आज हल्का इंद्री के गांव दरड़ में श्री गुरु रविदास जी जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा व सत्संग का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा व वशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने शिरकत की । इस कार्यक्रम में हल्का इंद्री से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० नवजोत कश्यप व डॉ० सुनील पंवार ने श्री गुरु रविदास सभा, दरड़ के साथ मिल कर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में कुमारी सैलजा ने हरी झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना करते हुए कहा कि पूरे समाज को गुरु रविदास जी के बताए सन्मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। समाज मे भाईचारा व समानता बनी रहनी चाहिए, सबको भोजन व समानता मिले, ऐसी सोच का संदेश गुरु रविदास जी महाराज ने सबजन को दिया है। तत्पश्चात कुमारी शैलजा व वीरेंद्र सिंह राठौर ने सत्संग में माथा टेक कर गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सभा की कार्यकारिणी, लखी राम प्रधान, रामपाल सोलखे, लखविंदर गोस्वामी, सुरेंदर पंवार, धर्मपाल कटारिया, प्यारा लाल, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक शमशेर सिंह गोगी, सरदार त्रिलोचन सिंह, पूर्ण सिंह काम्बोज, राजेश चौधरी, डॉ० शुभकरण काम्बोज, निश्चय सोह, पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता, प्रशांत अरोड़ा, श्रवण कुमार, किरणपाल घीड, निर्मला चौहान, ललित बुटाना, जयपाल मान, अंग्रेज सैनी, मुनीश परवेज राणा, राजकिरण सहगल, प्रवीण संधू ऊमरपुर, सनी गढ़ी बीरबल आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment