घरौंडा, प्रवीण कौशिक
घरौंडा की पूर्व विधायिका व वरिष्ठ नेता रेखा राणा ने आज भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल को ज्वाइन कर लिया है। इसकी पुष्टि रेखा राणा के पुत्र द्वारा फोन पर की गई ।
रेखा राणा ने भाजपा से इस्तीफा क्यों दिया, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में रेखा राणा से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका ।
मगर दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी को छोड़ दिए जाने के कारण भाजपा के लिए यह नुकसानदायक भी साबित हो सकता है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं ।चर्चा रही कि भाजपा में रेखा राणा को कोई अहमियत नहीं दी जा रही थी और पार्टी के द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही थी । शायद इसी वजह से वे पार्टी में घुटन महसूस कर रही थी जिसके कारण आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह दिया और इनेलो से ही विधायक रही पार्टी में वापसी कर ली।
Right desigon
ReplyDelete