10000

Monday, 31 May 2021

विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा तोड़े जाने से समाज के लोगों में गुस्सा, एसडीएम को सौंपा प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की उठी मांगघरौंडा:प्रवीण कौशिक
डिंगर माजरा के विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा तोड़े जाने से गुस्साए समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय में जमकर बवाल काटा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एस.डी.एम को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने स्पष्ट किया कि समाज भगवान विश्वकर्मा जी का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घटना से समस्त समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। प्रशासन से मांग की गई कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
सोमवार को श्री विश्वकर्मा सुधार सभा डिंगर माजरा के प्रधान आत्माराम के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग उपमंडलाधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुए। घटना से आहात समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। प्रधान आत्माराम, पूर्व प्रधान सुभाष धीमान, गुलाब धीमान, कमलकांत धीमान, रामनिवास, रविंद्र धीमान, अशोक कुमार व अन्य ने बताया कि 27 मई की रात को डिंगर माजरा गांव के विश्वकर्मा मंदिर में घुसकर किसी शरारती तत्व ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को खंडित कर दिया। 28 मई की सुबह भारी संख्या में समाज के लोग विश्वकर्मा मंदिर में एकत्रित हो हुए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई थी। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी उठाए थे। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी थी लेकिन लगभग पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।
श्री विश्वकर्मा समाज सुधार सभा डिंगर माजरा ने श्री विश्वकर्मा महासभा घरौंडा एवं समस्त विश्वकर्मा समाज के लोग के साथ उपमंडलाधिकारी डॉ. पूजा भारती को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रधान आत्माराम का कहना है कि शरारती तत्वों ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी की मूर्ति तोड़कर एक निंदा का कार्य किया गया। यह समाज को तोडऩे और फूट डालने का प्रयास है। भगवान या महापुरूषों की मूर्तियों को खंडित करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी प्रतिमा को तोड़े जाने की खबर मिलती है। जिन लोगों द्वारा इस तरह के कुकृत्य किए जाते है उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई अमल में लाए, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हो। यदि प्रशासन जल्द से जल्द कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाता है तो आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। 
वहीं एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि उनके मांग पत्र को डीसी कार्यालय में माध्यम से सी.एम. ऑफिस पहुंचा दिया जाएगा।

दोनों ही चिकित्सा पद्धतियो को करना चाहिए एक दूसरे का सम्मान :डॉ मुकेश अग्रवाल


घरौंडा :प्रवीण कौशिक
आयुर्वेद जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश अग्रवाल ने कहा कि आयुर्वेदा विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। जिसके अंदर हर बीमारी का वैज्ञानिक तरीके से इलाज संभव है जब से सृष्टि बनी है, तब से आयुर्वेद मानव जाति जे स्वास्थ्य की रक्षा एवं चिकित्सा करता आया है। हमारे वेदों से आयुर्वेद निकला है, अथर्ववेद का इसे अंग कहा जाता है। आयुर का मतलब होता है किसी व्यक्ति की उम्र और वेद का मतलब होता है विज्ञान यानी हमारे जीवन के विज्ञान को आयुर्वेद कहा जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा करने के साथ-साथ लोगों को जीने का सही तरीका भी सिखाता है। इसे पूरे विश्व के अंदर अलग सम्मान प्राप्त है। 
एलोपैथिक और आयुर्वेद के बीच चल रहे विवाद पर बोलते हुए डॉ मुकेश अग्रवाल ने कहा कि जब इस तरह के विवाद होते है तो एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते हैं। जब हम एक दूसरे का विरोध करने के लिए आते हैं तो कुछ बातें गलत भी कहीं जाती है जो कि नहीं कही जानी चाहिए, फिर चाहे वह बाबा रामदेव की तरफ से आई हो या फिर आई एम ए की तरफ से आई हो। 
दुनिया की कोई भी चिकित्सा पद्धति हो उसका सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है कि वह मानव की सेवा कर सके और उसके स्वास्थ्य की रक्षा कर सके, इसीलिए हर चिकित्सा पद्धति को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए एलोपैथिक को आयुर्वेद का इसलिए सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसमें क्रॉनिक बीमारियों का बहुत बेहतर व वैज्ञानिक इलाज उपलब्ध है। वही आयुर्वेद को एलोपैथिक का इसलिए सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि काल के प्रभाव में एलोपैथिक ने बहुत ही तेजी से प्रगति की है और इमरजेंसी चिकित्सा और आधुनिक सर्जरी जैसी चीजें दी है, हालांकि सर्जरी आयुर्वेद से ही निकला है। महर्षि सुश्रुत ने अपनी सुश्रुत संहिता के अंदर बहुत सी ऐसी सर्जरी का उल्लेख किया है, जिनको आधुनिक चिकित्सा पद्धति  ने उधार लिया है या फिर यूं कहें कि उस के अंदर कही न कही आयुर्वेद का पक्ष विद्यमान है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल के दौरान इस तरह के विरोधाभास नहीं होने चाहिए। कोरोना एक वैश्विक महामारी है, इस समय प्रत्येक चिकित्सा पद्धति का यह उद्देश्य होना चाहिए कि हम मिल जुलकर इस संकट से लड़े। जिस भी चिकित्सा पद्धति के पास जो बेहतर इलाज है वह लेकर आए और एक समर्पण भाव से मानव जाति की सेवा करे।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद जागृति मिशन इस बात का पक्षधर रहा है कि सभी चिकित्सा पद्धति एक मंच पर आए और एक दूसरे का सम्मान करें। आयुर्वेदा के पास इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए वे चीजें है जो एलोपैथी के पास नहीं है। हम बीमार ही ना हो, बचाव की थेरेपी आयुर्वेदा के पास ज्यादा बेहतर है। क्यूरिटिव थेरेपी दोनों के पास बेहतर है, इसलिए दोनों मिलजुल कर काम करे। आयुर्वेदा के पास ऐसी औषधियां भी है जो इमरजेंसी में बहुत अच्छी तरह से काम करती है। सरकार को आगे आना चाहिए और अनुसंधान परक आयुर्वेदा मेडिसिन को विकसित करे और एक ऐसा फोरम बनना चाहिए, जिसके अंदर आयुर्वेद और एलोपैथी के चिकित्सक और अनुसंधानकर्ता हो। राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसी बॉडी का गठन हो, जो सारी की सारी चिकित्सा पद्धतियो को कंपेरहंसिव तरीके से लोगों के सामने लेकर आये। इससे एक ऐसी चिकित्सा पद्धति का निर्माण हो सकता है जिसके अंदर दोनों के गुण विधमान हो।

हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित रखे, मास्क का इस्तेमाल करें:सुभाष चंद्र

सुभाष चन्द्र ने  नीलोखेड़ी विधानसभा के गांव रायपुर रोड़ान,बराना इत्यादि गांवों में फेस मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया। 
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने  नीलोखेड़ी विधानसभा के गांव रायपुर रोड़ान,बराना इत्यादि गांवों में फेस मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन के भाव को चरितार्थ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अथक  व कर्मशील प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनखड़ के नेतृत्व में  रक्तदान शिविर, फेस मास्क व सेनेटाइजर वितरण तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारियों व कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में बढ़ चढक़र भाग ले रहे हैं। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र हित को समर्पित पार्टी हैं इसका प्रत्येक कार्यकर्ता देशहित सर्वोपरि के भाव से काम करते हैं।
वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी अथक प्रयासों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से कम हो रही है फिर भी कोरोना बीमारी से बचाव का एक ही उपाय है वो है कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाना। हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित रखे, मास्क का इस्तेमाल करें, कोरोना महामारी से अपना बचाव करने के लिए सतर्कता बरतनी होगी। श्री चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व वाली सरकार जन सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा कर रही है।  टीकाकरण के क्षेत्र में अनुकरणीय काम करते हुए दुनिया में भारत के सम्मान को बढ़ाया है और भारत को दुनिया का दूसरे नम्बर का देश बना दिया जो हम सब के लिए गर्व का विषय है।अगर कोई नागरिक फेस मास्क का इस्तेमाल नहीं करता तो वह अपनी जिंदगी के साथ-साथ समाज में रह रहे अन्य लोगों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ हो सकती है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं का बचाव करें। अपने परिवारजनों व समाज को बचाने में भी अपना अपेक्षित सहयोग दें। सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें।
उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता तन, मन और धन से समर्पित भाव से सेवा के कार्यों में लगा रहता है। जनता के हित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा। केन्द्र सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के उद्देश्य को आत्मसात करते हुए देश और विदेश में सफलता के ऐतिहासिक मापदंड स्थापित कर रहीं हैं। केन्द्र सरकार जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर प्रतिफलित करने में लगी हुई है।
 इस अवसर पर जाने माने शिक्षाविद मास्टर जय सिंह जी,डॉ गुलाब बराना,प्रो.सुभाष बराना,रायपुर रोड़ान सरपंच सुरेश कुमार, बराना पूर्व सरपंच चौ रतन सिंह, सोमपाल लोहट,मुकेश सिंह,कृष्ण बराना,कर्मचन्द रायपुर,रीना मेम्बर पंचायत,सहित सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sunday, 30 May 2021

सात जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, नगरपालिका ने शेड्यूल में किया परिवर्तन, हार्डवेयर व सैलून संचालको को छूट

हार्डवेयर दुकानों का शेड्यूल होगा सोम, बुध व शुक्रवार, सैलून संचालक रविवार को भी खोल सकेंगे दुकानेंघरौंडा: पवन अग्रवाल
कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आने के बाद हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी है। लॉकडाउन सात जून तक बढ़ा दिया गया। सरकार ने दुकानों की समय सीमा को थोड़ा बदल दिया है। जहां पहले दुकानें सात से 12 बजे तक खोली जा सकती थी, वहीं अब टाइमिंग सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दी गई है। ऑड-ईवन का फार्मूला जारी रहेगा, लेकिन घरौंडा में दुकाने नगरपालिका के शेड्यूल के अनुसार ही खोली जाएगी। नगरपालिका ने कुछ दुकानों के दिनों में थोड़ा-सा परिवर्तन जरूर किया है।
सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन जारी रखे हुए है। जैसे-जैसे कोरोना के मामलों में कमी आ रही है वैसे ही सरकार भी थोड़ी छूट बढ़ाती जा रही है। लॉकडाउन सात जून तक रहेगा। सरकार ने 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रखने और रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहने के आदेश जारी किए है। सरकार के आदेशों के अनुसार ही नगरपालिका ने भी दुकानदारों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। टाइमिंग नौ बजे से तीन बजे तक रहेगी, लेकिन दुकानें नगरपालिका द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ही खुलती रहेगी। 
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हार्डवेटर और सेलून संचालकों की मांग पर शेड्यूल में थोड़ा चेंज किया गया है। हार्डवेयर की दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुल सकेंगी। वहीं सेलून संचालक सोम, बुध व शुक्रवार के साथ-साथ रविवार को भी दुकानें खोल सकते है। सैलून की दुकानों के लिए सात बजे से एक बजे तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। रविप्रकाश शर्मा ने स्पष्ट किया कि जो शेड्यूल नगरपालिका द्वारा जारी किया गया है। उसके मुताबिक ही दुकानदार अपनी दुकानों को खोले, कोई भी दुकानदार नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

विपक्षी दलों और किसान नेताओं पर सांसद भाटिया ने लगाए जनता को भ्रमित करने के आरोप

भाटिया बोले-लोगों को गुमराह करने वाले नेता अब वैक्सीन की लाईन में सबसे आगे खड़े है
घरौंडा: डॉ.प्रवीण कौशिक
करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया ने विपक्षी दलों और किसान नेताओं पर कोरोना महामारी व वैक्सीनेशन के बारे में जनता को भ्रमित करने के आरोप लगाए है। भाटिया ने कहा कि लोगों को गुमराह करने वाले नेता अब वैक्सीन की लाईन में सबसे आगे खड़े है। दुनियाभर में हुई वैक्सीनेशन के आंकड़ों में भारत बहुत आगे है, पूरे संसार में भारतीय टीकाकरण की जय-जयकार हो रही है। गुरनाम सिंह चढूनी पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने कहा कि चढूनी ने मैडिकल साईंस को चैलेंज करते हुए दावा कर दिया कि कोरोना बिमारी 5जी टावर के कारण फैल रही है।केंद्र की एन.डी.ए. सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा की तरफ से प्रदेश के सभी गांवों में कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सांसद संजय भाटिया और घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण गांव डबरकी में मास्क व सैनेटाईजर बांटने पहुंचे। ग्रामीणों को मास्क के प्रयोग और सैनेटाईजर के इस्तेमाल के बारे में जागरूक करते हुए भाजपा नेताओं ने लोगों को महामारी से बचाव के बारे में प्रपत्र भी बांटे। विधायक हरविन्द्र कल्याण ने गांव कैमला में कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन लगातर काम कर रहा है। ऐसे में लोगों के बीच कोरोना से बचाव की जागरूकता भी बहुत महत्वपूर्ण है . वैक्सीनेशन रफ़्तार और उपलब्धता के बारे में विधायक ने कहा कि भारत की जनसंख्या बहुत बड़ी है, बावजूद इसके सरकार ने तेजी के साथ चुनौतियों को निपटा है। करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर पार्टी देश में जागरूकता अभियान चला रही है। भाटिया ने कहा कि सरकार पूरी गम्भीरता के साथ कोरोना से बचाव व ईलाज के प्रबंधों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में संक्रमण की रफ़्तार कम हो चुकी है लेकिन तीसरी लहर के बारे में जिस तरह की फीडबैक विशेषज्ञों से मिल रही है उसको देखते हुए सरकार बच्चों के लिए प्रबंध करने शुरू कर दिए है। सांसद ने विपक्षी दलों के नेताओं पर कोरोना वैक्सीन के बारे में जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने लोगों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया तो विपक्षी नेताओं ने झूठी बातों से लोगों को गुमराह किया और अब ये ही नेता टीका लगवाने के लिए सबसे आगे खड़े हुए है। कोरोना फैलने को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा दिए गए ब्यान की भी भाटिया ने आलोचना की। सांसद ने कहा कि चढूनी ने मैडिकल साईंस को चैलेंज कर दिया और लोगों को गुमराह किया कि कोरोना की बिमारी 5जी टावर लगने के कारण फैल रही है।

बाबा रामदेव के एक बयान ने बवाल मचाया

आयुर्वेद बनाम एलोपैथी 
--वीरेन्द्र पाठक,पूर्व सैन्य कर्मचारी एवं पूर्व बैंक अधिकारी
आज एक ज्वलंत विषय संकट बन कर सामने खड़ा हो गया। वास्तविक मुद्दा पर्दे के पीछे कुछ और ही नज़र आ रहा है, बाबा रामदेव के एक बयान ने बवाल मचा दिया, मान लेना चाहिए कि एलोपैथी के विरोध में दिए गए उनके बयान में प्रयोग किए शब्द अवश्य ही आपत्ति जनक थे, जिनके लिए उचित है कि बाबा स्वीकार कर लें।
परन्तु बवाल का कारण पर्दे के पीछे कुछ और ही है, एक के विरुद्ध अनेक क्यों एकजुट हुए, स्पष्टत: बाबा रामदेव ने दवा कम्पनियों को तगड़ा झटका तो पहुँचाया है। बीते कुछ वर्षों में बाबा रामदेव ने इस विद्या का प्रचार व प्रयोग कर जागरूकता फैलाई जिसके परिणामस्वरूप आयुर्वेद को अपनाया जाने लगा जिसका विपरीत प्रभाव दुनिया की बड़ी दवा कम्पनियों पर पड़ा जिससे उनके भारत में हो रहे व्यापार में भारी कमी आई जो उनके लिए चिंता का विषय बना, बाबा के इस बयान ने उन्हें मौक़ा दिया, विरोध बाब का नहीं वास्तव में आयुर्वेद का है जो वर्तमान में अंग्रेज़ी दवाओं को टक्कर देने में सक्षम होता जा रहा  है, बाबा रामदेव ने तो इस पद्धति को लोकप्रिय बनाने में अपना योगदान दिया है, उनकी इस भावना को अपने ही देश के डाक्टर सराहना करने के बजाय विरोध के मौक़े की ताक में रहे, क्योंकि उनकी भी तो आर्थिक हानि का कारण बनता जा रह है आयुर्वेद।
        आयुर्वेद व एलोपैथी का चिकित्सा जगत में अपनी अपनी जगह महत्वपूर्ण स्थान है, दोनों में स्पर्धा तो हो सकती है टकराव उचित नहीं, बाबा रामदेव की पीड़ा को आज की परिस्थिति में सहज ही स्वीकार कर लेना चाहिए, सत्य भी प्रतीत होता है, कोविड से संक्रमित जो मरीज़ घर पर रहे उनकी मृत्यु दर नगण्य रही, इसके विपरीत जो अस्पताल गए उनमें से अधिकांश वापस नहीं आए।
       दोनों ही पद्धतियाँ अपने आप में सम्पूर्ण हैं अन्तर केवल प्रयोग का है, परन्तु उपयोगिता की दृष्टि से आयुर्वेद दवाओं का कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आता जबकि विज्ञान पर आधारित दवाओं के दुष्प्रभाव उसके लाभ के अनुपात में अधिक हैं। ऐसा भी नहीं है कि हर रोग में एलोपैथी का असर जल्दी हो, बुख़ार कम करने में पैरासिटामोल तुरंत असर करती तो उसके मुक़ाबले तुलसी व काली मिर्च का काढ़ा किसी भी प्रकार के ज्वर को तुरन्त प्रभाव से जड़ से समाप्त करता है।
         एलोपैथी का इतिहास मात्र  300 वर्ष पुराना है, लेकिन शोध व प्रचार के परिणामस्वरूप इस पद्धति का अधिकांश प्रयोग होने लगा व इनका व्यापार कई हज़ार करोड़ तक पहुँच गया।
         अगर आयुर्वेद व एलोपैथी तथ्यों के आधार पर विश्लेषण किया जाए तो आयुर्वेद वनस्पति जन्य ओषधियों पर आधारित प्राचीनतम पद्धति है जिसका वर्णन वेदों में मिलता है, यह विद्या पुरातन ग्रन्थों के अनुसार लगभग 18,575 वर्ष पुरानी है, परन्तु स्पष्ट अथर्ववेद के उपवेद के रूप में आयुर्वेद का लिखित उल्लेख लगभग 5000 वर्ष पूर्व का है जिसे महात्मा धन्वन्तरि ने लिपि बद्ध किया, यह पद्धति मात्र दवाओं द्वारा ही उपचार में दक्ष नही रही अपितु इस पद्धति के अन्तर्गत शल्य चिकित्सा का भी उल्लेख उपलब्ध है, आचार्य सुश्रुत द्वारा आंख के मोतियाबिंद की सबसे पहले सफल शल्य क्रिया (सर्जरी) व अन्य का उल्लेख हमारे पुरातन ग्रन्थों में मिलता है।परन्तु शोध व प्रचार के अभाव के कारण पिछले कुछ समय से इस विधा की गति धीमी पड़ गई थी परन्तु डाबर के साथ पतांजली संस्थान के प्रयास से लोगों ने इस चिकित्सा पद्धति को पुनः अपनाया।
स्पष्ट है कि दुनिया भर की फ़ार्मा कम्पनियों की नज़रों में बाबा रामदेव ही खटक रहे थे इस आपत्ति जनक बयान के बहाने मुद्दा मिल गया विरोध का। 
आरोप है कि बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्णन आयुर्वेद के नाम पर देश को लूट रहे हैं, डाक्टर या अस्पताल क्या मुफ़्त में समाज सेवा कर रहे। तथ्य दर्शाते हैं कि एलोपैथी के मुक़ाबले आयुर्वेदिक इलाज पर होने वाला कुल खर्च  1% से भी कम है
आयुर्वेदिक  व एलोपैथी का भेद आप स्वयं जाँच सकते हैं
पैनल पर आए सभी डॉक्टर महाशय थुलथुला शरीर, सफ़ेद बाल व आँखों पर मोटे चश्मे लिए 
दूसरी ओर बाबा चर्बी रहित गठा शरीर, काले सुन्दर बाल, बिना चश्मे के व शांतिपूर्ण भाव से चर्चा करते रहे।
बस यही सब काफ़ी है एलोपैथी व आयुर्वेद में अन्तर समझने के लिए।
अपनी पुरातन धरोहर के पक्ष में हम सबको इस प्रसंग को लेकर बाबा रामदेव व अन्य जो इस धरोहर को बढ़ावा देने में जुटे हैं अपना पूर्ण समर्थन देना होगा ।

*प्रस्तुति--डॉ प्रवीण कौशिक*

Friday, 28 May 2021

सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें व कार्यवाही से बचे:रविप्रकाश शर्मा

जनता को जागरूक भी कर रहे हैं सचिव रविप्रकाश ताकी बीमारी से बचा जा सके।
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
नगरपालिका प्रशासन सरकार की हिदायतों को लेकर जहाँ लोगों को जागरूक कर रहा है। वहीं नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ सख्त रुख भी अपना रहा हैं। ताकि इस कोरोना जैसी बीमारी से जनता को बचाया जा सके। पिछले दिनों में सरकार व प्रशासन के आदेशों व नियमों की अनदेखी करने पर दर्जन भर दुकानों को सील किया गया। प्रशासन द्वारा निर्धारित दिन व समय की कोई भी दुकानदार अगर अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगा। क्योंकि पैसा तो फिर भी कमाया जा सकता है सबसे पहले स्वस्थ रहना जरूरी है। इसी को ध्यान में रख कर प्रशासन कारवाही करने पर मजबूर होता है। ऐसा कहना है नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा का। 
शर्मा ने घरौंडा दर्पण के मुख्य सम्पादक से एक विशेष भेंट में  कहा कि लोगों को बीमारी को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए। ताकि सभी स्वस्थ रह सकें। जिन्होंने परिवार के लोगों को खोया है। उनका ये दुख असहनीय है। आगे ऐसा न हो सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। नपा प्रशासन के सभी कर्मचारी जनता की सेवा में जुटे है। और जनता को जागरूक करने में लगे है। जो सराहनीय है। साथ ही सेनिटाइजर का छिड़काव भी शहर में किया जा रहा है।
शर्मा ने जनता से अपील की कि मास्क का प्रयोग, सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही उचित दूरी बनाये रखे व स्वस्थ रहें। नियमों का व निर्देशों का पालन करें व कड़ी कार्यवाही से बचें।
इस बारे में जब व्यापार मण्डल घरौंडा के प्रधान पवन जैन से बात की तो उनका भी कहना था कि प्रशासन जनता के स्वास्थ को लेकर चिंतित है। जो नियमों का पालन नही कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है। लोगों को भी चाहिए कि बीमारी को देखते हुए सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि सभी स्वस्थ रह सकें। साथ ही पवन जैन ने सरकार से मांग की है कि दुकानों का समय बढ़ाने पर पुनर्विचार किया जाए और समय सुबह 8 से सांय 2 बजे तक या सुबह 9 से 3 बजे तक किया जाए।
घरौंडा के सामाजिक कार्यकर्ता , विश्व हिंदू वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष व एन्टी क्रप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.प्रवीण कौशिक ने भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जनता सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें जिससे हम सब स्वस्थ रह सके।घरौंडा नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा समय समय पर संस्थाओं की बैठक लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील कर रहे हैं। नियमों की उल्लंघना करने पर कार्यवाही भी कर रहें है ताकि जनता को बीमारी से बचाया जा सके। जो जनहित में है।पालिका प्रशासन जनता के स्वस्थ के प्रति पूरी तरह जागरूक है। 

Thursday, 27 May 2021

कोरोना महामारी से मारे जाने वाले समस्त पत्रकार साथियों को कोरोना योद्धा के रूप में घोषित करें केंद्र व प्रांतीय सरकारें : पवन आश्री

मरने वाले पत्रकारों के परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए
कुरुक्षेत्र: पवन अग्रवाल
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजिस्टर्ड राष्ट्रीय मुख्यालय कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच के अध्यक्ष श्री पवन आश्री व भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के मुख्य संरक्षक विनोद जिंदल, महासचिव मेवा सिंह राणा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह वधावन, राष्ट्रीय सचिव जसबीर सिंह दुग्गल और नरेश वधवा आदि ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित देश के समस्त मुख्यमंत्रियों से मांग की है कि देश में बढ़ते कोरोना महामारी के चलते देश के विभिन्न प्रांतों में कोरोना महामारी से मारे जाने वाले समस्त पत्रकार साथियों को कोरोना योद्धा के रूप में घोषित करें और मरने वाले पत्रकारों के समस्त परिवारों को सरकार की ओर से कम से कम 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें। इसके साथ ही मंच ने यह भी मांग की है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित सभी प्रांतीय सरकारों के मुख्यमंत्री समस्त पत्रकारों के ऐसे परिवारों को जिनके जो पत्रकार कोरोना महामारी में मारे गए है उनके परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाए। मंच के अध्यक्ष आश्री ने बताया कि हरियाणा के रोहतक जिला के पुरुषोत्तम शर्मा जोकि दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार थे वे भी कोरोना महामारी में मारे गए हैं। मंच ने मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की है कि वे भी अन्य प्रांतों की सरकारों का अनुकरण करते हुए ऐसे समस्त परिवारों के सदस्यों को कम से कम 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करे। उल्लेखीनीय है कि कोरोना महामारी में उड़ीसा सरकार द्वारा कोरोना में मारे गए पत्रकारों के सदस्यों को 15 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल सहित उड़ीसा के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता है और उनसे भी मांग करता है कि ऐसे परिवारों के सदस्यों को भी सरकारी नौकरी प्रदान करे। इसके अलावा मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे पत्रकारों के लिए ऐसी नीति बनाए जिसमें प्रांतीय सरकारों की ओर से कोरोना में मारे गए पत्रकारों के परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रावधान हो। 
राष्ट्रीय प्रचार सचिव और खजाना मंत्री  संजीव बंसल, सह सचिव सतनाम सिंह, दिल्ली के प्रधान शशि शर्मा, चंडीगढ़ से  वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौहान, कर्नाटक के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. अलबख्श, हरियाणा के मुख्य संरक्षक जगदीश रावी, हरियाणा संरक्षक सुंदर लाल, केएल सचदेवा, देसराज भटनागर ओर हरियाणा के संरक्षक रंजीत गुप्ता, संरक्षक सुभाष शर्मा अंबाला शहर, हरियाणा प्रेजिडेंट विजय बजाज, राजेंद्र वर्मा, राजेश वधवा, कुरुक्षेत्र जिला प्रधान विनोद अरोड़ा, महासचिव तरुण वधवा, जिला प्रचार सचिव विनोद शर्मा, जिला सीनियर उपाध्यक्ष विकास बतान, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार बाबैन, कुरुक्षेत्र जिला के वरिष्ठ प्रेजिडेंट सुशील गर्ग व पवन चोपड़ा, सुनील, संजीव राणा, शिवचरण राणा, विनोद चौधरी, संजीव कुमार, करनाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित लामसर, जिला अम्बाला प्रधान राज कुमार, हिमाचल के प्रेजिडेंट और  हिमाचल प्रेस क्लब के प्रधान अनिल भारद्वाज हेडली, हिमाचल महासचिव उज्वल शर्मा और उपाध्यक्ष पराक्रम दत्त, दिल्ली के प्रधान शशि शर्मा, चंडीगढ़ प्रधान नेहा वर्मा और राजस्थान प्रधान राजेश शर्मा, अंबाला से वरिष्ठ पत्रकार धर्मवीर सिंह, घरौंडा से वरिष्ठ पत्रकार डाॅ प्रवीण कौशिक व पवन अग्रवाल, पिहोवा से वरिष्ठ पत्रकार संजीव बंसल, लाडवा से वरिष्ठ पत्रकार शेलेन्द्र चौधरी, शाहबाद से वरिष्ठ पत्रकार सुबोध व रजिंदर वीनस, मदन लाल आजाद, चंडीगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र शर्मा व हरज्ञान चौधरी ने कोरोना में मारे गए पत्रकारों के लिए शोक व्यक्त किया है।

Wednesday, 26 May 2021

कोरोना महामारी में देश भर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा कार्य अति सराहनीय - हरविंद्र कल्याण

भाजपा संगठन सेवा ही संगठन की भावना से कोरोना को हराने में सेवा भाव से जुटी हुई है।
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा की चाहे पिछले वर्ष कोरोना या अभी चल रही दूसरी वेव की बात हो सभी समाजिक संस्थाओं की भूमिका अति प्रसंसनीय रही है। उन्होंने कहा की चाहे अस्पतालों व घरों में मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने, चाहे दवाई, चाहे आक्सीजन की कमी योगदान की बात हो , हर तरीके से देखा गया की देश भर में सभी संस्थाओं ने बढ़ चढ सेवा कार्य में हिस्सा लिया जो सभी के लिए एक प्रेरणा है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कोरोना व उससे संबंधित जागरूकता के नाते गांव रसूलपुर कला में पहूंचे। वहां पर अर्पणा ट्रस्ट टीम द्वारा लगाया गया सामान्य स्वास्थय जांच के साथ साथ कोरोना टेस्ट करने का कार्य कर रही है।
कल्याण ने वहां उपस्थित डॉक्टरों व उनकी टीम से  कोरोना से संबंधित हर पहलू पर विस्तारपूर्वक चर्चा की व सभी जानकारी ली। उपस्थित ग्रामीणों से भी अपील कि के वो बिना किसी घबराहट के सजगता के साथ कोरोणा का सामना करे, अगर किसी भी प्रकार  के लक्षण लक्षण दिखते है, तो बिना किसी संकोच के टेस्ट कराए तथा अगर कोई कोरोना से  संक्रमित पाया जाए तो तुरंत अपने घर में आइसोलेट हो। 
इसके लिए उन्होंने वहां पर उपस्थित गांव के प्रमुख लोगो से आग्रह किया कि अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के घर में आइसोलेट होने की व्यवस्था नहीं है तो सरकार द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भेज कर मेडिकल टीम का सहयोग करे तथा कोरोना चैन को तोड़ने में गंभीरता से अपनी जिम्मेवारी निभाए।
उन्होंने कहा की कोरोन का सामना उससे संबंधित नियमो का पालन करने से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुखमंत्री  मनोहर लाल, पूरी सरकार व प्रशासन कोरोना की जंग में बहुत गंभीरता से कार्य कर रहे है तथा इतने कम समय में आक्सीजन की व्यवस्था गांव स्तर तक बैडो की व्यवस्था कराना अति सराहनीय है। वहीं भाजपा संगठन द्वारा शुरू की गई रसोई सेवा में भी समाजिक सस्थाओ का योगदान बहुत ही सराहनीय है। कल्याण ने कहा की पूरे प्रदेश में लगभग 6 हजार टीमें गांव में घर घर जाकर सर्व में जुटी हुई है इसलिए निश्चित रूप से बहुत जल्द स्थिति नियंत्रण में होगी। उन्होंने अपील कि की ग्रामीण क्षेत्र में लोग अधिक जागरूकता के साथ कार्य करे। भाजपा संगठन सेवा ही संगठन की भावना से कोरोना को हराने में सेवा भाव से जुटी हुई है।
इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ पंचायती राज  लव कुमार,एसएमओ कुंजपुरा डॉक्टर संदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र राणा, सरपंच  रामेश्वर दास, जितेंद्र, नरेश नली,आनंद, मेवा पाल आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, 25 May 2021

महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा की मेहनत रंग लाई। करीब 1 हफ्ते पहले मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा ने असंध रोड से शहर में सैनिटाइजर का कार्य शुरू किया था

पानीपत, राजपाल प्रेमी
   नगर निगम क्षेत्र को सैनिटाइज करने की चिर प्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए सांसद संजय भाटिया शहरी विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर ने नारियल फोड़कर सैनिटाइजेशन अभियान का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर 26 ट्रैक्टरों को रवाना किया । उन्होंने कहा कि मात्र नगर निगम क्षेत्र ही नहीं पानीपत जिला के हर गांव को संक्रमण विहीन किया जाएगा
  हर गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न किया जाएगा । प्रमोद विज ने कहा कि नगर निगम की ओर से 26 ट्रैक्टर्स सैनिटाइजेशन करेंगे।  एक वार्ड पार्षद को एक ट्रैक्टर दिया जाएगा जो कि पार्षद की देखरेख में वार्ड की हर गली सड़क को सेनीटाइज किया जाएगा । जिन तंग गलियों में ट्रैक्टर जाना संभव नहीं है वहां पर हैंड सैनिटाइजर मशीन के द्वारा नगर व  बस्तियों को संक्रमण विहीन किया जाएगा ।  उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा में विश्वास रखता है। कोरोना महामारी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच रहकर यह प्रमाणित किया कि वास्तव में भाजपा के कार्यकर्ता जोखिम उठाकर भी लोगों का जीवन बचाने का कार्य करते हैं।  इस अवसर पर सीनियर  डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट , नगर निगम आयुक्त आर के सिंह , जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया , मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा ,अश्वनी ढींगरा, अंजलि शर्मा , अशोक नारंग , डिप्टी मेयर रविन्द्र कुमार , अनिल बजाज , रविंदर भोला व भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

शेड्यूल के विपरीत खुली छह दुकानों को किया गया सील, आगामी आदेशों तक बंद रहेगी दुकानें, सचिव रविप्रकाश ने कहा-नियम न तोड़े दुकानदार

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शेड्यूल की उल्लंघना कर दुकानें खोलने वाले आधा दर्जन दुकानदारों को नगरपालिका ने सील कर दिया है। दुकानदारों ने निर्धारित दिन के अनुसार दुकानें नहीं खोली। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, आगामी आदेशों तक दुकानें सील रहेगी। 
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने दुकानदारों को स्पष्ट हिदायत दी है कि नगरपालिका द्वारा दुकानें खोलने के लिए जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसी के अनुसार दुकानें खोलें। नियम तोडऩे वालों की दुकानों को सील किया जाएगा।
नगरपालिका ने मंगलवार को नया शेड्यूल लागू कर दिया है। शेड्यूल को दो तीन कैटेगिरी में रखा गया है। पहली कैटेगिरी में प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें है, दूसरी व तीसरी कैटेगिरी में तीन-तीन दिन खुलने वाले दुकानें शामिल है। इसके साथ ही प्रतिदिन और विभिन्न दिनों में खुलने वाली दुकानों की टाइमिंग में भी परिवर्तन है। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश ने बताया कि जिन लोगों ने अपने निर्धारित दिन के विपरीत दुकान खोली। उन छह दुकानों को सील कर दिया गया है। शर्मा ने कहा कि शेड्यूल जारी हो चुका है और शेड्यूल के अनुसार ही दुकानें खोलें।
रविवार को केवल मेडिकल और दूध की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी। वहीं धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व जिम बंद रहेंगे।
प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें-
करियाणा की दुकानें, कैटल फीड, बीज पेस्टीसाइड, कृषि संबंधित सामान, टायर पंक्चर, जूस-फ्रूट, सब्जी, दूध डेयरी की दुकानों के लिए सुबह सात से 2 बजे तक का समय रखा गया है। दूध डेयरी सुबह आठ से 12 बजे तथा शाम पांच से आठ बजे खोली जा सकती है। वहीं मेडिकल शॉप सुबह सात से रात नौ बजे तक खुली रहेगी।
सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें-
सरिया, सैनेटरी, शेटरिंग स्टोर, बिल्डिंग मैटिरियल, टाईल्स पत्थर, साईकिल, स्टील चौखट, कम्प्यूटर सेल एवं रिपेयर, कबाड़ी, हेयर सेलून, पेंट, ऑटोमोबाइल एंड स्पेयर पार्ट, इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाइल, इलैक्ट्रिकल, फर्नीचर, ट्रंक पेटी, गैस स्टोव, टायर ट्यूब। इनकी टाइमिंग सुबह सात बजे से 12 बजे तक रखी गई है।
मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खुलने वाली दुकानें-
कपड़ा रेडीमेट गारमेंट, बैग अटेची, टेलर, हैंडलूम, चप्पल, गिफ्ट गैलेरी, लकड़ी की चौखट, इंटीरियर डिजाइनिंग, हार्डवेयर प्लाइबोर्ड, ज्वैलर्स, टेंट, बर्तन, क्रोकरी, ड्राइक्लीनर, प्रैस, कंफेंक्शनरी प्रिंटिंग पै्रस, बुक डिपो, स्टेशनरी, सप्लीमेंट स्टोर, हलवाई, फास्ट फूड, पकौड़े वाले, फोटो स्टुडियों चश्मे व घड़ी की दुकान, जनरल स्टोर तथा शीशे की दुकानें सात से 12 बजे तक ही खुलेगी। फास्ट फूड व पकौड़ा विक्रेता तीन बजे से आठ बजे तक होम डिलीवरी कर सकता है।
रविप्रकाश शर्मा, सचिव नगरपालिका घरौंडा।
लॉकडाउन के बीच दुकानदारों के लिए शेड्यूल निर्धारित किया गया है। इसी शेड्यूल के अनुसार दुकानें खोली जा सकती है। कुछ दुकानदारों ने अपने निर्धारित दिन के अनुसार दुकानें नहीं खोली थी। लिहाजा ऐसे छह दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया गया है। कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
-

