10000

Wednesday, 16 June 2021

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को लगाई लताड़

काछवा, प्रवीण कौशिक
गांव काछवा में काफी समय से फैली अव्यवस्था को लेकर आखिर जिला प्रशासन हरकत में आ ही गया। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने मौके पर पंचायत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर लताड़ लगाई तथा अगले 10 दिनों में गांव के सभी फाइव पोंड जोहड़ों की सफाई करने के निर्देश दिए
 इससे पूर्व सुबह साढ़े नौ बजे काछवा के शिवालय पर पहुंचकर अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ सभी जोहड़ों का मुआयना किया। समय-समय पर सोशल मीडिया पर भी ग्रामीण गांव में फैली अव्यवस्था का मुद्दा उठाते रहे हैं। जोहड़ों को फाइव पोंड बनाने में सरकार ने लाख रुपए की ग्रांट काछवा को दी। फाइव पोंड बन भी गए, लेकिन रखरखाव के अभाव में उनकी स्थिति खराब हो गई। उधर ग्राम पंचायत का कहना है कि सारंग सर जोहड़ मछली पालन के लिए पट्टे पर दिया जा चुका है। धरोहर राशि भी पट्टेदार की जमा है, लेकिन अपने नाम पट्टा छूटने पर भी वह नहीं आया। इस कारण भी यहां अव्यवस्था फैली है। वाइस चेयरमैन ने कहा कि यदि पट्टेदार तालाबों का रख रखाव नही कर पा रहा है तो उसका पट्टा रद्द कर दिया जाए उसकी इस लापरवाही से सरकार द्वारा कराएं गए विकास कार्य समाप्त होते जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।गांववासियों व पंचायत अधिकारियों ने बताया कि उसने राशि भी जमा नहीं करवाई है और न ही वह उसके रख रखाव का ध्यान रख पा रहा है। गांव के समाजसेवी रवित कुमार ने स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा अधिकारियों के समक्ष उठाया। इस पर पंचायती राज के एसई रामफल व डीएसओ से मौके पर बात की गई। डीएससओ का कहना था कि अभी तक पंचायत द्वारा स्टेडियम खेल विभाग करनाल को हैंडओवर नहीं किया गया। जैसे ही यह हैंडओवर होता है तभी यहां कोच की व्यवस्था भी कर दी जाएगी। इसके अलावा अंबेडकर भवन की सफाई करवाने, ओपन जिम को दोबारा नए लगवाने, पंचायती कालोनी की सफाई कराने, रणबीर नगर का ओवर फलो जोहड़ का सिस्टम ठीक कराने बारे अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन द्वारा कड़े निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सुभाष चंद्र के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, बीडीपीओ नरेश शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश कुमार घई, जे ई रामविलास शर्मा, समाजसेवी रवित कुमार, एसडीओ पंचायती राज लव कुमार, पंचायत सचिव मुकेश कुमार, चौधरी गिरीश चंद्र, डा. सुनील पाल, सतीश कश्यप, ज्ञानचंद, काछवा के समाजसेवी ध्यानचंद, मदन भारद्वाज, सीतूराम, पवन कश्यप, रामचंद्र मेंबर, सुभाष मेंबर, नन्हाराम व सुरमुख नंबरदार तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...