10000

Wednesday, 3 February 2021

सरकार तीनों कानूनों को रद्द करें, कमेटी का गठन कर किसानों की मांगों पर दोबारा विचार किया जाए और फिर किसानों के हक में नए कानून बनाए जाए: राठौर

घरौंडा के सामुदायिक केंद्र किया गया कांग्रेस किसान सम्मेलन, बीजेपी के खिलाफ गरजे कांग्रेस नेता।
इन्द्रजीत गोराया भी पहुंचे टोल पर दिया समर्थन
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है। राठौर ने कहा कि इन तीनों कृषि कानूनों से देश मे जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी। सरकार न सिर्फ इन काले कानूनों को रद्द करें बल्कि एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून भी बनाए, ताकि देश का किसान कहीं पर भी अपनी फसल बेचे उसे उसकी फसल का सहीं दाम मिले। जब तक ये कानून रद्द नहीं होगें तब तक देश में बड़ा बदलाव नहीं आएगा। सरकार इन कानूनों को रद्द करें और एक कमेटी का गठन करें, कमेटी किसानों की मांगों पर पूर्ण रूप से विचार करें और फिर एक मजबूत फैसला लेकर किसानों के हक में नए कानून बनाए जाए।
विरेंद्र राठौर बुधवार को घरौंडा की नई अनाज मंडी स्थित कम्युनिटी हाल में किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित कांग्रेस किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन के दौरान राठौर ने आरएसएस पर जुबानी हमला बोला और कहा कि आरएसएस देश को जाति, धर्म के नाम पर तोडऩे का काम कर रहा है। आरएसएस को मुहं तोड़ जवाब देंगे। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राठौर ने कहा कि 1955 से लागू जमाखोरी पर लगाम लगाने वाले कानून को बीजेपी ने खत्म कर दिया। अब जितना चाहे कोई भी स्टॉक कर सकता है। बड़े-बड़े पूंजीपति किसानों की फसलों को स्टॉक कर लेगें और आज जनता के लिए उस फसल का दाम सरकार नहीं बल्कि पूंजीपतियों द्वारा किया जाएगा।
 राठौर ने कहा कि बीजेपी आज भाई को भाई से लड़वाने का काम कर रही है। आरएसएस के लोगों ने 26 जनवरी के बाद देश का माहौल खराब करने की साजिश की और अब भी षड्यंत्र जारी है। किसानों को चौकसी रखनी होगी कि कहीं कोई आरएसएस का व्यक्ति किसानों के बीच में घुसकर माहौल को खराब करने का काम न करें। यदि ऐसा कोई करता है तो उसे तुरंत पुलिस के हवाले करें। 
गोराया पहुंचे टोल पर:
जेजेपी के पूर्व जिला प्रधान इन्द्रजीत गोराया ने भी मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारी किसानों का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि जेजेपी के आई टी सेल के भी कार्यकर्ताओं ने भी जेजेपी को बाए कह दिया है और जल्द ही पार्टी जेजेपी व भाजपा के भी कुछ कार्यकर्ता पार्टियों को छोड़ सकते हैं।
इस मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, कांग्रेस नेता रघबीर संधू, कांग्रेस नेता अनिल राणा, बसन्त राणा बाल पबाना, विनोद ऐंचला,दीपक गँजोगड़ी, राजकिरण सहगल, पवन गुप्ता, ललित शर्मा, राजीव सेन व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...