खंड के गांव सदरपुर में गुरुद्वारे के पास बने पिगरी फार्म के संबंध में गुरुद्वारे में पंचायत हुई। जिसमें युवा बोलेगा मंच के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट जेपी शेखपुरा ,सुरेंद्र, साहब सिंह, नरेश, अलीशान, अयुब, सराफत, बाबु, इरफान ने अपनी बात रखते हुए कहा की एक साल से हमारे घरों और लगभग दो दर्जन दुकानदारों के आसपास बने इस पिगरी फार्म से आने वाली दुर्गंध को हम सब सहन कर रहे है, जब भी इधर की हवा चलती है तो क्या मजाल हम रात के समय खुले में भोजन कर लें यानी अपने दरवाजे बंद कर के कमरे के अंदर दाल रोटी का सेवन करने को मजबूर होते है। इसके इलावा हमारे छोटे-छोटे बच्चों के शरीर पर खुजली भी हो गई है। इसको यहां से दूर शिफ्ट करने के लिए हमने लिखित रूप से गांव के सरपंच, जिला परिषद मेंबर को आज से 3 महीने पहले ज्ञापन के रूप में दिया था। इसके बाद कानूनी तौर पर दो बार मुलाकात एस.डी.एम. से हुई एस.डी.एम. साहब ने बीड़ीओ, पंचायत को लिख कर के दिया। मगर कारवाही शून्य रही।
गांव वासियों ने कहा कि अपने आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हम ने एनिमल्स हसबेंडरी उचानी के डायरेक्टर को भी लिखित रूप में ज्ञापन दे रखा है। इसके इलावा यमुनानगर के प्रदूषण अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा को भी लिखित रूप में शिकायत की।
उन्होंने आज से 7 महीने पहले इस पिगरी फार्म का मुवायना भी किया, बाद में उचित कार्रवाई करते हुए प्रदूषण डिपार्टमेंट ने 15 दिन का नोटिस भी दिया लेकिन कुछ हल नहीं हुआ।
आज पंचायत के चलते समय एडवोकेट जेपी ने फोन पर प्रदूषण अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा से बातचीत की। प्रदूषण अधिकारी ने कहा कि हमने नोटिस भेज दिया है और 15 दिन के अंदर उचित कार्यवाही कर दी जाएगी।
इस दौरान सदरपुर बस अड्डे के पास सड़क पर खड़े होकर इस पिगली फार्म के विरुद्ध कार्यवाही करवाने के लिये और सरकार के अधिकारियों को जगाने के लिए जबरदस्त नारेबाजी की। इस दौरान एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने कहा कि हमारा काम आम लोगों को समस्याओं से निजात पाने का होता है, गंदगी से दुर्गंध आती है। हम किसी का नुकसान नहीं करवाना चाहते लेकिन खुद पिगरी फार्म वालों को यह फार्म इस जगह से तुरंत शिफ्ट कर लेना चाहिए। इस दौरान महिला कमलेश, उषा, उमा, राजो देवी, लखविंदर कौर, तारो देवी, कुसम,चमनलाल, इसाम, मुसरत, अमित राणा, गुलशन, अंगरेज, मोनू राणा, दीपांशु, आदित्य, निसान, प्रवीण व अन्य गाँववासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment