घरौंडा, प्रवीण कौशिक
पूर्व विधायक रेखा राणा के अचानक भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अटकले लगाई जा रही थी। जिले की भाजपा में कोई धमाका हो सकता है। और वो आज किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने अपने पद से इस्तीफा देकर कर दिया। राणा का कहना रहा की जल्द ही किसान मोर्चा के जिले के सभी पदाधिकारी भी ये कदम उठा सकते हैं।
अटकले लगाई जा रही थी की पार्टी में पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान न मिलने के कारण भाजपा में इस्तीफों की लाइन लग सकती है। जिसकी शुरुआत रेखा राणा के इस्तीफे के बाद सतीश राणा के अहम पड़ छोड़ देने से हुई लग रही है। चर्चा ये भी है कि सतीश राणा समर्थको सहित कभी भी कमल के फूल को बाय बाय भी कह सकते हैं।
पूर्व विधायक रेखा राणा के अचानक भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अटकले लगाई जा रही थी। जिले की भाजपा में कोई धमाका हो सकता है। और वो आज किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने अपने पद से इस्तीफा देकर कर दिया। राणा का कहना रहा की जल्द ही किसान मोर्चा के जिले के सभी पदाधिकारी भी ये कदम उठा सकते हैं।
अटकले लगाई जा रही थी की पार्टी में पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान न मिलने के कारण भाजपा में इस्तीफों की लाइन लग सकती है। जिसकी शुरुआत रेखा राणा के इस्तीफे के बाद सतीश राणा के अहम पड़ छोड़ देने से हुई लग रही है। चर्चा ये भी है कि सतीश राणा समर्थको सहित कभी भी कमल के फूल को बाय बाय भी कह सकते हैं।
No comments:
Post a Comment