मधुबन के समीप एक राईस मिल में कार्यरत वर्कर मशीन पर काम करते समय पंखे की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में इस वर्कर को करनाल के इस निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने राईस मिल संचालक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी है।
चाँद समन्द गांव निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका चाचा नरेश कुमार पिछले कई महीनो से दुनार राईस मिल में प्लांट हैल्पर का कार्य करता था। और उसके साथ ही हमारे गांव का एक अन्य व्यक्ति अभिमन्यु भी कार्य कर रहा है। 14 फरवरी को रात करीब साढ़े बजे अभिमन्यु का फोन आया कि मेरे चाचा नरेश को चोट लगने से मौत हो गयी है। और वह इस समय करनाल के एक अस्पताल में है। सुचना मिलते ही हम अस्पताल पहुंचे। जहां अभिमन्यु ने हमे बताया की नरेश कुमार कल राईस मिल मेंप्लांट के ऊपर चावल का टैंक देखने गया था की भरा है या नहीं इसी दौरान एलिवेटर की मोटर जो बिना कवर की थी उसमे नरेश कुमार का मफरल फस गया ओर नरेश के गले से लिपट गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। अभिमन्यु ने बताया की नरेश कुमार ने एलिवेटर की मोटर को ढकने के लिए मिल संचालक को उसके सामने कई बार पहले भी कहा था। लेकिन मिल संचालक ने हर बार अनसुना कर दिया। और जिसकी लापरवाही का खामियाजा आज नरेश कुमार को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। राज कुमार ने बताया की अभिमन्यु की इस बात की पुस्टि करने के लिए मैँ और मेरा भाई सुरेंदर राईस मिल में भी गए जहां पर आज भी वह एलिवेटर खुला पड़ा हुआ है।
पुलिस ने मृतक के भतीजे राज कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी है।
वर्जन ;- दुनार राईस मिल में कार्यरत एक वर्कर की मौत हो जाने की शिकायत मिली है। मिल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है
संजीव मालिक
No comments:
Post a Comment