घरौंडा,
श्री रामलीला कमेटी घरौंडा द्वारा आज नारद मोह नाटक का मंचन किया गया। जिसका शुभारम्भ माः खुशी राम धीमान द्वारा किया गया व हनुमान जी के ध्वज की रस्म कमेटी उपप्रधान चंद्रपाल राणा ने की।
नारद जी का भूमिका सुरेंद्र जांगडा, भगवान विष्णु जी का भूमिका मनीष गुप्ता, शिव का भूमिका रामनिवास धीमान और ब्रह्मा जी का भूमिका क्लब प्रधान गुलशन जुनेजा ने निभाई । जिसे सराहा गया।
इस मोके पर मा. ख़ुशी राम ने कहा कि रामलीला मंचन में हर पात्र से हमे कोई न कोई शिक्षा मिलती है। जिसे जीवन में धारण करने से जीवन सफल हो जाता है। हमे सिर्फ रामलीला को एक मनोरंजन के रूप ने देखकर इससे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। जिससे हर व्यक्ति अपने कर्तव्य का सही निर्वाह कर सके और अपने जीवन में खुशहाली के साथ साथ सफल जीवन जी सके।
No comments:
Post a Comment