घरौंडा,पवन कुमार
घरौंडा नई अनाजमंडी में बाथरूम की आड़ में अवैध कब्जे हो रहे हैं। मंडी की चारदीवारी जगह जगह से तोड़ कर अवैध कट बनाए जा रहे हैं। लेकिन मार्किट कमेटी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। मंडी की चारदीवारी के पश्चिम व उत्तर में नसीब विहार कालोनी बसी हुई है। अवैध कट दीवार तोडकर भी इसी कालोनी वासियों द्वारा बनाए गए हैं। इन अवैध कटों के कारण नई अनाजमंडी की सुरक्षा में सेंध लगती है। इनके कारण सभी मंडी वासी व आढ़ती चिंतित रहते हैं। मगर प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा।
मार्किट कमेटी प्रशासन इन अवैध कटों को बनाने वालों व इनको बढावा देने वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं करती ? ये एक बड़ा सवाल है। जबकि साथ लगती कालोनी का रास्ता मंडी की दीवार के नीचे से होता हुआ सीधा जीटी रोड पर निकलता है।
लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इन सब पर अंकुश लगायेगा तो दीवारों की मरम्मत कराने व डैमेज अवस्था में दिखाकर दोबारा से बनाने के लिए आए पैसों को ढकारने के लिए ही इन अवैध कटों पर ध्यान नहीं देता।
आढतियों का कहना है कि प्रशासन की आँखें तब तक खुलने वाली नहीं है जब तक मंडी में कोई अनहोनी न हो जाये। इन अवैध कटों से मंडी में अपराध भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। मंडी के सभी गेटों पर दिन के समय भी गार्ड नहीं होते और रात के समय जो होते हैं वे इतने अवैध कटों का संपूर्ण रूप से ध्यान नहीं रख पाते।
चर्चा है कि मार्किट कमेटी प्रशासन इन अवैध कब्जाधारियों से मिला हुआ है।
हसनपुर रोड से लगते मंडी गेट व चारदीवारी के साथ साथ गंदगी का आलम भी छाया हुआ है। मंडी में जिस ठेकेदार को सफाई का ठेका दिया हुआ है पता ही नही के कितने सफाई कर्मचारी सफाई पर रखे हुए हैं। जो मंडी में जगह जगह गंदगी देखने को मिलती है।
चर्चा है कि मार्किट कमेटी प्रशासन ठेकेदार के साथ मिला हुआ है जिस कारण प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करता।
मंडी के अंदर बनी सडकों पर भी गढ्डों का भरपूर आलम है। इन गढ्डों को भी रिपेयर करके नहीं भरा गया। जगह जगह पानी की पाइपें भी लीक हैं। मगर प्रशासन अपने कार्यों से मुँह मोड कर बैठा है। इतनी समस्याऐं होने के बावजूद भी प्रशासन को अवगत कराने पर प्रशासन के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगती। आखिर क्या चाहता है प्रशासन?
मार्किट कमेटी सचिव ने कहा--
मंडी मे बनी दुकान साईज 20 गुणा 50 फुट व 20 गुणा 85 फुट के बाद जो बाथरूम व अन्य अवैध कब्जे हो रहे हैं। इन अवैध कब्जों के बारे में मार्किट कमेटी सचिव कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। चारदीवारी को ऊँची करने व कंटीली तारें लगाने के लिए दिसंबर 2019 से रेजोल्यूशन भेजा हुआ है जिस पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई। जिस दुकान में बैंक खुला है उसको नोटिस देंगे। हसनपुर रोड व नसीब विहार कालोनी के अवैध गेटों को स्थाई कराने के लिए हरियाणा सरकार को रेजोल्यूशन भेजा हुआ है। सफाई व्यवस्था के बारे में सचिव ने सफाई के लिए अधिकारी को इस ओर ध्यान देने के आदेश दिए।
No comments:
Post a Comment