जो प्यार व स्नेह आप लोगों ने दिया उसका वे आभार व्यक्त करते हैं। हल्के के लोगों का स्नेह इसी प्रकार बना रहे:कल्याण
घरौंडा ,प्रवीण कौशिक
विधायक हरविंद्र कल्याण ने 54 वर्ष का सफर तय करके 55 बर्ष की पारी शुरू की है। जिसके उपलक्ष्य में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कल्याण फार्म हाउस पर हवन यज्ञ करके उनका जन्म दिन मनाया और उनको बधाई देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की।विधायक कल्याण ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मकसद है कि विधानसभा क्षेत्र में भाईचारा कायम हो और आने वाले समय में विकास कार्यो में तेजी आए।
शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ता ने विधायक हरविंद्र कल्याण का जन्मदिन कल्याण फार्म हाउस पर मनाया गया।जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ते देकर उनको शुभकामनाएं दी।बाद में हवन यज्ञ किया गया।जिसमें विधायक हरविंद्र कल्याण ने पूर्ण आहुति डाली ।बी जे पी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक हरविंद्र कल्याण विकास पुरुष है और विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगा दी है।विधायक कल्याण के जन्मदिन पर भगवान से प्रर्थना करते हैं कि उनकी आयु लंबी हो। और विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया घूमता रहे।बाद में विधायक कल्याण ने कहा कि जो प्यार व स्नेह आप लोगों ने दिया उसका वे आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने कहा कि हल्के के लोगों का स्नेह इसी प्रकार बना रहे।
इस अवसर पर राजकुमार पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, नरेश कुमार, जोगिंदर राणा, सुदर्शन जुनेजा, खेमपाल गोस्वामी, सतबीर गोस्वामी, पुरषोत्तम सेठी, पूर्व चैयरमैन सुभाष गुप्ता, चेयरमैन अमरीक सिंह, राजकमल, राजबाला वर्मा, पूर्व चैयरमैन इल्म सिंह, बिजेंद्र कल्हेड़ी, राजेश जोगी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment