घरौंडा :कमल धीमान
विश्वकर्मा सभा की एक बैठक विश्वकर्मा मंदिर में सभा के प्रधान सुभाष धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि 8 नवम्बर को भगवान विश्वकर्मा की 37 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। सभा के प्रधान सुभाष धीमान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती 8 नवम्बर को मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान बलबीर पांचाल, पूर्व पार्षद रमेश धीमान,सभा सचिव ओमदत्त पांचाल पार्षद गुलाब धीमान,राजेंद्र क़ेमला, देशराज धीमान्, रामनिवास विश्वकर्मा, रामपाल धीमान्, मास्टर खुशी राम,ओमप्रकाश पांचाल,मोहनलाल धीमान्,शिव आर्य,ड़ॉ ईश्वर धीमान्,रामकिशन धीमान्,जयनारायण पांचाल,कुलदीप धीमान्,रवि कुमार,मीडिया प्रभारी कमल धीमान् आदि समाज के लोग मौजूद रहे।
विश्वकर्मा सभा की एक बैठक विश्वकर्मा मंदिर में सभा के प्रधान सुभाष धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि 8 नवम्बर को भगवान विश्वकर्मा की 37 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। सभा के प्रधान सुभाष धीमान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती 8 नवम्बर को मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान बलबीर पांचाल, पूर्व पार्षद रमेश धीमान,सभा सचिव ओमदत्त पांचाल पार्षद गुलाब धीमान,राजेंद्र क़ेमला, देशराज धीमान्, रामनिवास विश्वकर्मा, रामपाल धीमान्, मास्टर खुशी राम,ओमप्रकाश पांचाल,मोहनलाल धीमान्,शिव आर्य,ड़ॉ ईश्वर धीमान्,रामकिशन धीमान्,जयनारायण पांचाल,कुलदीप धीमान्,रवि कुमार,मीडिया प्रभारी कमल धीमान् आदि समाज के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment