10000

Thursday, 25 February 2021

सांसद संजय भाटिया ने असंध क्षेत्र में करीब 20 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

कहा- विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने कभी पैसे की नहीं होने दी कमीकरनाल 25 फरवरी,  डॉ. प्रवीण कौशिक
सांसद संजय भाटिया ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर से वीरवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत असंध क्षेत्र में करीब 20 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इन सड़कों का निर्माण व विस्तारीकरण का कार्य आगामी 6 माह में पूरा हो जाएगा। 
इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, भाजपा नेता शमशेर नैन, राजेश आर्य, ईलम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता योगेश मेहरा,  अभियंता आरके नैन व दलेल सिंह दहिया, एसडीओ अनिल दहिया, जेई रविन्द्र कुमार व भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सासंद ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव जलमाना से वाया ठरी-जभाला तक की सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 3 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार जयसिंहपुरा से रंगरूटी खेड़ा तक की सड़का का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 4 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि गांव अरड़ाना से गंगाटेहड़ी तक की सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस पर करीब 4 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।उन्होंने बताया कि असंध क्षेत्र के गांव पाढा से ऐंचला तक करीब 2 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण तथा असंध से वाया डेरा गामा, लालैन, पंगाला - राहड़ा तक करीब 3 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण और गांव बंबरेहड़ी से बांसा तक करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण किया जाएगा। इन सड़कों के विस्तारीकरण के कार्य से जहां यातायात सुचारू होगा वहीं दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा और उक्त गांवों के अलावा आसपास के गांवों को भी बेहतरीन यातायात की सुविधा मिलेगी।
सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान कुछ विकास कार्य रूक गए थे, जोकि अब तेज गति से शुरू हो चुके हैं। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आज 6 सड़कों के विस्तारीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया है। विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कभी भी पैसे की कमी नहीं आने दी है। भविष्य में भी इस ईलाके में विकास का पहिया तेज गति से दौड़ता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...