10000

Friday, 26 February 2021

*पीएम स्वनिधि योजना के तहत दस हजार तक का लोन लेकर रोजगार बढ़ा सकते है स्ट्रीट वेंडर*

योजना के प्रति स्ट्रीट वेंडरों को जागरूक कर रही है नगरपालिका की टीमेंघरौंडा : प्रवीण कौशिक
नगरपालिका की तरफ से पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी व फड़ी संचालकों को दस हजार रुपए तक का लोन मुहैया करवाया जा रहा है। नगरपालिका की टीमें रेहड़ी व फड़ी संचालकों को स्वनिधि योजना के प्रति जागरूक कर रहे है और योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे है। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, आर्थिक मंदी से जुझ रहे रेहड़ी व फड़ी संचालकों के लिए बहुत ही बढिय़ा मौका है।
शुक्रवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर लाइब्रेरियन संदीप लोहट की अगुवाई में एक टीम ने शहर के रेहड़ी संचालकों को स्वनिधि योजना के प्रति जागरूक किया और लोन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। टीम में शामिल संदीप लोहट ने रेहड़ी संचालकों को बताया है कि कोरोना की मार से परेशानी झेल रहे रेहड़ी व फड़ी संचालकों को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए पीएम स्वनिधि यंोजना के तहत लोन दिया जा रहा है। योजना के तहत 10 हजार रुपए तक का लोन मिलता है और यह लोन आसान किश्तों में बैंक को वापिस किया जा सकता है। नपा अधिकारियों के मुताबिक, योजना के तहत सैंकड़ो रेहड़ी व फड़ी संचालकों की पहचान की गई थी। इन सभी को नगरपालिका द्वारा स्ट्रीट वेंडर पहचान पत्र जारी किए गए थे। जिसमें 420 रेहड़ी संचालकों की पहचान की गई थी, अब तक लगभग 360 रेहड़ी संचालकों को लोन दिए जाने की सिफारिश नगरपालिका ने बैंक से की थी। इस लोन के माध्यम से रेहड़ी संचालक अपने रोजगार को सुचारू कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...