10000

Sunday, 30 April 2023

कुछ अज्ञात युवकों नें गली में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया

शरारती तत्वों ने 4 गाड़ियों को तोड़ा,

मोके पर पहुंची 112


 घरौंडा 30अप्रैल।प्रवीण कौशिक

भीष्म मार्ग स्थित गुलजार डेरी के पास कुछ अज्ञात युवकों नें गली में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया। शरारती तत्वों नें ईंट, लाठी -डंडो से लगभग चार गाड़ियों को तोड़ दिया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कार मालिकों नें घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार की रात को गुलजार डेरी के पास कश्मीर सिंह, अंग्रेज सिंह व अन्य कार मालिकों नें बताया कि उन्होंने शनिवार की रात को अपनी गाड़ियों को गली में खड़ा किया हुआ था। रात को लगभग 12 बजे कुछ युवक लाठी -डंडे लेकर आए और गाड़ियों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने लगभग चार वाहनों के शीशे तोड़कर उनको बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। आवाज़ सुनकर जब बाहर आए तो वें युवक फरार हो गए। उन्होंने छत पर खड़े एक व्यक्ति पर कोई नकुली चीज भी फैंकी, लेकिन गनीमत रही कि वह घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस रात को ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

 प्रभारी सज्जन कुमार नें बताया कि गुलजार डेरी के पास कुछ युवकों द्वारा कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है।

Saturday, 29 April 2023

पुलिस की गुप्त विभाग की टीम ने अराइनपुरा रोड स्थित भटठो पर विशाल भंडारे का आयोजन

 पुलिस की गुप्त विभाग की टीम ने लगाया विशाल भण्डारा

घरौंडा 29 अप्रैल, डॉ. प्रवीण कौशिक
 सेवा सुरक्षा और सहयोग के उद्देश्य को लेकर कार्य करने वाली करनाल पुलिस की गुप्त विभाग की टीम ने अराइनपुरा रोड स्थित भटठो पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में भटठो पर कार्यरत सैकड़ों श्रमिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।

 गुप्त चर विभाग टीम के जिला इंचार्ज महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर लोगों के दिल में पुलिस के प्रति एक नकारात्मक सी भावना रहती है। क्योंकि अक्सर लोगों के जहन में  पुलिस का नाम आते ही उनके दिल में अलग अलग ही धारणाएं जन्म लेने लगती हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन हमेशा सेवा सुरक्षा और सहयोग के उद्देश्य को लेकर कार्य करता है। पुलिस विभाग के अनेक अधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर अनेक ऐसे सराहनीय  कार्य किए जाते हैं जो उन लोगों के दिलों में छाप छोड़ जाते हैं।

 उन्होंने बताया कि जहां पुलिस सुरक्षा का काम करती है वही सेवा और सहयोग में भी कभी पीछे नहीं रहती, जिसके चलते आज जिला करनाल की गुप्तचर विभाग की टीम ने अराइनपुरा रोड पर स्थित जिला परिषद के वार्ड नंबर 18 के पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप राणा के भट्टे के इलावा तीन अन्य भटठो पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में करीब 500 श्रमिकों ने जो भटठो पर कार्यरत है ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया।

 उन्होंने कहा कि हर आदमी को समय-समय पर इस प्रकार के पुण्य के कार्य करते रहना चाहिए ताकि वे भी पुण्य के भागी बन सके। इस अवसर पर गुप्त चर  विभाग की पूरी टीम में  भंडारे में श्रमदान किया।

Friday, 28 April 2023

वार्ड 16 के पार्षद व वार्डवासियो में नगरपालिका प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ भारी रोष

 वार्ड 16 के पार्षद व वार्डवासियों में नगरपालिका प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ भारी रोष 

घरौंडा 28 अप्रैल।प्रवीण कौशिक
तहसील रोड पर डंपिंग पॉइंट से कूड़ा करकट न उठने पर वार्ड के पार्षद व वार्डवासियो में नगरपालिका प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ भारी रोष है। गुस्साए वार्ड के पार्षद ने  शुक्रवार को डंपिंग पॉइंट पर ताला जड़ दिया और कूड़े करकट की भरी सभी गाड़ियों को सड़क पर रोक दिया। बाद में नगरपालिका सचिव नें वार्ड पार्षद को समझा बुझाकर पॉइंट खुलवाया।
तहसील रोड पर नगरपालिका नें कूड़ा करकट डालने का पॉइंट बनाया हुआ है, लेकिन कई दिन से पॉइंट से  कूड़ा करकट नहीं उठाया जा रहा है। जिससे शहर का कूड़ा करकट पॉइंट पर जमा हो गया है। डंपिंग यार्ड में भारी मात्रा में गंदगी जमा होने से सारा दिन बदबू फैल रही है. और मक्खी मच्छर पनपने लगे हैं जिस कारण लोगों का वहां से निकलना दुभर हो गया है। गंदगी से परेशान वार्डवासी वार्ड पार्षद सोमनाथ प्रजापति से मिले। वार्ड पार्षद नें इसकी शिकायत नपा अधिकारियो से की, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ।


शुक्रवार को सुबह वार्ड पार्षद नें डंपिंग पॉइंट को ताला जड़ दिया। वार्ड पार्षद सोमनाथ प्रजापति नें बताया कि डंपिंग पॉइंट से कूड़ा करकट नहीं उठाया जा रहा है। जिससे चारों तरफ मक्खी -मच्छर पनप रहे है। गर्मी के मौसम में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। कई बार नगरपालिका में शिकायत कर चुके है, लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा है।जिससे नगरपालिका अधिकारियो में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद नपा सचिव प्रिंस मेहंदीरता कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

निकलते है जहरीले सांप।
वार्ड के लोगों नें बताया कि गंदगी ज्यादा होने के करना सांप घरों में घुस जाते है। जिससे किसी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन इसकी और ध्यान नहीं दे रहा है। वार्डवासियो नें चेताया कि अगर जल्दी समस्या का हल नहीं हुआ तो आंदोलन करने पर मजबूर हो


बताया सचिव प्रिंस कुमार ने:

नगरपालिका सचिव प्रिंस नें बताया कि ठेकेदार को डंपिंग पॉइंट से कूड़ा करकट उठाने के निर्देश दे दिए है। जल्दी से वहां की सफाई कराई जाएगी।


Wednesday, 26 April 2023

तरुण आर्य प्रधान व शुभम बने सचिव

तरुण आर्य प्रधान व शुभम बने सचिव

आदित्य गोयल को कैशियर, साहिल गर्ग को उपप्रधान, योगेश गुप्ता व अजीत जैन सहसचिव बने

घरौंडा:प्रवीण कौशिक
अग्रवाल युवा संगठन घरौंडा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड घरौंडा में 19वे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
तरुण आर्य  को लाला सोहन लाल गुप्ता द्वारा प्रधान पद की शपथ दिलाई गई तथा साथ ही तरुण आर्य ने गठित नई कार्यकारणी गठित की। जिसमे शुभम गुप्ता को सचिव,आदित्य गोयल को कैशियर, साहिल गर्ग को उपप्रधान, योगेश गुप्ता व अजीत जैन को सहसचिव पद की शपथ दिलाई गई ।इस कार्यक्रम में हंसराज सिंघल (प्रधान हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन) चीका ने बतौर मुख्यातिथि तथा जितेंद्र सिंगला (एमडी बाला जी ट्रेड्स) करनाल ने बतौर सम्माननीय अतिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्ज्वलित से कार्यक्रम की शुरुआत की ।



संगठन के निवर्तमान प्रधान योगेश बिंदल द्वारा उनके कार्यक्रमों के निर्देशकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा समाज का धन्यवाद किया।

नवनियुक्त प्रधान तरुण आर्य द्वारा योगेश बिंदल को उनके द्वारा करवाए गए कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान सतीश गोयल, कैशियर ईश्वर गुप्ता, नगरपालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संपूर्ण निर्देशन मुनीश गुप्ता और अमित गुप्ता जी द्वारा किया गया तथा मंच संचालन विकास जैन द्वारा किया गया।

Tuesday, 25 April 2023

रेड बिशप पंचकूला में एमडब्ल्यूबी के कार्यक्रम का सफल आयोजन

मुख्यतिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के हाथों एमडब्ल्यूबी पोर्टल हुआ लांच 

 हर मांग - हर जरूरत के लिए पत्रकारों का वकील बनकर सरकार के सामने रखूंगा बात : गुप्ता

पूर्व पत्रकार स्व0 देवेंद्र शर्मा के परिवार को संस्था ने दी 50 हजार की सहायता राशि

मेडिकल कैंप का भी किया आयोजन

उत्तम सरकारी सेवाएं देने वाले तथा समाजसेवियों को भी गुप्ता ने किया सम्मानित

 चंडीगढ़/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

मंगलवार को पंचकूला के रेड बिशप में मीडिया वलबींग एसोसिएशन (रजि.) के तत्वाधान में एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे तथा अपने कर कलमो से एमडब्ल्यूबी पोर्टल की लॉन्चिंग की। कार्यक्रम में अध्यक्षता के तौर पर डॉ चंद्र त्रिखा, वशिष्ठ अतिथि महावीर जैन एवं मुख्य वक्ता ज्ञानेंद्र भरतरिया रहे। कार्यक्रम में डिजिटल पत्रकारिता को लेकर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के 75 पत्रकारों की करवाई गई टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी विधानसभा स्पीकर के हाथों वितरित करवाई गई। इस अवसर पर पत्रकारों के लिए फ्री ऑर्थो चेकअप कैंप स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ। सीएमओ पंचकूला डॉ0 मुक्ता कुमार की कार्यक्रम में मौजूदगी के साथ-साथ आर्थो के जाने-माने सर्जन डॉ गुरविंदर सिंह बल व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पत्रकार साथियों की जांच भी की गई। इसके साथ-साथ लगातार पत्रकारों के लिए कल्याणकारी कदम उठाने वाली एमडब्ल्यूबी ने पानीपत के एक पत्रकार बिट्टू शर्मा की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिवार को 50 हजार की राशि का एक चेक भी विधानसभा स्पीकर के हाथों दिलवाया तथा गुप्ता से परिवार के लिए सरकारी तौर पर एक बड़ी मदद करने का आह्वान किया। ज्ञान चंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के इस मंच से संस्था की कार्यशैली की तारीफ करते हुए 11 लाख रुपए अपने निजी कोष से देने की घोषणा की तथा आश्वासन दिया कि उनकी हर मांग और जरूरत के लिए उनका वकील बनकर सरकार के सामने बात रखूंगा।

वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करने की परंपरा को रखेंगे जारी : धरणी

जीवन का लंबा महत्वपूर्ण समय समाज- प्रदेश और देश के प्रति न्योछावर कर देने वाले बुजुर्ग पत्रकारों के सम्मान की जरूरत को समझते हुए मीडिया वेलबींग एसोसिएशन ने एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को सम्मानित करने की परंपरा संस्था द्वारा अपने कार्यक्रमों में शुरू की गई है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री निवास (संत कबीर कुटीर) में आयोजित संस्था के कार्यक्रम में 3 बुजुर्ग वरिष्ठ पत्रकारों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों भी सम्मानित करवाते हुए उन्हें कुछ नगद राशि एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान के तौर पर दी गई थी। मंगलवार को पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में फिर से 4 वरिष्ठ पत्रकारों जिनमें यमुनानगर से इंद्रसेन सहगल, हिसार से देवेंद्र उप्पल, पानीपत से अमरीश, अंबाला से अशोक अग्रवाल शामिल है को सम्मानित करवाते हुए उन्हें चैक के रूप में कुछ सहयोग और सम्मान राशि दी गई। इस सकारात्मक शुरुआत की प्रशंसा प्रदेशभर में पत्रकारों द्वारा की जा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि यह परंपरा तो संस्था लगातार जारी रखेगी ही इसके साथ-साथ साथियों से सुझाव विमर्श के बाद और भी कई फैसले जल्द संस्था लेगी।

पत्रकारों के कल्याण को लेकर संस्था ने मंच पर सौंपा ज्ञापन 

गुप्ता ने कहा:- पत्रकारों के साथ हमेशा रहा हूं और आगे भी हर कदम पर रहूंगा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा संस्था की मांग पर पत्रकारों की पेंशन में की गई बढ़ोतरी के फैसले की सराहना कार्यक्रम के मंच से अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने करते हुए कहा कि बढ़ाई गई राशि के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत और धन्यवाद है, लेकिन इस राशि में थोड़ी और वृद्धि करते हुए इसे 11 से 20 हजार रुपए प्रति माह की जाए ताकि बुजुर्ग पत्रकार आसानी से अपने परिवार का गुजारा कर सकें। इसके साथ पेंशन पात्रता की उम्र 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष निर्धारित की जाए। एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा गया, जिसमें पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा, प्रजातंत्र के तीन स्तंभों की तरह माने जाने वाले चौथे स्तंभ मीडिया को टोल फ्री सुविधा उपलब्ध करवाए जाने, मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे प्रदेश में उपलब्ध करवाए जाने, डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों में मान्यता प्राप्त करने की व्यवस्था को पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर सरल बनाए जाने, हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुनर्गठन करते हुए एसोसिएशन के 2-2 सदस्यों को उसमें शामिल किए जाने तथा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग में 5 फ़ीसदी कोटा पत्रकारों के लिए किए जाने की मांग भरा ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को मंच से सौंपा गया। जिस पर गुप्ता ने सकारात्मक दिखाते हुए मुख्यमंत्री के सामने इस महत्वपूर्ण विषय को रखने की बात कही।

पत्रकारों व उनके परिवार बारे सोचकर संस्था का गठन एक बड़ी उपलब्धि : गुप्ता

बेहद संतुष्ट हूं, आज मीडिया बिना डर- लोभ लालच और दबाव के कर रही है काम : गुप्ता

देश को इतना आगे ले जाने में मीडिया का अहम रोल: गुप्ता 

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की इस पहल की मंच से तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया दूसरे शब्दों में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। स्वतंत्र भारत का संविधान बेहद मजबूत इसलिए है क्योंकि संविधान में हमारे तीन महत्वपूर्ण अंग न्यायपालिका- कार्यपालिका और विधायिका के साथ-साथ चौथा स्तंभ माने जाने वाली मीडिया की  देशभक्ति तथा निर्भय सोच है। देश की उन्नति -देश की आगे बढ़ने की क्षमता के लिए निष्पक्ष समाचार और समाज में घट रही हर प्रकार की घटना का तीनों अंगों के सामने आना बेहद जरूरी होता है। वास्तविक स्थिति में गांव -शहर और प्रदेश में असलियत जमीनी हकीकत क्या है, उसे सामने लाने का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण योगदान मीडिया का रहा है। हर घटना को बिना डर- दबाव और लोभ लालच से जनता के बीच पहुंचाने के साथ-साथ तीनों संस्थाओं के विकारों को भी सामने लाने का काम आज की मीडिया कर रही है। घर और कार्यालयों में काम करते हुए सभी लोग हर बात पर नजर नहीं रख सकते, कई बार तो न्यायालय को भी बहुत सी जानकारियां मीडिया के माध्यम से मिलती हैं। गुप्ता ने कहा कि देश को इतना आगे ले जाने में मीडिया का अहम रोल है। निष्पक्ष तरीके से आज सोशल- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए आम आदमी तक हर बात पहुंच रही है। आजादी के वक्त केवल प्रिंट मीडिया थी, अखबारों की संख्या भी बहुत कम थी, धीरे-धीरे उपयोगिता बढ़ने के साथ-साथ समाचार पत्र भी बढे, समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारियां भी बढ़ी, नए-नए अखबार आए और फिर दौर आया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का, उसके बाद टेलीविजन पर घटना देखने से सही जानकारी भी एकत्रित हुई। मीडिया की बड़ी उपयोगिता भी दिखी। व्यक्ति के मन में ज्यादा विश्वास भी बढ़ा। बड़े साहस और निर्भीक तरीके से पत्रकार अपनी जान पर खेलकर काम करते हैं। बड़े बड़े डॉन- खूंखार अपराधी- आतंकवादी और अराजकता फैलाने वाले लोग मीडिया को डराने धमकाने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन मैं बेहद संतुष्ट हूं कि मीडिया निर्भीकता से काम कर रही है। कोविड काल के दौरान चंद्रशेखर धरणी ने अपने मीडिया समाज के साथियों के बारे में इतना अच्छा सोचकर संस्था का गठन किया, यह एक बड़ी उपलब्धि है। पत्रकारों के कल्याण और उनके बच्चों की भलाई के लिए बहुत से बेहतरीन काम करने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में हरियाणा प्रेस क्लब के लिए स्थान देने को लेकर 1 साल पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा था। हरियाणा प्रेस क्लब के लिए उन्होंने फिर से सहयोग की बात कहते हुए कहा कि विधानसभा में मीडिया के लिए उन्होंने बहुत सी नई शुरुआत की है। लंबे समय तक पेंडिंग प्रेस कमेटी का उन्होंने गठन किया। आठ 10 साल के बाद मीडिया को लोकसभा- राज्यसभा दिखाने की शुरुआत भी उन्होंने की। गुप्ता ने कहा कि हाल ही में 15 सदस्य पत्रकारों की एक टीम को सिक्किम भेजने का काम उन्होंने किया। क्योंकि पत्रकार समाज देश का एक अभिन्न अंग है और हर मौके पर मीडिया के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात कहते हुए गुप्ता ने 11 लाख रुपए की राशि निजी कोष से देने की घोषणा की।

पत्रकारों के हितों को लेकर संस्था लगातार कार्य करती रहेगी : धरणी

बेहतरीन सेवाएं देने को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र ढांडा गुप्ता के हाथों हुए सम्मानित

कार्यक्रम में एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों सोनीपत से पवन राठी, पानीपत से विनोद लाहौट कुरुक्षेत्र से पवन चोपड़ा, अंबाला से कृष्ण बाली, सिरसा से संसार भूषण और पंचकूला से तारा ठाकुर को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंच पर दोशाला देकर सम्मानित किया तथा बेहतरीन सेवाएं के लिए पंचकूला सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार, ऑर्थो सर्जन डॉक्टर गुरविंदर बल तथा पुलिस इंस्पेक्टर महिंद्र ढाडा को भी ज्ञान चंद गुप्ता के हाथों सम्मानित किया गया। इस मौके पर मीडिया विंग के अध्यक्ष के तौर पर संजीव शर्मा तथा अशोक कौशिक को लीगल सेल के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में ज्ञानचंद गुप्ता के हाथों कुछ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी प्रदेश के पत्रकारों को दिलवाई गई। संस्था द्वारा इससे पहले 101 पत्रकारों के मृत्यु दुर्घटना बीमा तथा 151 पत्रकारों के टर्म इंश्योरेंस भी निशुल्क करवा चुकी है। जिन्हें प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों पत्रकारों को दिलवाई गई थी। किसी पत्रकार से इसकी एवज में एक भी पैसा नहीं लिया गया था। जबकि पत्रकारों के लिए बनी अन्य लगभग सभी संस्थाओं में बीमा इत्यादि करवाने की एवज में शुल्क लेने की परंपरा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि ना तो संस्था ने पहले किसी भी प्रकार की पॉलिसी का कोई पैसा किसी पत्रकार से लिया है, ना ही कभी लेगी और यह क्रम लगातार चलता रहेगा। पत्रकारों के हितों को लेकर संस्था लगातार फैसले लेती रहेगी।

कई पत्रकारों की आर्थिक सहायता कर चुकी है संस्था

मृत्यु उपरांत पत्रकार के परिवार को संस्था ने 50 हजार की दी सहायता राशि  

पानीपत के पत्रकार देवेंद्र शर्मा की कुछ समय पहले अचानक मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को संस्था द्वारा मंच से गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके पहुंचे परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 50 हजार रुपए की राशि का चेक ज्ञान चंद गुप्ता के हाथों दिलवाया गया और साथ में गुप्ता से संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने परिवार को सरकारी तौर पर अधिक से अधिक सहायता राशि दिलवाने की अपील की। जिस पर ज्ञान चंद गुप्ता ने आश्वासन भी दिया। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई स्थानों के पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन के दौरान आर्थिक रूप से मदद करने में अग्रणीय रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता, कोषाधक्ष तरुण कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल व अनिल दत्ता, उपाध्यक्ष विनोद कुमार और अंकुर कपूर, विनोद कुमार, ज्योति संघ, संजय भूटानी, भुवनेश झँडई, तारा ठाकुर, राजकुमार, सुनील सरदाना, सरनारायन गुप्ता, उमंग श्योराण, बलजीत सिंह, अंकुर कपूर मौजूद थे।

Monday, 24 April 2023

एमडब्ल्यूबी के कार्यक्रम में आज प्रदेशभर से पंचकूला पहुंचेंगे पत्रकार

 विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

       गुप्ता एमडब्ल्यूबी वेब पोर्टल को करेंगे लांच


            ऑर्थो चेकअप कैंप का भी आयोजन

चंडीगढ़/घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक

पत्रकारों के कल्याण हेतु लगातार आगे कदम बढ़ा रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का कार्यक्रम आज 25 अप्रैल को पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित होगा। जिसमें हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता एमडब्ल्यूबी वेब पोर्टल के लॉन्चिंग अपने कर कलमों से करेंगे। इस अवसर पर पत्रकारों के लिए फ्री ऑर्थो चेकअप कैंप स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित होगा। जिसमे आर्थों सर्जन नागरिक हॉस्पिटल पंचकूला डॉ गुरविंदर सिंह बल व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जाएगी।

नई परंपरा मुताबिक वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करवाएगी एसोसिएशन 

कार्यक्रम में अपनी नई परंपरा अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों अमरीश कुमार, देवेंद्र उप्पल, अशोक अग्रवाल, इंद्रसेन सहगल को एसोसिएशन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से सम्मानित भी करवाएगी। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकारों के इस प्रकार के सम्मान की प्रथा किसी संस्था द्वारा नहीं अपनाई गई है। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी एसोसिएशन तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करवा चुकी है। इस सम्मान अवसर पर एसोसिएशन अपनी तरफ से इन पत्रकारों को कुछ नगद राशि भी प्रदान करती है।

निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी

एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के कोने कोने से पत्रकार शामिल होंगे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा प्रदेश भर के 75 पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस प्रदान करेंगे। एसोसिएशन इससे पहले 101 पत्रकारों के मृत्यु दुर्घटना बीमा तथा 151 पत्रकारों के टर्म इंश्योरेंस भी निशुल्क करवा चुकी है। किसी पत्रकार से इसकी एवज में एक भी पैसा नहीं लिया गया था। जबकि पत्रकारों के लिए बनी अन्य लगभग सभी संस्थाओं में बीमा इत्यादि करवाने की एवज में शुल्क लेने की परंपरा है। 

पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में भी संस्था रहती है अग्रिम

एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु के बाद उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी 25 अप्रैल मंगलवार को की जाएगी तथा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के हाथों से चेक भेंट करवाया जाएगा। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई स्थानों के पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन के दौरान आर्थिक रूप से मदद करने में अग्रणीय रही है।

एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार ले चुकी है कई सराहनीय फैसले

 पत्रकारों के कल्याण को आगे बढ़ रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन द्वारा कुछ समय पहले ही 16 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की गयी थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को प्रतिमाह 10 हजार से बढाकर 11 हजार रुपए कर दी गई। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और इस एक पत्रकार समाज के हित में लिया गया बड़ा फैसला बताया। एसोसिएशन की मांग अनुसार यह पेंशन राशि आगे भी ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ती रहेगी। इस सराहनीय फैसले से मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के सदस्यों में भारी खुशी का माहौल है। संस्था द्वारा पत्रकारों के कल्याण को लेकर और भी कई डिमांड प्रदेश सरकार से की गई हैं। जिस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति भरा आश्वासन देते हुए उद्धार हिर्दय से स्वीकार किया था। पेंशन पात्रता की उम्र 60 वर्ष के नियम में बदलाव कर इसे 58 साल निर्धारित करने, पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध  करवाने, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री जैसी तमाम सुविधाएं देने को लेकर एसोसिएशन लगातार मांग कर रही है। आज ज्ञान चंद गुप्ता के सामने भी ऐसी महत्वपूर्ण और जरूरी सुविधाओं के लिए एसोसिएशन ज्ञापन सौंपेगी। धरणी ने कहा कि प्रदेश में मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा, डिजिटल मीडिया को मान्यता प्रदान करने तथा पड़ोसी राज्य पंजाब इत्यादि की तर्ज पर प्रदेश मीडिया बंधुओं के लिए लाभकारी योजनाएं लाई जाए। हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन कर मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए। हरियाणा सरकार ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की  ऑनलाइन बुकिंग में पत्रकारों के लिए हर गेस्ट हाउस में 5 प्रतिशत कोटा कम से कम निर्धारित किया जाये तथा पत्रकारों को ऑनलाइन सुविधा से मुक्त रखा जाये।

राष्ट्रपति ने की करनाल में एनडीआरआई के 19वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता, 544 विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रियां

 राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से किया आग्रह, राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और सदैव नया सीखने के लिए प्रयत्नशील रहें



डेयरी सेक्टर में 70 प्रतिशत से अधिक भागीदारी महिलाओं की- राष्ट्रपति


हरियाणा देश के दुग्ध उत्पादन में दूसरे स्थान पर - राज्यपाल

राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को डेयरी उद्योग चलाने के लिए बैंकिंग क्षेत्र से दिलाया जाएगा लोन- मुख्यमंत्री

हरियाणा में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 1127 ग्राम, किसानों के परिश्रम की बदौलत जल्द ही हरियाणा बनेगा सर्वाधिक दूध उत्पादन वाला प्रदेश- मनोहर लाल

करनाल 24 अप्रैल,डॉ प्रवीण कौशिक

 भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल के 19वें दीक्षांत समारोह में 544 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन के नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए आप सदैव नया सीखने के लिए प्रयत्नशील रहें  तथा जन कल्याण के लिए कार्य करें।

राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आप राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और डेयरी उद्योग में रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ उद्यमी अवश्य बनें। इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं और आपको इन संभावनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

भारत का विश्व के दूध उत्पादन में लगभग 22 प्रतिशत का योगदान


श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। भारत का विश्व के दूध उत्पादन में लगभग 22 प्रतिशत का योगदान है। डेयरी सेक्टर का देश की जीडीपी में लगभग 5 प्रतिशत का योगदान है तथा डेयरी उद्योग से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 8 करोड़ परिवारों को आजीविका प्रदान करता है।

डेयरी सेक्टर में 70 प्रतिशत से अधिक भागीदारी महिलाओं की

श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि डेयरी उद्योग के प्रबंधन में नारी शक्ति अहम भूमिका निभा रही है। डेयरी सेक्टर में 70 प्रतिशत से अधिक भागीदारी महिलाओं की है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में एक तिहाई से अधिक लड़कियां हैं और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में भी 50 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं। डेयरी सेक्टर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने में खास महत्व रखता है। महिलाओं को नेतृत्व प्रदान करने के लिए समान अधिकार व समान अवसर मिलें, यह सुनिश्चित करने हेतु हमें महिलाओं के प्रशिक्षण तथा कौशल विकास के लिए अधिक अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ डेयरी फार्मिंग में महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए आसान ऋण की व्यवस्था भी होनी चाहिए।

राष्ट्रपति ने की हरियाणा के खान पान और खिलाडिय़ों की तारीफ

राष्ट्रपति ने हरियाणा के खान पान और खिलाडिय़ों की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा के बच्चे खेलों में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सेनाओं में प्रदेश के युवा बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। यह दर्शाता है कि दूध-दही का खाना यो म्हारा हरियाणा इस प्रदेश की पहचान है।

उन्होंने कहा कि भारत में गाय और भैंस की अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं। कुछ नस्लें दूसरी नस्ल की तुलना में 4 से 5 गुना अधिक दूध देने की क्षमता रखती हैं। एनडीआरआई द्वारा दूध देने वाली गाय और भैंस का क्लोन बनाने की तकनीक विकसित की गई है, यह सराहनीय बात है। इससे पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।

दूध उत्पादन और डेयरी सेक्टर को सस्टेनेबल बनाना एक चुनौती

राष्ट्रपति ने कहा कि दूध उत्पादन और डेयरी सेक्टर को सस्टेनेबल बनाना हमारे समक्ष एक चुनौती है, जिसका समाधान निकालने के लिए सरकार सहित सभी संस्थाओं के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एनडीआरआई ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए विभिन्न तकनीकों को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही बायोगैस उत्पादन जैसी क्लीन एनर्जी पर भी बल दे रहा है।

हरियाणा देश के दुग्ध उत्पादन में दूसरे स्थान पर - राज्यपाल

इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रपति का हरियाणा की पावन धरा पर पधारने के लिए पूरे प्रदेश वासियों की तरफ से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि हरियाणा देश के दुग्ध उत्पादन में दूसरे स्थान पर आता है। एन.डी.आर.आई करनाल में देसी गाय की बछड़ी का कलोन बनाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय डेयरी उद्योग में देश के आर्थिक विकास में योगदान देने और लाखों लोगों के जीवन में सुधार करने की अपार क्षमता है। सही नीतियों, निवेश और नवाचार के साथ, भारत डेयरी उद्योग में एक वैश्विक अग्रदूत बन सकता है, और यह दूसरी श्वेत क्रांति के लिए सही समय है।

डेयरी उद्योग देश के सबसे बड़े कृषि क्षेत्रों में से एक

राज्यपाल ने कहा कि डेयरी विज्ञान, पशुपालन और संबंधित क्षेत्रों के विद्वानों के रूप में आप हमारी अर्थव्यवस्था और समाज में इन क्षेत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका से अच्छी तरह वाकिफ हैं। डेयरी उद्योग हमारे देश के सबसे बड़े कृषि क्षेत्रों में से एक है, जो लाखों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करता है और हमारे राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। इसी तरह, पशुपालन खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, लाखों लोगों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने और कई ग्रामीण समुदायों की आजीविका का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरआई, करनाल का डेयरी विज्ञान, पशुपालन और संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान और शिक्षा में उत्कृष्टता का एक समृद्ध इतिहास रहा है। उन्होंने एनडीआरआई के संकाय सदस्यों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने शिक्षा और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार के लिए आपके जुनून ने आपको कौशल और ज्ञान प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, बढ़ती इनपुट लागत, नई बीमारियों का उभरना और पशु कल्याण उपायों के बारे में जागरूकता की कमी जैसी कई चुनौतियां इस क्षेत्र के सामने हैं, मुझे विश्वास है कि इस संस्थान के स्नातक विद्वानों के रूप में यहां के विद्यार्थी इन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करेगें।

राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को डेयरी उद्योग चलाने के लिए बैंकिंग क्षेत्र से दिलाया जाएगा लोन- मुख्यमंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को डेयरी उद्योग चलाने के लिए बैंकिंग क्षेत्र से लोन दिलाया जाएगा ताकि युवा स्वरोजगार के साथ -साथ हरियाणा द्वारा पूरे देश को दूध आपूर्ति करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सर्वे करवाया गया था, जिसमें 60 प्रतिषत युवाओं ने डेयरी के क्षेत्र में स्वरोजगार अपनाने की इच्छा जताई थी। ऐसे युवाओं के सपनों को पंख लगाने के लिए राज्य सरकार बैंकिंग क्षेत्र से बात करके सहकारी विभाग के माध्यम से उनके डेयरी उद्योग को स्थापित करवाने में सहयोग करेगी।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर दर्शाया है कि लोकतांत्रिक देश में परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है

श्री मनोहर लाल ने दानवीर कर्ण की नगरी तथा महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्वर्गीय कल्पना चावला के जन्म स्थान करनाल में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के कारण भी करनाल का नाम आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। उन्होंने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने कई बाधाओं को पार करके देश के प्रथम नागरिक के पद तक पहुंच कर जता दिया है कि हमारे लोकतांत्रिक देश में परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

हरियाणा में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 1127 ग्राम, किसानों के परिश्रम की बदौलत जल्द ही हरियाणा बनेगा सर्वाधिक दूध उत्पादन वाला प्रदेश

उन्होंने हरियाणा के कृषक को मेहनती बताते हुए कहा कि आज देश में दूध की उपलब्धता जहां 444 ग्राम प्रति व्यक्ति है वहीं हरियाणा में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 1127 ग्राम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का दुग्ध उत्पादन में देश में आज बेशक तीसरा स्थान है, परंतु उन्हें उम्मीद है कि किसानों के परिश्रम की बदौलत जल्द ही पंजाब व अन्य राज्य से आगे बढ़कर सर्वाधिक दूध उत्पादन वाला प्रदेश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लोन के माध्यम से गिर नस्ल के बछड़े पैदा करने पर राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयोग से नस्ल सुधार होगा और देश में दूध उत्पादन बढ़ेगा।



मुख्यमंत्री ने इस संस्थान में रिसर्च करने वाले युवाओं द्वारा संस्थान का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने 'शिक्षार्थ आइये, सेवार्थ जाइये' स्लोगन का जिक्र करते हुए कहा कि युवा संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं और यहां से निकलकर देश सेवा करते हैं। उन्होंने संस्थान के उपकुलपति को आग्रह किया कि इस राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान से उत्तीर्ण हुए पूर्व छात्रों का मिलन-समारोह भी करवाएं ताकि दूसरे युवा उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें।

देशां में देश हरियाणा, जित दूध-दही का खाणा की बदौलत हरियाणा का युवा हर क्षेत्र में बढ़ रहा है आगे

श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लिए प्रसिद्ध उक्ति 'देशां में देश हरियाणा, जित दूध-दही का खाणा' का हवाला देते हुए कहा कि इसी दूध की बदौलत हरियाणा का मजबूत युवा जहां खेलों में देश के लिए पदक ला रहा है, वहीं देश की सीमा पर प्रहरी बनकर दुश्मन को मुंह तौड़ जवाब देने में हमेशा आगे रहता है।

उन्होंने इस अवसर पर डिग्री और डॉक्टरेट की उपाधि को प्राप्त करने वाले युवाओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह न सिर्फ किसी विद्यार्थी के जीवन के लिए बल्कि किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए बहुत महत्व रखता है।



समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं  डेयरी मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी, आईसीएआर-एनडीआरआई के निदेशक और कुलपति डॉ. धीर सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।       इस अवसर पर एनडीआरआई के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने दीक्षांत समारोह व एनडीआरआई के शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा एनडीआरआई की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में निदेशक ने 544 विद्यार्थियों को डिग्री व दीक्षा प्रदान की।
इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द तथा जिला प्रशासन की और से मंडल आयुक्त डॉ. साकेत कुमार, आईजी पुलिस सतेन्द्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त अनीश  यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन उपस्थित रहें।

---------------------


President chairs 19th NDRI convocation at Karnal, confer degrees on 544 students

 

Your contribution is significant in the progress of the Nation, says President

 

With the participation of more than 70 percent, Women are playing a significant role in the dairy sector, President

 

Haryana ranks second in terms of milk production in the country, Governor

 

CM assures to provide loans to youth interested to run Dairy Industry

 

President is a live example that in a democracy anything can be achieved with hard work, CM

 

Sunday, 23 April 2023

घरौंडा में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 विचारधाराएँ राजनीति के नाते अलग-अलग… लेकिन समाज के नाते सब एक जगह पर !! 

घरौंडा 23 अप्रैल,प्रशान्त कौशिक

शहर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर के मुख्य मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शहर  की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ में फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। कार्यक्रम में वक्ताओ नें भगवान परशुराम के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। बाद में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।


रविवार को नई अनाज मंडी में स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में हलका विधायक हरविंदर कल्याण के साथ -साथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर,कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह लाठर, आप नेता जयपाल शर्मा, निर्मल स्टोडी,नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता  सहित अन्य राजनैतिक व समाज के गणमान्य लोगो नें भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।

बता दे कि शनिवार को ब्राह्मण धर्मशाला में समाज के लोगों नें  हवन -यज्ञ कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की गई। बाद में सामुदायिक केंद्र से बैंड बाजो के शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। शोभा यात्रा  मंडी रोड, रेलवे रोड, मंडी मनी राम, मुख्य बाजार से होती हुईं  दोबारा नई अनाज मंडी में  पहुंची। कार्यक्रम में विधायक हरविंदर कल्याण नें सभी को परशुराम के जन्मोत्सव की  शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि राजनीति  से बड़ा समाज व  भाईचारा है। उन्होंने कहा भगवान परशुराम नें लोगों को भाईचारा स्थापित करने का संदेश दिया है।  उन्होंने  कहा कि  भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार माने जाते है।विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि समाज राजनीति से बहुत बड़ा है और हमेशा रहना चाहिए।
 कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

घरौंडा में दिखा अजब संजोग ! 
विचारधाराएँ राजनीति के नाते अलग-अलग… लेकिन समाज के नाते सब एक जगह पर !! 
घरौंडा में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आज विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित नेतागण एक साथ दिखे। कार्यक्रम के दौरान सभी आपस में बातचीत व गपशप करते भी दिखाई दिए।
 
 इस अवसर पर करनाल ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंद्र बड़ौता, कृष्ण शर्मा बसताड़ा,ललित शर्मा,सुशील कौशिक, ओंकार दत शर्मा, प्रवीण कौशिक, दिनेश शर्मा, सतीश पंडित, राजबीर शर्मा, सोमदत्त शर्मा,सतपाल शर्मा,पार्षद अमित गुप्ता, सोमनाथ प्रजापति,प्रशान्त कौशिक,मुनीष, कौशिक, मोहित कौशिक, प्रदीप कौशिक, संजीव पाल, बलविंदर सिंहमार,अश्विनी राणा, पार्षद प्रतिनिधि विभोर गर्ग, बलवान सुलेख, राजीव सैन,जयभगवान सेन सहित शहर में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Saturday, 22 April 2023

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला ब्राह्मण सभा द्वारा किया गया हवन यज्ञ व् भंडारे का आयोजन

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला ब्राह्मण सभा द्वारा किया गया हवन यज्ञ व् भंडारे का आयोजन 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम महाकुंभ में की थी राजकीय अवकाश की घोषणा, सरकार ने नोटिफिकेशन की थी जारी

करनाल,डॉ प्रवीण कौशिक
जिला ब्राह्मण सभा द्वारा आज भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य हवन-यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन ब्राह्मण धर्मशाला में किया गया। सुरेंद्र शर्मा बड़ौता अध्यक्ष जिला करनाल ब्राह्मण सभा ने इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में घोषित किये राजकीय अवकाश व् भगवान परशुराम महाकुंभ में की गयी घोषणाओं के लिए ब्राह्मण समाज सदैव मुख्यमंत्री को याद रखेगा। 


मुख्यमंत्री ने की थी घोषणाएं
भगवान परशुराम महाकुंभ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुजारी-पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा कर कहा था कि इससे निश्चित न्यूनतम आय प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए पुजारी, पुरोहित का कुशल वर्कफोर्स के हिसाब से न्यूनतम वेज रेट तय किया जाएगा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर राजपत्रित अवकाश, कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान श्री परशुराम के नाम पर रखा जाना,
 पहरावर जमीन गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को ही देने व इस कॉलेज के लिए वर्ष 2022 से 2055 तक 33 सालों के लिए नये सिरे से लीज की घोषणा की थी, जबकि पहले यह लीज वर्ष 2009 से 2042 तक थी। इसके अलावा, पिछले पैसे को माफ करने की भी घोषणा व किसी भी प्रकार के जुर्माना व पैनल्टी के पैसे का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा। भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करना, गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेद कॉलेज में 100 बीएमएस सीटें मंजूर व इसके अलावा, 7 विषयों में पांच-पांच यानी एमडी-एमएस कोर्स की कुल 35 सीटों की भी मंजूरी, ईपीबीजी की हाईकोर्ट में पुरजोर पैरवी, 1700 एकड़ निजी जमीन धौलीदारों को देने के अलावा पंचायती जमीन यदि मकान बनाने या खेती करने के लिए धौलीदार को दी गई थी, तो इस जमीन के लिए भी कानून में प्रावधान करने की घोषणा की थी।

करनाल में फुव्वारा चौक का नाम भाई मती दास-सती दास छिब्बर, पुराने परशुराम चौक का सौंदर्यकरण, परशुराम चौक से गांधी चौक तक के मार्ग का नाम भगवान परशुराम मार्ग, शहर के एक पार्क में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने, करनाल की ब्राह्मण धर्मशालाओं के लिए कुल 31 लाख रुपये, करनाल में भगवान परशुराम सेवा सदन के लिए 2000 वर्ग गज प्लॉट व प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी अगर ब्राह्मण संस्थाएं प्लॉट के लिए आवेदन करेंगी तो उन्हें नियमानुसार प्लॉट देने, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आचार्य चाणक्य के नाम पर चेयर स्थापित करने की घोषणा की थी.


हवन-यज्ञ व् भंडारे के दौरान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता अध्यक्ष जिला करनाल ब्राह्मण सभा ,सुशील गौतम उपाध्यक्ष, रोशन लाल शर्मा सचिव , ब्रह्मदत्त शर्मा अध्यक्ष पंचायती प्रकोष्ठ , बृजभूषण एडवोकेट अध्यक्ष लीगल सेल ,  सचिन शर्मा कोलिजियम सदस्य, राजकुमार शर्मा घीड़ , संजय शर्मा, नवीन शर्मा, शीशपाल शर्मा, मोहित शर्मा, विजय शर्मा राहुल शर्मा, कपिल शर्मा ,सौरव शर्मा ,रितिक शर्मा ,सचिन कुमार, गौरव शर्मा, कपिश शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Wednesday, 19 April 2023

कोहंड के नजदीक अवैध ढाबा (दाना पानी ढाबा व चढ़दी कलां ढाबा को किया ध्वस्त

कोहंड के नजदीक अवैध ढाबे दाना पानी व चढ़ती कलां को किया ध्वस्त ।

 
साथ ही एक अवैध कालोनी को भी डीटीपी ने किया ध्वस्त।

घरौंडा 19अप्रैल,प्रवीण कौशिक
ज़िला योजनाकार विभाग  की ओर से अवैध  कलोनाइजरों के खिलाफ पीले पंजे का अभियान जारी है। डीटीपी विभाग की टीम ने कोहण्ड के क्षेत्र में कॉलोनी व ढाबो पर पीला पंजा चलाकर लगभग एक माह में तीसरी बार कार्यवाही की है। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है। बुधवार को एक बार फिर गांव कोहण्ड में हाईवे पर ज़िला योजनागर विभाग ने अवैध कॉलोनी व ढाबो पर पीला पंजा चलाया। और गांव के समीप ही पनप रही एक अवैध कॉलोनी वह जीटी रोड पर बने दो ढाबों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। कोहंड के नजदीक अवैध ढाबा दाना पानी ढाबा व चढ़ती कलां ढाबा को किया ध्वस्त । साथ ही एक अवैध कालोनी को भी डीटीपी ने ध्वस्त किया।

बुधवार को डीटीपी गुंजन,ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रिंस की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ गांव कोहण्ड में पहुंची। जहां पर उन्होंने अवैध कॉलोनी में बने निर्माण व दीवारों को ढहा दिया । जिससे लोगों में हड़कंप की स्तिथि बन गई। उसके बाद विभागीय अधिकारियो ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अवैध रूप से दो ढाबो को ढहा दिया। अचानक डीटीपी की कार्रवाई होते देख ढाबा संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही और उन्होंने अफरा-तफरी में ढाबे के अंदर से अपना समान निकालना शुरू कर दिया। अधिकारियो का साफ कहना है कि अवैध कॉलोनी बिल्कुल भी पनपने नहीं दी जाएंगी।

 वर्जन- गांव कोहण्ड व आसपास के क्षेत्र में लगातार अवैध कॉलोनियां पनपने की सूचना मिल रही है जिसके चलते आज भी डिटीपी विभाग की टीम ने गांव कोहण्ड में पनप रही ऐसी ही एक अवैध कॉलोनी व सड़क पर बने दो ढाबों को ध्वस्त किया है उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अवैध कालोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा और अवैध तरीके से बनाए गए ढाबों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
 -- डीटीपी गुंजन वर्मा 

Tuesday, 18 April 2023

पत्रकारों को 10-10 लाख का टर्म इंश्योरेंस को प्रदान करेंगे ज्ञान चन्द गुप्ता

 मीडिया वेल बींग एसोसिएशन का एमडब्लूबी पोर्टल 25 अप्रैल को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे लॉन्च-चन्द्र शेखर धरणी

पंचकूला में एक कनाल का प्लाट मुख्यालय बनाने के लिए सस्ते दामों पर मुहैया करवाया जाए-सुरेंद्र मेहता

चंडीगढ़/घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक
          पत्रकारों की हित के लिए संस्था मीडिया वेल बींग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) संघर्षरत है। संस्था पत्रकारों को 10-10 लाख के टर्म इंश्योरेंस प्रदान कर रही है साथ ही उनकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयासरत है। संस्था ने अपना एमडब्लूबी पोर्टल बनाया है। इसे 25 अप्रैल को पंचकूला के रेड बिशप में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्चत द्वारा लांच
 किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता  युग मार्ग अखबार के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार चंद्र त्रिखा करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अर्थ प्रकाश के संपादक महावीर जैन होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया  होंगे।
मीडिया वेल बींग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान संस्था के द्वारा  हरियाणा के तीन वरिष्ठ पत्रकारों जिन्हें 60 साल की आयु से अधिक समय पत्रकारिता में हो चुका है,विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस बार पत्रकार  इंद्रसेन सहगल (यमुनानगर)  देवेन्द्र उप्पल ( हिसार )से और  अम्बरीष(पानीपत) को सम्मानित किया जाएगा।
चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक डिजिटल पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी  किया जाएगा।  धरणी ने बताया कि मीडिया वेल बींग एसोशिएशन हरियाणा में पत्रकारों का 10-10 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस किसी भी पत्रकार से बिना एक पैसा लिए संस्था की तरफ से करवा रही है।हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा 151 पत्रकारों को टर्म इंशयरेन्स के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।इससे पहले अम्बाला के किंगफिशर में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा 101 पत्रकारों को 10-10 लाख के दुर्घटना बीमा के प्रमाण पत्र प्रदान किये गए थे।संस्था ने यमुनानगर के एक पत्रकार के अस्वस्थ होने पर 1 लाख रुपए की व अन्य कई पत्रकारों की वित्तीय सहायता भी समय समय पर की है।
      संस्था के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि इस अवसर पर संस्था स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के माध्यम से सरकार व सी एम मनोहरलाल से मांग करेगी कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) को पंचकूला में एक कनाल का प्लाट मुख्यालय बनाने तथा प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर व्यवस्था रखने के लिए सस्ते दामों पर मुहैया करवाया जाए।


      सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की आभारी है जिन्होंने हरियाणा में पत्रकारों के लिए पेंशन स्कीम तथा कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं व उनमें वृद्धि की भी घोषणा संस्था की मांग पर की है।। हम हरियाणा के डीजीआईपीआर डॉ. अमित अग्रवाल के भी आभारी हैं, जिन्होंने मीडिया के वेलफेयर के लिए कई कार्य किए हैं। सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था 60 वर्ष के बाद मिलती है। इस नियम में बदलाव कर पेंशन आयु 58 साल निर्धारित की जाए। पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। प्रजातंत्र के तीन स्तंभ को टोल फ्री है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी  टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए।मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए।   हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों मेें मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए। तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए।हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए।

राइस मिल की 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिरी,

 राइस मिल की 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिरी, दर्जनों मज़दूर दबे, हड़कम मचा,    एसपी, डीसी,डॉक्टर्स मोके पर..


तरावड़ी/घरौंडा,प्रवीण कौशिक

जिला करनाल के कस्बा तरावड़ी में मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी है। यहां एक राइस मिल की 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। जहां बिल्डिंग गिरने से उसके मलबे तले 20 से ज्यादा लोग दब गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें आननफानन में घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां भी पहुंची हुईं थीं।  मौके पर डॉक्टर्स भी बुलाए गए। ताकि घटना की चपेट में आए लोगों को तत्काल प्राथमिक इलाज दिया जा सके।

Karnal Rice Mill 3 Storey Building Collapsed

बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे 20 के करीब लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। ये लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर भारी मलबे को हटाने का काम तेजी से जारी है। जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाया जा रहा है। NDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। हालांकि, मलबे में अब किसी के न दबे होने की बात कही जा रही है।

Karnal Rice Mill 3 Storey Building Collapsed
Karnal Rice Mill 3 Storey Building Collapsed


SP-DC ने लिया जायजा-

आपको बता दें कि घटना के बाद करनाल के एसपी शशांक कुमार और डीसी अनीश यादव खुद मौके पर पहुंचे हुए थे और घटनास्थल का पूरा जायजा लिया। अपनी निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए।

 एसपी शशांक कुमार ने बताया कि, जितने भी लोग घटना की चपेट में आए हैं वे सब मिल कर्मी हैं और मिल में ही रहते थे। एसपी ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है। उनके शव कब्जे में ले लिए गए हैं। वहीं घायलों की स्थिति सामान्य है। जिनका इलाज चल रहा है.

Karnal Rice Mill 3 Storey Building Collapsed

एसपी ने कहा कि अब कोई लापता नहीं है। मिल में मौजूद लोगों की लिस्ट को क्रॉस चेक किया गया है। लेकिन फिर अगर कोई लापता है तो मलबे को तेजी से हटाने के साथ उसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने कहा कि सभी पीड़ितों को मुआवजा दिलवाया जाएगा। साथ ही कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह काफी दुखद घटना है।  

Karnal Rice Mill 3 Storey Building Collapsed


डीसी ने जांच कमेटी गठित की



बता दें कि घटना में करनाल डीसी अनीश यादव ने जांच कमेटी गठित की है।

 डीसी अनीश यादव ने कहा कि, घटना के समय करीब 150 मिल कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर थे। गनीमत रही कि, सभी घटना की चपेट में नहीं पाए। समय रहते कइयों ने खुद को बचा लिया। डीसी का कहना है कि, प्रथम दृष्टया में बिल्डिंग में कुछ खामियां पाई गई हैं। घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। राइस मिल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...