लंबे समय से राईस मिलर्स द्वारा खुले में छोड़े जा रहे गंदे पानी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने देर रात घरौंडा क्षेत्र में छापा मारकर अराईपूरा रोड स्थित राईस मिल से गंदा पानी खुले में डालते हुए ट्रेक्टर चालक को पकड़ा। मौके पर ही राईस मिल प्रबन्धक को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने चेताया कि यह कार्य गैर कानूनी और एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। गंदे पानी के कारण आस पास के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है साथ ही भूजल भी प्रदूषित होता है।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि कई दिनों से मेरे पास घरोंडा व उसके आसपास से ग्रामीणों के फोन आ रहे थे कि हमारे क्षेत्र में चल रहे राइस मिलर्स अपने मिल का गंदा पानी सड़क के किनारे खुले में डाल रहे हैं जिस पर मैंने तुरंत संज्ञान लेते हुए रात लगभग 8:00 बजे के करीब अराईपुरा रोड पर छापा मारा। जहां पर जगदंबा राइस मिल का चालक गवर्नमेंट कॉलेज महाविद्यालय के पास सड़क के किनारे खुले में अपने मिल का गंदा पानी डाल रहा था जब मैंने उससे पूछा तो उसने कहा की हम तो कर्मचारी हैं मालिक हमें जैसे आदेश करता है हम उसी का पालन करते हैं मैंने उसी समय मिल के प्रबंधक से बात की और अपने फायदे के लिए दूसरों की जान से खिलवाड़ करने पर कार्यवाही की बात कही । मैंने उसे कहा की इस कार्य की इजाजत आपको किसने दी , आप अपने राइस मिल का गंदा पानी जो पूरी तरह से बदबूदार है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है उसको खुले में कैसे डाल सकते हो । इस पर उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार का काम न करने का भरोसा दिलाया।
मिल प्रबंधक को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा की इस बार आपके लिए यह आखरी मौका है आगे से आप इस प्रकार की कार्रवाई यदि करेंगे तो आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी
वहां मौजूद ग्रामीण दीपक राणा , प्रवीण राणा , इंद्रजीत, प्रमोद राणा, नरेश कुमार, सोमपाल, सौरभ कुमार, सोहन राणा, रामकुमार सहित ग्रामीणों ने संतोष जाहिर किया और उम्मीद जताई कि उक्त राईस मिलर्स निहित फायदे को छोड़कर आम जनता कलिये परेशानी खड़ी नही करेंगे। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र ने मौजूद ग्रामीणों को संकल्प दिलाते हुए यह अपील की की आप स्वयं भी जागरूक बने और ऐसे लोगों का विरोध करें जो पर्यावरण और स्वच्छता अभियान को नुकसान पहुंचाते है।
No comments:
Post a Comment