घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आज भारत विकास परिषद घरौंडा द्वारा सर्दी के प्रकोप को देखते हुए ईंट-भठे पर काम करने वाले जरूरतमंद मजदुरो व उनके बच्चो को गर्म-वस्त्र व खाने-पीने का सामान वितरित किया गया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद लोगों को दिक्कत ना महसूस हो इसलिए आज हम सभी सदस्य यहां पहुंचे है ताकि जो मजदूर और बच्चे यहां पर इस कड़कड़ाती सर्दी में ठिठुर रहे है उनको कुछ राहत पहुंचे। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख राधेश्याम भारतीय व सुभाष गर्ग रहे।
इस अवसर पर सचिव अरुण धीमान, प्रेस सचिव सनी बजाज, पूर्व अध्यक्ष व प्रांतीय प्रभारी धीरज भाटिया, फिजियोथेरपी सेन्टर प्रमुख राहुल गर्ग व सह-सचिव रामकुमार राणा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment