गांव ददलाना में पिस्तौल की नोंक पर भैंस चुराने और एक ग्रामीण पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गनीमत रही गोली व्यक्ति को नही लगी। गोली की आवाज सुनने के बाद ग्रामीणों ने पशु चोरों का पीछा किया। चोर रिफाइनरी रोड पर हवाई फायर कर और भैंस को छोड़ फरार हो गए। पीडि़त ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत ही नही ली।
बुधवार की रात ददलाना गांव में महाराणा प्रताप हाई स्कूल में सामने चोर चैनपाल राणा के मकान में घुसे और वहां पर बंधी भैंस को चुपके से अपने साथ लेकर चले गए। मकान मालिक चैनपाल राणा ने बताया कि मकान से कुछ ही दूरी पर चोरों ने भैंस को लोडिंग व्हीकल में चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। जब चोर भैंस को लेकर जा रहे थे तो ग्रामीण जयनारायण ने उनको देख लिया और छत पर चढ़कर शोर मचाया। जैसे ही शोर मचाया तो चोरों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके पास से गुजर गई और वह बाल बाल बच गया। जयनारायण ने शोर मचाया। जिसके बाद चोर भैस और गाड़ी को लेकर पैदल-पैदल वहां से निकल गए। चोरों ने रिफाइनरी रोड पर पहुंचकर भैंस को एक बार फिर गाड़ी में चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान गांव के लोग मौके पर पहुंचनें लगे। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख चोरों ने हवाई फायर किया और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए और भैंस को वहीं छोड़ दिया। चैन पाल ने बताया कि करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन से ज्यादा लोग उनके घर में दाखिल हुए और भैंस को खोलकर चले गए। जब भैंस गाड़ी में लोड नही हुई तो एक ग्रामीण जयनारायण वहां पहुंचा और उस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही जयनारायण को गोली नही लगी। रिफाइनरी रोड पर भी ग्रामीणों को आता देख हवाई फायर करके चोर फरार हो गए। भैंस भी घायल हुई है।
शिकायत न लेने पर ग्रामीणों का फुटा गुस्सा-
चैनपाल राणा का आरोप है कि घटना के बाद वह पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाने के लिए बोहली चौंकी पहुंचें तो वहां पर पुलिसकर्मियों ने उनकी शिकायत लेने से मना कर दिया। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने पुलिस के खिलाफ रोष व्यक्त किया। जबकि पुलिस अधिकारी इस बात को सिरे से नकार रहे है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी व्यक्ति ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नही करवाई है।
ग्रामीणों में खौफ-
गांव में पशु चोरों द्वारा फायरिंग करने की वारदात के बाद ग्रामीण खौफजदा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग के बाद गांव में दहशत का माहौल है। जिस तरह से बेखौफ चोरों ने फायरिंग की है उससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
वर्जन-
ददलाना गांव में पशु चोरों द्वारा फायरिंग की सूचना मिली थी। मैनें पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके का मुआयना किया है। मुझे किसी व्यक्ति ने कोई शिकायत नही दी है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
-राजपाल मलिक, चौंकी इंचार्ज बोहली।
फोटो केप्शन-पीडि़त जयनारायण (जिस पर फायरिंग हुई) व पीडि़त चैनपाल राणा(जिसकी भैस चोरी हुई)
No comments:
Post a Comment