10000

Tuesday, 23 October 2018

नशे की दलदल में धंसती डेरा संजय नगर का भावी युवा पीढ़ी

ग्रामीणों ने सीएम विण्डो, एस पी व एस एच ओ को की शिकायत
2 दर्जन नशे के व्यापारियों की सौंपी सूचि प्रशासन को।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक

सिमरन,सतविंदर,साधना,अमर कोर,गुरदीप,प्रताप सिंह व  ग्रामीणों का कहना है कि यह नशे का व्यापार काफी समय से यहां चल रहा है और बार-बार रोके जाने पर भी यह लोग नहीं मानते और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं ।
दी गई लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने उन लोगों के नाम भी उजागर किए हैं जो इस धंधे से जुड़े हैं जिनकी संख्या लगभग दो दर्जन के करीब है।
 ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस नशे के व्यापार को गांव से बंद नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी जवानी तक नहीं पहुंच सकती। छोटे-छोटे बच्चे जब आसपास की दुकानों में खाने की कोई वस्तु लेने जाते हैं तो इसका नशा भी कराया जाता है और मात्र पांच  व 10 रूपये  में पुड़िया बनाकर इनको थमा दी जाती है ।
जिससे बच्चों को नशे की लत लगती जा रही है। एसपी व एस एच ओ घरोंडा को दी गई शिकायत में कहा गया है कि डेरा संजय नगर में बिक रहा नशे का सामान बंद करवाया जाए जिससे युवा वर्ग वह छोटे-छोटे बच्चे इसकी लत में ना पढ़ सके। उन्होंने भी दिए गए पत्रो पर हस्ताक्षर किये है। 
जगदीश सरपंच ने कहा:
मैं खुद भी इसके खिलाफ हूँ। ये नशे के व्यापार बन्द होना चाहिए। आज ही मेरे संज्ञान में ये मामला आया है। इस सम्बन्ध में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। छोटे छोटे बच्चों और इसका गलत असर पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...