घरौंडा -प्रवीण कौशिक
समाज में महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने व समाज में महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य को लेकर जिला करनाल ब्राह्मण सभा ने एडवोकेट सीमा भारद्धाज को महिला सैल की जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इस अवसर पर जिला करनाल ब्रह्मण धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता जिला प्रधान सुरेन्दर शर्मा बड़ौता ने की। साथ ही विभिन हलकों से बनाये गए पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र सोपें गए।
सम्मान समारोह में बोलते हुए जिला प्रधान ने कहा कि आज समाज में अनेक प्रकार की कुरुतियां फैलती जा रही है।विशेष कर हमारे समाज का युवा अपने मार्ग से भटक कर नशीले पदार्थो व् बड़े क्राइम की और बढ़ रहा है। कहीं न कहीं समाज के साथ साथ पुरे देश के लिए हानिकारक है। इसी प्रकार महिलाओं के ऊपर दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचार व् शोषण की आम बात हो गयी। जिनकी रक्षा करने व् आवाज उठाने के लिए पुरे समाज को आगे आकर काम करने की जरूरत है।
समाज में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारो की आवाज उठाने के लिए आज समाज ने सीमा भारद्वाज को महिला जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है।सीमा भारद्धाज पेशे में एक वकील है। किसी महिला पदाधिकारी की नियुक्ति जिला करनाल ब्रह्मण सभा के इतिहास में पहली बार हुई है। साथ ही वीरेन्द्र शर्मा खेड़ी नरु को ओधोगिक प्रकोष्ट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। व् घरौंडा ,नीलोखेड़ी ,कुंजपुरा के ब्लॉक अध्यक्षों के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सोपें गए है।
नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष सीमा भारद्धाज ने कहा की जो जिम्मेवारी समाज ने मुझे सौंपी है मै उस पर खरा उतरूंगी व् अधिकारों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के साथ साथ उन पर हो रहे अत्यचरो के विरुद्ध आवाज बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोडूंगी।
इस मौके पर जिला उपप्रधान बृज भूषण कोयर , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एन्टी क्रप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन एंव पूर्व जिला उपप्रधान ब्राह्मण सभा प्रवीण कौशिक ,एडवोकेट राहुल बाली ,एडवोकेट अनुराधा भार्गव ,एडवोकेट कविता दत्त,जिला महासचिव सुशील कौशिक ,बनारसी लाल भास्कर ,ओमकार शर्मा , ब्रह्म दत्त शर्मा ,आशीष शर्मा ,बिजेन्दर कुश ,सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment