10000

Sunday, 28 October 2018

दोनों लूट फर्जी साबित हुई, 3 गिरफ्तार

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
25 तारीख को खण्ड के बसताड़ा चौक पर ₹180000 की हुई लूट व अगले दिन ₹290000 की लूट का पुलिस ने फर्जी होने का खुलासा किया है ।
यह दोनों ही लूट पुलिस की जांच में फर्जी साबित हुई । 25 तारीख को जो लूट ₹180000 की हुई थी उसमें परवीन नामक व्यक्ति ने कंपनी के पैसे हड़पने का षड्यंत्र अपने दोस्तों के साथ रचा था,  परवीन अपनी ही कम्पनी को चूना लगाने की फ़िराक में था । जहाँ मेडिकल के समय डॉक्टर को उसकी चोटों पर शक हुआ और खुद बनाई चोटें लगी। जिसकी चर्चा डॉक्टर ने पुलिस से की। और पुलिस की सख्ती से परवीन ने सब उगल दिया। और पुलिस ने राशि 1 लाख 80000 रूपये बरामद कर लिए। जिसमे से  योजना के मुताबिक एक लाख खुद परवीन व 40000-40000 उसके दोनों दोस्तों को मिलने थे।
 जांच में जिस की पोल खुल गई और परवीन व उसके
 दो साथियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ही गांव बसताड़ा के रहने वाले बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लूट में खुद लूटने वाले  जैन ने इस बात से इंकार कर दिया उसके ₹290000 लूटे गए हैं। उसका कहना है कि सिर्फ उसकी चयन व उसके साथ मारपीट की गई है ।इस मामले को लेकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है मगर इन दोनों घटनाओं से पुलिस व सरकार का समय में पैसा बर्बाद जरूर हुआ है क्योंकि यह दोनों ही घटनाएं फर्जी होने के स्तर पर आकर रुक गई है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...