घरौंडाःगुरदीप रँगा
आज हल्का घरौंडा़ के गांव कलहेडी में श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा व सत्संग का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि गाँव के वर्तमान सरपंच कश्मीरी लाल वधवा रहे।
इस कार्यक्रम में सरपंच ने हरी झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना करते हुए कहा कि पूरे समाज को गुरु रविदास जी के बताए पर आगे बढ़ना चाहिए। समाज मे भाईचारा व समानता बनाए रखनी चाहिए, सबको भोजन व समानता मिले, ऐसी सोच का संदेश गुरु रविदास जी महाराज ने सभी मानव जन को दिया। उसके बाद सरपंच कश्मीरी लाल ने सत्संग में माथा टेक कर गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर जयकिशन रंगा, महीपाल रंगा, रामसिंह, लख्मी चंद, हवासिंह, धनपत रंगा व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment