10000

Monday, 4 January 2021

ना कोई कॉल और ना ही मैसेज, फिर भी खाते से उड़ते रहे प्रतिदिन 20 हजार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बैंक खाते से 13 दिनों तक हर रोज 20 हजार रुपए निकलते रहेघरौंडा: प्रवीण कौशिक
ना कोई कॉल और ना ही मैसेज, फिर भी खाते से उड़ते रहे प्रतिदिन 20 हजार। ऐसा ही एक मामला घरौंडा के हसनपुर गांव में देखने को मिला है। हसनपुर निवासी जोगिंद्र सिंह के बैंक खाते से 13 दिनों तक हर रोज 20 हजार रुपए निकलते रहे, जब उसे पता चला तो उसके खाते से 2.60 लाख रुपए की राशि गायब हो चुकी थी। जब पीडि़त जोगिंद्र बैंक पहुंचा तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उसने इसकी शिकायत पुलिस को भी की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हसनपुर निवासी जोगिंद्र पुत्र मांगेराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका बैंक खाता घरौंडा के एसबीआई बैंक में है। उसके पास बीती माह की पांच से 17 तारीख तक ना तो किसी प्रकार का कोई मैसेज आया और ना ही उसके पास किसी भी तरह की कॉल आई। बावजूद इसके उसके बैंक खाते से 20-20 हजार रुपए प्रतिदिन निकलते रहे। 18 दिसंबर को जोगिंद्र को बैंक खाते से पेमेंट कटने की जानकारी मिली। जिसके बाद वह तुरंत बैंक पहुंचा और बैंक अधिकारियों से जानकारी मांगी। डिटेल देख जोगिंद्र हैरान रह गया। इसकी शिकायत लेकर वह घरौंडा थाने पहुंचा और शिकायत की।
पीडि़त की शिकायत के मुताबिक, उसके खाते से प्रतिदिन 20-20 हजार रुपए की राशि निकली है। 13 दिनों तक निकली इस राशि का टोटल अमाउंट 2.60 लाख रुपए बनता है। जबकि पुलिस जांच अधिकारी धर्मबीर सिंह का कहना है कि उन्होंने उसकी बैंक खाते की डिटेल निकलवाई है। उसमें टोटल 90 हजार रुपए की राशि ही निकली है। डिटेल में कहीं-कहीं पर 10-10 हजार रुपए भी निकाले गए है। पीडि़त ने शिकायत की है कि उसने यह अमाउंट नहीं निकलवाया है। शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...