घरौंडाः गुरदीप रंगा/प्रशान्त
केयर क्लब घरौंडा द्वारा आज देवी मंदिर हाल में इंडोर गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि सुभाष गुप्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, सम्माननीय अतिथि पवन अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री विश्व हिन्दू वाहिनी हरियाणा रहे। इसमें लूडो, सांप सीढ़ी, केरम व चैस खेल की प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु के 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ गेम खेली। इस इन्डोर गेम प्रतियोगिता लूडो में ऋषभ गर्ग, कैरम में परम, सांप सीढ़ी में कुमारी दीपक व चैस में अमन ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 1100/- रूपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शेष सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि सुभाष गुप्ता ने केयर कल्ब घरौंडा व सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घरौंडा के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक पिछले कई वर्षों से समाजसेवा में अग्रणी रहे हैं व कौशिक को उनकी समाजसेवा से प्रेरित होकर डाॅक्टोरेट की मानद उपाधि मिली है जो हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। सम्माननीय अतिथि पवन अग्रवाल ने केयर कल्ब घरौंडा व इंडोर गेम के सभी प्रतिभागियों का हौसला बढाया। उन्होंने इस मौके पर प्रवीण कौशिक को डाॅक्टोरेट की मानद उपाधि मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि कौशिक ने विश्व स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर गौरव बढाया है। वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक को डाॅक्टोरेट की मानद उपाधि मिलने पर केयर कल्ब घरौंडा द्वारा स्मृति चिन्ह से अलंकृत किया गया। कौशिक ने कल्ब का धन्यवाद किया व सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढाया।
नवीन धीमान, गुरदीप रंगा, सुमित रोहिला, मोहिंद्र सोनी, पुरषोत्तम सेठी, निफा प्रधान कमल धीमान, एनएसओ से ईशु ने क्लब व बच्चों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि व सम्माननीय अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए व इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं से आए पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर केयर कल्ब संरक्षक देवेंद्र गुप्ता, केयर क्लब अध्यक्ष शोभित गुप्ता, प्रथम खत्री, हार्दिक धीमान, निखिल गर्ग, अखिल, वतन, मोहित, पारस, सन्नी गर्ग, ऋषभ, आर्यन, चेतन गुप्ता, दीपांजलि, हिमांशी, ऋतु, प्रियंका, शिवांगी, पूजा, भारती, अनुराधा, सुजल आदि सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment