पैट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी व ब्लैक फंगस के मुद्दों पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र राठौर ने कहा कि बीते एक वर्ष वर्ष में वेट और एक्साइज के माध्यम से पैट्रोल-डीजल के दामों में 137 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि कच्चे तेल के दाम बहुत ही कम है। बढ़ती महंगाई ने आम जन की कमरतोड़ कर रख दी है। कांग्रेस के शासन काल में यदि पैट्रोल-डीजल के दामों में 20 या 30 पैसे की भी बढ़ौतरी हो जाती थी तो बीजेपी नेता अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतर आते थे, लेकिन आज बीजेपी के शासनकाल में वस्तुओं के दामों में बेहतहाशा बढ़ौतरी हो रही है और बीजेपी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। गूंगी-बहरी सरकार के आंख व कान खोलने के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में बढ़ी हुई महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में सर्विस रोड पर तुलसीदास पैट्रोल पंप के सामने दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। विरेंद्र राठौर के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की और डीजल व पैट्रोल के बढ़े हुए दामों को वापिस लेने की मांग की। राठौर ने कहा कि बीजेपी सिर्फ महंगाई को नियंत्रित करने में ही नहीं बल्कि कोरोना व ब्लैक फंगस से होने वाली मौतों को भी रोकने में नाकाम रही है। एंफोटेरिसन-बी ड्रग्स फंगस के ईलाज के लिए रामबाण है। एंफोटेरिसन-बी की किल्लत पूरे प्रदेश में है। प्रदेश सरकार ने एम्फोटेरिसन-बी की सप्लाई अपने हाथ में ले ली और प्राइवेट सेक्टर पर प्रतिबंध लगा दिया। फंगस को रोकने के लिए यदि इस दवाई की पूरी डोज मिले तो फंगस से मरीज ठीक हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। करनाल मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर भी खुद को असहाय महसूस कर रहे है। मौजूदा समय में 125 मरीज अस्पताल में ब्लैक फंगस के है, जबकि 35 मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां कोरोना के अंदर मौत का आंकड़ा एक प्रतिशत था वहीं ब्लैक फंगस के मामले में आंकड़ा 33 प्रतिशत तक को क्रॉस कर चुका है और हर पांच दिन में डबल हो रहा है। जिसका मुख्य कारण है कि हरियाणा सरकार एम्फोटेरिसन बी के इंजेक्शन सप्लाई ही नहीं कर रही है।
इस मौके पर रोहित गोयल, सुरेंद्र उपली, पवन गुप्ता, आदेश रावल, राजेंद्र कल्याण, रामनिवास धीमान, कमलकांत, गगनदीप व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment