10000

Sunday, 28 February 2021

रक्तदान अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है और इस पुण्य कार्य में वो भी अपना योगदान देंगे :वीरेंद्र राठौर

भाविप द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए सम्मानित हुए प्रवीण कौशिक
घरौंडा, प्रशान्त कौशिक/पवन अग्रवाल
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज स्थानीय सनातन धर्म मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 150 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौड़ जी के द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।  आज के रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं का उत्साह देखते ही बनता था। सुबह से ही रक्तदाता रक्तदान के लिए आने लगे इस दौरान 150 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 85 व्यक्तियों का रक्त लिया गया इस प्रकार शिविर में 85 रक्त यूनिट एकत्रित हुई।
 इस अवसर पर मंच संचालन निवर्तमान अध्यक्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र राठौड़ ने परिषद का आभार जताया कि उन्हें इस पुनीत कार्य में आज परिषद द्वारा यहां बुलाया गया है। राठौर ने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है और इस पुण्य कार्य में वो भी अपना योगदान देंगे और उन्होंने भी इस शिविर में रक्तदान करके लोगो को इस पुण्य कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि आगे भी परिषद जब भी उन्हें किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करेगी वह जरूर आएंगे। उन्होंने स्वयं भी इस मौके पर रक्तदान किया। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर और बैच लगाकर सम्मानित भी किया। 
आज इस मौके पर घरौंडा के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अध्य्क्ष नरेंद्र राणा ने परिषद द्वारा किये जाने वाले जनसेवा के कार्यो के बारे में लोगो को विस्तार से बताया और कहा कि भविष्य में भी परिषद इस प्रकार के जनकल्याण के कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत मे शाखा सदस्य राहुल गर्ग ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में आये हुए सभी अतिथियों, सदस्यों, रक्तदाताओं व गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर  सचिव अरुण धीमान, निवर्तमान अध्य्क्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता, स्थायी प्रकल्प के प्रांतीय प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष धीरज भाटिया, पुर्व नपा प्रधान सुभाष गुप्ता, सचिव व पूर्व अध्य्क्ष विक्रांत राणा, उपाध्यक्ष चांद पहल, वरुण गुप्ता, मीनू गुप्ता, अनुराधा अग्रवाल, अंजना राणा, अंजू धीमान, सावित्री राणा, मंजू राणा, सह सचिव रामकुमार राणा, प्रेस सचिव सनी बजाज, पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, ईश्वर गुप्ता, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजिंदर गोयल, सुरेंदर शर्मा, विजय गर्ग, शाखा सदस्य सुनील धीमान, अनिल ठकराल, आशीष गुप्ता, डॉक्टर जितेंद्र, परवीन सिंगला, विकास सिंगला, पंकज बंसल, राजीव राणा, संजय शर्मा, सुभाष राणा, पुनीत चुघ, देवेंद्र अरोड़ा, अजय गुप्ता, सुभाष गर्ग, प्रवेश कशिश, जिला नागरिक अस्पताल के  एसएमओ डॉ संजय वर्मा, मेहर चंद धीमान, गौशाला घरौंडा के प्रधान महेंद्र पाल गर्ग, मुल्तानी सभा घरौंडा के प्रधान ओम प्रकाश वधवा, निफा घरौंडा के अध्यक्ष कमल धीमान, एन एस ओ घरौंडा के अध्यक्ष शुभम गुप्ता, रोहित गोयल, बसन्त राणा, चेत राम व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी व परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

Saturday, 27 February 2021

समाज को गुरु रविदास जी के बताए पर आगे बढ़ना चाहिए:वधवा

गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में कल्हेड़ी में शोभा यात्रा व सत्संग का किया गया आयोजन 
घरौंडाःगुरदीप रँगा
आज हल्का घरौंडा़ के गांव कलहेडी में श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा व सत्संग का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि गाँव के वर्तमान सरपंच कश्मीरी लाल वधवा रहे। 
इस कार्यक्रम में सरपंच ने हरी झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना करते हुए कहा कि पूरे समाज को गुरु रविदास जी के बताए  पर आगे बढ़ना चाहिए। समाज मे भाईचारा व समानता बनाए रखनी चाहिए, सबको भोजन व समानता मिले, ऐसी सोच का संदेश गुरु रविदास जी महाराज ने सभी मानव जन को दिया। उसके बाद सरपंच कश्मीरी लाल ने  सत्संग में माथा टेक कर गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया । 
 इस अवसर पर जयकिशन रंगा, महीपाल रंगा, रामसिंह, लख्मी चंद, हवासिंह, धनपत रंगा  व अन्य मौजूद रहे।

Friday, 26 February 2021

*पीएम स्वनिधि योजना के तहत दस हजार तक का लोन लेकर रोजगार बढ़ा सकते है स्ट्रीट वेंडर*

योजना के प्रति स्ट्रीट वेंडरों को जागरूक कर रही है नगरपालिका की टीमेंघरौंडा : प्रवीण कौशिक
नगरपालिका की तरफ से पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी व फड़ी संचालकों को दस हजार रुपए तक का लोन मुहैया करवाया जा रहा है। नगरपालिका की टीमें रेहड़ी व फड़ी संचालकों को स्वनिधि योजना के प्रति जागरूक कर रहे है और योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे है। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, आर्थिक मंदी से जुझ रहे रेहड़ी व फड़ी संचालकों के लिए बहुत ही बढिय़ा मौका है।
शुक्रवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर लाइब्रेरियन संदीप लोहट की अगुवाई में एक टीम ने शहर के रेहड़ी संचालकों को स्वनिधि योजना के प्रति जागरूक किया और लोन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। टीम में शामिल संदीप लोहट ने रेहड़ी संचालकों को बताया है कि कोरोना की मार से परेशानी झेल रहे रेहड़ी व फड़ी संचालकों को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए पीएम स्वनिधि यंोजना के तहत लोन दिया जा रहा है। योजना के तहत 10 हजार रुपए तक का लोन मिलता है और यह लोन आसान किश्तों में बैंक को वापिस किया जा सकता है। नपा अधिकारियों के मुताबिक, योजना के तहत सैंकड़ो रेहड़ी व फड़ी संचालकों की पहचान की गई थी। इन सभी को नगरपालिका द्वारा स्ट्रीट वेंडर पहचान पत्र जारी किए गए थे। जिसमें 420 रेहड़ी संचालकों की पहचान की गई थी, अब तक लगभग 360 रेहड़ी संचालकों को लोन दिए जाने की सिफारिश नगरपालिका ने बैंक से की थी। इस लोन के माध्यम से रेहड़ी संचालक अपने रोजगार को सुचारू कर सकते है।

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिए परिवार सम्पर्क अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

ददलाना , पुरुषोत्तम : 
श्री राधा सेवा महिला संगठन ददलाना की महिलाओं ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिए परिवार सम्पर्क अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया । और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में निधि भी अर्पण की ।                      
 श्री राधा सेवा महिला संगठन की प्रधान सुमन शर्मा व उपप्रधान शशिकला मौर ने बताया कि संगठन की सभी महिलाएं धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं । उन्होंने बताया कि  इस अभियान में भाग लेना हमारे लिए बडे ही सौभाग्य की बात है ।
 ददलाना गांव से सरपंच दीपक राणा , चरणजीत राणा , कलक्टर सिंह , जगबीर प्रजापत , धर्मेश शर्मा , जाती राम , संजय ,  रामभूल , शमशेर सिंह , प्रदीप , अमित कुमार , सतेन्द्र , नबाब , रणजीत , रामकुमार , मजनू  , ओमप्रकाश शर्मा , विनोद आदि ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण अभियान में निधि समर्पण किया । वंही बुजुर्ग कलक्टर सिंह ने अपनी पेंशन में से निधि समर्पण की । ताऊ ने कहा कि इस दिन का हमें वर्षों से इंतजार था । ये हमारा सौभाग्य है जो प्रभु श्री राम जी के मंदिर निर्माण में निधि समर्पण कर रहे हैं ।                  

पूरे समाज को गुरु रविदास जी के बताए सन्मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। समाज मे भाईचारा व समानता बनी रहनी चाहिए, सबको भोजन व समानता मिले:शैलजा

इंद्री:प्रवीण कौशिक
आज हल्का इंद्री के गांव दरड़ में श्री गुरु रविदास जी जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा व सत्संग का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा व वशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने शिरकत की । इस कार्यक्रम में हल्का इंद्री से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० नवजोत कश्यप व डॉ० सुनील पंवार ने श्री गुरु रविदास सभा, दरड़ के साथ मिल कर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। 
इस कार्यक्रम में कुमारी सैलजा ने हरी झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना करते हुए कहा कि पूरे समाज को गुरु रविदास जी के बताए सन्मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। समाज मे भाईचारा व समानता बनी रहनी चाहिए, सबको भोजन व समानता मिले, ऐसी सोच का संदेश गुरु रविदास जी महाराज  ने सबजन को दिया है। तत्पश्चात कुमारी शैलजा व वीरेंद्र सिंह राठौर ने  सत्संग में माथा टेक कर गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया । 
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सभा की कार्यकारिणी, लखी राम प्रधान, रामपाल सोलखे, लखविंदर गोस्वामी, सुरेंदर पंवार, धर्मपाल कटारिया, प्यारा लाल, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक शमशेर सिंह गोगी, सरदार त्रिलोचन सिंह,  पूर्ण सिंह काम्बोज, राजेश चौधरी, डॉ० शुभकरण काम्बोज, निश्चय सोह, पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता, प्रशांत अरोड़ा, श्रवण कुमार, किरणपाल घीड, निर्मला चौहान, ललित बुटाना, जयपाल मान, अंग्रेज सैनी, मुनीश परवेज राणा, राजकिरण सहगल, प्रवीण संधू ऊमरपुर, सनी गढ़ी बीरबल आदि मौजूद रहे ।

Thursday, 25 February 2021

सांसद संजय भाटिया ने असंध क्षेत्र में करीब 20 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

कहा- विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने कभी पैसे की नहीं होने दी कमीकरनाल 25 फरवरी,  डॉ. प्रवीण कौशिक
सांसद संजय भाटिया ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर से वीरवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत असंध क्षेत्र में करीब 20 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इन सड़कों का निर्माण व विस्तारीकरण का कार्य आगामी 6 माह में पूरा हो जाएगा। 
इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, भाजपा नेता शमशेर नैन, राजेश आर्य, ईलम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता योगेश मेहरा,  अभियंता आरके नैन व दलेल सिंह दहिया, एसडीओ अनिल दहिया, जेई रविन्द्र कुमार व भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सासंद ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव जलमाना से वाया ठरी-जभाला तक की सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 3 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार जयसिंहपुरा से रंगरूटी खेड़ा तक की सड़का का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 4 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि गांव अरड़ाना से गंगाटेहड़ी तक की सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस पर करीब 4 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।उन्होंने बताया कि असंध क्षेत्र के गांव पाढा से ऐंचला तक करीब 2 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण तथा असंध से वाया डेरा गामा, लालैन, पंगाला - राहड़ा तक करीब 3 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण और गांव बंबरेहड़ी से बांसा तक करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण किया जाएगा। इन सड़कों के विस्तारीकरण के कार्य से जहां यातायात सुचारू होगा वहीं दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा और उक्त गांवों के अलावा आसपास के गांवों को भी बेहतरीन यातायात की सुविधा मिलेगी।
सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान कुछ विकास कार्य रूक गए थे, जोकि अब तेज गति से शुरू हो चुके हैं। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आज 6 सड़कों के विस्तारीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया है। विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कभी भी पैसे की कमी नहीं आने दी है। भविष्य में भी इस ईलाके में विकास का पहिया तेज गति से दौड़ता रहेगा।

Tuesday, 23 February 2021

पुनः शुरू होगा घरौंडा का गुरुकुल

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
घरौंडा के ऐतिहासिक गुरुकुल जिसका बहुत लंबे समय तक स्वामी  रामेश्वरा नंद जी एवं स्वामी भीष्म जी के सानिध्य में अनेकों वैदिक विद्वान अपने जीवन का निर्माण करके अनेक  ऊंचे से ऊंचे पद में रहकर वैदिक संस्कृति ऋषि दयानंद की एवं वेदों की विचारधारा का प्रचार प्रसार किया। उन दोनों पवित्र आत्माओं के भौतिक शरीर के छोड़ने के बाद स्वामी देवानंद जी के सानिध्य में कुछ समय तक गुरुकुल में विद्यार्थियों ने अध्ययन किया।
 वर्तमान स्थिति में गुरुकुल में एक भी विद्यार्थी नहीं है उसी श्रृंखला में आर्य समाज घरौंडा के पदाधिकारियों ने स्वामी देवानंद जी से मुलाकात की और पुनः  गुरुकुल का संचालन किया जाए। जिसमें आर्य समाज घरौंडा के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी आपके साथ हैं जिस पर स्वामी देवानंद जीने आश्वासन दिया की मार्च माह में मैं पुनः  आप सबके सहयोग से चलाने का प्रयास किया जाएगा  । उक्त जानकारी पदाधिकारी सुभाष आर्य ने दी।

फोटो....समस्त चर्चा के पश्चात  1945 की बनी हुई यज्ञशाला के पास आर्य समाज  घरौंडा की टीम के साथ स्वामी देवानंद जी..

Sunday, 21 February 2021

श्रीपाल राणा बने होलिका दहन समिति घरौंडा के अध्यक्ष

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आज होलिका दहन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें  पिछले वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा अबबकी बार षष्ठम होलिका दहन महोत्सव दिनाँक 28 मार्च दिन रविवार को मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्रीपाल राणा ने बताया कि निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई। जिसमें संरक्षक जेपी गुप्ता,उप संरक्षक सुभाष तोमर,प्रधान श्रीपाल राणा,उप प्रधान श्री वरुण राणा, सचिव अंकित रोहिल्ला, सह-सचिव दिनेश पाल, कार्यक्रम प्रभारी खुशीराम धीमान, कैशियर विकास राणा, वरिष्ठ सलाहकार गुलशन जुनेजा, वित्तीय सलाहकार श्री रवि गुप्ता,मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा
,सोशल मीडिया प्रभारी कमल धीमान व टोनी राणा, राजेन्द्र राणा एवम राजेश राणा को होलिका दहन समिति के छठे महोत्सव हेतु संयोजक नियुक्त किया गया। वीरेंद्र राणा एवं सुबोध राणा को कार्यक्रम सह संयोजक नियुक्त किया गया।
इसी के साथ  होलिका दहन  के भंडारा संचालन में   सोनू सेन, अनिल रोहिल्ला,  रजत सिंगला , मयंक शर्मा, मोहित अरोडा को भंडारा संचालक  नियुक्त किया गया है ।

Saturday, 20 February 2021

मुझे गर्व है की पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) जैसा उत्कृष्ट संस्थान मेरे संसदीय क्षेत्र में है - संजय भाटिया

रिफायनरी, प्रवीण कौशिक/राजपाल प्रेमी
सांसद करनाल संजय भाटिया करनाल लोकसभा ने पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स  के दैनिक प्रचालन एवं यहाँ चल रही परियोजनाओं के बारे जानकारी प्राप्त करने हेतु  पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में दौरा किया। इस दौरे में उनके साथ श्री महेश थरेजा, श्री पंकज शर्मा एवं श्री शशि शर्मा जी भी उपस्थित थे ।
कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख,श्री गोपाल चंद्र सिकदर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए श्री संजय भाटिया जी ने पानीपत नेफ्था क्रेकर में वृक्षारोपण किया। 
बैठक की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों को माननीय सांसद महोदय के द्वारा कोविड की शपथ दिलाए जाने से हुई। इसके बाद श्री सिकदर ने मुख्य महाप्रबंधकों एवं अन्य उपस्थित आधिकारियों की उपस्थिति में माननीय श्री संजय भाटिया का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में, श्री सिकदर  ने पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में लोकप्रिय सांसद श्री संजय भाटिया जी, के आने के लिए उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया ।  उन्होने उन्हें  रिफाइनरी संचालनों, विभिन्न गतिविधियों तथा परियोजनाओं, पर्यावरण हितेषी कार्यों के साथ साथ प्रमुख उपलब्धियों  की संक्षिप्त जानकारी भी दी।  इसके पश्चात महाप्रबंधक  श्री अजय कैला, ने पानीपत रिफायनरी चल रही परियोजनाओं, प्रमुख गतिविधियों, सीएसआर   तथा  पर्यावरण संरक्षण  के क्षेत्र मे पीआरपीसी द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी।  
अपने संबोधन में, माननीय सांसद श्री संजय भाटिया ने तकनीकी प्रस्तुति को सुस्पष्ट एवं बहुत ही ज्ञानवर्धक बताया तथा टीम पीआरपीसी को हासिल प्रमुख उपलब्धियों एवं पर्यावरण हितेषी कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बधाई दी। उन्होंने पीआरपीसी में चल रही परियोजनाओं और प्रमुख गतिविधियों के बारे में जानने में भी  गहरी दिलचस्पी दिखाई। उन्होने इस अत्याधुनिक प्रतिस्पर्धात्मक युग में पारदर्शी संचालन के लिए  टीम पीआरपीसी के प्रयासों की भी सराहना की।  माननीय सांसद महोदय ने पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स ट्वारा हरियाणा प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे योगदान के लिए प्रशंसा की। उन्होने टीम पीआरपीसी को इस कॉम्प्लेक्स के विकास के लिए अपनी एवं सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होने कहा की इस कॉम्प्लेक्स के विस्तार से यहाँ के युवाओं को रोज़गार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होने कहा की पीआरपीसी कॉम्प्लेक्स में आना और इस तरह के प्रचालन एवं यहाँ चल रही परियोजनाओं को देखना उनके लिए गर्व की बात है    

Friday, 19 February 2021

विकास कार्यों में आम जनता की परेशानी का रखा जायेगा ध्यान

 स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने मेरठ रोड पर बनने वाले फ़ूड प्लाजा और पंडित दीनदयाल द्वार का लिया जायजा , कालोनीवासियों की सुनी समस्याएं। 
*करनाल , 19 फरवरी ,प्रवीण कौशिक*
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शुक्रवार को शहर में चल रही विकास गतिविधियों और स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्यों का जायजा लिया। स्थानीय मेरठ रोड पर डीसी कालोनी के निवासियों के साथ वार्तालाप करते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में करनाल एक स्मार्ट शहर के रूप में आकार ले रहा है। मुख्यमंत्री का सपना है की करनाल शहर का नाम विकास के मामले में देश के नक्शे पर अंकित हो इसके लिए शहर में चारों और तेजी से निर्माण कार्य जारी हैं।  इन निर्माण कार्यों के बीच आम जनता को कोई परेशानी पेश न आये प्रशासन द्वारा इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।  फिर भी अगर किसी को कोई दिक्क्त आती है तो उसका शीघ्र निराकरण किया जायेगा। कालोनीवासियों द्वारा फ़ूड प्लाजा के पास नगर निगम की जमीन से उन्हें रास्ता दिए की मांग पर सुभाष चंद्र ने कहा की इस मामले पर वे निगम अधिकारीयों से बात करेंगे और सम्भव हुआ तो इसका समाधान भी निकाला जायेगा।  उन्होंने मौके पर मौजूद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारीयों से कहा की विकसित किये जा रहे प्रोजेक्ट में हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाये ताकि वातावरण प्रदूषित न हो। निगम की खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से रेता बजरी डाले जाने की शिकायत पर उन्होंने निगम अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए इसे तुरंत रोकने को कहा। उन्होंने कहा की जो भी व्यक्ति ऐसा करता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। 

👉कालोनीवासी विकास शर्मा ने चेयरमैन के समक्ष उनके क्षेत्र में बंद पड़े शौचालय की समस्या उठाई। उन्होंने कहा की शहर में ऐसे काफी शौचालय हैं। ऐसे शौचालयों की शिकायत पर सुभाष चंद्र ने नगर निगम कमिश्नर विक्रम से फोन पर बात की और उन्हें इसका स्थाई समाधान करने को कहा , उन्होंने कहा की इसके लिए अलग से टेंडर कॉल किया जाये ताकि शहरवासियों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध हो सके।  निगम कमिशनर ने उन्हें बताया की इसके लिए जल्द ही नए सिरे से टेंडर लगाया जायेगा।  
इस अवसर पर स्टेट टास्क फ़ोर्स के सदस्य सुभाष त्रेहन , पवन शर्मा , डॉ  अभय सूद , विकास शर्मा , राधे श्याम बंसल , परमजीत सिंह संधू  व स्मार्ट सिटी के जूनियर अभियंता मोहन लाल , रवि कुमार , सफाई निरीक्षक संदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Thursday, 18 February 2021

स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनायें : राजीव कुमार शर्मा

गाँव नरूखेडी़ में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन |
करनाल,प्रवीण कौशिक
  उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार के निर्देशानुसार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा गाँव नरूखेडी़ के हरिजन चौपाल में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्या व्यक्ता के रूप में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से सहायक समन्यक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने शिरकत की | 
सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा व हमें अपने जीवन में प्राथमिकता से लेना होगा | हमें स्वच्छता अपने व्यवहार में लानी होगी | तभी हम जीवन जीने का सही सलीखा सीख पायेंगें | ठोस कचरा प्रबंधन आज हमारे गांवों के समक्ष एक चुनौती बनती जा रही है | यदि ठोस कचरे का सही निपटान हो तभी काफी हद तक समस्या हल हो सकती हैं | उसके लिए हमारे ग्रामीणों को थोडा़ सा जागरूक होना होगा | उन्हें अपने अपने घरों में गलनशील कचरे व अगलनशील कचरे को रखने के लिए अलग-अलग कूडे़दान लगाने  होंगें | लोगों को ये समझना होगा कि गलनशील कूड़े से हम किस प्रकार ऊतम जैविक खाद प्राप्त कर सकते हैं | जो कि सस्ती और टिकाऊ भी है | जिसको हम अपने बगीचे में या खाली पड़ी जगह मे डाल कर ऊतम व जैविक फल और सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं | गाँव में सबसे बडी समस्या है अगलनशील कचरा जिसमें विशेषकर पॉलिथीन व प्लास्टिक वेस्ट | इनके निपटान के लिए ग्रामीणों को अपने घर पुराने कट्टे में यह इक्ट्ठा करना होगा ताकि पॉलिथीन इधर उधर ना बिखरे | यह पॉलिथीन पी डब्लू डी विभाग को इकट्ठे करके खण्ड स्तर से देना होगा जब भारी मात्रा में वेस्ट पॉलिथीन इकट्ठे हो जायें | सरकार इस पॉलिथीन का उपयोग सड़के इत्यादि बनाने में बखूबी हो सकता हैं | पॉलिथीन विश्व के समक्ष एक बडी़ चुनौती हैं | इसके लिए हमें अपने दृष्टिकोण को बदलना होगा | पॉलिथीन पूरी दुनिया के लिए एक अभिशाप के समान हैं | यह ना तो गलता हैं और न ही सड़ सकता है | सैंकड़ों सालों बाद भी उसी हालत में रहता हैं | आज हम इसके उपयोग को छोड़ नहीं पा रहे हैं जबकि हमें पता हैं कि यह मानव जाति के लिए कितना हानिकारक पदार्थ है | हम तब तक ओडीएफ प्लस का स्तर स्वच्छता मे हासिल कर सकते हैं , जब तक खुले में शौच मुक्ति के स्तर को बरकरार रखने के साथ- साथ गांव में ठोस व तरल कचरे का निपटान नहीं होता |
उन्होंने कहा कि हम सब को राष्ट्र हित में अपनी जिम्मेदारी समझकर एकजुट प्रयास करते हुए अपने गाँव को कचरा मुक्त बनाने का सार्थक पहल करनी होगी | इसमें गाँव के सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक हैं | हमें अपनी शान अपने गाँव को मानना होगा |
उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन में गंभीरता से लाना होगा और आदतों में सुधार लाना होगा | हमें कचरा कूडे़ दान में ही डालना सुनिश्चित करना होगा | एक- एक व्यक्ति के प्रयास से ही गाँव में स्वच्छता आ पायेंगी | स्वच्छता ईश्वर का दूसरा रूप है | हम सब को ये ठानना होगा कि हम ना स्वयं गन्दगी फैलायेंगें और ना ही किसी अन्य फैलाने देंगें | इसके प्रति सजग रह कर जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य निभायेंगें | उन्होंने तरल कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सोख्ते गड्ढे गन्दे पानी की निकासी के लिए सबसे उत्तम और टिकाऊ विकल्प हैं | जहां नालियां या नाले नहीं हैं यह काफी कारगर साबित हो सकती हैं |
इसके साथ साथ उन्होंने रिट्रोफिटिंग से ही शौचालयों की स्वच्छता रहेगी बरकरार रह सकती हैं | खुले में शौच मुक्त के स्तर को बनाये रखने के लिए शौचालयों की रिट्रोफिटिंग करना अति आवश्यक है | ग्रामीण आंचल में जो व्यक्तिगत शौचालय एकल गड्ढे व सेप्टिक टैंक बने हुए हैं उन परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करके एकल गड्ढे को दो जालीदार गडढो़ बनवाये जा रहे हैं | जिससे गाँव की स्वच्छता को भी बरकरार रखा जा सकता है | इन जालीदार गडढो़ का फायदा लाभार्थी को बताया जा रहा है | इस तकनीक से सेप्टिक टैंक खाली करवाने के झंझट से बचा जा सकता है और खाली करवाने पर आने वाले खर्चे की भी बचत की जा सकती हैं | भरे गड्ढे से उत्तम किस्म की खाद प्राप्त की जा सकती हैं | जिसको लाभार्थी अपने खेतों में भी डाल सकता है | शौचालय से निकलने वाले ब्लैक वॉटर का भी सही समाधान है | जिसके कारण अधिकतर तालाबों का पानी पशुओं के पीने लायक भी नहीं रहा | इससे तालाबों को भी नया जीवन मिलेगा | सही तकनीक से की गई  शौचालयों की रिट्रोफिटिंग पर्यावरण हितैषी भी हैं |
इस अवसर पर सक्षम युवा अंजू बाला, ईशा तनेजा, राजकुमारी,स्वयं सहायता समूह की ईंचार्ज ममतेश, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता रीना रानी, राजबाला, कृष्णा, सन्तोष, आशा, कमलेश, पूनम, आशा कार्यकर्ता, चौकीदार महाबीर, गांव के सफाई कर्मचारी व स्वयं सहायता समूह से जुडी़ हुई महिलायें उपस्थित थी |
फोटो कैप्शन : 1-2 स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को जानकारी देते सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा साथ अन्य |

Wednesday, 17 February 2021

घरौंडा नई अनाजमंडी में बाथरूम की आड़ में अवैध कब्जे

सचिव ने माना कि ये कब्जे नियमानुसार गलत हैं।
घरौंडा,पवन कुमार
घरौंडा नई अनाजमंडी में बाथरूम की आड़ में अवैध कब्जे हो रहे हैं। मंडी की चारदीवारी जगह जगह से तोड़ कर अवैध कट बनाए जा रहे हैं। लेकिन मार्किट कमेटी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। मंडी की चारदीवारी के पश्चिम व उत्तर में नसीब विहार कालोनी बसी हुई है। अवैध कट दीवार तोडकर भी इसी कालोनी वासियों द्वारा बनाए गए हैं। इन अवैध कटों के कारण नई अनाजमंडी की सुरक्षा में सेंध लगती है। इनके कारण सभी मंडी वासी व आढ़ती चिंतित रहते हैं। मगर प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा। 
मार्किट कमेटी प्रशासन इन अवैध कटों को बनाने वालों व इनको बढावा देने वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं करती ? ये एक बड़ा सवाल है। जबकि साथ लगती कालोनी का रास्ता मंडी की दीवार के नीचे से होता हुआ सीधा जीटी रोड पर निकलता है। 
लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इन सब पर अंकुश लगायेगा तो दीवारों की मरम्मत कराने व डैमेज अवस्था में दिखाकर दोबारा से बनाने के लिए आए पैसों को ढकारने के लिए ही इन अवैध कटों पर ध्यान नहीं देता। 
आढतियों का कहना है कि प्रशासन की आँखें तब तक खुलने वाली नहीं है जब तक मंडी में कोई अनहोनी न हो जाये। इन अवैध कटों से मंडी में अपराध भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। मंडी के सभी गेटों पर दिन के समय भी गार्ड नहीं होते और रात के समय जो होते हैं वे इतने अवैध कटों का संपूर्ण रूप से ध्यान नहीं रख पाते।
प्रशासन के आला अधिकारी अपने कार्यालयों के निजी कैबिनों से बाहर आकर भी नहीं देखते। उन्हें नहीं पता होता कि मंडी में क्या हो रहा है? मंडी में अवैध कब्जों का भी बोल बाला अपनी चरम सीमा पर है। अधिकतर आढतियों ने भी खरीदी गई निर्धारित जगह से ज्यादा जगहों पर कब्जे किए हुए हैं। 
चर्चा है कि मार्किट कमेटी प्रशासन इन अवैध कब्जाधारियों से मिला हुआ है। 
हसनपुर रोड से लगते मंडी गेट व चारदीवारी के साथ साथ गंदगी का आलम भी छाया हुआ है। मंडी में जिस ठेकेदार को सफाई का ठेका दिया हुआ है पता ही नही के कितने सफाई कर्मचारी सफाई पर रखे हुए हैं। जो मंडी में जगह जगह गंदगी देखने को मिलती है।
चर्चा है कि मार्किट कमेटी प्रशासन ठेकेदार के साथ मिला हुआ है जिस कारण प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करता।
 मंडी के अंदर बनी सडकों पर भी गढ्डों का भरपूर आलम है। इन गढ्डों को भी रिपेयर करके नहीं भरा गया। जगह जगह पानी की पाइपें भी लीक हैं। मगर प्रशासन अपने कार्यों से मुँह मोड कर बैठा है। इतनी समस्याऐं होने के बावजूद भी प्रशासन को अवगत कराने पर प्रशासन के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगती। आखिर क्या चाहता है प्रशासन? 
मार्किट कमेटी सचिव ने कहा--
मंडी मे बनी दुकान साईज 20 गुणा 50 फुट व 20 गुणा 85 फुट के बाद जो बाथरूम व अन्य अवैध कब्जे हो रहे हैं। इन अवैध कब्जों के बारे में मार्किट कमेटी सचिव कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। चारदीवारी को ऊँची करने व कंटीली तारें लगाने के लिए दिसंबर 2019 से रेजोल्यूशन भेजा हुआ है जिस पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई। जिस दुकान में बैंक खुला है उसको नोटिस देंगे। हसनपुर रोड व नसीब विहार कालोनी के अवैध गेटों को स्थाई कराने के लिए हरियाणा सरकार को रेजोल्यूशन भेजा हुआ है। सफाई व्यवस्था के बारे में सचिव ने सफाई के लिए अधिकारी को इस ओर ध्यान देने के आदेश दिए।

Tuesday, 16 February 2021

अहंकार में डूबी है भाजपा सरकार, अहंकार तो रावण का भी टूट गया था : रणबीर शर्मा

बसताडा टोल प्लाजा पर किसानों के बीच पहुंचे पूर्व आईजी बरसे सरकार पर
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
हरियाणा के पूर्व आईजी रणबीर सिंह शर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे और अहंकार में डूबी हुई है लेकिन अहंकार तो रावण का भी टूट गया था। वह समय दूर नही जब किसानों की मांगों के आगे घमंडी मोदी सरकार को झुकना पडेगा। वे सोमवार को बसताडा टोज प्लाजा पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की ऐसी भी क्या मजबूरी है कि देश के अन्नदाता की जमीनें चंद पंूजीपतियों के हाथों में देना चाहती है। सरकार को चाहिए तो ये था कि वे कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के लिए कोई अध्यादेश लाती लेकिन अंबानी-अडानी जैसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के अन्नदाता को लुटने के लिए धक्के से कानून बना दिया। अब जब किसान आंदोलन का रास्ता अपनाकर अपना हक मांग रहे हैं तो किसान की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के धरने को विफल करने का रोजाना कोई न कोई षडयंत्र सरकार रच रही है।
पूर्व आईजी ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि जब किसान कृषि बिलों को स्वीकार नहीं कर रहे तो इन बिलों को वापस ले लेकिन सरकार अपने राजहठ पर पड़ी हुई है। इसी का नतीजा है कि देश भर के किसानों में सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा है। पूर्व आईजी ने किसानों से आग्रह किया की सभी किसान अपने घर से एक व्यक्ति व 100 रुपए आंदोलन में भेजें ताकि आंदोलन कर रहे किसानों का हौसला बढ़ सके व जमीनों को बिकवाने वाले काले कानून सरकार वापस लेने को मजबूर हो सके। प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नही हैं ऐसे में कानूनों को रद्द कर किसानों को उनके घर भेजना चाहिए।पूर्व आईजी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने आंदोलन को संभल कर चलाएं, किसी भी असमाजिक तत्व को जगह न दें व राजनीति से आंदोलन को दूर रखें ताकि आंदोलन लंबे समय तकि चल सके व किसानों की सभी मांगों को राजहठ पर अडी सरकार से पूरा करवाया जा सके।

Monday, 15 February 2021

राईस मिल में कार्यरत वर्कर मशीन पर काम करते समय पंखे की चपेट में आने से बुरी तरह घायल,मौत

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
मधुबन के समीप एक राईस मिल में कार्यरत वर्कर मशीन पर काम करते समय पंखे की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में इस वर्कर को करनाल के इस निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने राईस मिल संचालक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी है।
चाँद समन्द गांव निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका चाचा नरेश कुमार पिछले कई महीनो से दुनार राईस मिल में प्लांट हैल्पर का कार्य करता था। और उसके साथ ही हमारे गांव का एक अन्य व्यक्ति अभिमन्यु भी कार्य कर रहा है। 14 फरवरी को रात करीब साढ़े बजे अभिमन्यु का फोन आया कि मेरे चाचा नरेश को चोट लगने से मौत हो गयी है। और वह इस समय करनाल के एक अस्पताल में है। सुचना मिलते ही हम अस्पताल पहुंचे। जहां अभिमन्यु ने हमे बताया की नरेश कुमार कल राईस मिल मेंप्लांट के ऊपर चावल का टैंक देखने गया था की भरा है या नहीं इसी दौरान एलिवेटर की मोटर जो बिना कवर की थी उसमे नरेश कुमार का मफरल फस गया ओर नरेश के गले से लिपट गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। अभिमन्यु ने बताया की नरेश कुमार ने एलिवेटर की मोटर को ढकने के लिए मिल संचालक को उसके सामने कई बार पहले भी कहा था। लेकिन मिल संचालक ने हर बार अनसुना कर दिया। और जिसकी लापरवाही का खामियाजा आज नरेश कुमार को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। राज कुमार ने बताया की अभिमन्यु की इस बात की पुस्टि करने के लिए मैँ और मेरा भाई सुरेंदर राईस मिल में भी गए जहां पर आज भी वह एलिवेटर खुला पड़ा हुआ है।
पुलिस ने मृतक के भतीजे राज कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी है।
वर्जन ;- दुनार राईस मिल में कार्यरत एक वर्कर की मौत हो जाने की शिकायत मिली है। मिल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है
संजीव मालिक  

27 जनवरी को गाड़ी तोड़े जाने की शिकायत पर 6 भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित 30-40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

छह लोगो को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है वे सभी भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी है। 

घरौंडा –प्रवीण कौशिक

शहर के रेलवे रोड चौक पर तिरंगा मार्च के दौरान हुई झड़प के मामले में पुलिस ने किसानो की शिकायत पर करीब चालीस लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता किसान ने उसकी गाडी में तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाये है। जिन छह लोगो को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है वे सभी भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी है। वही टोल पर जारी धरने पर किसानो व भारतीय किसान यूनियन 18 फरवरी को घोषित रेल चक्का जाम की प्लानिंग की।  संयुक्त किसान मोर्चा ने चार घंटे रेल रोकने का आह्वान किया है जिसके चलते किसान घरौंडा रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम करेगे।

26 जनवरी को लालकिले पर हुई राष्ट्र ध्वज के अपमान की घटना से क्षुब्ध शहरवासियो ने 27 जनवरी को शहर में तिरंगा मार्च निकाल कर रौष प्रकट किया था। इस दौरान रेलवे रोड चौक के पास तिरंगा यात्रा में शामिल कुछ लोगो की एक कार चालक के साथ विवाद हो गया था . इस कार पर किसान यूनियन का झंडा लगा हुआ था। इस घटना के बारे में गाँव गगसीना निवासी गुरनाम ने पुलिस की शिकायत दी थी।  अपनी शिकायत में गुरनाम ने आरोप लगाया कि चालीस से अधिक लोगो ने उसकी गाडी पर हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। गुरनाम ने नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला, भाजपा के पूर्व ब्लाक महामंत्री पवन जैन, मंडल उपाध्यक्ष सतीश बजाज, पुरषोतम सेठी, रविन्द्र राणा, विभोर गर्ग सहित तीस चालीस अन्य लोगो पर आरोप लगाये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। 

किसान यूनियन के जिला महासचिव जगदीप सिंह ने आरोप लगाया कि 27 जनवरी को भाजपा के कुछ लोगो द्वारा दंगे फैलाने की कौशिश की गई थी। जिन लोगो के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। यदि एक सप्ताह में घटना में शामिल लोगो की गिरफ़्तारी नही हुई तो किसान यूनियन आगामी एक्शन लेगी।

क्रमिक भूख हड़ताल जारी, रेल रोकने की तैयारी   

टोल पर चल रहे किसान आन्दोलन में किसानो की क्रमिक भूख हड़ताल लगातार जारी है। सोमवार को रामेश्वर, जयसिंह, अजय राणा, प्रेम चंद व सुरेन्द्र हसनपुर भूख हड़ताल पर बैठे और तीनो कृषि कानून रद्द किये जाने की मांग की। वही 18 फरवरी को किसान घरौंडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोक कर अपना विरोध प्रकट करेगे। रेल रोको अभियान के लिए किसान नेताओ ने किसानो के साथ रुपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है।  

 

Tuesday, 9 February 2021

एनजीटी और स्वच्छता मानदण्डों की अवहेलना पर स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने राईस मिल पर मारा छापा , गंदा पानी खुले में डालते पकड़ा , राईस मिलर्स को चेताया , खुले में छोड़ा पानी तो होगी कानूनी कार्यवाही।

घरौंडा , पवन अग्रवाल/प्रशान्त कौशिक
लंबे समय से राईस मिलर्स द्वारा खुले में छोड़े जा रहे गंदे पानी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने देर रात घरौंडा क्षेत्र में छापा मारकर अराईपूरा रोड स्थित राईस मिल से गंदा पानी खुले में डालते हुए ट्रेक्टर चालक को पकड़ा। मौके पर ही राईस मिल प्रबन्धक को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने चेताया कि यह कार्य गैर कानूनी और एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। गंदे पानी के कारण आस पास के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है साथ ही भूजल भी प्रदूषित होता है।
 सुभाष चन्द्र ने कहा कि कई दिनों से मेरे पास घरोंडा व उसके आसपास से ग्रामीणों के फोन आ रहे थे कि हमारे क्षेत्र में चल रहे  राइस मिलर्स अपने मिल का गंदा पानी सड़क के किनारे खुले में डाल रहे हैं जिस पर मैंने तुरंत संज्ञान लेते हुए रात लगभग 8:00 बजे के करीब अराईपुरा रोड पर छापा मारा। जहां पर जगदंबा राइस मिल का चालक गवर्नमेंट कॉलेज महाविद्यालय के पास सड़क के किनारे खुले में अपने मिल का गंदा पानी डाल रहा था जब मैंने उससे पूछा तो उसने कहा की हम तो कर्मचारी हैं मालिक हमें जैसे आदेश करता है हम उसी का पालन करते हैं मैंने उसी समय मिल के प्रबंधक से बात की और अपने फायदे के लिए दूसरों की जान से खिलवाड़ करने पर कार्यवाही की बात कही । मैंने उसे कहा की इस कार्य की इजाजत आपको किसने दी , आप अपने राइस मिल का गंदा पानी जो पूरी तरह से बदबूदार है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है उसको खुले में कैसे डाल सकते हो । इस पर उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार का काम न करने का भरोसा दिलाया। 
 मिल प्रबंधक को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा की इस बार आपके लिए यह आखरी मौका है आगे से आप इस प्रकार की कार्रवाई यदि करेंगे तो आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी
वहां मौजूद ग्रामीण  दीपक राणा , प्रवीण राणा , इंद्रजीत, प्रमोद राणा, नरेश कुमार, सोमपाल, सौरभ कुमार, सोहन राणा, रामकुमार सहित ग्रामीणों ने संतोष जाहिर किया और उम्मीद जताई कि उक्त राईस मिलर्स निहित फायदे को छोड़कर आम जनता कलिये परेशानी खड़ी नही करेंगे। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र ने मौजूद ग्रामीणों को संकल्प दिलाते हुए यह अपील की  की आप स्वयं भी जागरूक बने और ऐसे लोगों का विरोध करें जो पर्यावरण और स्वच्छता अभियान को नुकसान पहुंचाते है।

विश्व हिन्दू वाहिनी की पहल से घरौंडा उपमंडल में खुला रोजगार कार्यालयः डाॅ. कौशिक

विश्व हिन्दू वाहिनी ने रोजगार कार्यालय खोलने पर किया हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त
घरौंडाः गुरदीप रँगा/प्रशान्त कौशिक
विश्व हिंदू वाहिनी की पहल रंग लाई। वीएचवी ने एक फरवरी को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम  घरौंडा उपमंडल में रोजगार कार्यालय खोलने के लिए ज्ञापन दिया गया था। इस मांग को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने 5 फरवरी 2021 को ही अतिशीघ्र पूरा कर घरौंडा उपमंडल में रोजगार कार्यालय खोलकर पटेल मार्किट,टँकी के पास उपमंडल वासियों को तोहफा दिया।फ़ाइल फोटो
इस माँग को अतिशीघ्र पूरा करने पर विश्व हिंदू वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रवीण कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घरौंडा उपमंडल एसडीएम डाॅ. पूजा भारती, उपायुक्त करनाल निशांत यादव, हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है। 
प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रवीण कौशिक ने कहा कि अब उपमंडल में कार्यालय खुलने से 444 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की 56 पंचायतों के युवाओं को रोजगार कार्यालय के लिए करनाल के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। 
प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने उपमंडल के लगभग 60 हजार युवाओं को रोजगार कार्यालय का तोहफा दिया है। इससे सभी युवाओं को अपना पंजीकरण कराने व सक्षम योजना का लाभ लेने का उचित अवसर मिलेगा।
वीएचवी उपमंडल के युवक युवतियों को आग्रह करती है कि अब करनाल के बजाय घरौंडा में ही अपना रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करायें।


मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...