10000

Friday, 5 February 2021

कर्णनगरी में 10 ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा राह ग्रुप


जिले की 500 बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद
 मार्च तक ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा राह ग्रुप फ़ाउंडेशनकरनाल:प्रवीण कौशिक
 राह ग्रुप फ़ाउंडेशन के सामाजिक सरोकारों की कड़ी में संस्था की तरफ से आगामी दो माह में जिले की 500 से अधिक बेटियों को ब्यूटी पार्लर व बुटिक पार्लर की ट्रेनिंग की जाएगी। इसके लिए जिले में 10 ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। जिसमें प्रत्येक सेंटर में तीस से 40 छात्राओं/महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए राह क्लबों की तकनीकी कौशल विकास अधिकारी सुदेश शर्मा व करनाल की महिला अध्यक्षा सपना कादियान ने बताया कि इन सेंटर्स को खोलने का अभियान फरवरी के दूसरे सप्ताह से आरंभ होगा। अभियान की शुरुआत जिले के गांव सालवन से होगी। यहां इस कार्य के लिए कुसुमलत्ता को बतौर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। उसके बाद पूरे जिले में इसी प्रकार 10 ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। श्रीमती कादियान के अनुसार इन प्रशिक्षण शिविरों में बेटियों/ महिलाओं को उनके घर के आस-पास ही ब्यूटी पार्लर/ बुटिक पार्लर (सिलाई/ टेलरिंग ) की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। उनके अनुसार इसके लिए ग्राम पंचायतों या व्यक्तिगत स्तर पर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं या बेटियों की ओर से आवेदन प्राप्त होने के बाद इन ट्रेनिंग सेंटर्स की जगह या स्थान तय किए जाएंगे।
------
ये होंगे जरूरी दस्तावेज:
राह क्लब हरियाणा की तकनीकी कौशल विकास अधिकारी सुदेश शर्मा के अनुसार लड़कियों या महिलाओं को अपनी पहचान से संबंधित कोई भी दो दस्तावेज व दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवाने होगा। इसके लिए किसी भी प्रकार की वर्ग/ जाति या आय की कोई सीमा नहीं है। हालांकि उनके लिए आयु सीमा 14 से 45 वर्ष के मध्य रखी गई है।
-------
ज़रूरतमंदों को मिलेगी वरीयता:-
संस्था की ओर से तय सीटों से अधिक आवेदक होने की स्थिति में पांच फीसदी सीटें विधवा/तलाक़शुदा महिलाओं या बेसहारा लड़कियों के लिए आरक्षित होगी। इस प्रशिक्षण शिविरों में ब्यूटी पार्लर की पहले बेसिक व उसके बाद एंडवास कोर्स करवाया जाएगा।
--------
कहां खुलेंगे ट्रेनिंग सेंटर :-
किसी भी शहर, कस्बे या गांव में जहां 30 से अधिक बेटियां सिलाई या ब्यूटी पार्लर का कार्य सीखने के इच्छुक हो। वहीं ये ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जिनके लिए स्टाफ उसी क्षेत्र या आस-पास के क्षेत्र व सुपरवाईजर नियुक्त किए जाएंगे। पहले से किसी योजना या व्यक्तिगत स्तर पर प्रशिक्षण देे रही महिलाएं/या नए सैंटर को चलाने के लिए भी महिलाएं इनके लिए सैंटर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं।
---------
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे:-
श्री नरेश सेलपाड़, चेयरमैन राह संस्था: 9896999911
श्रीमती सुदेश शर्मा, तकनीकी प्रभारी राह संस्था : 9255968054
श्रीमती कुसुमलत्ता सालवन, करनाल: 8818084701

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...