10000

Wednesday, 20 January 2021

आम आदमी भी दीदी की दादागिरी से तंग दिखाई दिया:सुभाष

बंगाल से वापसी के बाद हरियाणा स्वच्छता अभियान के वाइस चैयरमेन सुभाष चंद्र ने बताया कि बंगाल में बदलाव होने जा रहा है
 घरौंडा, प्रवीण कौशिक
बंगाल से वापसी के बाद हरियाणा स्वच्छता अभियान के वाइस चैयरमेन सुभाष चंद्र ने बताया कि बंगाल में बदलाव होने जा रहा है।
हमारे ब्यूरो प्रवीण कौशिक से बात करते हुए  सुभाष चंद्र ने बताया कि बंगाल इस समय बदलाव की ओर बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल में इस समय राजनीतिक बदलाव की बयार स्पष्ट दिखाई दी।नेता जी सुभाष चन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से निकलते ही हमने टैक्सी ली।टैक्सी चालक बंटी मंडल से जिज्ञासा वश मैंने पूछा कि इस बार बंगाल का क्या मूड है उसने तुरंत उत्तर दिया कि इस बार दीदी को पूरा खतरा है बंगाली इस बार पूरी तरह से बदलाव के मूड में है।मैंने पूछा बंगाल बदलाव में किसको मौका देने जा रहा है।उसने तपाक से उत्तर दिया कि भाजपा को।इस बार भाजपा के सभी छोटे बड़े नेता कार्यकर्ता एकजुट होकर तैयारी में लगे हैं।बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जी ने पिछले कई महीनों से बंगाल को पूरी तरह से काबू कर लिया है।यानी एक आम आदमी भी दीदी की दादागिरी से तंग दिखाई दिया जो लोकतंत्र के लिए कतई अच्छा नहीं हो सकता।
यही चर्चा जब मैंने आदरणीय विजयवर्गीय जी से की तो उन्होंने बड़ी सरलता व सहजता से इस बदलाव का सारा श्रेय पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ही दिया जो एकजुट होकर इस दमनकारी सरकार का डटकर मुकाबला कर रहे हैं।आदरणीय कैलाश विजयवर्गीय जी अपनी अथक परिश्रम के कारण सभी के दिलों में अपनी एक अनूठी छाप छोड़ देते हैं।रात को उनसे मिलने के बाद हम लोग बाला जी होटल में रुके अगली सुबह 9 बजे फिर टैक्सी हायर की इस बार टैक्सी ड्राइवर मिला उसका नाम था बब्लू मुखर्जी।हम टैक्सी में बैठकर महाकाली के मंदिर की ओर चले उससे भी राजनीतिक चर्चा की तो उसने भी बताया कि इस बार बंगाल में बदलाव तय है।मोदी जी के साथ सारा देश है हम भी उनके साथ ही जाना चाहते हैं।इस दीदी को हम सब दादा के साथ मिलकर कड़ी टक्कर देंगे और दीदी को सत्ता से बाहर करेंगे।साथियों ये जमीनी हकीकत है मैंने ग्राउंड जीरो से पत्रकारिता की है।इस दौरान मेरे साथ कुरुक्षेत्र के उदासीन अखड़ा के प्रमुख महंत महेश मुनि जी,स्वच्छता प्रेमी श्री सुनील कुमार वर्मा जी भी मौजूद रहे।
सुभाष चंद्र ने बताया कि  इस यात्रा के दौरान मैंने कलकत्ता वासियों के मनों को टटोला तो अनुभव हुआ कि इस बार बंगाल बदलाव का पूरा मन बना चुके हैं।इस दौरान कई सरकारी कर्मचारियों, व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं से भी मैंने उनके मन की टोह ली जो सभी बदलाव के मूड में दिखाई दिए अधिकतर लोगों का कहना था कि सारा देश मोदी जी के नेतृत्व में बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है तो फिर बंगाल क्यों पीछे रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...