10000

Tuesday, 16 October 2018

डॉ. कुलबीर सिंह व स्टाफ नर्स प्रोमिला से उसको जान का खतरा: डॉ सुनीता, मामले की जाँच शुरू।

महिला डॉक्टर द्वारा एसएमओ पर लगाए गए जातीय भेदभाव और छुआछुत के आरोपों की जांच शुरू 
स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच के लिए सीएचसी पहुंची।
डॉ. कुलबीर सिंह व स्टाफ नर्स प्रोमिला से उसको जान का खतरा: डॉ सुनीता
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
सरकारी अस्पताल में कार्यरत एससी वर्ग की एक महिला डॉक्टर द्वारा एसएमओ पर लगाए गए जातीय भेदभाव और छुआछुत के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। उपमंडल अधिकारी मो. इमरान रजा के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच के लिए सीएचसी पहुंची। विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों व स्टाफ कर्मचारियों के ब्यान दर्ज किए। 
मंगलवार को डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। अस्पताल में कार्यरत डॉ. सुनीता भोरिया की शिकायत की छानबीन के लिए जांच टीम ने भारी भारी से स्टाफ नर्सो, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व उस दिन अस्तपाल में मौजूद डॉक्टरों से पूछताछ की। डॉक्टरों व अस्पताल स्टाफ द्वारा दिए गए ब्यानों को कलमबद्ध किया गया है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोप गंभीर है। पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए पूछताछ की जा रही है। अस्पताल परिसर में सीसीटीवी भी जांचें जाएगें ताकि पूरे मामले की निष्पक्षता से कार्रवाई की जा सके। 
एसएमओ व स्टाफ नर्स के खिलाफ मामला दर्ज-
एसपी करनाल को दी गई शिकायत में पीडि़त एमबीबीएस डॉ. सुनीता भौरिया ने आरोप लगाया है कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने व उसे अपमानित करने के बाद आरोपित उस पर लगातार दबाव बना रहे है। सुनीता का आरोप है कि डॉ. कुलबीर सिंह व स्टाफ नर्स प्रोमिला से उसको जान का खतरा है। महिला डॉक्टर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसएमओ कुलबीर सिंह व स्टाफ नर्स प्रोमिला के खिलाफ एससी एसटी एक्ट व धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
क्या था मामला-
आपको बता दे कि बीते दो अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अनुसूचित जाति की महिला डॉक्टर सुनीता ने अस्पताल के एसएमओ डॉ. कुलबीर सिंह पर आरोप लगाया था कि वे उनके साथ छुआछुतपूर्ण व्यवहार करते है। एसएमओ ने कई बार उन्हें जात-पात के आधार पर सार्वजनिक तौर पर प्रताडि़त किया है । अस्पताल में हुई एक दिन की घटना का जिक्र करते हुए सुनीता भोरिया ने बताया कि चाय पीने के दौरान एसएमओ कुलबीर ने उन्हें पब्लिक के बीच में कहा कि तुम एसी वर्ग से हो हमारे बराबर नहीं हो। मैं तुम्हारे साथ बैठ कर खा पी नहीं सकता। ड्यूटी के दौरान सीनियर डॉक्टर द्वारा बरते गए रवैये से महिला डॉक्टर बेहद आहत है। डॉ. सुनीता ने पूरे मामले की शिकायत उपमंडल अधिकारी को दी थी। 
-रामदत्त, डीएसपी घरौंडा
सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर द्वारा शिकायत पर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपों की गहनता से छानबीन की जा रही है। नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
-

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...