आज होलिका दहन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पिछले वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा अबबकी बार षष्ठम होलिका दहन महोत्सव दिनाँक 28 मार्च दिन रविवार को मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्रीपाल राणा ने बताया कि निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई। जिसमें संरक्षक जेपी गुप्ता,उप संरक्षक सुभाष तोमर,प्रधान श्रीपाल राणा,उप प्रधान श्री वरुण राणा, सचिव अंकित रोहिल्ला, सह-सचिव दिनेश पाल, कार्यक्रम प्रभारी खुशीराम धीमान, कैशियर विकास राणा, वरिष्ठ सलाहकार गुलशन जुनेजा, वित्तीय सलाहकार श्री रवि गुप्ता,मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा
,सोशल मीडिया प्रभारी कमल धीमान व टोनी राणा, राजेन्द्र राणा एवम राजेश राणा को होलिका दहन समिति के छठे महोत्सव हेतु संयोजक नियुक्त किया गया। वीरेंद्र राणा एवं सुबोध राणा को कार्यक्रम सह संयोजक नियुक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment