घरौंडाः गुरदीप रँगा/प्रशान्त कौशिक
विश्व हिंदू वाहिनी की पहल रंग लाई। वीएचवी ने एक फरवरी को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम घरौंडा उपमंडल में रोजगार कार्यालय खोलने के लिए ज्ञापन दिया गया था। इस मांग को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने 5 फरवरी 2021 को ही अतिशीघ्र पूरा कर घरौंडा उपमंडल में रोजगार कार्यालय खोलकर पटेल मार्किट,टँकी के पास उपमंडल वासियों को तोहफा दिया।फ़ाइल फोटो
इस माँग को अतिशीघ्र पूरा करने पर विश्व हिंदू वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रवीण कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घरौंडा उपमंडल एसडीएम डाॅ. पूजा भारती, उपायुक्त करनाल निशांत यादव, हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रवीण कौशिक ने कहा कि अब उपमंडल में कार्यालय खुलने से 444 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की 56 पंचायतों के युवाओं को रोजगार कार्यालय के लिए करनाल के चक्कर नहीं काटने पडेंगे।
प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने उपमंडल के लगभग 60 हजार युवाओं को रोजगार कार्यालय का तोहफा दिया है। इससे सभी युवाओं को अपना पंजीकरण कराने व सक्षम योजना का लाभ लेने का उचित अवसर मिलेगा।
वीएचवी उपमंडल के युवक युवतियों को आग्रह करती है कि अब करनाल के बजाय घरौंडा में ही अपना रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करायें।
No comments:
Post a Comment