करनाल,प्रवीण कौशिक
घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि कैमला गांव की किसान महापंचायत लोगो की जीत और पुलिस प्रशासन की नाकामी है। कड़कती ठंड के बावजूद घरौंडा के सभी गांवों के किसान व कार्यकर्ता मुख्यमंत्री मनोहरलाल के विचार सुनने आए थे और उनमें बहुत उत्साह था इसलिए वे कैमला गांव की किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में पहुंचे, इसमें कैमला व आसपास के ग्रामीणों का विशेष योगदान था लेकिन पुलिस की ढिलाई से कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले चंद समाज विरोधी तत्वों ने कार्यक्रम में व्यवधान डाला। असली किसान कभी ऐसा काम कर ही नहीं सकते, इनमे अधिकतर समाज विरोधी तत्व शामिल थे। लोकतंत्र में ये घटना अति निंदनीय है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहरलाल को सुनने के लिए हजारों ग्रामीण किसानों, बुजुर्गों, महिलाओं के वे दिल से आभारी हैं, जिन्होंने आज इतनी कड़कती ठंड के बावजूद किसान महापंचायत में शिरकत कर योगदान भी दिया और कुछ समाज विरोधी तत्वों का हमला भी झेला।
No comments:
Post a Comment