10000

Friday, 30 March 2018

राजनीतिक दल राष्ट्रहित की बजाय अपने फायदे के लिए कार्य करते है- सांसद डीपी वत्स


नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डीपी वत्स का घरौंडा मे स्वागत
घरौंडा: प्रवीण कोैशिक
नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजनीतिक दल राष्ट्रहित की बजाय अपने फायदे के लिए कार्य करते है। उन्होंने कहा कि जब वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया था तब संसद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को चंडी कहकर सम्बोधित किया था। 
राज्यसभा सांसद शुक्रवार को घरौंडा में बीजेपी कार्यकर्ता के आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। यहां पहुंचनें पर  ओमप्रकाश, विनोद कुमार चोचड़ा, प्रवीन कुमार, ओंकार शर्मा, रमेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, लवप्रीत शर्मा व अन्य ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।                                              

डीपी वत्स ने कहा कि क्षेत्रवाद और जातिवाद के कारण कुछ काबिल नेता चुनाव हार जाते है, लेकिन सरकार चलाने के लिए योग्य लोगों को शामिल करने के लिए अपर हाउस में भेजा जाता है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद राजकुमार सैनी द्वारा बार-बार राज्यसभा को खत्म करने की मांग को उनका निजी विचार बताया है और कहा कि राजकुमार सैनी राज्यसभा को लेकर क्या सोचते है यह उनका निजी विचार है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर प्रजा का विश्वास कम हो गया है। समाज की जो सेंटीमेंट है उनका ख्याल न रखकर इंडीव्यूजवल पर ज्यादा जोर दे दिया गया है। आप जंगल में नही सोसाइटी में रह रहे है। इसलिए कुछ त्याग समाज के रीति रिवाजों के अनुसार भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कायदे कानून सभी की भलाई के लिए बनाए गए है। उनका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। यदि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ठीक तरह से पढ़ा जाए तो उसमें दिया गया है कि यदि कोई अपराधिक गतिविधि करता है तो उस पर एक्शन लिया जाना चाहिए। 

Thursday, 29 March 2018

आरपीआईआईटी कॉलेज के लेक्चररों को चार माह से वेतन नही मिला

PARVEEN KAUSHIK

*घरौंडा : 29 मार्च*

* बसताड़ा स्थित आरपीआईआईटी कॉलेज के लेक्चररों को पिछले चार माह से वेतन नही मिला है। वेतन न मिलने से नाराज लेक्चररों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर कॉलेज के गेट पर एकत्रित होकर जमकर बवाल काटा। लेक्चररों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन 
लेक्चररों का शोषण करने के साथ-साथ वेतन नही दे रहा है। जिसके कारण उनका बजट बिल्कुल बिगड़ गया है और उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर है। कक्षाओं में पढ़ाई बाधित होने पर छात्रों ने भी लेक्चररों का समर्थन करते गेट पर आकर कॉलेज

प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।  बसताड़ा स्थित टेक्निकल व मेडिकल कॉलेज में कार्यरत अनुदेशकों और लेक्चरर ने बीते एक सप्ताह से कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है। गुरुवार को मेनेजमेंट का विरोध करते हुए सभी अध्यापक व कर्मचारी कॉलेज के मेन गेट पर एकत्रित हुए और स्ट्राइक की घोषणा कर दी। लेक्चरर की स्ट्राइक से कॉलेज प्रबन्धन में हड़कम्प मच गया। लेक्चरर कपिल मोगा, मुकेश मान, अंकुश शर्मा, पवन राणा, रवि गुप्ता, समर राणा, रविंद्र बिष्ट, राहुल, राजेश, महिमा, रेखा, दीपिका व अन्य का आरोप है कि चार महीनों से किसी भी कर्मचारी को सेलरी नहीं दी जा रही। जिसको लेकर वे कई बार कॉलेज प्रशासन से सैलरी देने की मांग कर चुके है लेकिन हर बार उन्हें मात्र आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। मैनेजमेंट के अधिकारियो ने स्टाफ को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे सैलरी दिए जाने की मांग पर अड़े रहे। विरोध कर रहे स्टाफ ने ऐलान किया कि जब तक उन्हें बकाया पैसा नहीं दिया जाता, वे
कक्षाओं में नहीं जाएंगे। *
*छात्रों के समर्थन से बढ़ा हंगामा-*
* कॉलेज में चल रहा हंगामा उस समय और अधिक बढ़ गया, जब कॉलेज के छात्र अध्यापकों के समर्थन में उतर आए। भड़के छात्रों ने कोलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि अध्यापकों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा, जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों से पूरी फीस वसूलता है, लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। ट्रांसपोर्ट के नाम पर छात्रों से 24 हजार की रकम ली गई, बावजूद इसके उन्हें बस सुविधा नहीं मिल रही। कॉलेज परिसर में कई घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार मैनेजमेंट बोर्ड ने लेक्चरर व स्टाफ कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि आज ही बकाया सैलरी के चैक सभी अध्यापकों व स्टाफ को दे दिए जाएगें। चैक दिए जाने के आश्वासन के बाद सभी लेक्चरर वापस कक्षाओं में लौट गए। *
*बॉक्स-*
*पिछले साल के काट दिए चैक-*
* कॉलेज लेक्चररों का कहना है कि वे कॉलेज प्रबंधन के इस आश्वासन पर कक्षाओं में लौट गए थे कि उन्हें आज ही उन्हें दो माह के वेतन के चैक दे दिए जाएंगे। लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा जान-बूझकर सभी चैक 2017 की तारीख में काट दिए है।
जिससे लगता है कि कॉलेज प्रबंधन उनकी सेलरी नही देना चाहता है और जान-बूझकर शरारत कर रहा है। *
*वर्जन-*
* मार्च महीनें में क्लोजिंग चल रही है। जिस वजह से इस महीनें में लेन-देन को लेकर कुछ दिक्कत आई है। कॉलेज लेक्चरर व स्टाफ का जो भी बकाया है, उसके चैक आज दे दिए जाएंगे। सभी लेक्चरर वापिस कक्षाओं में लौट गए है। *
*-आर.के. गौड़, डीन, आरपीआईआईटी, बसताड़ा *


Tuesday, 27 March 2018

12 हजार 100 रूपये दिए जाने थे,सिर्फ 8,100 रूपये ही दिए जाते है,


*घरौंडा : 27 मार्च- PARVEEN KAUSHIK 

* सरकार भले ही स्वच्छता अभियान के तहत बेरोजगारों को रोजगार दे रही है लेकिन ठेकेदार व अधिकारी कर्मचारियों का शोषण करने से बाज नही आ रही है। सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार पर पूरी तनख्वाह न देने के गंभीर आरोप लगाए गए है।
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उनके वेतन से लगभग चार हजार रुपए तक की बेवजह कटौती की जा रही है। नपा अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद प्रशासन मौन है। *
*    स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को स्थान दिलाने के लिए नगरपालिका ने शहर की सफाई व्यवस्था पर लाखो रूपये खर्च किए है। लेकिन नगरपालिका के सफाई ठेकेदार ने ही स्वच्छता अभियान पर घोटाले का कीचड़
उछाल दिया है। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी तनख्वाह में धांधली करके ठेकेदार अब तक लाखों रूपये डकार चुका है। दरअसल सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए नपा प्रशासन ने डीसी रेट पर ठेकेदार के माध्यम से 40 सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया था। नियमों के मुताबिक एक सफाईकर्मी को प्रतिमाह 12 हजार 100 रूपये दिए जाने थे। ठेकेदार ने उसके अधीन काम कर रहे किसी भी कर्मचारी को पूरा वेतन नहीं दिया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें हर महीने सिर्फ 8,100 रूपये ही दिए जाते है, उनकी सैलरी के चार हजार रूपये ठेकदार हड़प कर जाता है। ठेकेदार पर लगे आरोपों के अनुसार नपा ठेके में हर महीने करीब डेढ़ लाख का घोटाला किया जा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि कई महीनों से उनका पीएफ भी जमा नहीं किया जा रहा। डीसी रेट हासिल करने के लिए सफाईकर्मी कई बार अधिकारियों को शिकायत कर चुके है। इतना ही नहीं उनके साथ हो रही इस धांधली के खिलाफ कर्मचारी रोष मार्च भी निकाल चुके है, बावजूद इसके ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई। नगरपालिका में सरेआम हो रहे लाखों के इस घोटाले पर प्रशासन की चुप्पी कई तरह के सवाल खड़ी करती है।  *
*-देवेंद्र नरवाल, सचिव, नपा घरौंडा*-
* कर्मचारी ठेकेदार के अधीन है और सरकार ठेकेदार को डीसी रेट के अनुसार पूरा भुगतान करती है। दिसंबर माह पता चला था कि ठेकेदार कर्मचारियों की पूरी पेमेंट नही कर रहा है। ठेकेदार को पूरी पेमेंट कर्मचारियों के खाते में जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था और दिसंबर माह के बाद ठेकेदार की पेमेंट रोक लीगई है। *


Monday, 26 March 2018

आर्य समाज ने सदैव समाज में सदगुणों को ग्रहण करने की शिक्षा दी है: राणा

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आर्य समाज के एक कार्यक्रम मे गत सांय भाजपा के जिलाध्यक्ष करनाल किसान सैल सतीश राणा ने शिरक्त की । इस मोके पर राणा ने कहा कि आर्य समाज ने देश की आजादी से लेकर सामाजिक विषय पर समाज को दिशा देने का काम किया है। वैदिक संस्कृति ने भारत को विश्व में विशेष पहचान दिलाई है । आज पूरे विश्व में जब प्रतिस्पर्धा के कारण मानवता पर खतरा बना हुआ है, ऐसे में यह संस्कृति पूरे विश्व को मानवता का संदेश देती है। 
इस मौके पर सुभाष आर्य,रमेश राणा, रिंकू राणा, सुभाष राणा, जगदेव आर्य,रजनी चुघ,अंकित जैन,तरसेम राणा व अन्य मौजूद रहे। 


 जिलाध्यक्ष राणा ने कहा कि आर्य समाज ने सदैव समाज में सदगुणो को ग्रहण करने की शिक्षा दी है। रूढिवादिता और अन्धविश्वास की विचार धारा से ऊपर उठते हुए मानव का पथ प्रर्दशक बनने का कार्य भी आर्य समाज ने बाखूबी किया है। हरियाणा सरकार भी इस प्रकार के विचारों क ो आगे बढा रही है और महापुरूषो की जयन्ती सरकारी स्तर पर मनाकर हरियाणावासियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही सदविचारों का प्रचार करने वाली सस्ंथाओं का भी सहयोग कर रही है 

दो बार प्रधान रह चुके गोयल तीसरी बार बने मंडी के प्रधान

168 मतों से की जीत हासिल
घरौंडा : 26 मार्च, प्रवीण कौशिक


घरौंडा मंडी के कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान पद के लिए सहमति नही हो पाई। जिस कारण मंडी प्रधान पद के लिए नई अनाज मंडी स्थित सामुुुदायिक केंद्र में वोटिंग कराई गई। जिसमें पूर्व प्रधान रामलाल गोयल ने अपने प्रतिद्वंदी सुभाष काजल को 168 वोटों से हराया। उनके एसोसिएशन का प्रधान बनने पर मंडी व्यापारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधान गोयल ने मंडी में डोर टू डोर जाकर व्यापारियों का आभार जताया।
कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए कई दिन से गहमागहमी चल रही थी और सर्वस मति से प्रधान बनाने की कोशिश की गई, लेकिन सहमति नही हो पाई। सोमवार को सुबह लगभग नौ बजे सामुदायिक केंद्र में कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान पद चुनाव के लिए प्रकिया शुरू हो गई। जिसमें चुनाव अधिकारी लाला सोहनलाल गुप्ता, सुबे ङ्क्षसंह, नैनपाल राणा तथा विनोद गोयल को बनाया गया। चुनाव लगभग ढाई बजे तक चला। चुनाव मैदान में पूर्व प्रधान रामलाल गोयल व सुभाष काजल थे। मंडी में 312 व्यापारियों की वोट है, लेकिन 311 वोट पोल हुई। जिसमें दो वोट रिजेक्ट हो गई। पूर्व प्रधान गोयल को  238 वोट, जबकि सुभाष काजल को 71 मत मिले। जिससे रामलाल गोयल ने अपने प्रतिद्वंदी को 168 वोट से हराया। 
चुनाव अधिकारी सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि सोमवार को कच्चा आढ़ती एसोसिएशन का चुनाव के लिए वोटिंग कराई गई। जिसमें रामलाल गोयल 238 वोट मिले। उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिप्रिय रहा, जबकि चुनाव प्रक्रिया में पुलिस बल तैनात रहा।
नवनियुक्त प्रधान रामलाल गोयल ने व्यापारियों ने जो जिम्मेवारी सौपी है, उसको निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी की जो भी समस्या होगी, सभी व्यापारी मिलजुल कर निपटाएंगे। व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी।
करेंगे ई-ट्रेडिग का विरोध-
नवनियुक्त प्रधान रामलाल गोयल ने सरकार मंडी को ई-टेड्रिग करती है, तो उसका सभी व्यापारी एकजुट होकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के जो फैसले व्यापारियों के हित में होंगे, उनको लागू करेंगे, अगर कोई भी फैसला व्यापारी विरोधी होगा, उसे सहन नहीं करेंगे।


Saturday, 24 March 2018

अंधे उपभोक्ता को नही मिल रहा राशन, मांगने पर कहा जाता है जो करना है कर ले


घरौंडा: प्रवीण कौशिक

सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड  धारकों को सरसों को तेल, चीनी व गेंहू कम मूल्य पर

ऐसा ही मामला ख्ंाड के गंांव चौरा मे देखने को मिला। जहां एक अंधे राशन उपभोक्ता को राशन का पूरा सामान न देकर उसे प्रताडित किया गया है। 
गांव चौरा के एक अधेड उम्रदराज नेत्रहीन व्यक्ति राजा राम ने खाद्य आपुर्ति विभाग के घरौंडा कार्यालय मे डिपो होल्डर की शिकायत  करने के बाद बताया कि उसका डिपो होल्डा पांच छ: महीने से मात्र उसे 10 किलो गेंहू दे रहा है। ना तो चीनी ओर ना ही तेल दे रहा है। मांगने पर धमकाता है जो करना है कर ले ये ही मिलेगा। मशीन पर अंगुठा लगवाने के बाद मांगने पर कम्युटराईजड पर्ची की बजाय हाथ से लिखी पर्ची थमा दी जो किसी ओर ने लिखी है बेचारा नेत्रहीन उसे ही सही पर्ची समझ कर विभाग के कार्यालय पहुंचा। ओर अधिकारीयों को दिखाई। उसके साथ आये उसके पुत्र सुनील का भी कहना है कि उन्हे कई महीनों से पूरा राशन नही मिल रहा है। पर्ची पर हाथ से तेल व चीनी भी लिख दी जो उसे मिली ही नही। राजा राम ने लिखित मे शिकायत अधिकारी को की । 
अधिकारी यशबीर ने बताया कि मामला चौरा से आया है कि उपभोक्ता को डिपो होल्डर राशन पूरा नही दे रहा है। हाथ से लिखी पर्ची गलत है । जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 
फोटो: आपबीती बताता रहा चौरा का नेत्रहीन राशन उपभोक्ता राजा राम। --प्रवीण



अलीपुर खालसा में शराब पीने से मना करने पर शरारती तत्वों द्वारा दुकानदार की धुनाई ।

दुकानदार को कार में डालकर ले जाने का प्रयास
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
खंड के गांव अलीपुर खालसा में एक दुकानदार ने शराब पीने से मना किया तो गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने उसकी बुरी तरह से धुनाई कर दी। दुकानदार किसी तरह अपनी जान बचा कर भागा । इतना ही नहीं बदमाशो ने उसका पीछा किया और सरकारी स्कूल में दोबारा हमला कर दिया । ग्रामीणों के मौके पर पहुचने के कारण आरोपी अपनी स्विफ्ट कार में बैठ कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
चाय की दूकान अलीपुर खालसा गांव में चलाने वाले युवक महमूद की दुकान पर गांव के ही कुछ युवक आए और शराब पीने के लिए गिलास मांगा। महमूद ने युवकों को गिलास देने से इंकार करते हुए दुकान में शराब पीने से मना कर दिया। उस वक्त तो युवक वापस लौट गए लेकिन अगली सुबह करीब आधा दर्जन युवक स्वि ट कार में सवार होकर महमूद की दूकान पर आए और उस पर हमला बोल दिया। अपनी जान बचाने के लिए महमूद दुकान छोडक़र गांव के सरकारी स्कूल में घुस गया। महमूद का पीछा करते हुए युवकों ने स्कूल में घुसकर महमूद को लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने जबरन महमूद को कार में डालकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों आ जाने से हमलावर कार सहित फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी। महमूद को घायल अवस्था में सीएचसी घरौंडा लाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कल्पना चावला मेडिकल कोलेज में रेफर कर दिया गया।
 वहीं दूसरी ओर इस गुंडागर्दी से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष थाने में पहुचें और आरोपियों की जल्द गिर ़तारी की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दिनदिहाड़े वारदात हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में आरोपियों को जल्द गिर तार नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करेंगे। मौके पर पहुंची ने पूरी घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे। 
एएसआई राजेन्द्र सिंह के मुताबिक अलीपुर गांव निवासी योगेन्द्र व पांच छह अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 



Thursday, 22 March 2018

सरकार मंडी आढ़तियों के माध्यम से खरीदेगी 2 लाख 70 हजार क्विटंल सरसों:-सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर

वर्तमान हरियाणा सरकार किसानों व व्यापारियों की सच्ची हितैषी है। -हरविन्द्र कल्याण
मंत्री ने दिया व्यापारियों को 8 अप्रैल को रोहतक के व्यापारिक सम्मेलन में पहुंचने का न्योता
 घरौंडा: 22 मार्च , प्रवीण कौशिक
हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद का ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार मंडी आढ़तियों के माध्यम से 2 लाख 70 हजार क्विटंल सरसों खरीदेगी। सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला व्यापारी हित का बड़ा फैसला है। इस फैसले से ना केवल व्यापारी वर्ग लाभान्वित होगा बल्कि किसान को भी सीधा लाभ पहुंचेगा। 
वे वीरवार को देर सायं घरौंडा की अग्रवाल धर्मशाला के सभागार में व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने भारत माता और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किये व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।
 उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों और व्यापारियों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। किसानों की सभी फसलों को उचित भाव पर खरीदा है,जिनको पिछली सरकार खरीदने में आनाकानी करती थी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में व्यापारियों के लिए भयमुक्त वातावरण स्थापित किया गया है। सरकार द्वारा इंस्पेक्टरी राज समाप्त किया गया है। हरियाणा में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन देश में एक अनुठी पहल है। यह बोर्ड मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा व्यापारी के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से गठित किया गया है। हरियाणा की इस पहल को देश के दूसरे राज्य भी अपना रहे है। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड के गठन से व्यापारी और सरकार के बीच की दूरी समाप्त हो रही है,जिससे व्यापारी अपनी बात आसानी से सरकार तक पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को रोहतक मेें एक व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे,जो कि इस सम्मेलन के माध्यम से व्यापारियों के हितों के लिए अनेक घोषणाएं करेंगे। सभी व्यापारी अपने हितों की सुरक्षा के लिए इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। 
हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि व्यापारी का हित किसान और मजदूर के हित से जुड़ा है। हरियाणा सरकार इन तीनों वर्गो के कल्याण के साथ-साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत है। सरसों खरीद का फैसला व्यापारी, किसान और मजदूर सभी के हितों का ध्यान रखते हुए लिया गया है जबकि विपक्ष सरकार की बात को तोड़ मरोडक़र जनता के सामने पेश कर रहे है। हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन भी व्यापारी हित का बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व्यापारी के प्रतिष्ठान में आग लगने व चोरी होने जैसे घटनाओं के घटित होने पर व्यापारियों के लिए बड़ी योजना लाने पर विचार कर रही है। साथ ही व्यापारी कल्याण कोष बनाने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि कोष में जमा राशि के माध्यम से व्यापारी की गंभीर बीमारी के दौरान तथा बुढ़ापे में आर्थिक मदद की जा सके। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि आगामी 8 अप्रैल को रोहतक में होने वाले व्यापारिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर व्यापारी कल्याण की योजनाएं बनाने में सहयोग करें। 
इस मौके पर घरौंडा के विधायक एवं हैफेड़ के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार किसानों व व्यापारियों की सच्ची हितैषी है। जो कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने छोटे से कार्यकाल में किसान और व्यापारी के लिए किये है,इतने कार्य पिछले 40 साल में किसी भी सरकार ने नहीं किये है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी रात को आराम की नींद सोता है और सुबह उठकर बिना किसी भय के अपने व्यापार को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए कईं प्रकार की योजनाएं बनाई है, अब यदि किसान के खेत में ओलावृष्टि होती है तो सरकार द्वारा उसका उचित मुआवजा दिया जा रहा है। किसान समृद्ध है तो व्यापारी भी समृद्ध रहेगा। उन्होंने अतिथियों से आश्वासन दिलाया कि 8 अप्रैल के व्यापारिक सम्मेलन में घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों व्यापारी अपने-अपने वाहनों से रोहतक पहुंचेगे। 
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता निति सेन भाटिया, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य विजय गुप्ता, घरौंडा नगर पालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता,मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी,मार्किट कमेटी के वाईस चेयरमैन सुरेन्द्र जैन,मदन लाल इशपुनियानी,करनाल राईस मिल एसोसिएशन के प्रधान विनोद गोयल, मंडलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, घरौंडा मंडी ऐसासिएशन के प्रधान सुशील गर्ग,शुगर मिल के वाईस चेयरमैन पवन कल्याण,महामंत्री पवन जैन, भाजपा कार्यकर्ता पुरूषोत्तम सेठी, मुलख राज सोनी ,रोहित गोयल, कोसर अली बल्हेड़ा , बीरमपाल बल्हेड़ा दिलावर चौहान, अंकित जैन,सरपंच महेश कुमार, रजनी चुघ, चांद सिंह, सुदर्शन जुनेजा, अनिल ठुकराल सहित अन्य उपस्थित थे।  
बॉक्स:-करनाल में पहुंचकर मंत्री व चेयरमैन ने दिया व्यापारियों को सम्मेलन का न्योता । 
सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने वीरवार को देर सायं स्थानीय पंचायत भवन में व्यापारियों के साथ रोहतक में 8 अप्रैल को होने वाले व्यापारिक सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल काफी सचेत है। वह रोहतक में आयोजित व्यापारिक सम्मेलन के माध्यम से व्यापारियों के हितों के लिए कोई विशेष सौगात देेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में अपने हितों के लिए सभी व्यापारियों को पहुंचना चाहिए ताकि सरकार को भी लगे कि प्रदेश का व्यापारी एकजुट है। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य खैराती लाल सिंगला,विजय गुप्ता,पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, शमशेर नैन,भगवान दास अग्गी,कृष्ण तनेजा,हरप्रीत हैप्पी,विनोद गोयल,लेख राज,प्रमोद गुप्ता,अनिल गांधी,विपिन शर्मा,रवि दुआ,प्रेम सिंह हांडा सहित अन्य व्यापारी भी उपस्थित थे।    







भाजपा ने जो चुनावी वायदे किए थे, उसमें से कोई भी वायदा पूरा नही किया-अशोक तंवर


जनसभा से नदारद रहे इलाके के वरिष्ठ कांग्रेस नेता-
घरौंडा: 22 मार्च , प्रवीण कौशिक
प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस  डॉ. अशोक तंवर ने नई अनाज मंडी व डिंगर माजरा में हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ जनसभा को स बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जो चुनावी वायदे किए थे, उसमें से कोई भी वायदा पूरा नही किया। जिसके कारण आज पूरे देश की जनता में रोष है। मोदी सरकार ने एक वर्ष में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी, रोजगार देना तो दूर नोटबंदी के उपरांत इस देश में उद्योगों के बंद होने के कारण करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए है। इससे बड़े हास्य की बात क्या होगी कि आज प्रधानमंत्री पढ़े लिखे युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह दे रहे है। तंवर ने कहा कि भाजपा इस देश से कम से कम 50 वर्षो के लिए जमीदोज हो जाएगी। आने वाले समय में भाजपा का नाम लेने वाला कोई नही होगा। 
तंवर ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में यहीं भाजपा के शीर्षस्थ नेता आधार कार्ड का विरोध करते थे और अब हर योजना में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया देश के बड़े-बड़े पूंजीपति देश का अरबों रूपया लेकर फरार हो गए और भाजपा सरकार उनको अभी तक गिर तार नही कर सकी। भाजपा ने देश के करोड़ों लोगों को मंूगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए थे। वह तमाम मिथ्य निकले। देश की जनता को भाजपा सरकार ने गुमराह करके व्यापार को चौपट कर दिया। आज किसान, व्यापार व आम नागरिक के लिए रोजमर्रा का जीवन दुर्लभ हो गया है। 
देश की जनता अब इस इंतजार में है कि कब चुनाव हो और वह कांग्रेस को सत्ता में लाए। इनैलो पार्टी पर पलटवार करते हुए तंवर ने कहा कि प्रदेश की जनता उनके कार्यकाल में हुई तकलीफों को भूली नही है। इनैलो प्रदेश में अभी 15 वर्ष अैर नही आती है। 2019 में कांग्रेस केंद्र और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी। 
जनसभा से नदारद रहे इलाके के वरिष्ठ कांग्रेस नेता-
गुरूवार को नई अनाज मंडी में हुई कांग्रेस की हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ नाम से आयोजित जनसभा में कोई भी स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं दिखाई नही दिया। जब इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष से सवाल किया गया तो इस सवाल पर गोलमोल जवाब दे गए। जिस निजी न्यूज चैनल ने उनके इस्तीफे की खबर चलाई थी। उसको उन्होंने ट्वीट करके जवाब दिया है कि मेरी झूठी खबर क्यों चलाई।
इस मोके पर रविदत्त  कौशिक, रामेश्वर सिरोही कैथल, रामपाल राणा,डॉ बृजपाल शर्र्मा , जोगिन्द्र सिंह पूर्व सरपंच, व अन्य मौजूद रहे। 




Wednesday, 21 March 2018

कांग्रेस की जनसभा के बारे में स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को सूचना तक भी नही



PARVEEN KAUSHIK


घरौंडा: 21 मार्च 
गुरूवार को नई अनाज मंडी में कांग्रेस की भाजपा भगाओ-परिवर्तन लाओ जनसभा की तैयारियां की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस जनसभा के बारे में स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को सूचना तक भी नही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्हें इस जनसभा को लेकर न तो कोई जानकारी है और न ही किसी प्रकार का कोई न्यौता उन्हें भेजा गया है। हालांकि इस जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर मुख्यवक्ता के तौर पर पहुंच रहे है। ऐसे में कांगे्रस एक नही कई धड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है। इलाके में अशोक तंवर गुट, किरण चौधरी गुट, भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट व रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट अलग-अलग रूप से अपनी-अपनी सक्रियता दिखा रहे है। आपको बता दें कि बीते माह किरण चौधरी गुट से बलवान सैन, किरण चौधरी की जनसभा कर चुके है। जनसभा को लेकर कांग्रेस की फूट गुरूवार को क्या रंग दिखाएगी, ये तो जनसभा में ही खुलासा होगा। 
दूसरी बार कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद अशोक तंवर की घरौंडा में यह पहली जनसभा होगी। इस जनसभा को लेकर गुपचुप तैयारियां की जा रही है। जिसकी स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं को किसी तरह की कोई जानकारी नही है।  अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य बलवान सैन को भी जनसभा को लेकर कोई न्यौता नही है। उनका कहना है कि निमंत्रण तो भेजा जाना चाहिए था। अब जब निमंत्रण ही नही है तो जनसभा में जाने का कोई औचित्य बनता नही। 
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रघबीर संधू ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष की जनसभा को लेकर उन्हें कोई जानकारी नही है। जनसभा कौन करवा रहा है, उन्हें इसकी भी जानकारी नही है और न ही कांग्रेस की तरफ से उन्हें कोई निमंत्रण भेजा गया है। जब मेरे पास कोई निमंत्रण ही नही है तो सीधी-सी बात है कि मैं जनसभा में जाकर करूंगा क्या? 
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण शर्मा बसताड़ा ने कहा कि जनसभा की मुझे कोई जानकारी है और न ही मुझे घरौंडा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आने की सूचना दी गई है। बिना बुलाए तो जाना अच्छा नही लगता। 
जिला परिषद के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता चंद्रशेखर राणा ने कहा कि कांगे्रस के जनसभा की जानकारी मुझे पत्रकारों से मिल रही है। आयोजकों को न्यौता देना चाहिए था। आखिर प्रदेशाध्यक्ष आ रहे है। ऐसे में बिना बुलाए जाने का कोई औचित्य नही बनता। 

Sunday, 11 March 2018

देश में नकली लोग राज कर रहे है, डरना मत, अब दादागिरी चलने वाली नही है।- राजकुमार सैनी


*घरौंडा: 11 मार्च *PARVEEN KAUSHIK
* कुरूक्षेत्र के सांसद व लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि देश में नकली लोग राज कर रहे है। चुनाव हार चुके लोग महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर काबिज है। आज देश में वित्त मंत्रालय से लेकर एचआरडी मंत्रालय चुनाव में हारे हुए लोग संभाले हुए है। सैनी ने कहा कि राज्यसभा ने भारत के लोकतंत्र का नाश कर दिया है। जींद में रैली करने के लिए एक समुदाय के लोगों ने पूरी सरकार को घुटनों पर झुका दिया। जींद की युवा हुंकार रैली करने के लिए हरियाणा के सीएम खट्टर को गिड़गिड़ाना पड़ा। अगर मैं होता तो ऐसे लोगों
 को हरियाणा भवन से सीधा तिहाड़ जेल भेजता। *
* सांसद राजकुमार सैनी शुक्रवार को गांव बरसत के रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचनें पर कार्यक्रम के संयोजक, पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर, जिला अध्यक्ष मंजीत पांचाल,जिला 
प्रभारी विरेंद्र शर्मा, प्रताप सैनी, पूर्व पार्षद प्रवीण सेन, मा0 जय
सिंह 
 रोड व ग्रामीणों ने राजकुमार सैनी का फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सांसद राजकुमार सैनी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा
सोनिया गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पर खुलकर हल्रा बोला। 
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने हमारे देश की संस्कृति तक का ज्ञान नही और वे कांग्रेस के नेता कैसे बहू-बेटियों की सूरक्षा व अन्य जनहित के फैसले ले सकते है। उन्होंने  इनेलो व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों 
दलों ने जनता के साथ धोखा किया है और अब जनता हितैषी होने का दावा कर रहे है। 
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में उनसे पिछला हिसाब मांगने से पीछे नही हटना। उन्होंने कहा कि पीछे जो भेदभाव हुआ है,उसको मिटाकर भाईचारें को बढ़ाया 
जाएगा। उन्होंने कहा कि 70 साल के कार्यकाल में 55 साल कांग्रेस ने शासन किया, केवल कोरे भाषणों से समय बीत गया। आज युवा वर्ग बेराजगार के लिए धक्के खा रहा है।  उन्होंने कहा कि युवाओं को आउटसोर्सिस नौकरियां देकर बरगलाया जा रहा है। उनको समय पर वेतन नहीं दिया जाता और मिलता है तो वह भी ठेकेदार काटकर देता है। उन्होंने कहा कि बेराजेगारों के लिए रोजगार मुहैया कराना जरूरी है। जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वे 100 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करेंगे। इसी के साथ पांच सूत्रीय एजेंडा तैयार किया गया है, अगर इस एजेंडा को लागू किया जाए तो सिस्टम अपने आप ही सुधार जाएगा।*
*छह माह का दे मुझे समय : सैनी *
* सांसद राजकुमार सैनी ने खुले मंच से ऐलान किया है कि प्रदेश की व्यवस्था को बदलने के लिए उन्हें केवल छह माह का समय दें। उस अवधि के दौरान वे अपने पांचों मुद्दे लागू कर देंगे और पूरी तरह से बदलाव से दिखाई देगी। अगर ऐसा नही कर पाया, तो वे लोगों के सामने वोट मांगने नही आएंगे। *
*बॉक्स-*


