10000

Thursday, 28 January 2021

जायका होटल,भाटिया हस्पताल स्वच्छता में रहे प्रथम

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
नगरपालिका घरौङा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी की ओर से चले हुऐ  स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के दौरान अलग-अलग गतिविधियों को किया जा रहा है।
 जिसमें आज स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ हस्पताल व स्वच्छ होटल की प्रतियोगिता करवाई गई। नगरपालिका की ओर से एक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमे
पार्थ स्कूल को स्कूल को प्रथम, द सेंचुरी को द्वितीय, तथा न्यू श्रवन पब्लिक स्कूल को तृतीया स्थान मिला ।होटल श्रेणी में जायका होटल प्रथम, राणा रिसोर्ट द्वितीय, हन्नी गार्डन को तृतीय रहे। 
 स्वच्छ हस्पताल  प्रतियोगिता में भाटिया हस्पताल प्रथम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वितीय व के ङी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
 नगरपालिका अध्यक्ष सरदार अमरीक सिंह व नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा  के द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ओर कहा कि नगरपालिका घरौङा समय समय  पर स्वच्छता प्रतियोगिताएँ करवाती रहती है ताकि स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से चलता रहे।
 इस दौरान एम ई  संदीप  सिंह,  स्वच्छभारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणू भूषण व राहुल सफाई निरीक्षक, सुरेश कम्प्युटर ओपरेटर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...