श्री राधा सेवा महिला संगठन ददलाना की महिलाओं ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिए परिवार सम्पर्क अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया । और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में निधि भी अर्पण की ।
श्री राधा सेवा महिला संगठन की प्रधान सुमन शर्मा व उपप्रधान शशिकला मौर ने बताया कि संगठन की सभी महिलाएं धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं । उन्होंने बताया कि इस अभियान में भाग लेना हमारे लिए बडे ही सौभाग्य की बात है ।
ददलाना गांव से सरपंच दीपक राणा , चरणजीत राणा , कलक्टर सिंह , जगबीर प्रजापत , धर्मेश शर्मा , जाती राम , संजय , रामभूल , शमशेर सिंह , प्रदीप , अमित कुमार , सतेन्द्र , नबाब , रणजीत , रामकुमार , मजनू , ओमप्रकाश शर्मा , विनोद आदि ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण अभियान में निधि समर्पण किया । वंही बुजुर्ग कलक्टर सिंह ने अपनी पेंशन में से निधि समर्पण की । ताऊ ने कहा कि इस दिन का हमें वर्षों से इंतजार था । ये हमारा सौभाग्य है जो प्रभु श्री राम जी के मंदिर निर्माण में निधि समर्पण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment