10000

Wednesday, 24 October 2018

24 घंटे के अंदर-2 , नीलोखेड़ी ज्वैलर के हत्यारे पुलिस के गिरफत में।

 करनाल,  प्रवीण कौशिक
दिनांक 22.10.2018 को निलोखेडी गोल मार्किट में एक ज्वेलर तेजेन्द्र उर्फ बग्गा वासी अस्पताल ऐरिया निलोखेड़ी की मोटर साईकिल सवार दो बदमाषो द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में थाना बुटाना जिला करनाल में मृतक की पत्नी अनुराधा वासी अस्पताल ऐरिया निलोखेडी के ब्यान पर राजपाल उर्फ राज (पुर्व सरपंच)वासी संडीर हाल अमेरिका के खिलाफ मुकदमा न0 499 धारा 302, 120, 34 भा.द.स दर्ज रजिस्टर किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्री सुरेन्द्र सिह भौरिया पुलिस अधीक्षक, करनाल द्वारा मुकदमा की तफतीष निरीक्षक दिपेन्द्र एन्चार्ज सी.आई.ए-1 को सोंपी गई।

    निरीक्षक दिपेन्द्र द्वारा पुलिस कप्तान के दिषा निर्देषो अनुसार उपरोक्त मामले के सम्बन्ध मेें उप निरीक्षक नरेष कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन कर तफतीष को आरम्भ की गई दौराने तफतीष दिनांक 23.10.2018 को गुप्त सुचना के आधार पर नरेष उर्फ रांझा पुत्र श्री राम वासी असंध को चिड़ाव मोड़ करनाल से काबू किया गया। आरोपी से प्राथमिक पुछताछ पर पता चला कि आरोपी व उसके एक अन्य साथ अंकित पुत्र दलबीर वासी कुडलन थाना असन्ध के साथ मिलकर राजपाल उपरोक्त के कहने पर 4 लाख रूपये के ऐवज में तेजेन्द्र उर्फ बग्गा की गोली मार कर हत्या की है। उसने बताया कि रापाल उर्फ राज ने अमेरिका से वटसअप कालिंग कर वारदात को अंजाम देने के लिए कहा था उसके बदले 4 लाख रूपये देने का वादा किया था।
वारदात के पिछे के कारण 
   सु़त्रो के हवाले से पता चला कि मृतक तेजेन्द्र उर्फ बग्गा व राजपाल उर्फ राज वासी संडीर का काफी समय से पैसे के लेन देन का मामला चल रहा था, कई बार आरोपी राजपाल उर्फ राज ने मृतक को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बुटाना में आरोपी राजपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपीयान राजपाल उर्फ राज व नरेष उर्फ रांझा की मुलाकात वर्ष 2016 में जिला जेल करनाल में मुलाकात हुई थी । आरोपी राजपाल उर्फ राज हत्या के प्रयास के मुकदमा मे जिला जेल करनाल मे बंद था तब आरोपियान नरेष व अंकित उपरोक्त के साथ जान पहचान हुई थी। नरेष उर्फ रांझा को विदेष जाने के लिए पैसो की आवष्यकता थी तो उसने राजपाल उर्फ राज से पैसो की मदद के लिए फोन किया राजपाल उर्फ राज ने उसको कहा की आपको मे पैसे तो दे दुॅंगा मगर मेरा एक काम करना पडेगा की एक आदमी तेजेन्द्र उर्फ बग्गा वासी निलोखेडी को सबक सिखाना  उसकी हत्या को अंजाम दे दो मे आपको पैसा दे दुंगा। पैसो की एवेज मंे आरोपीयान नरेष उर्फ रांझा व अंकित पुत्र दलबीर वासी कुडलन के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया।
 आरोपी नरेष उर्फ रांझा को आज पेष अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जाऐगा दौराने रिमाण्ड अरोपी से उसके दुसरे साथी व वारदात के बारे अन्य पहलुओ के बारे पुछताछ की जाऐगी।
बरामदगीः- एक देषी पिस्तौल 315 बोर, चार जिन्दा कारतुस, 1 इओन कार

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...