Monday, 24 May 2021

तीन एकड़ में काटी गई इस कालोनी के बारे में नपा सचिव ने नोटिस भी जारी कर रखा है।


नपा सचिव रविप्रकाश ने कहा कि नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद इस कालोनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।

घरौंडा,प्रवीण कौशिक

 शहर के पनौडी रोड पर काटी गई अवैध कालोनी पर नगरपालिका अधिकारी नजर रखे हुए है। तीन एकड़ में काटी गई इस कालोनी के बारे में नपा सचिव ने नोटिस भी जारी कर रखा है। अधिकारियो का कहना है कि नोटिस पीरियड खत्म होते ही अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा। वही प्रशासन व सस्ते प्लाट खरीदारों को झांसा देने के लिए कोलोनाईजरो ने कालोनी विकसित करने की रुपरेखा बदल दी है। अवैध कालोनी में प्लाटो की खरीद फरोख्त कागजी नक्शे पर होती है और खरीदारों को भरोसा दिलाया जाता है कि मकानों का निर्माण होते ही कालोनी अप्रूव्ड भी हो जाएगी।

प्रशासन की आँखों में धुल झोकने के लिए कोलोनाईजरो ने अवैध कालोनी विकसित करने का स्टाईल बदल लिया है। खेतो की भूमि पर कालोनी तैयार करने के लिए कोलोनाईजर ज्यादा खर्च नहीं करते। अवैध कालोनी में मिट्टी की कच्ची गलियाँ बनाई जाती है ऐसे में जब प्रशासन का पीला पंजा चलता है तो कोलोनाईजरो को नुकसान नही होता। कालोनाईजर नक्शा दिखाकर प्लाट बेच देते है और खामियाजा इनके झांसे में आये खरीदारों को भुगतना पड़ता है। कृषि योग्य भूमि पर काटी इस कालोनी के लिए निर्धारित किये गए रेट का खुलासा हो चूका है लेकिन यह जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि यहाँ कितने लोग प्लाट खरीद चुके है। हालाँकि पनौडी रोड पर काटी जा रही कालोनी का मामला पहले से ही नगरपालिका अधिकारियो के संज्ञान में है। अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन लेते हुए करीब एक सप्ताह पूर्व नगरपलिका ने भूमि मालिको व कुछ अन्य लोगो के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। लेकिन अभी तक कोलोनाईजरो की तरफ से कोई जवाब नही दिया गया है।

 नपा सचिव रविप्रकाश ने कहा कि नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद इस कालोनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।


भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने रविवार को ऑनलाइन जूम मिटींग के माध्यम से पानीपत महिला मोर्चा से परिचय कर संवाद किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष काजल गोस्वामी ने की ।

पानीपत,   राजपाल प्रेमी           
      भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने रविवार को ऑनलाइन जूम मिटींग के माध्यम से पानीपत महिला मोर्चा से परिचय कर संवाद किया । 
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष काजल गोस्वामी ने की ।
भाजपा महिला जिला मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा ने बताया कि जूम मिटींग में प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने कहा की इस महामारी के समय में हम सबको मिलकर कार्य करना है । उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा द्वारा रसोई सेवा का जो कार्यक्रम प्रदेश भर में चलाया जा रहा है उसको निरंतर जारी रखना है । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना मरीजो के अलावा उनके परिजनों को भी खाने से संबंधित कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि विशेष रुप से गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक और संतुलित भोजन देना है । इसके अलावा जूम मिटींग में बहुत सारे मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया ।
अरोड़ा ने बताया कि संतोष यादव प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर हरियाणा , परवीन जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष व सेवा रसोई संयोजक , रंजीता मेहता प्रदेश पेनलिस्ट , नेहा धवन  प्रदेश पेनलिस्ट आदि गणमान्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
इस अवसर पर मोहिंद्रा चौहान , सुप्रिया रतन , अवनीत कौर महापौर पानीपत ,
अर्चना गुप्ता जिला अध्यक्ष ,
अनिता चावला , माधवी वर्मा , सोनिया गाबा आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।

हरियाणा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा जीतेगा कोरोना हारेगा: सुभाष

शहर में गली गली में घुम कर सेनीटाइजेशन करवा रहे हैं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन
करनाल,24 मई (प्रवीण कौशिक): 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्ग दर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र के साथ नगरनिगम की टीम समूचे शहर में सेनीटाइजेशन कर रही हैं। अब तक कई क्षेत्रों में सेनीटाइजेशन करवा दिया हैं। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों से कोरोना की कमर तोड़ कर रख दी हैं। कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से घट रह हैं। अंत में हरियाणा में कोरोना हारेगा हम मुख्यमंत्री की अगुवाई में जीतेंगे। उन्होंने कहा कि करनाल समूचे देश में सेवा और अन्य क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं। आज करनाल में अब ना तो दवा की किल्लत रही ना ही आक्सीजन की। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने करनाल को नई मशीन दी हैं। इससे रोगियों का जीवन बचाया जा सकेगा।  आज नगर निगम करनाल की टीम ने स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र जी के निर्देश पर करनाल के जरनैली कालोनी की सिक्का लैब वाली गली, होटल लीला ग्रेंड वाली गली, शिव मंदिर वाली गली, डॉ अरविंद भाई वाली गली व अमर सिटी स्कैन वाली गली में सैनिटाइजर का स्प्रे करवाया। इस अवसर पर जे सी सहगल ने कहा कि सेनेटाइजेशन से लोगों को कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।वह स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चैयरमेन सुभाष चन्द्र के आभारी है जिन्होंने यहां नगरनिगम के साथ मिल कर सेनेटाइजेशन करवाया। इस अवसर पर बलदेव राज काम्बोज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक मार्गदर्शन में प्रदेश के लोग कोरोना से लड़ रहे है।मुख्यमंत्री करनाल के लोगो का ध्यान रख रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सुभाष चन्द्र को हमारे बीच भेजा है। हम उनके आभारी है। इस अवसर पर जे. सी. सहगल ने कहा कि कल ही हमने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र को फोन पर अपने क्षेत्र को सैनिटाइजर कराने का आग्रह किया था जिस पर उन्होंने तुरंत सज्ञान लिया बल्कि इस गली में कई परिवारों में पॉजिटिव आ चुके हैं। आज हमारे छोटे से आग्रह को स्वीकार कर तुरंत कार्यवाही की और पूरे एरिया को सैनिटाइज कराया हम सब मुख्यमंत्री जी, सुभाष चन्द्र के आभारी हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्य सफाई निरीक्षक श्री महावीर सोढी, सुरेन्द्र गरोवर, जे. सी. सहगल, प्रेम कुमार, बलदेव राज काम्बोज, रमनदीप, राजा राम, नवीन सिंह, अमरजीत सिंह, मनमोहन सिंह, हरदीप सिंह व अमन आदि मौजूद रहे।

संजीवनी परियोजना के तहत कोविड केयर प्रबंधन स्वस्थ करनाल - बनेगा मिसाल, देश के लिए अनुकरणीय : मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए संजीवनी परियोजना की शुरूआत, लोगों को मिलेंगी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं।सीएम, सांसद, विधायकों ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव की टीम सराहना की, डिलोयट कंपनी को दी बधाई।करनाल 24 मई,प्रवीण कौशिक
संजीवनी परियोजना के तहत करनाल मॉडल ऑफ सुपरवाईज्ड होम केयर का सोमवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुभारंभ किया और कहा कि जिला प्रशासन ने डिलोयट इंडिया कन्सलटेंसी कंपनी के साथ मिलकर कोविड केयर प्रबंधन में एक अनूठी पहल की है जोकि स्वस्थ करनाल - बनेगा मिसाल यानि पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। इस कार्य के सफलतापूर्वक संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने डिलोयट इंडिया कंपनी व जिला प्रशासन की सराहना की। करनाल से शुरू होने वाले इस बेहतरीन कार्य के लिए जिला प्रशासन की चारों तरफ से तारीफ हो रही है। जिला प्रशासन डिलोयट कंपनी के साथ करीब 5 करोड़ रुपये कोविड महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं के संसाधनों को जुटाने के लिए खर्च कर रही है। यह प्रदेश ही नहीं देश का पहली परियोजना है।
संजीवनी परियोजना के बाद अब हारेगा कोरोना-जीतेगा हरियाणा - सीएम मनोहर लाल।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के दौरान लोगों के जीवन को बचाना उनकी प्राथमिकता है, अब हारेगा कोरोना-जीतेगा हरियाणा। वे सत्ता को सेवा का माध्यम बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है, दो वर्ष पहले कोरोना काल की किसी ने कल्पना नहीं की थी लेकिन उसके बावजूद भी सरकार व प्रशासन ने इस पर काफी हद तक काबू पाया है और पर्याप्त मात्रा में संसाधन जुटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा को प्राथमिक स्तर पर माना जाता था लेकिन अब बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का होना जरूरी हो गया है, जान है तो जहान है। उन्होंने मानवता की सेवा के लिए डिलोयट कंपनी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि इसी तर्ज पर हरियाणा के अन्य जिलों में भी यह स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होंगी
 संजीवनी परियोजना के बारे में इन्होंने दी जानकारी।
वीसी के जरिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद संजय भाटिया, एसीएस देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, डिलोयट कंपनी के सीईओ पुनीत रंजन, सीए रोमन सेठी, कोविड के हरियाणा राज्य नोडल अधिकारी डा. दुरू चौधरी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी जुड़े और इस परियोजना की विस्तार से जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने जिला प्रशासन व डिलोयट कंपनी को बधाई दी। केसीजीएमसी ने बेहतरीन ईलाज देकर रचा नया इतिहास, प्राईवेट अस्पतालों से छुट्टी लेकर दाखिल हुए केसीजीएमसी - सांसद संजय भाटिया।
वीसी में सांसद संजय भाटिया ने करनाल मॉडल ऑफ सुपरवाईजर होम केयर की शुरूआत करनाल जिला से किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिलोयट कंपनी के सीईओ पुनीत रंजन का धन्यवाद किया और कहा कि यह पहल हरियाणा के बाद पूरे देश के रोल मॉडल बनेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस परियोजना को पूरे देश में लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश की जनता की मदद एक परिवार के सदस्य के रूप में की गई है जिसका परिणाम यह रहा कि हरियाणा में इस महामारी को नियंत्रण करने में स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन काफी हद तक सफल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संकट की इस घड़ी में धन की कोई कमी नहीं आने दी। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज ने एक नया इतिहास रचा है कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीज प्राईवेट अस्पतालों से छुट्टी लेकर केसीजीएमसी में दाखिल हुए और मरीजों के जीवन को बचाने का काम किया। उन्होंने सुझाव दिया कि होम केयर के तहत दी जा रहे स्वास्थ्य उपचारों व सुविधाओं में सीटी स्कैन को भी जोड़ा जाए ताकि संक्रमण के केसों की जल्द से पहचान हो सके और समय रहते उनका उपचार शुरू करवाया जा सके।
 होम केयर एंड टेली कम्यूनिकेशन से 200 एबीबीएस छात्र दे रहे कोविड संक्रमित मरीजों को घर पर बेहतरीन ईलाज - डीसी निशांत कुमार यादव।
वीसी में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोविड केयर प्रबंधन में अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों के अलावा शेष 94 प्रतिशत होम आईसोलेटिड मरीजों को घर पर ही बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने डिलोयट कंपनी के साथ मिलकर 6 कम्पोनेंट पर कार्य शुरू किया है। इनमें होम केयर एंड टेली कम्यूनिकेशन, होम आईसोलेशन किट, लैब टैस्ट, फील्ड अस्पताल की स्थापना, एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलैंस तथा इंटीग्रेटिड कंट्रोल एंड कमांड सैंटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि होम केयर एंड टेली कम्पयूनिकेशन के तहत करीब 5 हजार होम आईसोलेटिड मरीजों की देखभाल केसीजीएमसी के 200 एमबीबीएस छात्र कर रहे हैं। इस पहल से मरीजों को घर पर ही दवाईयां, स्वास्थ्य जांच व जरूरत के अुनसार ऑक्सीजन मिल रही है। यह छात्र मरीजों से प्रतिदिन दिन में दो बार फोन के माध्यम से जानकारी ले रहे हैं और स्वास्थ्य बिगडऩे पर कोविड अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाते हैं। प्रत्येक छात्र को 25 मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक कन्सलटेंट छात्र को डिलोयट कंपनी की ओर से 5 हजार रुपये प्रतिमास प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस कार्य पर 30 लाख रुपये खर्च होंगे। उपायुक्त ने बताया कि 10 से 12 दिनों के अंदर करीब 5786 मरीजों को 34 हजार 704 कॉल की गई तथा 11 हजार गंभीर मरीजों को केसीजीएमसी में दाखिल करवाकर उनका जीवन बचाने का काम किया है। आईसोलेटिड सभी मरीजों को वितरित की स्वास्थ्य किट - डीसी।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा 5 हजार होम आईसोलेट किट तैयार की गई हैं, जिसमें 15 आईटमें शामिल हैं, जिन्हें होम आईसोलेटिड मरीजों के घरों तक एएनएम व आशा वर्करों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। जिले  में होम आईसोलेट किटों के वितरण का कार्य 26 पीएचसी व 7 शहरी डिस्पेंसरी के माध्यम से नोडल अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है। वर्तमान में सभी होम आईसोलेटिड मरीजों तक स्वास्थ्य किट पहुंचाई जा चुकी है, एक भी मरीज शेष नहीं है। इस सेवा के शुरू होने से कोविड अस्पताल पर दबाव कम हुआ है और मरीजों को घर पर ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि डिलोयट कंपनी की ओर से 50 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य किट के लिए 6500 थर्मामीटर, इतने ही पल्स ऑक्सीमीटर व स्टीमर खरीदे गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि होम आईसोलेटिड मरीजों की 200 एमबीबीएस छात्रों द्वारा प्रत्येक दिन की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट में सीबीसी, सीआरपी व शुगर टैस्ट के सैंपल लेने की भी व्यवस्था की गई है। इन सैंपलों की टैस्टिंग के लिए गुरूग्राम की हिंदुस्तान वैलनेस लैब से टाईअप किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद तुरंत संंबंधित मरीज को अवगत कराया जाता है और कुछ मरीजों की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तुरंत सीनियर कन्सलटेंट के संज्ञान में लाया जाता है। यह सभी टैस्ट डिलोयट कंपनी के सहयोग से करवाए जाते हैं। इस कार्य के लिए भी कंपनी ने 35 लाख रुपये के फंड की व्यवस्था की है।
 ग्रामीण क्षेत्र में कोविड फील्ड अस्पताल हुए कारगर साबित - डीसी।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए केसीजीएमसी के अलावा जिला में 9 सीएचसी तथा करनाल शहर के हीना बैंक्वेट हॉल को कोविड फील्ड अस्पताल बनाया गया है। इन सभी फील्ड अस्पताल में 24 घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन बैड, दवाईयों व आक्सीमीटर की व्यववस्था की गई है। उन्होंने बताया कि फील्ड अस्पतालों से 15 मरीजों को जिला कोविड अस्पताल में दाखिल करवाया। इसी प्रकार 37 मरीज सीएचसी स्तर के फील्ड अस्पताल में दाखिल हैं। इस सेवा के शुरू होने से केसीजीएमसी में मरीजों की भीड़ कम हुई है तथा गंभीर मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। डिलोयट कंपनी द्वारा 2 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि के 200 ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए गए हैं। जन मानस की सेवा के लिए यह सराहनीय कार्य है।
बॉक्स: ग्रामीण व दूर-दराज के गंभीर मरीजों की एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलैंस से बचाई जा रही जान - डीसी।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र व दूर-दराज के गंभीर मरीजों को जल्द से जल्द कोविड अस्पताल में पहुंचाने के लिए 8 फील्ड अस्पतालों पर एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलैंस की व्यवस्था की गई है। यह एम्बुलैंस आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, इनमें विशेषत: ऑक्सीजन सिलेंडर, वैंटिलेटर, बाई-पैप मशीन, सैंकशन मशीन, ऑटो लोडर स्ट्रैचर की उपलब्धता है तथा 24 घंटे के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। यह एम्बुलैंस भी डिलोयट कंपनी के सहयोग से संचालित की गई है, इस कार्य के लिए भी 1 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इस सेवा के शुरू होने से करीब एक सप्ताह के कम समय में फील्ड अस्पतालों से 5 गंभीर मरीजों को केसीजीएमसी में दाखिल करवाकर उनकी जान बचाने का काम किया गया है।
 इंटीग्रेटिड कंट्रोल एंड कमांड सैंटर एक ही स्थान पर मिल रही सभी जानकारी - डीसी।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोविड मरीजों से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए नगरनिगम के निर्माणाधीन कार्यालय सैक्टर 12 में इंटीग्रेटिड कंट्रोल एंड कमांड सैंटर की स्थापना की गई है। इस सैंटर की स्थापना से जिला में कोविड केयर प्रबंधन के तहत ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन बैड, वैंटिलेंटर, ऑक्सीजन कन्सनटे्रटर, वैक्सीनेशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता का प्रत्येक दिन का डिजिटल डाटा व रिपोर्ट एक ही स्थान पर मिल रहा है। इन सब की व्यवस्था होने पर मॉनिटरिंग से जिला के कोविड मरीजों के रिकवरी रेट में अच्छा सुधार हुआ है।यह रहे उपस्थित।
इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, भाजपा नेता ईलम सिंह, प्रशासन की ओर से एसपी गंगाराम पुनिया, नगरनिगम के आयुक्त विक्रम, करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा, एसीयूटी प्रदीप सिंह, एडीसी वीना हुड्डा, इंद्री के एसडीएम सुमिति सिहाग, एमडी शुगरमिल अदिति, नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह, केसीजीएमसी के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा, सीएमओ डा. योगेश शर्मा, डीआईओ महीपाल सीकरी उपस्थित रहे।

