विधायक ने नौवें दौर की पदयात्रा में गांव कुटेल,मुबारकाबाद, बसताड़ा,कालरम,अराईपुरा और पनौड़ी के ग्रामीणों को दिया स्वच्छता व सद्भावना का संदेश।
कुटेल/घरौंडा,28 अक्तूबर, प्रवीण कौशिक
घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हमारे देश को विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनाएं और अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा बनाएं रखे। वे रविवार को महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता व सद्भावना पदयात्रा के नौंवे दौर की शुरूआत पर अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव कुटेल में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। पदयात्रा की शुरूआत उन्होंने गांव के बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर की और पदयात्रा के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और भाईचारे का संदेश देते हुए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़े। इसके उपरांत मुबारकाबाद गांव में भी लोगों ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया और यहां पर विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है और स्वस्थ व्यक्ति ही अपने सभी कार्य समय पर पूर्ण कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने निजि मकान,दुकान के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी सफाई बनाए रखने के लिए सहयोग करना चाहिए।
पदयात्रा मुबारकाबाद के बाद बसताड़ा गांव पहुंची,यहा पर भी ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के अभूतपूर्व विकास करवाया है, इन विकास कार्यो को करवाने की सार्थकता तभी स्पष्ट होगी,जब स्वच्छता को भी व्यापक स्तर पर महत्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को लम्बे समय तक संजोए रखने के लिए भी स्वच्छता जरूरी है।
इसके उपरांत विधायक पदयात्रा करते हुए कालरम और उसके बाद अराईपुरा पहुंचे तथा लोगों को इसी प्रकार स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ी और घरौंडा के गांव पनौड़ी पहुंची,वहां पर भी विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरूषों के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण और भारत को विश्वगुरू बनाने मेें सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि हमें महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाना है। वर्तमान सरकार इसी सोच के अनुरूप कार्य करते हुए जनहित की योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। बड़ा गौरव का विषय है कि हरियाणा ने देश में स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। घरौंडा ब्लॉक भी इस सर्वेक्षण में अव्वल रहा है, इसके लिए सभी क्षेत्र के लोगों को बधाई देता हूं।
No comments:
Post a Comment