10000

Sunday, 28 February 2021

रक्तदान अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है और इस पुण्य कार्य में वो भी अपना योगदान देंगे :वीरेंद्र राठौर

भाविप द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए सम्मानित हुए प्रवीण कौशिक
घरौंडा, प्रशान्त कौशिक/पवन अग्रवाल
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज स्थानीय सनातन धर्म मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 150 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौड़ जी के द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।  आज के रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं का उत्साह देखते ही बनता था। सुबह से ही रक्तदाता रक्तदान के लिए आने लगे इस दौरान 150 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 85 व्यक्तियों का रक्त लिया गया इस प्रकार शिविर में 85 रक्त यूनिट एकत्रित हुई।
 इस अवसर पर मंच संचालन निवर्तमान अध्यक्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र राठौड़ ने परिषद का आभार जताया कि उन्हें इस पुनीत कार्य में आज परिषद द्वारा यहां बुलाया गया है। राठौर ने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है और इस पुण्य कार्य में वो भी अपना योगदान देंगे और उन्होंने भी इस शिविर में रक्तदान करके लोगो को इस पुण्य कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि आगे भी परिषद जब भी उन्हें किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करेगी वह जरूर आएंगे। उन्होंने स्वयं भी इस मौके पर रक्तदान किया। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर और बैच लगाकर सम्मानित भी किया। 
आज इस मौके पर घरौंडा के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अध्य्क्ष नरेंद्र राणा ने परिषद द्वारा किये जाने वाले जनसेवा के कार्यो के बारे में लोगो को विस्तार से बताया और कहा कि भविष्य में भी परिषद इस प्रकार के जनकल्याण के कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत मे शाखा सदस्य राहुल गर्ग ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में आये हुए सभी अतिथियों, सदस्यों, रक्तदाताओं व गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर  सचिव अरुण धीमान, निवर्तमान अध्य्क्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता, स्थायी प्रकल्प के प्रांतीय प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष धीरज भाटिया, पुर्व नपा प्रधान सुभाष गुप्ता, सचिव व पूर्व अध्य्क्ष विक्रांत राणा, उपाध्यक्ष चांद पहल, वरुण गुप्ता, मीनू गुप्ता, अनुराधा अग्रवाल, अंजना राणा, अंजू धीमान, सावित्री राणा, मंजू राणा, सह सचिव रामकुमार राणा, प्रेस सचिव सनी बजाज, पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, ईश्वर गुप्ता, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजिंदर गोयल, सुरेंदर शर्मा, विजय गर्ग, शाखा सदस्य सुनील धीमान, अनिल ठकराल, आशीष गुप्ता, डॉक्टर जितेंद्र, परवीन सिंगला, विकास सिंगला, पंकज बंसल, राजीव राणा, संजय शर्मा, सुभाष राणा, पुनीत चुघ, देवेंद्र अरोड़ा, अजय गुप्ता, सुभाष गर्ग, प्रवेश कशिश, जिला नागरिक अस्पताल के  एसएमओ डॉ संजय वर्मा, मेहर चंद धीमान, गौशाला घरौंडा के प्रधान महेंद्र पाल गर्ग, मुल्तानी सभा घरौंडा के प्रधान ओम प्रकाश वधवा, निफा घरौंडा के अध्यक्ष कमल धीमान, एन एस ओ घरौंडा के अध्यक्ष शुभम गुप्ता, रोहित गोयल, बसन्त राणा, चेत राम व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी व परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...