मीटिंग मै ज़ूम , YouTube एवं फ़ेस्बुक के माध्यम से हजारो के तादाद मै हरियाणा के सभी 22 जिलों व , समस्त देश व विदेशों से हजारों ब्राह्मणों ने भाग लिया
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
आज वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन ( डबल्यूबीएफ़ ) की एक ऑन लाइन मीटिंग - ई ब्रहम मिलन - डबल्यूबीएफ़ हरियाणा - परिचय समारोह का आयोजन पंडित मांगे राम शर्मा की अध्यक्षता में पंडित ज़िले सिंह पिचोलिया अध्यक्ष WBF हरियाणा के द्वारा सम्पन्न हुई । मीटिंग मै ज़ूम , YouTube एवं फ़ेस्बुक के माध्यम से हजारो के तादाद मै हरियाणा के सभी 22 जिलों व , समस्त देश व विदेशों से हजारों ब्राह्मणों ने भाग लिया ।
आन लाइन मीटिंग मै डॉक्टर अरविंद शर्मा सांसद लोकसभा ,व राज्यसभा के सांसद जनरल डी पी वत्स ,डॉक्टर ए पी साँवरिया संरक्षक WBF, डॉक्टर राधे श्याम शर्मा एक्स वाइस चान्सलर , श्री शिव रमन गौड़ आईएएस ( Retd), श्री के सी शर्मा ( Retd जज ) ,, श्री शमशेर शर्मा , प्रधान HSIDC श्री राजीव शर्मा ,IAS (Retd) श्री प्रह्लाद शर्मा , श्रीराजेंद्र कौशिक , श्री योगेश कौशिक प्रदेशाध्यक्ष,(युवा) Mrs आशा शर्मा ,प्रदेशाध्यक्ष (महिला)श्री आरएस गोस्वामी वाइस चैयरमैन WBF , श्री शशि कांत शर्मा ,प्रधान महा सचिव श्री आर के शर्मा उपाध्यक्ष श्री पुर्ण मल गौड़ चैयरमैन हरियाणा साहित्य अकादमी श्री रामनिवास शर्मा श्री राजकुमार शर्मा और श्री जे पी गौड़ महा सचिव श्री ईश्वर शर्मा श्री सुभाष गौड़ उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार शर्मा जनरल मैनेजर ISRL रिफाइनरी श्री आम्बर स्वामी , श्री सज्जन शर्मा WBFके राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित के सी पांडेय ने इस कार्यक्रम मै टोरोंटो कनाडा से भाग लिया उपरोक्त सभी ने अपने अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं श्री गणेश वंदना से हुआ ।
श्री ज़िले सिंह पिचोलिया अध्यक्ष डबल्यूबीएफ़ हरियाणा प्रदेश ने सभी का इस कार्यक्रम मै जुड़ने के लिए स्वागत किया व धन्यवाद किया व डबल्यूबीएफ़ के सारे कार्यक्रम के बारे मै अवगत कराया । श्री पिचोलिया ने सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा , व राज्य सभा सांसद जेनरल (retd) डी पी वत्स का विशेष धन्यवाद किया ।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मै पंडित मांगे राम शर्मा जी ने बताया कि गरीब ब्राह्मणों के विकाश व उथान के लिए 8 राज्यों ने ब्राह्मण कल्याण आयोगगठित किए है परंतु हरियाणा मै मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के आश्वाशन के बावजूद आज तक ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन नहीं हो पाया है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए ब्राह्मणों की दयोली की जमीन बारे कानून को अभी तक पूरी तरह से लागू नहीं किया गया
डॉक्टर अरविंद शर्मा सांसद लोकसभा व राज्य सभा जनरल डी पी वत्स ने सभा को सम्बोधित किया व डबल्यूबीएफ़ द्वारा किए गये कार्यों की सराहाना की व आश्वाशन दिया कि हरियाणा मै ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन करने व दयोली की जमीन बारे मुख्य मंत्री जी से बात करेंगे उन्होंने ब्राह्मण समाज को मिलकर राष्ट्र निर्माण मै अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आगे आने का आवाहन किया । सभी वक्ताओं का मानना था कि भारत को विकसित देशों की श्रेणी मै लाने के लिए ब्राह्मणों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी।
श्री के सी पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष डबल्यूबीएफ़ ने डबल्यूबीएफ़ के 4 प्रमुख कार्यक्रम - ब्राह्मण गौरव , राजनीतिक सोच , एकनामिकल अजेंडा व शैक्षिक सोच के बारे मै पूरा रोड मैप रखा । श्री पांडेय ने कहा कि सोची समझी रननीति के तहत योग्यता होने के बाद ब्राह्मणों को राजनीतिक तौर पर पीछे धकेला जा रहा है । श्री पांडेय ने बताया की पहली लोकसभा 1952 में 125 सांसद ब्राह्मण एमपी लोकसभा मै आए थे व 2021मै इनकी संख्या घटकर 50 से भी नीचे आ गयी है जो कि भारी चिंता का विषय है । पूरे भारतवर्ष मै केवल एक मात्र ब्राह्मण मुख्य मंत्री ममता बनर्जी है । श्री पांडेय ने भारत को merit based India बनाने पर ज़ोर दिया व इसकी वकालत की ।
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा के लिए प्रदेशाध्यक्ष पंडित जिले सिंह पिचोलिया ने सभा की आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा रखते हुए बताया कि शीघ्र ही हरियाणा के सभी पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई जायेगी उस मीटिंग के बाद जिला वाइज मीटिंग होंगी और फिर हरियाणा में बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन किया जायेगा जिस में एक लाख ब्राह्मणो को जोड़ कर आगामी संघर्ष का बिगुल बजाया जायेगा सभा के अंत मेंपंडित मुन्नी राज शर्मा वाइस प्रेसिडेंट WBF ने मिटिंगमें शामिल हुए सभी ब्राह्मणों का धन्यवाद किया
No comments:
Post a Comment