Sunday, 23 May 2021

पहला कदम फाउंडेशन सामाजिक गतिविधियों में ले रहा बढ़-चढ़कर भाग

 मास्क और वेक्सीन दोनों जरूरी :-राजेश वशिष्ठ 
जींद:- प्रवीण कौशिक
पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में 12 राज्यों से  टीम सदस्य इस करोना समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है । राजेश वशिष्ठ ने आज अपनी वर्चुअल मीटिंग में बताया की टीम के पदाधिकारी व सदस्य वेक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। संस्था सदस्य 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को जागरूक करके उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करके वैक्सीन लगवाई जा सके और इस महामारी से अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके। अब तक 5000 से अधिक लोगों  का रजिस्ट्रेशन करवाकर उनको पहली वेक्सीन लगवाई ।करोना से संक्रमित हो रहे लोगों के खाने-पीने का प्रबंध भी किया जा रहा है तथा उनको विभिन्न गतिविधियों से मोटिवेट किया जा रहा है ताकि वे मानसिक विकार का शिकार ना हो, उनमें किसी प्रकार की हीन भावना ना आए। उनमें जीने की ललक हो और करोना की जंग में जीत जाए ।मास्क और वेक्सीन के लिए उनकी टीम हमेशा प्रयासरत है ।
राष्ट्रीय महिला प्रेजिडेंट डॉ नीलम शर्मा बताया की अगली कड़ी में बच्चों के संक्रमित होने की का अंदेशा है इसलिए परिवार के सदस्यों को जागृत कर रहे हैं कि आने वाले समय में अपने बच्चों को बाहर निकलने की अनुमति ना दें क्योंकि बच्चे गलियों में और पार्कों में सुबह शाम  आवाजाही करते रहते हैं, भीड़ के रूप में वह खेलते हैं इसलिए आगे आने वाली बीमारी से बचने के लिए सबसे पहले जरूरी है बचाव रखना। पार्क और गलियों में घूमने वाले बच्चों को भी समझाया कि भविष्य में आने वाली बीमारियों से घर पर रहकर निजात मिल सकती है। राष्ट्रीय संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बच्चों व माता पिता को समझाया जा रहा है कि घर में रहकर विभिन्न गतिविधियां की जा सकती हैं, खेल खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाया जा सकता है ,उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है ,उनका बौद्धिक विकास किया जा सकता है।इस प्रकार विभिन्न गतिविधियों के लिए पहला कदम फाउंडेशन के सदस्य आगे  आ रहे  है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागृत कर सकें।जरुरतमन्द लोगो को मास्क देकर मास्क लगाने को प्रेरित किया जा रहा है ।इस मुहीम को आगे बढाने में डॉ नरेश वर्मा ,डॉ दीप्ति प्रभाकर,अशोक वशिष्ठ ,गौरव  ,एडवोकेट मनोज शोपर्ण ,आशीष कुमार ,सुनील दत्त ,नीरज चावला ,राजाराम,संतरों ,उषा गुप्ता ,सविता,अर्चना आदि अपना योगदान दे रहे है ।

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ार्ई, नियमों की पालना करें जिले की जनता : उपायुक्त निशांत कुमार यादव


करनाल 23 मई, प्रवीण कौशिक
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सुरक्षित हरियाणा के लिए प्रदेश में महामारी अलर्ट (लॉकडाउन) को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि 2 मई और 9 मई के आदेशानुसार ही लॉकडाउन जारी रहेगा। बाजारों से बाहर की दुकानें दिन में नाईट कफ्र्यू से पहले खुल सकेंगी, बड़े बाजारों में ऑड-ईवन फॉर्मूले के अनुसार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोली जाएंगी। नए नियमानुसार हरियाणा में मॉल खोलने की ईजाजत नहीं है। किसी भी सार्वजनिक या पारिवारिक कार्यक्रम में 11 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।
            उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलने का समय निर्धारित किया गया है। दुकानदार निर्धारित समय अनुसार ही अपनी दुकानों को बंद करेंगे व खोलेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करेंगे। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अवधि के दौरान दुकानों के लिए समय की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 व धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...