* राजकुमार सैनी ने कहा कि यदि प्रदेश की जनता ने मुझे नेतृत्व का मौका दिया तो मैं ये सारी योजनाएं बंद कर दूंगा। क्योंकि इन सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है। केवल मनरेगा को सौ दिन से बढ़ाकर तीन सौ दिन कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मिड्डे मिल लेकर अन्य सौ तरह की योजनाओं को पूरी तरह से खत्म कर दूंगा। क्योंकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इन योजनाओं में है। *
*बॉक्स-*
* डरना मत, अब दादागिरी चलने वाली नही है। उन्होंने दावा जताया कि अगामी 2019 में  नब्बे की नब्बे विधानसभा सीटों को जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। जनसभा में उपस्थित लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2016 में हरियाणा जल रहा था, तब न कोई एमएलए बोला और न ही कोई एमपी। ऐसा लग रहा था, सभी भूमिगत हो गए है। अब जब चुनाव नजदीक आ जाएंगे तो ये नेता आपके पास आएंगे, तब इनसे पूछना 2016 में क्यों नही बोले? उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति हर रोज दस 
व्यक्तियों को लोकतंत्र सुरक्षा मंच की नीतियों से अवगत करवाए। *

चेक वितरित किये विधायक कल्याण ने

https://youtu.be/MXUWN0_2qyM

Saturday, 10 March 2018

राष्ट्र स्तरीय पहली नॉर्थ जोन दिव्यांग चैलेंजर्स ट्रॉफी का आयोजन किया गया


घरौंडा : 10 मार्च : प्रवीण कौशिक


डिफरेन्टली एब्लड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के तत्वाधान में राष्ट्र स्तरीय पहली नॉर्थ जोन दिव्यांग चैलेंजर्स ट्रॉफी का आयोजन किया गया। राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के क्रिकेट स्टेडियम में चलने वाली दो दिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी में आठ प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता की शुरूआत मु यअतिथि डॉ. सत्येंद्र व स्कूल प्रिंसिपल कमलेश सगवाल ने टॉस करवाकर की। डॉ. सत्येंद्र ने कहा कि शारीरिक दुर्बलता कभी भी बुलंद हौंसलों की बीच में रूकावट नही बन सकती। यदि आपका संकल्प दृढ़ है तो आप किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम है। 
शनिवार को ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द फिजिकली चैलेंजड व डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के बैनर तले फस्र्ट नॉर्थ जॉन दिव्यांग चैलेंजर्स ट्रॉफी की शुरूआत मु यअतिथि डॉ. सत्येंद्र व स्कूल प्रिंसिपल कमलेश सगवाल, दिव्यांग चैयरमैन दिनेश शास्त्री, भारती महिला क्रिकेटर प्रीति बोस, नगर निगम के ई.ओ धीरज कुमार, समाजसेवी सतीश शर्मा ने की। पहला किक्रेट मैच नॉर्थ जॉन ब्लू व नॉर्थ जोन ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें टीम ग्रीन ने ब्लू टीम को 1& रन से पराजित किया। मु यअतिथि डॉ. सत्येंद्र व स्कूल प्रिंसिपल कमलेश सगवाल ने कहा कि दिव्यांग खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। इससे दिव्यांगों को एक नई दिशा और खेल के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का हौंसला मिलता है। उन्होंने कहा कि अक्सर हम शारीरिक दुर्बलता को अपनी सफलता के मार्ग में चुनौती बना लेते है और मन मारकर बैठ जाते है। लेकिन यदि हम में मन से किसी कार्य को करने का साहस करें तो उसमें सफलता मिल सकती है। वहीं दिव्यांग चैयरमेन दिनेश शास्त्री ने कहा कि दिव्यांगों को खेलों में बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन लगातार कार्य करती रहती है। प्रदेशस्तरीय क्रिकेट ट्रॉफी के बाद अब नैशनल लेवल पर प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमें आठ रा’यों की टीमें हिस्सा  ले रही है। 
इस मौके पर नारायण दत्त, कुलदीप सिंह, राजीव सैन, दिनेश कुमार, आदर्श कुमार, मुकेश कुमार, जोगिंद्र सिंह, नवीन कुमार, बिजेंद्र सिंह, सुमित सैन, एसके सिंह, केजे सिंह आदि मौजूद रहे। 



सांसदों का वेतन न बढ़ाकर, ग्रांट को दोगुना करें सरकार : चोपड़ा

 एसवाईएल राजनीतिक मुद्दा नही है, अपितु प्रदेश की सभी पार्टियों ने इस मुद्दे पर एकजुट होना चाहिए। 
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मु यमंत्री मनोहर लाल को साफ छवि का नेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने देश व प्रदेश का विकास कराने के कसर नही छोड़ी।

घरौंडा: 10 मार्च : प्रवीण कौशिक
करनाल के सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार सासंदों का वेतन बढ़ाने की बजाए लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए ग्रांट को दोगुना करे, क्योंकि लोकसभा क्षेत्र का दायरा बहुत बड़ा होता है। जिस वजह से बहुत गांवों को सांसद निधि से ग्रांट मिल नही पाती। लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए सांसद को 25 करोड़ की बजाए 50 करोड़ की ग्रांट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसवाईएल राजनीतिक मुद्दा नही है, अपितु प्रदेश की सभी पार्टियों ने इस मुद्दे पर एकजुट होना चाहिए। 
सांसद अश्विनी चोपड़ा शनिवार को एसडी मंदिर में आयोजित 67वें वार्षिक उत्सव में बतौर मु य अतिथि पहुंचें थे। सांसद ने समारोह में धर्मगुरूओं से आशीर्वाद लिया और कहा कि एसडी मंदिर मेरे लिए भाग्यशाली है। बाद में सांसद चोपड़ा ने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कसर नही छोड़ी। करनाल में पासपोर्ट बनवाने का सबसे बड़ा कार्य किया है। उन्होंने पानीपत के बस स्टैंड को अपने गोद लिए गांव सिवाह में बनवाने का प्रयास किया, वहीं करनाल में गोद लिए गांव मोहदीनपुर के स्कूल के साथ-साथ अन्य गांवों में भी छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाए है। जिससे सरकारी स्कूलों में छात्राओं की सं या में बढ़ौतरी हुई है। 
उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर चुप्पी साधते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देना प्रदेश सरकार का काम है और न ही उनके पास कोई नौकरी के लिए आया है। रोजगार के मा

मले में उनके पास किसी प्रकार के आंकड़े भी नही है। उन्होंने कहा कि सांसद बार-बार वेतन बढ़ाने की मांग करते है, लेकिन सरकार ने सांसदों का वेतन नही बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। इसलिए केंद्र सरकार ने सांसदों का वेतन बढ़ाने की बजाए सलाना दी जाने वाली 25 करोड़ की ग्रांट को बढ़ाकर 50 करोड़ कर देना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट सभी के लिए लाभकारी साबित होगा। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मु यमंत्री मनोहर लाल को साफ छवि का नेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने देश व प्रदेश का विकास कराने के कसर नही छोड़ी।
इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा सतीश राणा, रिंकू राणा,रविन्द्र त्यागी,सरजीव विग,मदन लाल , अंकित जैन, अनिल ठकराल, अशोक शर्मा, संदीप पान्नुव अन्य मौजूद रहे। 



विपक्षी केवल एसवाईल पर राजनीति की सीढिय़ों पर चढऩा चाहते है: कल्याण



किसानों के आश्रितों व अंगहीन किसानों को 4537500 रूपये के चेक वितरित
मार्किट कमेटी के नवनियुक्त 18 सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे
घरौंडा : 10 मार्च : प्रवीण कौशिक
हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। वे केवल एसवाईल पर राजनीति की सीढिय़ों पर चढऩा चाहते है, लेकिन प्रदेश की जनता असलियत जानती है। उन्होंने कहा कि बजट सभी वर्गो के लिए हितकारी साबित होगा। 
हलका विधायक शनिवार को नई अनाज मंडी में स्थित सामुदायिक केंद्र में कृषि क्षेत्र का शिकार हुए किसानों के आश्रितों व अंगहीन किसानों को 4537500 रूपये के चेक वितरित कर वित्तिय सहायता दी गई। इसी के साथ मार्किट कमेटी के नवनियुक्त 18 सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे। 
विधायक कल्याण ने कहा कि परिवार के किसी सदस्य के चले जाने से उसकी क्षति को पूरा तो किया नही जा सकता, लेकिन सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तिय सहायता से परिवार को फायदा जरूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 36 बिरादरी की सरकार है और हर वर्ग का हित चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वायदा किया था कि सबका साथ-सबका विकास, उसको पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल लोगों को गुमराह करके राजनीति रोटियां सेकना चाहता है, लेकिन जनता उनके बहकावे में आने वाली नही है। उन्होंने बजट की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने जो बजट पेश किया है। वह हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगा। विपक्ष हर बात का मुद्दा बनाना चाहता है। 
इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी, ब्लाक महासचिव पवन जैन,मुलख राज सोनी, नपा के चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मंडल प्रधान रविंद्र त्यागी, मार्किट कमेटी के सचिव नरेश मान, ओमपाल राणा, अंकित जैन, अनिल ठकराल, अशोक शर्मा, संदीप पान्नु आदि लोग मौजूद रहे।





Wednesday, 7 March 2018

सरकार के खिलाफ शहर में झाडू प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

PARVEEN KAUSHIK
घरौंडा 7 मार्च।
नगरपालिका कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ शहर में झाडू प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। नगरपालिका के प्रधान काला राम ने कहा कि सरकार ने स्वच्छता अभियान के तहत सरकार ने जो कर्मचारी भर्ती किए गए है,उनके साथ शोषण किया जा रहा है।
बुधवार को नगरपालिका के कर्मचारी रेलवे रोड़ स्थित नगरपलिका कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरे शहर में झाडू प्रदर्शन किया। प्रदर्शन नगरपालिका कार्यालय से शुरू होकर रेलवे रोड़, मंडी मनी राम,मुख्य बाजार,भीष्म मार्ग से होता हुआ नगरपालिका कार्यालय में पहुंचा। जहां पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नपा के प्रधान काला राम ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ किए हुए वायदों को पूरा नही कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छता अभियान के तहत कर्मचारी भर्ती किए थे,लेकिन सरकार उनका शोषण करती आ रही है। सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का नही कर रही है। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने शीघ्र कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान नही दिया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना देने से पीछे नही हटेंगे।
इसस अवसर पर रणधीर ङ्क्षसह, राजेश सौदा,राजेंद्र कुटेल,सोना देवी,श्यामों देवी,प्रकाशी देवी,सुनीता, प्रमोद,सन्नी ,गीता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

फोटो केप्शन-शहर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नगरपालिका के कर्मचारी।

Tuesday, 6 March 2018

गांव रांवर मे स्वच्छता अभियान की धज्जियां


खुद सरपंच द्वारा उडाये जाने से ग्रामीणों मे रोष
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गांव रांवर मे स्वच्छता अभियान की धज्जियां खुद संरपंच द्वारा उडाये जाने से ग्रामीणों मे रोष है। ग्रामीणों के अलावा कुछ पंचो मे भी गंदगी को लेकर काफी गुस्सा है। 


रांवर के युवा समाज सेवा संगठन के प्रधान रिंकू चीमा का कहना है कि जहां प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता के प्रति देश भर को जागरूक करने मे लगे है वहीं हमारे गांंव के सरपंच इस ओर  से आंखे मुदे हैं। ओर पंचायत की नाकामी सामने आ रही है। चीमा का कहना कि गांव मे सीवरेज का काम काफी समय से अधुरा पडा हँ। गंदगी का आलम है। गांव के युवा इस समस्या का समाधान निकालना चाहते हैं। मगर सरपंच इस मुद्दे पर बात तक करना नही चाहते।  इसी को लेकर कुछ पंचों मे भी रोष बताया जा रहा है। चीमा का कहना कि समझ नही आता की विकास की बजाय गांव को विनाश की ओर क्यो धकेला जा रहा है। ऐसी पंचायत सोती रही तो लोगों को अपने हक के लिये जागना पडेगा। 
युवाओं ने कई बार गांव के मुद्दों पर विचार करने के लिये मिटिंग बुलानी चाही मगर मिटिंग मे ना सरपंच आया ना ही कई पंच। पांच पंच सरपंच के इस रवैये से नाखुश बताये जा रहे हैं। वे मिटिंग मे आये । ओर वे गांव के विकास के लिये त्याग पत्र तक दे सकते हें। ऐसी चेतावनी भी उन्होने दी बताई गई है।  इस मोके पर उनके साथ संगठन के सदस्य सन्नी, सोनू,केवल,गौरव,संदीप व अन्य पंच मोजूद रहे। 

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की गुंडई , पुलिस टीम को सट्टा पकड़ने से रोका;की मारपीट


PARVEEN KAUSHIK 
घरौंडा – 
डेरा कश्यप में चल रहे सट्टे को पकड़ने पहुचे एसए टू एपसी को बरसत भाजपा मंडल के अध्यक्ष गुलाब सिंह की 
गुंडई का शिकार होना पड़ा। दादागिरी इस कदर थी की प्रधान ने न केवल पुलिस कर्मचारी को सट्टा पकड़ने से रोका बल्कि उसकी कमीज के बटन तक तोड़ दिए।  इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की यहाँ से तुम आज बच गए।  मै चालीस गांवो का प्रधान हु तुझे जान से मार दूंगा, अगली बार मेरे गाँव में दिखा तो।  सिपाही रविन्द्र कुमार बैल्ट नम्बर 544 पद एसए के ब्यान पर पुलिस ने धारा 148, 149 , 186 , 332 व 506 के तहत छह लोगो को नामजद करते हुए दस पन्द्रह अन्य के खिलाफ मुकदमा नम्बर 135 में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  हालांकि किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है।  वही दूसरी और इस मामले में पुलिस ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। 
पुलिस थाने में दर्ज मुकदमा नम्बर 135 के तहत सिपाही रविन्द्र कुमार 3 मार्च को  मुखबर की सुचना पर  करीब सांय साढ़े पांच बजे  गाँव भरल गढ़ी के डेरा कश्यप में चन्द्रभान पुत्र लीलाराम की करियाना की दुकान पर गया जहा पर सट्टा चल रहा था।  चन्द्रभान मोबाइल पर सट्टा चला रहा था और अपनी डायरी में लिख रहा था।  तो मैने अपने फोन से सूचना के लिए थाने में मिलाया तो गुलाब सिंह पुत्र जिया लाल मंडल प्रधान वासी गढ़ी भरल डेरा कश्यप जिसको मै पहले से जानता हु करीब दस पन्द्रह व्यक्तियों के साथ आया।  मैने अपना पहचान पत्र दिखाया वह बोला तेरी सिपाही की क्या औकात है जो मेरे गाँव में आया और जबरदस्ती मेरा मोबाईल छीन लिया।  एफआईआर के मुताबिक सिपाही रविन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की मेरा गला पकड कर खींच लिया मै बड़ी मुश्किल से छुटा और वो कहने लगा की मै चालीस गांवो का प्रधान हु मै तुझे जान से मार दूंगा अगर अगली बार मेरे गाँव में दिखा तो।  घरौंडा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार पीटने वालो में दपाल , सतपाल , चन्द्रभान , सोनू थे और अन्य व्यक्तियों को मै सामने आने पर पहचान लूँगा।  बाद में मेरा फोन दिया और बोले चला जा रहा से तुम बच गए। 
वर्जन
सिपाही रविन्द्र द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।  जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। 
वीरेंद्र सैनी डीएसपी घरौंडा  

Sunday, 4 March 2018

GHARAUNDA DARPAN NEWSPAPER HOLI SPECIAL 2018


राजेश वशिष्ठ को किया भारत श्री अवार्ड से सम्मानित



 शिक्षा व सामजिक कार्यों  के  क्षेत्र में श्रेष्ट  कार्य करने पर मिला  यह सम्मान  

जींद :- PARVEEN KAUSHIK
शिक्षक और समाजसेवी जिसका जनून इस कदर  हावी हुआ की उसने ठान लिया समाज को नई दिशा देनी है तो छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में सटीक शिक्षा देते हुए उनमे नैतिक और सामाजिक गुणों को विकसित करना है । जरूरतमंद लोगो की सहायता करना है । जब भी जहाँ भी सेवा करने का अवसर मिला दिल से निस्वार्थ भाव से पूरी लग्न और इमानदारी से अपना कार्य किया । ऐसे जनूनी को  शिक्षा व समाजसेवा  के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए राजेश वशिष्ठ को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में भारत श्री अवार्ड से  सम्मानित किया गया  । यह अवार्ड मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान , रविन्द्र कुमार चैयरमेन ह्यूमन राइट कौंसिल ऑफ इंडिया  द्वारा समाजिक एवं शिक्षा के  क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिया गया  । राजेश वशिष्ठ  स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जल बचाओं और पेड़ लगाओ  आदि कार्य शामिल है। इतना ही नहीं राजेश वशिष्ठ ने 32 बार रक्तदान करके एक मिशाल कायम की ओर युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने के प्रति प्रेरित करने का काम भी किया है। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि उनका मुख्य उदेश्य लोगों की सेवा करना और बच्चों को स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा उनको खेल-खेल में अच्छी शिक्षा प्रदान करना ताकि बच्चे आगे चलकर समाज के लिए एक अच्छा काम कर पाएं।उनके प्रयास से जिला जींद ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्य अवार्ड गोल्डन एरो अवार्ड सबसे अधिक लेकर  ख्याति हासिल की है । जींद के कब बच्चों ने अपनी मेहनत और लग्न से पुरे भारत वर्ष में सबसे ज्यादा नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त किये है जिसका सारा श्रेय राजेश वशिष्ठ को जाता है । 
उन्होंने कहा कि वे  सामाजिक गतिविधियों से स्कूलों को लाभान्वित करेंगे । आज स्कूलों में अनुशासन हीनता की समस्या आ रही है उनका पूरा प्रयास है की वे अपनी गतिविधियों से  शैक्षिक  क्षेत्र में बेहतरीन करने का काम कर रहे है ओर भविष्य में भी इसी प्रकार से करते रहेंगे ।  इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी  राम प्रकाश ,प्राचार्य डॉ नरेश वर्मा ,दलबीर मालिक ,भारत भूषण शर्मा ,रमेश चन्द्र शर्मा ,रामफल मालिक ,रामभगत शर्मा ,विक्रम मालिक ,नवीन ,देवेन्द्र शर्मा ने राजेश वशिष्ठ को बधाई दी ओर इसी प्रकार से समाजसेवा करने का आह्वान किया ।

6 गरीब कन्याओं की शादी रचाई गई।


घरौंडा: प्रवीण कौशिक

 सनातन धर्म मंदिर घरौंडा में आज 14वां सामूहिक विवाहोत्सव विशाल भगवती जागरण मण्डल की और से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि सुशील जैन एम् डी वीर ओवरसीज व विशिष्ट अतिथि सुशील गर्ग मंडी प्रधान,डॉ हरिओम भाटिया व् सुभाष चोपड़ा रहे। व् विशेष रूप से आज प्रखर जैन भी इस विवाहोत्सव को देखने पहुंचे।

मण्डल प्रधान हरबंस लाल चुघ, संयोजक शंकर लाल नारंग, ललित चुघ, सनी बजाज ने अतिथियों का स्वागत किया। आज 6 गरीब कन्याओं की शादी रचाई गई। जिन्हें शहर केे गणमान्य व्यक्तियों ने भी आशीर्वाद दिया। इस समारोह मे ज्योति संग मलकीत, सुषमा संग संदीप, ममता संग राजकुमार, कविता संग अशोक, दीपा संग विनोद ,पिंकी संग बंटी की शादी रचाई गई। 
इस अवसर पर उमेश चुघ ,अशोक गुप्ता  मनोज चुघ , तरुण टक्कर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...