अवसर का सदुपयोग करें: उपेंद्र मुनिघरौंडा : प्रवीण कौशिक
जैन संत उपेंद्र मुनि ने प्रवचन करते हुए कहा कि अनेक जन्मों का पुण्य संचय करने के बाद मनुष्य जीवन की प्राप्ति हुई है। इसे विषम भोगों में मस्त होकर कभी मत गवाओं। इससे पाप का संचय मत करो। उपेंद्र मुनि रविवार को मंडी मनीराम स्थित जैन स्थानक में प्रवचन कर रहे थे। जैन संत उपेंद्र मुनि ने कहा कि व्यापारिक क्षेत्र में क्षेत्र में वही व्यक्ति बुद्धिमान कहलाता है, जो अपनी पूंजी को बहाता जाए। पूंजी घटाने वाले व्यापारी को मूर्ख कहा जाता है। ठीक इसी तरह जिस मानव धर्म और पुण्य के प्रताप से तुम्हें मनुष्य चोला मिला है, आर्यत्व प्राप्त हुआ है। निरोग शरीर और परिपूर्ण इंद्रियां मिली है उससे धर्म को बढ़ाने का प्रयत्न करो। आज सभी को धर्माचरण करने की जो सुविधा तुम्हें प्राप्त है वह कल नहीं रहेगी, इसलिए मैं जोर देकर कहता हूं कि भविष्य के भरोसे मत रहो। कुछ कर गुजरने का समय केवल वर्तमान है। जैन मुनि ने भारी जन समूह को जगाते हुए कहा कि सुनो! तुम्हारी उम्र बीतती जा रही है। उम्र हर पल हर क्षण कम हो रही है। लेकिन तुम्हें ख्याल भी नहीं है। अक्सर मनुष्य सोचता है कि मैं सदा यहीं रहूंगा। इसी कारण तो गरीबों को कुचल रहा है, मसल रहा है। किंतु वो समय याद रख जब तेरी सारी अकड़ निकल जाएगी। मस्ती काफूर हो जाएगी और तेरे अपने हाथों से किए गए कुकृत्य तुम्हें पश्चाताप करने पर विवश करेंगे।मुनि उपेंद्र ने वर्तमान का लाभ उठाने की प्रेरणा देते हुए कहा-समय पर जोबन आता है सोबन जाता है। लाभ ले लिया सो ले लिया। अवस्था सदा एकसी रहने वाली नहीं है। अपने हाथ से धर्म ध्यान दान पुण्य कर लोगे तो कर लोगे, फिर तो फिर है, अभी नहीं तो कभी नहीं। एक बार अवसर चूकने के बाद फिर कौन जानता है कि ऐसा अवसर फिर आएगा या नहीं।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment