पानीपत रिफाइनरी में चल रही विभिन्न गतिविधियों का मौके पर अध्ययन करने हेतु हरियाणा विधान सभा के माननीय सदस्यो की एस्टिमेट कमेटी जिसमें श्री सुभाष सुधा, समिति के अध्यक्ष, मो.आफताब अहमद, श्री सीताराम यादव, श्री प्रमोद कुमार विज, व श्री मेवा सिंह शामिल थे , द्वारा आज दिनांक 28 जनवरी, 2021 को पानीपत रिफाइनरी का दौरा किया गया । समिति के सदस्यों का कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी श्री गोपाल चंद्र सिकदर, ने माननीय श्री धर्मेन्द्र सिंह, उपायुक्त पानीपत की उपस्थिति में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एस्टिमेट कमेटी के सभी सदस्यों तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा पानीपत रिफाइनरी में वृक्षारोपण किया गया ।
बैठक की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों को श्री सिकदर द्वारा COVID-19 की शपथ दिलाए जाने से हुई। इसके बाद श्री सिकदर ने मुख्य महाप्रबंधक की उपस्थिति में सभी माननीय सदस्यों तथा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन मे , श्री सिकदर ने रिफाइनरी के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव दें जिनको रिफाइनरी द्वारा यथासंभव स्वीकार किया जाएगा। उन्होने इंडियन ऑयल तथा पानीपत रिफाइनरी के परिचालन के बारे मे विस्तार से माननीय सदस्यों को अवगत कराया तथा हरियाणा सरकार के प्रति अपना आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से पानीपत रिफाइनरी प्रगति के पथ पर अग्रसर है।उन्होने यह भी कहा कि पानीपत रिफाइनरी अपने स्थापना काल से हीं पानीपत तथा आस पास के गाँव के उन्नति के लिए अपना भरपूर योगदान दे रही है और आगे भी देती रहेगी।
इसके पश्चात महाप्रबंधक( तकनीकी सेवा) श्री अजय कैला, ने पीआरपीसी में चल रही परियोजनाओं, प्रमुख गतिविधियों तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे रिफाइनरी द्वारा उठाए गए कदमों कि जानकारी दी। प्रस्तुति के दौरान, टीम पीआरपीसी ने एस्टिमेट कमेटी के द्वारा पुछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर संतोषजनक ढंग से दिया तथा उनके द्वारा दिये गए सुझावों पर जल्द कारवाई करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर माननीय उपायुक्त श्री धर्मेन्द्र सिंह ने जिले के विकास एवं उत्थान हेतु दिए गए सहयोग के लिए पानीपत रिफाइनरी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उनके द्वारा दिये गए योगदान कि सराहना की। उन्होने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी, कोविड सेंटर तथा एंबुलेंस हेतु जो सहयोग रिफाइनरी द्वारा दिया गया वह प्रसंशनीय है। उन्होने यह भी कहा कि पानीपत रिफाइनरी के सुचारु रूप से परिचालन मे जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा ।
एस्टिमेट कमेटी (हरियाणा विधानसभा) के विधायक एवं समिति के माननीय अध्यक्ष श्री सुभाष सुधा ने उल्लेख किया कि विशेष रूप से हरियाणा और भारत के अन्य उत्तरी भाग में स्वच्छ और हरित ऊर्जा प्रदान करने के लिए पानीपत रिफाइनरी द्वारा की जा रही पहल सराहनीय है और आपके द्वारा आस पास के गाँव मे सीएसआर के तहत किए गए विकास कार्य अत्यंत हीं प्रशंसनीय है ।उन्होने समिति के तरफ से उत्कृष्ट आतिथ्य एवं निरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किए गए प्रबंधों के लिए पानीपत रिफाइनरी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया।
समापन से पहले श्री सिकदर ने वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं में बेहतर अर्थव्यवस्थाओं और दक्षता लाने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा दिये गए मार्गदर्शन और सुझावों के लिए खुले दिल से आभार व्यक्त किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत, श्री सुशील सारवन, विशेष वित्त सचिव, हरियाणा सरकार तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड से श्री भूपिंदर रिनवा, श्री संजीव बुद्धिराजा, श्री कंवलजीत सिंह, श्री पी एस तोमर के साथ साथ हरियाणा पर्यावरण विभाग से श्री आर के चौहान उपस्थित थे