10000

Sunday, 14 October 2018

भरत राम को वापस लाने जंगलों में पहुंचे, राम भरत की भूमिका को सराहा गया

घरौंडा,प्रवीण कौशिक

गत रात्रि श्रीरामलीला घरौडा में उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ( पिछड़ा वर्ग)  व पूर्व राष्ट्रीय
अध्यक्ष
 सेन समाज  राजीव सेन ने किया। 
गत रात्रि रामलीला में भरत मिलाप का मंचन किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से राम की भूमिका मनीष गुप्ता व भरत की भूमिका विकास गुप्ता उर्फ़ विक्की ने निभाई। भरत को अपने मामा के यहां से वापस आने पर जब सारी बातें ज्ञात हुई तो उसने भी मन बनाया कि मैं अपने भाई राम को वापस अयोध्या लेकर आऊंगा और उन्हें ही अयोध्या का राज सौंप दूंगा । जब अयोध्या में पता चला कि भरत भाई राम को वापस लाने के लिए जंगलों में जा रहे हैं तो ऋषि व अयोध्यावासी के साथ साथ कौशल्या, सुमित्रा व केकई भी साथ गई और जंगल में जाकर भाई राम को पंचवटी में मिले और उनसे अयोध्या वापस चलने का आग्रह करने लगे। 

मगर राम ने वचनबद्ध होने के कारण वापस आने से इनकार कर दिया और अपने खड़ाऊं को भरत को सौंप दिया। भरत ने अयोध्या से बाहर रहकर 14 वर्ष भगवान राम का इंतजार किया। राम की भूमिका में मनीष वह भरत की भूमिका में विक्की की कलाकारी को सराहा गया।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...