दिल्ली की तर्ज पर देंगे जन सुविधाएँ:दलाल
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
रेलवे रोड पर आम आदमी पार्टी विधानसभा के पदाधिकारियो की बैठक हुई जिसमें दिल्ली के विधायक मोती बाग से शिव चरण गोयल व मुंडका से सुखबीर दलाल मुख्य अतिथि रहे।
बैठक का उद्देश्य मेरा परिवार आपके साथ मुहिम से ज्यादा से ज्यादा लोग जोड़े जाए।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रेम सामरा ने की। बैठक का संचालन व व्यवस्था जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष गौरव गोयल ने किया।
विधायक शिवचरण गोयल ने आप सरकार द्वारा दिल्ली मे जनता के हित के लिए किये गये बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा पर किये गए काम पर चर्चा की।
गोयल ने बताया कि कैसे विदेश से संयुक्त राष्ट्र जैसे एक अंतरराष्ट्रीय व प्रतिष्ठित संगठन से लोग केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लिनिक को देखने आ रहे है जो दिल्ली के लिए ही नही देश के लिए गर्व की बात है। मेरा परिवार आपके साथ मुहिम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ हरियाणा में दिल्ली की तरह इतिहास रचेंगे व हरियाणा में भी दिल्ली की तर्ज पर विकास कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस, ईनलो व भाजपा से लोग परेशान है । और आप को विकल्प के रूप में अपनाने लगे है। आप के ग्राफ बढ़ने से कांग्रेस,इनेलो व भाजपा में बैचेनी बढ़ सकती है।
मुंडका से विधायक सुखबीर दलाल ने कहा की केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना देश मे नही विदेश में पहली बार लाई गई है। जिससे लोगो के रोजमरा के 40 काम जैसे जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आय प्रमाण पत्र घर बैठे कर सकते है वो भी अपने समय के अनुसार। आने वाले समय मे 40 से 150 सुविधाए हो जाएंगी। दिल्ली की तर्ज पर जनसुविधाएं दी जायेगी।
बैठक में मौजूद लोकसभा आब्जर्वर दिनेश प्रताप, लोकसभा अध्यक्ष बी. के. कौशिक , लोकसभा संगठन मंत्री अनूप संधू , जिला अध्यक्ष अमित परोचा, जिला अध्यक्ष(ग्रामीण) बलबीर नरवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा किये गए कामो को जनता के बीच मे ले जा कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को मेरा परिवार आपके साथ मुहिम से जोड़ने का संदेश दिया।
बैठक में घरौंड़ा के गणमान्य लोग जैसे सुरेंदर सिंगला (पूर्व नगरपालिका चेयरमैन), गोवर्धन सिंगला,(प्रधान, अग्रवाल युवा संग़ठन), परवीन गोयल (पूर्व प्रधान, अग्रवाल युवा संग़ठन), देवी दयाल गोयल (समाजसेवी) आदि ने दिल्ली के विधायकों का घरौंड़ा में पहुँचने पर स्वागत किया।
गौरव गोयल ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं व मौजद लोगो का धन्यवाद किया व 10/10/2018 को सुबह 9.00 बजे अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में अरविंद केजरीवाल जी के करनाल में मुख्यातिथि के रूप में आने पर सभी को निमंत्रण भी दिया।
बैठक में घरौंडा संगठन मंत्री तालीम गुज्जर, सोशल मीडिया से रजनीश सैन, हल्का उपाध्यक्ष संजय गोयल, अजय कुमार, संदीप सिंह, बलबीर, पवन कुमार, विनोद मित्तल, मनीष जैन, प्रशांत, वैभव जैन, श्रीपाल जैन, सीमा, अंकुश, विजय आदिवाल, विजय पंडित, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment