10000

Thursday, 28 January 2021

हरियाणा विधान सभा के एस्टिमेट कमेटी के माननीय सदस्यों द्वारा किया गया पानीपत रिफाइनरी का दौरा

रिफाइनरी,प्रवीण कौशिक/राजपाल प्रेमी
    पानीपत रिफाइनरी में चल रही विभिन्न गतिविधियों का मौके पर अध्ययन करने  हेतु हरियाणा विधान सभा के माननीय सदस्यो की एस्टिमेट कमेटी जिसमें श्री सुभाष सुधा, समिति  के अध्यक्ष, मो.आफताब अहमद,  श्री सीताराम यादव, श्री प्रमोद कुमार विज, व श्री मेवा सिंह शामिल थे ,  द्वारा  आज दिनांक 28 जनवरी, 2021 को पानीपत रिफाइनरी का दौरा किया गया ।  समिति के सदस्यों  का  कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी श्री गोपाल चंद्र सिकदर, ने माननीय श्री धर्मेन्द्र सिंह, उपायुक्त पानीपत की उपस्थिति में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एस्टिमेट कमेटी के सभी सदस्यों  तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा  पानीपत रिफाइनरी में वृक्षारोपण किया गया । 
बैठक की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों को श्री सिकदर द्वारा COVID-19 की शपथ दिलाए जाने से हुई। इसके बाद श्री सिकदर ने मुख्य महाप्रबंधक की उपस्थिति में सभी माननीय सदस्यों तथा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन मे , श्री सिकदर  ने रिफाइनरी के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों  से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव  दें जिनको रिफाइनरी द्वारा यथासंभव स्वीकार किया जाएगा।  उन्होने इंडियन ऑयल  तथा  पानीपत रिफाइनरी के परिचालन के बारे मे विस्तार से माननीय सदस्यों को अवगत कराया तथा  हरियाणा सरकार के प्रति अपना आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से पानीपत रिफाइनरी प्रगति के पथ पर अग्रसर है।उन्होने यह भी कहा कि पानीपत रिफाइनरी अपने स्थापना काल से हीं पानीपत तथा आस पास के गाँव के उन्नति के लिए अपना भरपूर योगदान दे रही है और आगे भी देती रहेगी।
इसके पश्चात महाप्रबंधक( तकनीकी सेवा) श्री अजय कैला, ने पीआरपीसी में चल रही परियोजनाओं, प्रमुख गतिविधियों  तथा  पर्यावरण संरक्षण  के क्षेत्र मे रिफाइनरी  द्वारा उठाए गए कदमों कि जानकारी दी। प्रस्तुति के दौरान, टीम पीआरपीसी ने एस्टिमेट कमेटी   के द्वारा पुछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर संतोषजनक ढंग से दिया  तथा  उनके द्वारा दिये  गए सुझावों  पर   जल्द कारवाई करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर माननीय उपायुक्त श्री धर्मेन्द्र सिंह ने जिले के विकास एवं उत्थान हेतु दिए गए सहयोग के लिए पानीपत रिफाइनरी  प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं  उनके द्वारा  दिये गए योगदान कि सराहना की। उन्होने यह भी कहा कि  कोरोना महामारी के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी, कोविड सेंटर तथा एंबुलेंस  हेतु  जो सहयोग रिफाइनरी द्वारा  दिया गया वह प्रसंशनीय है। उन्होने यह भी  कहा  कि पानीपत रिफाइनरी  के  सुचारु रूप से परिचालन मे जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा ।
एस्टिमेट कमेटी (हरियाणा विधानसभा) के विधायक एवं समिति के माननीय अध्यक्ष श्री सुभाष सुधा ने उल्लेख किया कि विशेष रूप से हरियाणा और भारत के अन्य उत्तरी भाग में स्वच्छ और हरित ऊर्जा प्रदान करने के लिए पानीपत रिफाइनरी  द्वारा की जा रही पहल सराहनीय है और आपके  द्वारा  आस पास के गाँव मे  सीएसआर के तहत  किए गए  विकास कार्य अत्यंत हीं प्रशंसनीय है ।उन्होने  समिति के  तरफ से  उत्कृष्ट आतिथ्य एवं  निरीक्षण कार्यक्रम को सफल  बनाने हेतु किए गए  प्रबंधों के लिए पानीपत रिफाइनरी  प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया।
समापन से पहले श्री सिकदर ने वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं में बेहतर अर्थव्यवस्थाओं और दक्षता लाने के लिए समिति के   सदस्यों  द्वारा दिये  गए  मार्गदर्शन और सुझावों के लिए खुले दिल से आभार व्यक्त किया।  इस निरीक्षण कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत, श्री सुशील सारवन, विशेष वित्त सचिव, हरियाणा सरकार तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड से श्री भूपिंदर रिनवा, श्री संजीव बुद्धिराजा, श्री कंवलजीत सिंह,  श्री पी एस तोमर के साथ साथ  हरियाणा  पर्यावरण विभाग से  श्री आर के चौहान उपस्थित थे

जायका होटल,भाटिया हस्पताल स्वच्छता में रहे प्रथम

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
नगरपालिका घरौङा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी की ओर से चले हुऐ  स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के दौरान अलग-अलग गतिविधियों को किया जा रहा है।
 जिसमें आज स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ हस्पताल व स्वच्छ होटल की प्रतियोगिता करवाई गई। नगरपालिका की ओर से एक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमे
पार्थ स्कूल को स्कूल को प्रथम, द सेंचुरी को द्वितीय, तथा न्यू श्रवन पब्लिक स्कूल को तृतीया स्थान मिला ।होटल श्रेणी में जायका होटल प्रथम, राणा रिसोर्ट द्वितीय, हन्नी गार्डन को तृतीय रहे। 
 स्वच्छ हस्पताल  प्रतियोगिता में भाटिया हस्पताल प्रथम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वितीय व के ङी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
 नगरपालिका अध्यक्ष सरदार अमरीक सिंह व नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा  के द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ओर कहा कि नगरपालिका घरौङा समय समय  पर स्वच्छता प्रतियोगिताएँ करवाती रहती है ताकि स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से चलता रहे।
 इस दौरान एम ई  संदीप  सिंह,  स्वच्छभारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणू भूषण व राहुल सफाई निरीक्षक, सुरेश कम्प्युटर ओपरेटर आदि उपस्थित रहे।

Wednesday, 27 January 2021

आईएसआरपीएल प्लांट में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

 रिफाइनरी,प्रवीण/राजपाल प्रेमी
 सिंथैटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । मुकेश शर्मा मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें शहीदों को आज के दिन ही याद नही करना चाहिए बल्कि हमेशा उनकी कुर्बानियों को याद कर अपने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए कार्य करना चाहिए । उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दी और सम्मानित किया ।    
  वहीं दूसरी ओर मार्केटिंग डिविजन में महाप्रबंधक एम.के.गुप्ता और उत्तरी क्षेत्रीय पाइप लाईन में कार्यकारी निदेशक एस.के.सूर चौधरी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । 
इस अवसर पर अतुल नैथानी , गतिबोध जौहल , अनुराग आन्नद , सुमेश रजक , संजय गेईरोला , दिनेश सक्सेना , प्रभाकर सिंह , शैलेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।  

Tuesday, 26 January 2021

एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी,

उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों किया सम्मानित।घरौंडा,प्रवीण कौशिक
घरौंडा की एसडीएम डा. पूजा भारती ने 72वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर घरौंडा एसडीएम कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली व उपमंडल वासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में परेड में होमगार्ड, एनसीसी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा, एक स्कूल घरौंडा की टुकड़ी शामिल रही, जिनका शानदार प्रदर्शन रहा। इन सभी टीमों को और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर एसडीएम घरौंडा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर 41 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।एसडीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को आज समूचे देश में बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया रहा है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत ने 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान अपनाया था और उसके बाद भारत एक प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समान विकास करवाकर प्रदेश को आगे बढ़ाया है। प्रदेश हर तरीके से विकास की ओर अग्रसर है। घरौंडा उपमंडल में भी समान विकास करवाए जा रहे हैं हरियाणा सरकार द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति को भी विकास से जोड़ा जा रहा है।  इस अवसर पर तहसीलदार रमेश अरोड़ा, एसडीओ पंचायती राज हेमराज, सुभाष गुप्ता, सुरेन्द्र जैन, सचिव नगरपालिका रवि प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Saturday, 23 January 2021

डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा को भारतीय पत्रकार कल्याण मंच का पानीपत जिला का अध्यक्ष बनाया गया।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजिस्टर्ड) राष्ट्रीय मुख्यालय कुरुक्षेत्र ने पानीपत के वरिष्ठ पत्रकार डॉ नरेन्द्र कुमार शर्मा को भारतीय पत्रकार कल्याण मंच का पानीपत जिला का नया अध्यक्ष बनाया है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री    महासचिव मेवा सिंह राणा ओर प्रचार सचिव संजीव बंसल ने  डॉ नरेन्द्र  कुमार शर्मा को मंच की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा विगत कई वर्षों से मंच से सक्रिय रूप से जुड़े हुए  है।

अब राजा का बेटा ही नहीं मजदूर का बेटा भी राजा बन सकता है: सुभाष चंद्र

कहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खत्म कर दी दलाली और भाई भतीजा वाद की कल्चर 
अब नौकरियों का बंंदर बांट नहीं योग्यता के आधार पर होता है बांट
गणतंत्र दिवस पर सभी मतभेद भूलाकर एकता की शक्ति का प्रदर्शन करें ।
करनाल, 23 जनवरी, (प्रवीण कौशिक): 
स्वच्छ भारत मिशन के  कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा है कि देश और हरियाणा प्रदेश में 2014 के बाद बदलाव आया हैं। यह सब देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के संत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सुशासन में ही हुआ है अब राजा का बेटा ही राजा नहीं बल्कि मजदूर का बेटा भी राजा बन सकता हैं। अब तक प्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग की नौकरियों में भले ही वह डीएसपी हो या फिर डिप्टी कलेक्टर की इनमें विधायकों और मंत्रियों के बंदर बांट होते थे। गरीब का बेटा सपने भी नहीं देख सकता था। नौकरियों की बोली लगती थी। लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हैं। एक आम व्यक्ति का बेटा या बेटी  भी सिविल सेवाओं की परीक्षा में सलेक्ट हुई। गरीब मां बाप के बच्चे भी एडीसी और एसडीएम बने। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उनके परिवार ने कभी यह सपना नहीं देखा था कि उनका बेटा सरकार में महत्वपूर्ण पद पर तैनात होकर प्रदेश की जनता की सेवा करेगा यह सब मुख्यमंत्री के कारण ही संभव  हुआ। वह आज पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को पिछड़े वर्ग से प्रधानमंत्री मिला। जिसने राजनीति को पैसा कमाने का नहीं सेवा का माध्यम बनाया। इसी तरह मुख्यमंत्री मनलोहर लाल ने भी राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उन्हें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर अभिमान और गर्व हैं। प्रदेश को उन्होंने क्षेत्र ,जात और वर्ग में ना बांट कर हरियाणा एक और हरियाणवी एक का नारा दिया। प्रदेश में 80 हजार युवाओं को पारदर्शी ढंग से नौकरी दी जो हरियाणा के इतिहास में एक अनुपम उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि मनोहर राज में तबादला उद्योग बंद हो गया। अब युवा नौकरी के लिए मेहनत करते हैं। कोई युवा विधायक और सांसद के पास नौकरी मांगने नहीं जाता हैं।  उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री के बेटे या बेटियां सिविल सेवा की परीक्षाओं में विफल हो सकते हैं। नौकरी का आधार योग्यता हैं। सुभाष चंद्र ने बताया कि करनाल ही नहीं सभी जिलों को सीएम अपना क्षेत्र मानते हैं। सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर चल रहे हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस की चर्चा करते हुए कहा कि इस दिन देश को एकजुटता प्रदर्शित करना चाहिए। मतभेंद तो और दिन के लिए होने चाहिए। सभी गणतंत्र दिवस को मिल जुलकर मनाएं। क्यों कि आज गणतंत्रदिवस के कारण ही हमें आंदोलन करने की आजादी मिली हैं। देश सभी का हैं। लोकतंत्र में हर किसी को अपना प्रधानंमंत्री या मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार हैं। उन्होंने देश और प्रदेश के लोगों से अपील की कि मतभेद भूल कर सभी एकजुटता के साथ गणंतंत्र दिवस को मनाएं। इस दिन देश की सेनाएं अपने शौर्य का प्रदर्शन करेेंगी तो हमे अपनी एकता का प्रदर्शन करना चाहिए। हम भले ही देश के भीतर अनेक हैं, लेकिन देश के बाहर हम सभी एक हैं। देश विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जबाब देने का समय हैं। उन्होंने सभी से अपील की प्रदेश देश और अपने जिलों में मिल कर देश का गणतंत्र दिवस मनाएं। देश किसी एक का नहीं सभी का हैं। वक्त की भी पुकार हैं कि हम सब मिल कर एकजुटता का प्रदर्शन करें।

Wednesday, 20 January 2021

आम आदमी भी दीदी की दादागिरी से तंग दिखाई दिया:सुभाष

बंगाल से वापसी के बाद हरियाणा स्वच्छता अभियान के वाइस चैयरमेन सुभाष चंद्र ने बताया कि बंगाल में बदलाव होने जा रहा है
 घरौंडा, प्रवीण कौशिक
बंगाल से वापसी के बाद हरियाणा स्वच्छता अभियान के वाइस चैयरमेन सुभाष चंद्र ने बताया कि बंगाल में बदलाव होने जा रहा है।
हमारे ब्यूरो प्रवीण कौशिक से बात करते हुए  सुभाष चंद्र ने बताया कि बंगाल इस समय बदलाव की ओर बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल में इस समय राजनीतिक बदलाव की बयार स्पष्ट दिखाई दी।नेता जी सुभाष चन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से निकलते ही हमने टैक्सी ली।टैक्सी चालक बंटी मंडल से जिज्ञासा वश मैंने पूछा कि इस बार बंगाल का क्या मूड है उसने तुरंत उत्तर दिया कि इस बार दीदी को पूरा खतरा है बंगाली इस बार पूरी तरह से बदलाव के मूड में है।मैंने पूछा बंगाल बदलाव में किसको मौका देने जा रहा है।उसने तपाक से उत्तर दिया कि भाजपा को।इस बार भाजपा के सभी छोटे बड़े नेता कार्यकर्ता एकजुट होकर तैयारी में लगे हैं।बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जी ने पिछले कई महीनों से बंगाल को पूरी तरह से काबू कर लिया है।यानी एक आम आदमी भी दीदी की दादागिरी से तंग दिखाई दिया जो लोकतंत्र के लिए कतई अच्छा नहीं हो सकता।
यही चर्चा जब मैंने आदरणीय विजयवर्गीय जी से की तो उन्होंने बड़ी सरलता व सहजता से इस बदलाव का सारा श्रेय पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ही दिया जो एकजुट होकर इस दमनकारी सरकार का डटकर मुकाबला कर रहे हैं।आदरणीय कैलाश विजयवर्गीय जी अपनी अथक परिश्रम के कारण सभी के दिलों में अपनी एक अनूठी छाप छोड़ देते हैं।रात को उनसे मिलने के बाद हम लोग बाला जी होटल में रुके अगली सुबह 9 बजे फिर टैक्सी हायर की इस बार टैक्सी ड्राइवर मिला उसका नाम था बब्लू मुखर्जी।हम टैक्सी में बैठकर महाकाली के मंदिर की ओर चले उससे भी राजनीतिक चर्चा की तो उसने भी बताया कि इस बार बंगाल में बदलाव तय है।मोदी जी के साथ सारा देश है हम भी उनके साथ ही जाना चाहते हैं।इस दीदी को हम सब दादा के साथ मिलकर कड़ी टक्कर देंगे और दीदी को सत्ता से बाहर करेंगे।साथियों ये जमीनी हकीकत है मैंने ग्राउंड जीरो से पत्रकारिता की है।इस दौरान मेरे साथ कुरुक्षेत्र के उदासीन अखड़ा के प्रमुख महंत महेश मुनि जी,स्वच्छता प्रेमी श्री सुनील कुमार वर्मा जी भी मौजूद रहे।
सुभाष चंद्र ने बताया कि  इस यात्रा के दौरान मैंने कलकत्ता वासियों के मनों को टटोला तो अनुभव हुआ कि इस बार बंगाल बदलाव का पूरा मन बना चुके हैं।इस दौरान कई सरकारी कर्मचारियों, व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं से भी मैंने उनके मन की टोह ली जो सभी बदलाव के मूड में दिखाई दिए अधिकतर लोगों का कहना था कि सारा देश मोदी जी के नेतृत्व में बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है तो फिर बंगाल क्यों पीछे रहे।

Sunday, 17 January 2021

समान काम समान वेतन पॉलिसी लागू करे। खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती करे:राजेन्द्र सिंह

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आल हरियाणा पी.डब्ल्यू.डी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन रजिस्टर न.681 शाखा घरौंडा संबंधित" हरियाणा कर्मचारी महासंघ" के कर्मचारियों की आवश्यक मीटिंग शाखा अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह कुटेल की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय रेलवे रोड पर सम्पन्न  हुई। इस मीटिंग में सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन सचिव श्री धर्मवीर बडसत ने किया।   
मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधान श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के साथ यूनियन के शिष्ट मंडल की कई दौर की वार्ता हुई।सरकार ने कर्मचारियों की मांगो को जायज ठहराया और आश्वाशन दिया कि आपकी मांगो का हल शीघ्र ही किया जाएगा। परन्तु सरकार वायदा खिलाफी करके कर्मचारियों को बरगला रही है जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने सरकार को चेताया कि सरकार कर्मचारियों के साथ किए वायदे को निभाए अन्यथा कर्मचारी भी सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेगा। उन्होंने मांग की कच्चे कर्मचारियों को पे रोल पर ले। और समान काम समान वेतन पॉलिसी लागू करे। खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती करे।
शाखा चेयरमैन श्री राजबीर बेरीवाल व सचिव श्री धर्मवीर बड़सत ने कहा की सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर कर्मचारियों का शोषण कर रही है जो किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने मांग की बंद पड़ी प्रमोशन प्रणाली को बहाल करे।पुरानी पेंशन नीति को लागू करे।जलघरों को पंचायत या नगरनिगमों में ना दे।खाली पडे पदों पर नियमित भर्ती करे।उन्होंने कहा अगर सरकार नहीं मानती तो इस सरकार को भी पिछली सरकारों की तरह सत्ता से हाथ धोना पड़ेगा।
इस अवसर पर उप प्रधान श्री सुभाष चन्द्र,उपप्रधान सतपाल बेगानिया,केशियर श्री प्रेम सिंह, उप प्रधान  श्री राजेन्द्र शर्मा जी,सहसचिव प्रीतम राणा,  प्रैस सचिव बिन्दु धीमान, सुरेश पाल भोरिया, विनोद रावल, सुक्रमपाल, जोगिंदर स्टोंडी, लाभ सिंह, मीना, देवेंद्र शर्मा, विकास,स्वर्ण कुमार,देवी सिंह राकेश,  लखन बेगानीया आदि उपस्थित रहे।

Friday, 15 January 2021

बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कल्याण फार्म हाउस पर हवन यज्ञ करके विधायक कल्याण का जन्म दिन मनाया

जो प्यार व स्नेह आप लोगों ने दिया उसका वे आभार व्यक्त करते हैं। हल्के के लोगों का स्नेह इसी प्रकार बना रहे:कल्याण
घरौंडा ,प्रवीण कौशिक
विधायक हरविंद्र कल्याण ने 54 वर्ष का सफर तय करके 55 बर्ष की पारी शुरू की है। जिसके उपलक्ष्य में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कल्याण फार्म हाउस पर हवन यज्ञ करके उनका जन्म दिन मनाया और उनको बधाई देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की।विधायक कल्याण ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मकसद है कि विधानसभा क्षेत्र में भाईचारा कायम हो और आने वाले समय में विकास कार्यो में तेजी आए।
शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ता ने विधायक हरविंद्र कल्याण का जन्मदिन कल्याण फार्म हाउस पर मनाया गया।जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ते देकर उनको शुभकामनाएं दी।बाद में हवन यज्ञ किया गया।जिसमें विधायक हरविंद्र कल्याण ने पूर्ण आहुति डाली ।बी जे पी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक हरविंद्र कल्याण विकास पुरुष है और विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगा दी है।विधायक कल्याण के जन्मदिन पर भगवान से प्रर्थना करते हैं कि उनकी आयु लंबी हो। और विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया घूमता रहे।बाद में विधायक कल्याण ने कहा कि जो प्यार व स्नेह आप लोगों ने दिया उसका वे आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने कहा कि हल्के के लोगों का स्नेह इसी प्रकार बना रहे।
इस अवसर पर राजकुमार पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, नरेश कुमार, जोगिंदर राणा, सुदर्शन जुनेजा, खेमपाल गोस्वामी, सतबीर गोस्वामी, पुरषोत्तम सेठी, पूर्व चैयरमैन सुभाष गुप्ता, चेयरमैन अमरीक सिंह, राजकमल, राजबाला वर्मा, पूर्व चैयरमैन इल्म सिंह, बिजेंद्र कल्हेड़ी, राजेश जोगी  आदि मौजूद रहे।

पत्रकारों ने मंच के माध्यम से की नया मीडिया सेंटर बनाने की मांग

कुरुक्षेत्र, प्रवीण कौशिक
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच राजिस्टर्ड राष्ट्रीय मुख्यालय कुरुक्षेत्र के मुख्य संरक्षक ओर कुरुक्षेत्र जिला से दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार विनोद जिंदल  मंच के राष्ट्रीय  अध्यक्ष और दैनिक वीर अर्जुन के हरियाणा प्रान्त  के प्रभारी पवन आश्री मंच के राष्ट्रीय महासचिव  व कुरुक्षेत्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओर कुरुक्षेत्र से पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार मेवा सिंह राणा  मंच के राष्ट्रीय प्रचार सचिव संजीव बंसल मंच के हरियाणा प्रान्त के सचिव और पंजाबी ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार सतनाम सिंह मंच के  कुरुक्षेत्र जिला के अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से ही पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार विनोद अरोड़ा  मंच के प्रचार सचिव और पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा  हरिभूमि के वरिष्ठ पत्रकार तरुण वधवा  वरिष्ठ पत्रकार संजीव राणा पत्रकार अनिल धीमान पत्रकार हरीश भारद्वाज सहित कुरुक्षेत्र के अनेक पत्रकारों ने कुरुक्षेत्र स्थित भारत वर्ष की सुप्रशिद्ध सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री गीता धाम में मकर संक्रांति पर्व पर जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेन्द्र  सिंह  के साथ कुरुक्षेत्र जिला की उपायुक्त श्रीमती शरण दीप सिंह बराड़ को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र मुख्यालय में सिटी के पास जिला प्रशासन की ओर से नया मीडिया सेंटर देने की मांग की है।
 उपायुक्त ने मंच की मांग मानते हुए कुरुक्षेत्र में जल्द पत्रकारों को नया मीडिया सेंटर देने का भरोसा दिलाया है। मंच ने  ये मांग मुख्यमंत्री के अलावा सांसद नायब सैनी ओर स्थानीय विधायक सुभाष सुधा से भी पहले भी की थी और अब पुनः की है।  गौरतलब है कि मंच कुरुक्षेत्र के पत्रकारों को मीडिया सेंटर दिलाने की मांग विगत  दो वर्षो से कर रहा था।

Thursday, 14 January 2021

कैमला के बाद मुख्यमंत्री को नैतिक तौर पर अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है ।किसानों के बीच बसताड़ा टोल पर पहुंची कुमारी शैलजा, सुनी रागिनी

शैलजा ने कहा कि लोगों का भाजपा-जेजेपी के विधायकों तथा सरकार से मोह भंग होता जा रहा है। 
बसताड़ा टोल/घरौंडा,प्रवीण कौशिक
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा आज करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों को अपना समर्थन देने के लिए पहुंची। शैलजा ने कहा कि लोगों का भाजपा-जेजेपी के विधायकों तथा सरकार से मोह भंग होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को कांग्रेस के सभी विधायक और कार्यकर्ता चंडीगढ़ में राज्य भवन का घेराव करेंगे। हरियाणा सरकार को प्रदेश के किसानों की बात केन्द्रीय नेतृत्व तक पहुंचानी चाहिए। क्योंकि हरियाणा में सब कुछ ठप्प हो चुका है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के बारे में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है उनमें जो लोग शामिल है। उन पर किसानों का कोई भरोसा नहीं है। किसानों के असली प्रतिनिधित्व के बिना कोई भी कमेटी बेमानी साबित होगी। वह करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
 उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री तक को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। वह आसमान से नीचे तक नहीं उतर पाएं। कायदा तो यह था कि मुख्यमंत्री को सभी को बुलाकर महापंचायत करनी चाहिए थी। उन्होंने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो काम सुप्रीम कोर्ट को करना पड़ा वह काम केन्द्र सरकार को करना चाहिए था। लेकिन केन्द्र सरकार वार्ता-वार्ता का खेल खेलती रही। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पर किसानों का भरोसा उठ चुका है। ऐसे में सरकार लोगों की नजर में गिर चुकी है। उन्होंने कहा कि कैमला में हुई किसान महापंचायत एक धक्काशाही थी। उन्होंने कहा कि कैमला की घटना के बाद मुख्यमंत्री को नैतिक तौर पर अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। अब भाजपा नेता लोगों के बीच नहीं जा पा रहे है। हर जगह पर भाजपा-जेजेपी नेताओं का विरोध हो रहा है। ऐसे में उन्हें अपनी अन्तर्रात्मा की आवाज सुनकर सरकार से हट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम किसानों के लिए राजनैतिक संघर्ष कर रहे है। भले ही किसान आन्दोलन कर रहे है, दोनो का ही मार्ग अलग-अलग है, लेकिन उद्देश्य एक ही है। इससे पहले उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ है और किसानों के लेकर वह चिंता में है। इस अवसर पर उन्होंने रागिनी भी सुनी और किसान नेताओं से बातचीत भी की। इस अवसर पर असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधायक बंता राम, पूर्व मंत्री बिल्लू कादियान, पूर्व विधायक रिसाल सिंह, डा. सुनील पंवार, डा. नवजोत कश्यप, सुरेश गुप्ता मतलौडा, राजेंद्र बल्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित बुटाना, चेयरमैन सुरजीत, महिला जिलाध्यक्ष निशा देवी, मुनीश परवेज राणा, मुनीश कामरा, बिन्दर मान बल्ला, अरूण पंजाबी, जोगिन्द्र नली, बिमला सरोहा, संतोष तेजान, राजेश चौधरी, जितेन्द्र चोपड़ा, रूप नरूला, सुनहरा वाल्मीकि, नरेन्द्र विर्क, गोपाल कृष्ण सहोता, ब्रह्मचालिया, हरपाल चंदेल, प्रमोद शर्मा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tuesday, 12 January 2021

सरकार कर्मचारियों के साथ किए वायदे को निभाए अन्यथा कर्मचारी भी सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेगा:राजेन्द्र सिंह


घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आल हरियाणा पी.डब्ल्यू.डी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन रजिस्टर न.681 शाखा घरौंडा संबंधित" हरियाणा कर्मचारी महासंघ" के कर्मचारियों की आवश्यक मीटिंग शाखा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुटेल की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय रेलवे रोड पर सम्पन्न  हुई।
 इस मीटिंग में सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन सचिव धर्मवीर बडसत ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के साथ यूनियन के शिष्ट मंडल की कई दौर की वार्ता हुई।सरकार ने कर्मचारियों की मांगो को जायज ठहराया और आश्वाशन दिया कि आपकी मांगो का हल शीघ्र ही किया जाएगा। परन्तु सरकार वायदा खिलाफी करके कर्मचारियों को बरगला रही है जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने सरकार को चेताया कि सरकार कर्मचारियों के साथ किए वायदे को निभाए अन्यथा कर्मचारी भी सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेगा। उन्होंने मांग की कच्चे कर्मचारियों को पे रोल पर ले। और समान काम समान वेतन पॉलिसी लागू करे। खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती करे।
शाखा चेयरमैन राजबीर बेरीवाल व सचिव धर्मवीर बड़सत ने कहा की सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर कर्मचारियों का शोषण कर रही है जो किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने मांग की बंद पड़ी प्रमोशन प्रणाली को बहाल करे।पुरानी पेंशन नीति को लागू करे।जलघरों को पंचायत या नगरनिगमों में ना दे।खाली पडे पदों पर नियमित भर्ती करे।उन्होंने कहा अगर सरकार नहीं मानती तो इस सरकार को भी पिछली सरकारों की तरह सत्ता से हाथ धोना पड़ेगा।
इस अवसर पर उप प्रधान श्री सुभाष चन्द्र,उपप्रधान सतपाल बेगानिया,केशियर  प्रेम सिंह, उप प्रधान, राजेन्द्र शर्मा,सहसचिव प्रीतम राणा,  प्रैस सचिव बिन्दु धीमान, सुरेश पाल भोरिया, विनोद रावल, सुक्रमपाल, जोगिंदर स्टोंडी, लाभ सिंह, मीना, देवेंद्र शर्मा, विकास,स्वर्ण कुमार,देवी सिंह राकेश,  लखन बेगानीया आदि मौजूद रहे।

Monday, 11 January 2021

कैमला की किसान महापंचायत रही सफल, हजारों की संख्या में पहुंचें थे किसान व महिलाएं

असामाजिक तत्वों द्वारा मंच पर की गई तोडफ़ोड़ से पहले पार्टी के कई शीर्ष नेता अपना भाषण पूरा कर चुके थे।
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि कैमला गाँव में हुआ किसान महापंचायत कार्यक्रम बेहद सफल रहा है। कृषि कानूनों के बारे में सुनने के लिए प्रोग्राम के हजारो की संख्या में किसान व महिलाये पहुंची थी। सरकार कृषि कानूनों के बारे में जो जानकारी किसानो को देनी चाहती थी वो प्रोग्राम के जरिये लोगो तक पहुंची है। असामाजिक तत्वों द्वारा मंच पर की गई तोडफ़ोड़ से पहले पार्टी के कई शीर्ष नेता अपना भाषण पूरा कर चुके थे।कुटेल फ़ार्म स्थित विधायक के निवास स्थान पर हुई पत्रकारवार्ता में हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि विपरीत हालातों और आंदोलनकारियो के विरोध के बावजूद बेहद कम समय में किसान महापंचायत कार्यक्रम की तैयारियां की गई थी। पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और कैमला गाँव व क्षेत्र के किसानो के समर्थन से यह प्रोग्राम बेहद सफल हुआ। हजारो की संख्या में पहुंचे किसानो व महिलाओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर दर्शा दिया कि वे केंद्र के कृषि कानूनों के पक्ष में खड़े है। मंच से दिए गए अपने सम्बोधन में पार्टी के नेताओं ने लोगो को कृषि कानूनों की जानकारी दी और विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम की पोल खोली। विधायक ने कहा कि कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में शरारती तत्वों द्वारा पैदा की गई बाधा की वजह से सीएम प्रोग्राम में शामिल नही हुए। उन्होंने कहा कि हमारे किसान किसी को नुकसान पहुँचाने की सोच नहीं रखते। प्रोग्राम में हुई तोडफ़ोड़ में बाहरी लोग व शरारतीतत्व शामिल थे जिनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। 
हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि कैमला गाँव में प्रोग्राम के दौरान हुई तोडफ़ोड़ में हुए नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा। अधिकारियो को इस बारे में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए है। विकास कार्यो के उद्घाटन नहीं होने के बारे में जवाब देते हुए कल्याण ने कहा कि बीते छह वर्षो से घरौंडा हल्का निरंतर विकास मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। जो उद्घाटन व शिलान्यास नहीं हो पाए सीएम जल्द ही उन्हें करेगे

पानीपत रिफाइनरी प्रारंभ से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित है । अब तक 6 लाख से ज्यादा पेड़-पौधे लगा चुकी है:त्रिपाठी

घरौंडा, प्रवीण कौशिक/राजपाल प्रेमी
     पानीपत रिफाइनरी प्रारंभ से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित है । अब तक 6 लाख से ज्यादा पेड़-पौधे लगा चुकी है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा ये जानकारी रिफाइनरी मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक एस.के. त्रिपाठी ने एक वार्ता के दौरान दी ।       उन्होंने बताया कि रिफाइनरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बहुत बड़ा कार्य किया जा रहा है । जिसमें ग्वालडा गांव में लगभग 500 एकड़ पंचायती भूमि पर लगभग दो लाख से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं । जिस पर लगभग 7 करोड 18 लाख रुपए खर्च किया जाएगा । जिसका उद्घाटन अभी हाल ही में शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवर पाल गुज्जर द्वारा किया गया था ।     
   उन्होंने बताया कि पानीपत रिफाइनरी का पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्राम पंचायत की आमदनी बढाने का अनोखा प्रयास है ।                      - ग्रामीणों को करवाया जाएगा शुद्ध पेयजल मुहैया ।     
 महाप्रबंधक त्रिपाठी ने बताया कि रिफाइनरी जन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्र के गांवों में पीने के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया करवाएगी । जिसके लिए रिफाइनरी 50 लाख रुपए जन स्वास्थ्य विभाग को दे चुकी है । जिससे सिंहपुरा और सिठाना गांव में ट्यूबवैल और पाइपलाइन बिछाने का काम होगा । इसके अलावा रजापुर , कचरौली , बोहली , बाल-जाटान आदि गांव में भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे ।
एक लाख पेड-पोधे लगाने की और है योजना ।
 त्रिपाठी ने बताया कि रिफाइनरी द्वारा आसपास के क्षेत्र का वातावरण शुद्ध रखने के लिए पेड पौधे लगाना जारी रहेगा । अभी हाल ही में पानीपत रिफाइनरी ने धर्मगढ़ गांव में 1001 पौधे लगाए । और 12 हजार पौधे 2 जी एवं 3 जी प्लांट के लिए लगाए गए हैं । पानीपत रिफाइनरी 1 लाख पेड़-पौधे और लगाने की योजना बना रही है । ताकि पर्यावरण संरक्षण में और मदद मिल सके ।
 बीएस-6 परियोजना पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभदायक ।                 
   पानीपत रिफाइनरी ने समय से पहले बीएस 6 परियोजना को पूरा कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया है । रिफाइनरी अब पर्यावरण हितैषी पैट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से कर रही है । उन्होंने बताया कि बीएस 6 परियोजना के लगने से पहले जहां पैट्रोल एवं डीजल में सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम होती थी । अब उसे कम करके 10 पीपीएम तक ला दिया है । जिससे गाड़ियों से निकलने वाले धुंए से वायु प्रदूषण में बहुत कमी हो रही है ।

Sunday, 10 January 2021

यह ऐसा पहला आंदोलन है जो किसानों को आजादी देने पर हो रहा है, इस आंदोलन को चलाने वाले किसान हितैषी नहीं:- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

कैमला गांव में आयोजित किसान महापंचायत को मंत्री, विधायक व अन्य नेताओं ने किया सम्बोधित और तीनों कृषि कानूनों के गिनाए फायदे,कहा- डिबेट करने के लिए तैयार।   
कैमला/घरौंडा,प्रवीण कौशिक
  हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने कहा कि यह आज तक का पहला आंदोलन है जो किसानों को छूट देने पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तीन कृषि कानून बनाए है। यह कानून किसानों के लिए फायदेमंद है, जो व्यक्ति इनका विरोध करता है। जो लोग इन बिलों का विरोध करता है, उन्हें सरकार के साथ डिबेट करनी चाहिए और तुलना करनी चाहिए कि सरकार इस बिल के फायदे बताएगी और दूसरे लोग नुकसान बनाएंगे।
शिक्षा मंत्री रविवार को कैमला गांव में आयोजित किसान महापंचायत के अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस किसान को अपनी फसल का भाव एमएसपी से कम मिलता है तो वह मंडियों में आकर अपनी फसल को बेच सकता है, इसके लिए किसान को स्वतंत्र किया है कि वे देश की किसी भी मंडी में जाकर अपनी फसल को अच्छे भाव पर बेच सकता है। उन्होंने कहा कि मंडी समाप्त नहीं होगी, जो लोग ऐसा भ्रम फैलाते है, वह टीवी पर आकर या आमने-सामने आकर डिबेट करें।
पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि यूनियन व विपक्ष अपने कागज लेकर आए कि उनके राज में किसने एमएसपी बढ़ाया और किसने नहीं और किस राज में गेहूं और धान के अलावा सबसे ज्यादा फसल खरीदी। उन्होंने कहा कि राजस्थान और पंजाब में आज भी कांगे्रस सरकार है, वह क्यों नहीं गन्ने का मूल्य 350 रूपये किवंटल करते। हरियाणा में किसान को प्रति एकड़ 12 हजार रूपये मुआवजा दिया जाता है, जबकि कांग्रेस वाले 8 हजार रूपये प्रति एकड़ , फिर भी विरोध क्यों।
उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक लाभ के लिए प्रधानमंत्री ने 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष देने का निर्णय लिया, इससे किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस कानून को बनाया है यह 2001 से बनना शुरू हुआ था, परन्तु 19 साल से कोई भी सरकार इसको बनाने की हिम्मत नहीं कर सकी। इनका बिलों का विरोध केवल ऐसे लोग कर रहे है, जिनको जनता सरपंच तक नहीं बनाती। उन्होंने कहा कि इन बिलों का विरोध केवल वह लोग कर रहे है, जिनका कोई औचित्य नहीं।
विधायक पानीपत ग्रामीण महिपाल ढांडा ने कहा कि किसान कृषि बिल सरकार हितैषी बिल है, कुछ लोग इन पर राजनीति कर रहे है, ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान की आय को दोगुनी करना चाहते है परन्तु कुछ राजनैतिक लोग किसान को ऐसे ही देखना चाहते है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह लोगों के बहकावे में ना आए।
इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने भी कृषि बिलों का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों को तीनों कृषि बिल मंजूर है, परन्तु राजनैतिक लोग किसानों की आड़ में विरोध कर रहे है। किसानों को समझना चाहिए कि वह सरकार पर विश्वास करें।
पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए जो कार्य किया है, वह आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है। स्वामी नाथन रिपोर्ट को लागू करवाने के लिए कांग्रेस की सरकार दिन-रात किसानों को बहकाती रही, परन्तु वर्तमान सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेकर एक किसान हितैषी सरकार होने का प्रमाण दिया है।
पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि किसानों की आजादी के लिए तीन कानून है। इन काूननों के माध्यम से किसान की आय दोगुनी होगी, जो लोग उल्टा भ्रम फैला रहे है, वह कभी किसान हितैषी नहीं हो सकते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसे किसान हितैषी नेता है जिन्होंने सदा किसान,मजदूर व कमेरे की बात की है। किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी व ओबीसी मौर्चा हरियाणा के अध्यक्ष मदन लाल चौहान व पूर्व विधायक स०बख्शीश सिंह विर्क ने भी किसान बिल कानूनों की सराहना की।
कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने किसानों को आश्वासन दिलाया कि मैं भी किसान का बेटा हूं, मुझे भी यह पता है कि किसान के लिए क्या अच्छा है-क्या बुरा। मैं आज यहां इस महापंचायत के माध्यम से आश्वासन दिलाना चाहता हंू कि इन तीनों बिलों में किसान की आय दोगुनी होगी और किसान को अपनी फसल अपने रेट पर बेचने की आजादी मिलेगी।👉ये रहे उपस्थित।
सांसद संजय भाटिया, खेल मंत्री संदीप सिंह, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय भटला, स्वच्छ भारत मिशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, रमेश कश्यप, मेयर रेनू बाला गुप्ता, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिला प्रभारी रामेश्वर चौहान, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, भाजपा नेता अशोक सुखीजा, जगमोहन आनंद, शमशेर सिंह नैन, ईलम सिंह, जयपाल शर्मा, एडवोकेट विरेन्द्र ठाकुर, रमेश वर्मा, गांव के सरपंच सुनील कुमार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।    

किसान महापंचायत लोगों की जीत, पुलिस प्रशासन की नाकामी- विधायक हरविंद्र कल्याण

आज की घटना अति निंदनीय 
करनाल,प्रवीण कौशिक
 घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि कैमला गांव की किसान महापंचायत लोगो की जीत और पुलिस प्रशासन की नाकामी है। कड़कती ठंड के बावजूद घरौंडा के सभी गांवों के किसान व कार्यकर्ता मुख्यमंत्री मनोहरलाल के विचार सुनने आए थे और उनमें बहुत उत्साह था इसलिए वे कैमला गांव की किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में पहुंचे, इसमें कैमला व आसपास के ग्रामीणों का विशेष योगदान था लेकिन पुलिस की ढिलाई से कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले चंद समाज विरोधी तत्वों ने कार्यक्रम में व्यवधान डाला। असली किसान कभी ऐसा काम कर ही नहीं सकते, इनमे अधिकतर समाज विरोधी तत्व शामिल थे।  लोकतंत्र में ये घटना अति निंदनीय है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहरलाल को सुनने के लिए हजारों ग्रामीण किसानों, बुजुर्गों, महिलाओं के वे दिल से आभारी हैं, जिन्होंने आज इतनी कड़कती ठंड के बावजूद किसान महापंचायत में शिरकत कर योगदान भी दिया और कुछ समाज विरोधी तत्वों का हमला भी झेला। 
श्री कल्याण ने कहा कि किसान महापंचायत घरौंडा के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी रैली थी, जिसमे ग्रामीण किसानों व महिलाओं ने बड़ी भारी संख्या में शिरकत की।

Saturday, 9 January 2021

कैमला में आयोजित किसान महापंचायत के लिए सैंकड़ों युवा किसानों ने दिया समर्थन, विधायक हरविन्द्र कल्याण व जिला प्रशासन कार्यक्रम की सफलता के लिए बनाए हुए हैं कड़ी नजर, लोगों में भारी उत्साह।

यह कार्यक्रम किसी का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि मुख्यमंत्री किसानों को कृषि बिलों के बारे में जानकारी देंगे। यह बिल किसान हितैषी हैं:कल्याण
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 कैमला में किसान महापंचायत के सफल आयोजन के लिए नजदीक के लगते गांवों के सैंकड़ों युवा किसानों ने अपना समर्थन दिया और कहा कि सरकार के कृषि बिल किसान हितैषी हैं, किसानों को इन बिलों के बारे में गहनता से विचार करने की जरूरत है। इसी विचार को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैमला गांव में 10 जनवरी को किसान महापंचायत के माध्यम से किसानों के साथ संवाद करेंगे। इन बिलों के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। युवाओं व आसपास के किसानों की बुलंद आवाज को देखते हुए विधायक हरविन्द्र कल्याण सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल व जिला प्रशासन में कार्यक्रम को लेकर आत्मविश्वास दिखाई दिया, परंतु किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है, चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल खड़ा किया गया है। इस कार्यक्रम की कमांड जहां पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया कर रहे हैं वहीं आईजी व डीआईजी भी कड़ी नजर बनाए हुए हैं।विधायक हरविन्द्र कल्याण ने किसान महापंचायत कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम भव्य होगा, आसपास के क्षेत्र के किसानों में भारी उत्साह है। आज रात से ही सैंकड़ों युवा सभा स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि मुख्यमंत्री किसानों को कृषि बिलों के बारे में जानकारी देंगे। यह बिल किसान हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें इन बिलों पर कोई शक है और वह अपना विरोध इस बारे करता है तो उसके लिए जिला प्रशासन ने विरोध करने का स्थल उनके लिए निर्धारित किया है। वह शांतिपूर्ण विरोध कर सकते हैं, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। उन्होंने अपील की कि इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आएं।भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने बताया कि इस कैमला में आयोजित किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ता व नेता दिन-रात एक किए हुए हैं। उन्होंने भी स्वयं घर-घर जाकर इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसानों को बैठने व जलपान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी साथियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शांतिपूर्वक बैठकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सुनें और कृषि बिलों के बारे में जानकारी लें। यह सभी कृषि बिल किसान हितैषी हैं। लोगों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं बल्कि इन कृषि बिलों के बारे में जागरूक होने की जरूरत है।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, प्रभारी रामेश्वर चौहान सहित करनाल पुलिस रेंज की आईजी भारती अरोड़ा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, असंध के एसडीएम साहिल गुप्ता, एसडीएम डा. पूजा भारती सहित स्थानीय प्रशासन उपस्थित रहा।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...