प्रताप रामलीला क्लब ददलाना द्वारा की जा रही रामलीला में बालीवध लीला का आयोजन किया गया । सीता हरण और पक्षीराज जटायु की मौत से आहत भगवान श्रीराम और समय की गर्दिश के मारे सुग्रीव में हुई मित्रता । बालीवध लीला का शुभारंभ सीआईएसएफ के कमांडेंट एच.एस.उप्पल द्वारा रिबन काटकर किया गया । वंही कमेटी मैम्बरो द्वारा कमांडेंट उप्पल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कमांडेंट उप्पल ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें रामलीला को देखकर अच्छी शिक्षा ग्रहणकर अपने जीवन में अपनानी चाहिए । उन्होने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की बीच प्रेम की मिशाल देते हुए कहा कि दोनो एक दूसरे के बिना नही रह सकते थे । वंही दूसरी और उन्होने बाली और सुग्रीव दोनो भाईयों की बात करते हुए कहा कि वे दोनो एक दूसरे के खून के प्यासे थे । भगवान राम से मित्रता के बाद सुग्रीव ने अधर्मी बाली का वध किया । उन्होने रामलीला के मंच के माध्यम से अह्वान किया की आज हमारी युवा पीढी नशे की आदि हो चुकी है । जो स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज और देश के लिए भी घातक है । आज हमें नशे के प्रति जागरूक होने की आवश्यक्ता है ताकि नौजवान पीढी को नशे की लत से बचाया जा सके ।
इस अवसर पर एम.के.उप्पल , उप कमांडेंट किरणपाल सैनी , प्रधान बृजपाल राणा , यशपाल राणा , राजकुमार शर्मा , लव कुमार , मास्टर मदन , प्रताप , राजबीर शर्मा , बिजेन्द्र सिंह , कृष्ण कुमार , सतपाल , पवन शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment