घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
विश्व हिंदू वाहिनी हरियाणा ने एस डी एम घरौंडा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने रोजगार कार्यालय व सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय की घरौंडा उपमंडल में खोलने की मांग की। इस मौके पर विनोद जुनेजा सदस्य मेंटिनेंस ट्रिब्यूनल कमेटी घरौंडा, शोभित गुप्ता, गुरदीप सिंह, हार्दिक धीमान व अन्य वी एच वी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने कहा कि घरौंडा उपमंडल में आज तक न तो रोजगार कार्यालय हैं और न ही एआईपीआरओ कार्यालय। उन्होंने ने कहा कि घरौंडा उपमंडल में 56 गांव है जिनका कुल एरिया 444 वर्ग किलोमीटर और कुल जनसंख्या लगभग 300000 है जिनमें से लगभग 60,000 युवा बेरोजगार हैं।
प्रवीण ने कहा कि जिनको रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराने के लिए दूरदराज गांवों से करनाल जाना पड़ता है। दूर-दराज के बहुत से गांव ऐसे हैं जहां पर आने-जाने के पर्याप्त साधन भी नहीं है। वहाँ के युवा किसी ना किसी तरह से करनाल रोजगार कार्यालय जाने के लिए काफी मशक्कत करते हैं ।
प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल ने कहा कि घरौंडा उपमंडल में लगभग 70 से 80 पत्रकार हैं जिनको एआईपीआरओ कार्यालय के अभाव में प्रशासन के प्रैस नोट भी नहीं मिल पाते। पत्रकारों को अगर कोई समस्या होती है तो सम्बन्धित अधिकारी से मिलने के लिए करनाल के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए व इनसे निजात पाने के लिए विश्व हिंदू वाहिनी हरियाणा व समस्त घरौंडा उप मंडल की जनता उपमण्डल परिसर में रोजगार कार्यालय व सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय अतिशीघ्र खोलने के लिए मांग करती है।
ज्ञापन शीघ्र ही मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जायेगा-भारती
एस डी एम घरौंडा डॉ पूजा भारती ने बताया कि विश्व हिंदू वाहिनी ने घरौंडा उपमंडल के लिए रोजगार कार्यालय व सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय की मांग के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन दिया है जो शीघ्र ही मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment