10000

Wednesday, 31 October 2018

सरकार ने 4 साल में पारदर्शिता, ईमानदारी व निष्ठा से जनता की सेवा की - शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा

कुंजपुरा के खेल स्टेडियम में आयोजित की गई जन विश्वास रैली, सरकार के 4 साल पूरे होने पर घरौंडा, असंध, इंद्री के विधायक एवं मंत्री ने जनता के सामने पेश किया विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड।
करनाल, प्रवीण कौशिक
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार ने 4 साल में पारदर्शिता, ईमानदारी व निष्ठा से जनता की सेवा की है। सरकार की नीति व नीयत साफ है, जो हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में काम किया है उसे जनता के सामने पेश किया जा रहा है जबकि विपक्ष केवल चुनाव के दिनों में वोट मांगने के लिए ही लोगों के बीच में आते थे। उन्होंने दावा किया कि जनता के सहयोग से आने वाले वर्ष 2019 के चुनाव में फिर से भाजपा पूर्ण बहुमत से देश व प्रदेश में सरकार बनाएगी। 
शिक्षा मंत्री मंगलवार को कुंजपुरा के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय जन विश्वास रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो वायदे वर्ष 2014 में जनता के सामने किए गए थे उनको पूरा किया गया है, 4 साल में किए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनसभाओं के माध्यम से जनता के सामने पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सडक़ों का सुधारीकरण, भर्तियों में पारदर्शिता, किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देना, सभी जरूरी सेवाओं को ऑनलाईन करना, स्थानांतरण नीति में सरलीकरण, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, बिजली के बिलों के रेट कम करना, उज्ज्वला योजना को घर-घर पहुंचाना, सीएम विंडों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करना, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना जैसे कार्यों को प्राथमिकता से लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। दुनिया के बड़े-बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश में आने का न्यौता देते हैं और प्रधानमंत्री इन देशों में जाकर अपने देश की आर्थिक समृद्धि के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत के जांबाज सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान की सरजमीं पर ही दुश्मन सैनिकों को वहीं दफनाने का काम किया उससे देश का दुनिया में गौरव बढ़ा है, परंतु दुख की बात है कि हमारे ही कुछ राजनीतिक लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्र चिन्ह लगाकर प्रमाण मांगा था जिसका हर तरफ विरोध हुआ, यहां तक की विधानसभा में जैन मुनि तरूण सागर ने अपने प्रवचनों में ऐसे लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह करने वाले लोगों को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें करीब 1192 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जबकि विपक्ष ने 10 साल में केवल 100 करोड़ रुपये का ही मुआवजा दिया था। पहले किसानों को 8-8 रुपये के भी मुआवजे के चैक दिए जाते थे परंतु हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि किसान को 500 रुपये से कम का मुआवजा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने वर्ष 2019 के चुनाव के लिए लोगों से अपील की कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें जो केवल चुनाव के दिनों में बरसाती मेंढक की तरह निकलते हैं और मौसम के बाद उनका कोई अता-पता नहीं होता, उनसे यह पूछें कि अपने कार्यकाल में उन्होंने क्या किया? अपने वोट का प्रयोग सोच-समझकर करें।

जन विश्वास रैली की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं
उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले इंद्री विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था, कईं जगह पूर्व मुख्यमंत्रियों के शिलान्यास के पत्थर तो लगे थे परंतु उन पर किसी ने काम करने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि 4 साल में इंद्री की सभी सडक़ें बनाई गई हैं, करनाल से इंद्री की सडक़ पर फोरलेन का काम चल रहा है और इंद्री से लाडवा की सडक़ को भी फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल गई है। इंद्री में अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पुल का निर्माण, उपमंडल स्तर का स्टेडियम, विश्राम गृह, हर्बल पार्क का निर्माण, चार मंजिला अस्पताल भवन का निर्माण, कुंजपुरा में बस अड्डा का निर्माण, करनाल से कुंजपुरा तक फोरलेन का कार्य, कुंजपुरा में करोड़ों रुपये की लागत से सामुदायिक केन्द्र बनवाना, लड़कियों के स्कूल का दर्जा बढ़ाना, पानी की टंकी बनाना, कुंजपुरा को ब्लॉक का दर्जा दिलवाना तथा इंद्री विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के अन्य विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने कहा कि यदि कुंजपुरा के लोग 2 एकड़ जमीन दें तो कुंजपुरा में पीडबल्यूडी विश्राम गृह बनवाया जाएगा जिसकी मंजूरी मुख्यमंत्री द्वारा दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि आने वाले समय में कुंजपुरा का भी शहर की तर्ज पर सौंदर्यीकरण हो। मंत्री ने कहा कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए ईमानदारी से काम किया जिससे सरकार को प्रतिवर्ष 14 हजार मीट्रिक टन अनाज की बचत हुई तथा तेल की कालाबाजारी पर रोक लगी है।

घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने अपने विधानसभा क्षेत्र का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समूचे प्रदेश का एक समान विकास किया है। उन्होंने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के कुछ ऐसे गांव हैं जिनमें देश की आजादी के 70 साल के बाद भी 50 प्रतिशत से अधिक गलियां कच्ची थी जिन्हें उनके द्वारा पक्का करवाया गया। घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के 100 गांव हैं, सभी में समान विकास करवाया जा रहा है। इन 4 सालों में घरौंडा की तस्वीर बदली है, 20 सालों से लंबित कार्यों का हल किया गया है। घरौंडा को उपमंडल का दर्जा दिलवाया गया, घरौंडा कॉलेज में विज्ञान संकाय को लागू करवाया, घरौंडा में लड़कियों के स्कूल के भवन का निर्माण करवाया, बसताड़ा में आईटीआई व महिला कॉलेज की मंजूरी, नेवल से पक्का पुल तक सडक़ बनवाना, कुटेल गांव में मेडिकल विश्वविद्यालय की मंजूरी करवाना, यमुना की तलहटी पर बसे सभी गांवों की सडक़ों का निर्माण करवाना, घरौंडा में सीएचसी का दर्जा, 8 व्यायामशालाएं बनाना, खेल स्टेडियम बनवाना जैसे अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं, किसी भी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। 
असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क ने अपने 4 सालों के विकास कार्यों के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में असंध विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदली है। असंध विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ रुपये की लागत से जुंडला व जयसिंहपुरा में महिला महाविद्यालय का निर्माण, 86 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से असंध बाईपास का निर्माण, असंध की अनाज मंडी का अपग्रेडेशन जिस पर 17 करोड़ रुपये खर्च हुए और मंडी के लिए 40 करोड़ रुपये में 37 एकड़ जमीन खरीदी गई, असंध में 3 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से पीडबल्यूडी विश्राम गृह, करनाल से असंध तक हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। असंध से कोहंड मार्ग पर भी कार्य शुरू हो रहा है, जो भी असंध विधानसभा की लोकल सडक़ें हैं, करोड़ों रुपये की लागत से उनका सुधारीकरण किया जा रहा है, कईं स्कूलों व स्वास्थ्य केन्द्रों का अपग्रेडेशन किया गया है। इन 4 सालों में असंध का 50 सालों का पिछड़ापन दूर हुआ है। सरकार का जो एक साल बाकी है, उसमें अधूरे कामों को तेज गति से पूरा करवाया जाएगा।
भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो सभी को एक साथ लेकर चलती है, पार्टी की विचारधारा राष्ट्रसेवा है और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना भी। उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि वे आने वाले चुनावों में भाजपा का सहयोग करें। कार्यक्रम में मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा ने किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी, मंडलाध्यक्ष रणबीर सिंह गोयत, मार्किट कमेटी के चेयरमैन ईलम सिंह, मंडलाध्यक्ष नंदलाल पांचाल, अमनदीप सिंह विर्क ने भी अपने विचार रखे और भाजपा द्वारा 4 सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला से मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा का स्वागत किया। 
ये रहे उपस्थित 
जन विश्वास रैली में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिला महासचिव योगेन्द्र राणा व राजबीर शर्मा, केशकला एवं कौशल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष स. गुरविन्द्र सिंह, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, कुंजपुरा के सरपंच पति विजय कुमार, शमशेर नैन, पार्षद वीर विक्रम, जिला किसान मोर्चा के प्रधान सतीश राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना कांबोज, भाजपा नेता अशोक भंडारी, भाजपा नेता ठाकुर वीरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, भाजपा नेता भगवानदास अग्गी, प्रेम सागर, रेखा रानी, गुलशन सहित स्थानीय भाजपा नेता उपस्थित थे।
बॉक्स: छठी से दसवीं तक के पाठ्यक्रम में अनिवार्यता से पढ़ाई जाएगी संस्कृत व पंजाबी भाषा - शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कुंजपुरा में जन विश्वास रैली के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में आने वाले शिक्षा सत्र में छठी से दसवीं तक के पाठ्यक्रम में संस्कृत व पंजाबी भाषा को लागू किया जाएगा। उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि कर्मचारी अपनी जिद छोडक़र सरकार के साथ बैठकर बात करें तो इसके बेहतर परिणाम हो सकते हैं। हरियाणा सरकार कर्मचारी हितैषी सरकार है और उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 24 घंटों में संभव है कर्मचारियों से बात करके इसके बेहतर परिणाम सामने आ सकें। 
बॉक्स: विकास रूपी हल को रूकने नहीं देंगे - शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने जन विश्वास रैली में लोगों को कहा कि विकास को रूकने नहीं देंगे, भाजपा रूपी बैल बहुत बढिय़ा है, इसे हल की किसी भी साईड में जोड़ देना, विकास रूपी हल को रूकने नहीं देंगे। उन्होंने जनता को कहा कि अच्छा हाली वो होता है जो अकेले बैले से खेत को जोत दे। इन विचारों के माध्यम से उन्होंने जनता से आने वाले वर्ष 2019 चुनावों में सहयोग की अपील की।

Tuesday, 30 October 2018

घरौंडा :कमल धीमान

विश्वकर्मा सभा की एक बैठक विश्वकर्मा मंदिर में सभा के प्रधान सुभाष धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि 8 नवम्बर को भगवान विश्वकर्मा की 37 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। सभा के प्रधान सुभाष धीमान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती 8 नवम्बर को  मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

 इस अवसर पर पूर्व प्रधान बलबीर पांचाल, पूर्व पार्षद रमेश धीमान,सभा सचिव ओमदत्त पांचाल पार्षद गुलाब धीमान,राजेंद्र क़ेमला, देशराज धीमान्, रामनिवास विश्वकर्मा, रामपाल धीमान्, मास्टर खुशी राम,ओमप्रकाश पांचाल,मोहनलाल धीमान्,शिव आर्य,ड़ॉ ईश्वर धीमान्,रामकिशन धीमान्,जयनारायण पांचाल,कुलदीप धीमान्,रवि कुमार,मीडिया प्रभारी कमल धीमान् आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

Sunday, 28 October 2018

अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है : विधायक हरविन्द्र कल्याण

विधायक ने नौवें दौर की पदयात्रा में गांव कुटेल,मुबारकाबाद, बसताड़ा,कालरम,अराईपुरा और पनौड़ी के ग्रामीणों को दिया स्वच्छता व सद्भावना का संदेश। 

कुटेल/घरौंडा,28 अक्तूबर, प्रवीण कौशिक
घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हमारे देश को विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनाएं और अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा बनाएं रखे। वे रविवार को महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता व सद्भावना पदयात्रा के नौंवे दौर की शुरूआत पर अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव कुटेल में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। पदयात्रा की शुरूआत उन्होंने गांव के बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर की और पदयात्रा के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और भाईचारे का संदेश देते हुए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़े। इसके उपरांत मुबारकाबाद गांव में भी लोगों ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया और यहां पर विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है और स्वस्थ व्यक्ति ही अपने सभी कार्य समय पर पूर्ण कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने निजि मकान,दुकान के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी सफाई बनाए रखने के लिए सहयोग करना चाहिए।  
पदयात्रा मुबारकाबाद के बाद बसताड़ा गांव पहुंची,यहा पर भी ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के अभूतपूर्व विकास करवाया है, इन विकास कार्यो को करवाने की सार्थकता तभी स्पष्ट होगी,जब स्वच्छता को भी व्यापक स्तर पर महत्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को लम्बे समय तक संजोए रखने के लिए भी स्वच्छता जरूरी है। 
इसके उपरांत विधायक पदयात्रा करते हुए कालरम और उसके बाद अराईपुरा पहुंचे तथा लोगों को इसी प्रकार स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ी और घरौंडा के गांव पनौड़ी पहुंची,वहां पर भी विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरूषों के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण और भारत को विश्वगुरू बनाने मेें सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि हमें महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाना है। वर्तमान सरकार इसी सोच के अनुरूप कार्य करते हुए  जनहित की योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। बड़ा गौरव का विषय है कि हरियाणा ने देश में स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। घरौंडा ब्लॉक भी इस सर्वेक्षण में अव्वल रहा है, इसके लिए सभी क्षेत्र के लोगों को बधाई देता हूं। 

दोनों लूट फर्जी साबित हुई, 3 गिरफ्तार

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
25 तारीख को खण्ड के बसताड़ा चौक पर ₹180000 की हुई लूट व अगले दिन ₹290000 की लूट का पुलिस ने फर्जी होने का खुलासा किया है ।
यह दोनों ही लूट पुलिस की जांच में फर्जी साबित हुई । 25 तारीख को जो लूट ₹180000 की हुई थी उसमें परवीन नामक व्यक्ति ने कंपनी के पैसे हड़पने का षड्यंत्र अपने दोस्तों के साथ रचा था,  परवीन अपनी ही कम्पनी को चूना लगाने की फ़िराक में था । जहाँ मेडिकल के समय डॉक्टर को उसकी चोटों पर शक हुआ और खुद बनाई चोटें लगी। जिसकी चर्चा डॉक्टर ने पुलिस से की। और पुलिस की सख्ती से परवीन ने सब उगल दिया। और पुलिस ने राशि 1 लाख 80000 रूपये बरामद कर लिए। जिसमे से  योजना के मुताबिक एक लाख खुद परवीन व 40000-40000 उसके दोनों दोस्तों को मिलने थे।
 जांच में जिस की पोल खुल गई और परवीन व उसके
 दो साथियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ही गांव बसताड़ा के रहने वाले बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लूट में खुद लूटने वाले  जैन ने इस बात से इंकार कर दिया उसके ₹290000 लूटे गए हैं। उसका कहना है कि सिर्फ उसकी चयन व उसके साथ मारपीट की गई है ।इस मामले को लेकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है मगर इन दोनों घटनाओं से पुलिस व सरकार का समय में पैसा बर्बाद जरूर हुआ है क्योंकि यह दोनों ही घटनाएं फर्जी होने के स्तर पर आकर रुक गई है।

Friday, 26 October 2018

कष्ट निवारण समीति की मासिक बैठक में श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला में आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत लगे कर्मचारियों को मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी की जांच के दिए निर्देश।

10 में से 7 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा, 3 रही पेंडिंग-दोबारा जांच के दिए आदेश।    
करनाल 26 अक्तूबर, प्रवीण कौशिक
प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा करनाल जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समीति के चेयरमैन नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को पंचायत भवन में आयोजित बैठक में प्रस्तुत शिकायतों का निस्तारण करते हुए सम्पदा अधिकारी के कार्यालय से सम्बंधित ठेकेदार के विरूद्घ एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बैठक में उपस्थित श्रम विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि जिला में ठेकेदारों के माध्यम से आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत लगे तमाम कर्मचारियों को सरकार की ओर से निर्धारित मिनीमम वेजिज़ मिल रही है या नही, इस बात की जांच करें, जांच के बाद मुकम्मल रिपोर्ट उपायुक्त को दें। जांच में यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर उसका टैण्डर कैंसल करें और उसके खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज करें। यह शिकायत शहर की हांसी रोड़ स्थित गली नम्बर-8 की निवासी व सफाईकर्ता श्रीमती गीता देवी की ओर से की गई थी। शिकायत में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जुड़े ठेकेदार के विरूद्घ आरोप लगाया गया था, कि वह काम के बदले पूरा वेतन नही देता। बार-बार काम से हटा देने की धमकी देकर शोषण करता है। इस मामले में सम्पदा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, लेकिन अध्यक्ष ने जवाब से नाखुश होकर उक्त आदेश अमल में लाने के निर्देश दिए। 
 बैठक में प्रस्तुत कार्यसूची की अंतिम शिकायत में शहर के राम नगर निवासी विक्रम सिंह ने सैदपुरा गांव में खुले डिपो होल्डर के खिलाफ राशन में गड़बड़ी और गरीबो को पूरा राशन नही देने के गम्भीर आरोप लगाए थे। इस शिकायत के जांचकर्ता जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने बैठक में बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप सही है। जांच में अनियमितताएं पाई गई हैं। डिपो होल्डर की सप्लाई बंद कर दी गई हैं और उसे नोटिस जारी कर दिया गया है। इस पर अध्यक्ष ने निर्णय लेते हुए डी.एफ.एस.सी. को निर्देश दिए कि डिपो होल्डर द्वारा कितना गबन किया गया है, इसकी पूर्ण जांच की जाए और उसका डिपो रद्ïद £कर दिया जाए। 
 सिविल सर्जन के कार्यालय से संबंधित पाढा गांव में फोगिंग ना किए जाने को लेकर, गांव निवासी जगदीश की एक शिकायत में मंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारियों को तलब कर जिला के सभी गांवो में फोगिंग सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। कहा कि शहर में नगर निगम फोगिंग करवाएगा। उन्होने यह भी कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग गांव व शहर से पेयजल के सैम्पल लें। यदि कहीं लिकेज़ की शिकायत मिले तो उसे भी दुरूस्त करें। सिविल सर्जन ने इस शिकायत की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए हाऊस को सूचित किया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के अनुसार मच्छरो को मारने के लिए फोगिंग ज्यादा कारगर नही है, इसका बेहतर विकल्प नालियो या खड्ïडो में मौजूद पानी में काले तेल की कुछ बूंदे डालने से मच्छरो का प्रजनन बंद हो जाता है। 
 कार्य सूची में एक नम्बर पर दर्ज व निदेशक कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज से संबंधित शिकायत में प्रार्थी जोनी शर्मा ने मैडिकल कॉलेज में सुरक्षा ड्ïयूटी लगाने वाले एक ठेकेदार का हवाला देकर उस पर मनमानी करके और रात-दिन की ड्ïयूटी बदलने की एवज में रिशवत की मांग करने का आरोप लगाया गया था। इस शिकायत में प्रार्थी का कहना था कि रिशवत ना देने के लिए उसे हटा दिया गया है और दोबारा रखने के लिए 70 हजार रूपये की मांग की जा रही है। इस शिकायत पर सुनवाई के दौरान हाऊस में उपस्थित एक गैर-सरकारी सदस्य दर्शन सिंह सहगल तथा मंच पर उपस्थित घरौण्ड़ा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने भी ठेकेदार के विरूद्घ आ रही शिकायतों का जिक्र किया। इस पर मंत्री ने कहा कि यह गम्भीर मामला है और इस पर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होने इस शिकायत को पेंडिंग रखते हुए बैठक में उपस्थित उप चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि आगामी बैठक में सिक्योरिटी इंचार्ज और निदेशक स्वयं पेश होकर जवाद दें। 
 आज की बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित तीन शिकायतें थी। एक शिकायत राजेश कुमार गांव शेखनपुर की ओर से व पिछली मिटिंग से लम्बित थी। गौर हो कि शिकायतकर्ता के पिता प्रेम चंद बीती 29.12.2015 को नीलोखेड़ी के पास सडक़ पर मृत मिला था। शिकायत में राजेश कुमार ने संधीर गांव निवासी एक व्यक्ति पर शक करते हुए अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा गया था कि इतना समय बीत जाने के बाद पुलिस की ओर से कोई भी कार्यवाही नही की गई है। शिकायत को लेकर बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया ने बताया कि पुलिस द्वारा अपनी कार्याही की गई है। मामला शक के आधार पर है, दोषी का पता लगाने तथा शिकायतकर्ता को संतुष्टï करने के लिए न्यायालय से सहमति लेकर बीती 6 अक्तूबर को मधुबन स्थित एफ.एस.एल. में पोलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए लिखा गया है। उनकी ओर से टेस्ट के लिए 27 मार्च 2019 तारीख दी गई है, फिर भी जल्द टैस्ट के लिए एक डी.ओ. लैटर भी लिखा गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि पोलीग्राफ टेस्ट जल्दी करवाने की कोशिश करें, ताकि मामले में दूध का दूध और पानी का पानी निकले। पुलिस विभाग से संबंधित उपलाना गांव की श्रीमती बेबी देवी की ओर से की गई अन्य शिकायत में पूरी सुनवाई के बाद अध्यक्ष ने डी.एस.पी. असंध को दोबारा जांच कर उसकी रिर्पोट अगली मीटिंग में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग से संबंधित तीसरी शिकायत चिड़ाव गांव निवासी सुल्तान सिंह की ओर से थी। इस बारे पुलिस अधीक्षक के कार्यालय की ओर से हालांकि जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, लेकिन शिकायतकर्ता के संतुष्टï ना होने पर मंत्री ने डी.एस.पी. असंध को दोबारा जांच कर उसे आगामी मीटिंग में प्रस्तुत करने के आदेश दिए। 
 इस प्रकार आज की बैठक में 7 शिकायतों का निपटारा किया गया, जबकि 3 पेंडिंग रही। बैठक में घरौण्ड़ा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बैरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया, अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव, नगर निगम आयुक्त राजीव मेहता, भाजपा नेता राजबीर शर्मा, निर्वतमान मेयर रेनू बाला गुप्ता के अतिरिक्त गैर-सरकारी सदस्य तेजेन्द्र बिडलान, शमशेर नैन, कविन्द्र राणा, जगदेव पाढा, दर्शन सिंह सहगल, अमनदीप विर्क, बृज मोहन ठक्कर, देशराज काम्बोज,   भी उपस्थित थे।     

Wednesday, 24 October 2018

24 घंटे के अंदर-2 , नीलोखेड़ी ज्वैलर के हत्यारे पुलिस के गिरफत में।

 करनाल,  प्रवीण कौशिक
दिनांक 22.10.2018 को निलोखेडी गोल मार्किट में एक ज्वेलर तेजेन्द्र उर्फ बग्गा वासी अस्पताल ऐरिया निलोखेड़ी की मोटर साईकिल सवार दो बदमाषो द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में थाना बुटाना जिला करनाल में मृतक की पत्नी अनुराधा वासी अस्पताल ऐरिया निलोखेडी के ब्यान पर राजपाल उर्फ राज (पुर्व सरपंच)वासी संडीर हाल अमेरिका के खिलाफ मुकदमा न0 499 धारा 302, 120, 34 भा.द.स दर्ज रजिस्टर किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्री सुरेन्द्र सिह भौरिया पुलिस अधीक्षक, करनाल द्वारा मुकदमा की तफतीष निरीक्षक दिपेन्द्र एन्चार्ज सी.आई.ए-1 को सोंपी गई।

    निरीक्षक दिपेन्द्र द्वारा पुलिस कप्तान के दिषा निर्देषो अनुसार उपरोक्त मामले के सम्बन्ध मेें उप निरीक्षक नरेष कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन कर तफतीष को आरम्भ की गई दौराने तफतीष दिनांक 23.10.2018 को गुप्त सुचना के आधार पर नरेष उर्फ रांझा पुत्र श्री राम वासी असंध को चिड़ाव मोड़ करनाल से काबू किया गया। आरोपी से प्राथमिक पुछताछ पर पता चला कि आरोपी व उसके एक अन्य साथ अंकित पुत्र दलबीर वासी कुडलन थाना असन्ध के साथ मिलकर राजपाल उपरोक्त के कहने पर 4 लाख रूपये के ऐवज में तेजेन्द्र उर्फ बग्गा की गोली मार कर हत्या की है। उसने बताया कि रापाल उर्फ राज ने अमेरिका से वटसअप कालिंग कर वारदात को अंजाम देने के लिए कहा था उसके बदले 4 लाख रूपये देने का वादा किया था।
वारदात के पिछे के कारण 
   सु़त्रो के हवाले से पता चला कि मृतक तेजेन्द्र उर्फ बग्गा व राजपाल उर्फ राज वासी संडीर का काफी समय से पैसे के लेन देन का मामला चल रहा था, कई बार आरोपी राजपाल उर्फ राज ने मृतक को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बुटाना में आरोपी राजपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपीयान राजपाल उर्फ राज व नरेष उर्फ रांझा की मुलाकात वर्ष 2016 में जिला जेल करनाल में मुलाकात हुई थी । आरोपी राजपाल उर्फ राज हत्या के प्रयास के मुकदमा मे जिला जेल करनाल मे बंद था तब आरोपियान नरेष व अंकित उपरोक्त के साथ जान पहचान हुई थी। नरेष उर्फ रांझा को विदेष जाने के लिए पैसो की आवष्यकता थी तो उसने राजपाल उर्फ राज से पैसो की मदद के लिए फोन किया राजपाल उर्फ राज ने उसको कहा की आपको मे पैसे तो दे दुॅंगा मगर मेरा एक काम करना पडेगा की एक आदमी तेजेन्द्र उर्फ बग्गा वासी निलोखेडी को सबक सिखाना  उसकी हत्या को अंजाम दे दो मे आपको पैसा दे दुंगा। पैसो की एवेज मंे आरोपीयान नरेष उर्फ रांझा व अंकित पुत्र दलबीर वासी कुडलन के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया।
 आरोपी नरेष उर्फ रांझा को आज पेष अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जाऐगा दौराने रिमाण्ड अरोपी से उसके दुसरे साथी व वारदात के बारे अन्य पहलुओ के बारे पुछताछ की जाऐगी।
बरामदगीः- एक देषी पिस्तौल 315 बोर, चार जिन्दा कारतुस, 1 इओन कार

Tuesday, 23 October 2018

मकान से लगभग 4 लाख के मॉल पर चोरों ने किया हाथ साफ व एक बाइक चोरी हुई।

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
विग कॉलोनी घरौंडा में लगभग चार लाख की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है ।
मिली जानकारी के अनुसार घरौंडा ओम प्रकाश के दामाद की मृत्यु करनाल में हो गई थी और उनका सारा परिवार कल करनाल गया हुआ था तो आज सुबह जब वह अपने घर घरौंडा पहुंचे तो अचंभित रह गए की मकान में लाखों की चोरी हो चुकी थी ।
इस संबंध में ओम प्रकाश ने बताया कि लगभग 10-12 तोले सोना और नगद 80 व 90 हजार रूपये चोरी हो गए।
 ओम प्रकाश ग्रोवर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। जिसकी सूचना स्थानीय थाने में दे दी गई है और पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है ।
दूसरी तरफ मंडी में इलाहाबाद बैंक के सामने से दिन दिहाड़े धनराज नामक व्यक्ति की एक बाइक भी चोरी होने का मामला सामने आया है।

महापुरुषों को याद कर उनके संस्कारो पर चलना हमारी संस्कृति है - कल्याण

महाराजा अजमीढ़ की जयंती पर किया विशाल भंडारे का आयोजन 
 घरौंडा, प्रवीण कौशिक
समस्त सुनार बिरादरी ब्लॉक घरोंडा समाज  के सदस्यों ने आज सनातन धर्म मंदिर में महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती के  उपलक्ष्य  में  हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि  के तौर पर हल्के के विधायक एवं हैफेड चैयरमैन हरविंद्र  कल्याण ने पहुँच कर महाराजा अजमीढ़ जी को फोटो पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
इस मौके पर उन्होंने समाज के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बताया की हमे  समाज के महापुरुषों की जयंती मनाना ही काफी नही है, बल्कि उनके संस्कारो को अपनाकर अपने चरित्र का निर्माण भी करना जरूरी है ओर इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में भाईचारे का सन्देश देना बहुत ही सकारात्मक कदम है।
इसके साथ समाज के प्रधान ने समाज के लिए महाराजा अजमीढ़ जी चौक के लिए मांग रखी ।जिसको विधायक ने गंभीरता से लेते हुए जल्द ही इसके मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। 
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता , मंडल अध्यक्ष रविंद्र त्यागी , पूर्व नगरपालिका चेयरमैन  एवं सरंक्षक मदन लाल वर्मा , विजेंदर गुप्ता , रोहित गोयल ,जयनारायण पार्षद, संजय वर्मा , हरबंस लाल चुघ, महेंद्र सोनी, विशाल वर्मा , जसवंत वर्मा , रामप्रताप वर्मा , नरेश वर्मा , प्रवीन वर्मा आदि मौजूद रहे ।

नशे की दलदल में धंसती डेरा संजय नगर का भावी युवा पीढ़ी

ग्रामीणों ने सीएम विण्डो, एस पी व एस एच ओ को की शिकायत
2 दर्जन नशे के व्यापारियों की सौंपी सूचि प्रशासन को।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक

सिमरन,सतविंदर,साधना,अमर कोर,गुरदीप,प्रताप सिंह व  ग्रामीणों का कहना है कि यह नशे का व्यापार काफी समय से यहां चल रहा है और बार-बार रोके जाने पर भी यह लोग नहीं मानते और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं ।
दी गई लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने उन लोगों के नाम भी उजागर किए हैं जो इस धंधे से जुड़े हैं जिनकी संख्या लगभग दो दर्जन के करीब है।
 ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस नशे के व्यापार को गांव से बंद नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी जवानी तक नहीं पहुंच सकती। छोटे-छोटे बच्चे जब आसपास की दुकानों में खाने की कोई वस्तु लेने जाते हैं तो इसका नशा भी कराया जाता है और मात्र पांच  व 10 रूपये  में पुड़िया बनाकर इनको थमा दी जाती है ।
जिससे बच्चों को नशे की लत लगती जा रही है। एसपी व एस एच ओ घरोंडा को दी गई शिकायत में कहा गया है कि डेरा संजय नगर में बिक रहा नशे का सामान बंद करवाया जाए जिससे युवा वर्ग वह छोटे-छोटे बच्चे इसकी लत में ना पढ़ सके। उन्होंने भी दिए गए पत्रो पर हस्ताक्षर किये है। 
जगदीश सरपंच ने कहा:
मैं खुद भी इसके खिलाफ हूँ। ये नशे के व्यापार बन्द होना चाहिए। आज ही मेरे संज्ञान में ये मामला आया है। इस सम्बन्ध में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। छोटे छोटे बच्चों और इसका गलत असर पड़ रहा है।

Saturday, 20 October 2018

प्रदेश के लोग केजरीवाल सरकार दिल्ली के काम को देखते हुए आप में शामिल हो रहे है:गोयल

आप का ग्राफ प्रदेश में बढ़ने से सीबीआई में बेचैनी: गोयल
घरौंडा, प्रवीण कौशिक

हरियाणा में तेजी से आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ़ने से सीबीआई यानि कांग्रेस,भाजपा व इनेलो में बेचैनी बढ़ रही है। प्रदेश के लोग केजरीवाल सरकार दिल्ली के काम को देखते हुए आप में शामिल हो रहे है। 
आज अचानक यहाँ पहुंचे दिल्ली के विधायक *शिवचरण गोयल* ने घरौंडा दर्पण के प्रधान सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार *प्रवीण कौशिक* से हुई बातचीत में उक्त विचार प्रकट किये।
दशहरा के शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी विधानसभा के कार्यकर्ताओ ने शिव चौक, रेलवे रोड, घरौंड़ा पर आम जनता के लिए प्याऊ लगाकर पानी की व्यवस्था की। 
दिल्ली के विधायक मोतीबाग से शिव चरण गोयल जी ने इस मौके पर अचानक पहुँच कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और बताया कि पार्टी का हरियाणा में ग्राफ दिनोदिन बढ़ रहा है और हरियाणा की जनता भीआप सरकार द्वारा दिल्ली मे आम आदमी के लिए किये गये काम अपने राज्य में कराना चाहती है। 
प्याऊ की व्यवस्था करने वाले पार्टी के जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष गौरव गोयल ने बताया कि  संसार मे सबसे पूण्य काम पानी पिलाना है और आम जन की सेवा करना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी भी आम जन की भलाई में विश्वास रखते हुए दिल्ली मे जनता के हित के लिए बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा पर काम कर रहे है।
इस मौके पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष प्रेम सामरा जी ने दिल्ली सरकार द्वारा किये गए कामो को जनता के बीच मे ले जा कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को मेरा परिवार आपके साथ मुहिम से जोड़ने का संदेश दिया। 
हल्का उपाध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि दिल्ली में शुरू गयी आपकी सरकार आपके द्वार योजना हरियाणा में भी आम पार्टी की सरकार हरियाणा बनाने के बाद लागू की जाएगी।
आपको बता दे आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत घर बैठे रोजमरा के 40 काम जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र कराए जा सकते है। इस तरह की योजना दिल्ली के अलावा देश ही नही विदेशो में भी कही नही है।
 प्याऊ सेवा में मिट्ठन गुप्ता, आदित्य गोयल, अंकुश, विकास, आशीष, गुरनाम चीमा, अक्षय गुप्ता, प्रशांत, सुभाष आदि मौजूद रहे।

Thursday, 18 October 2018

पिस्तौल की नोंक पर भैंस चुराने की कोशिश

रिफायनरी,राजपाल प्रेमी/जीडीन्यूज
गांव ददलाना में पिस्तौल की नोंक पर भैंस चुराने और एक ग्रामीण पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है।  गनीमत रही गोली व्यक्ति को नही लगी। गोली की आवाज सुनने के बाद ग्रामीणों ने पशु चोरों का पीछा किया। चोर रिफाइनरी रोड पर हवाई फायर कर और भैंस को छोड़ फरार हो गए। पीडि़त ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत ही नही ली। 
बुधवार की रात ददलाना गांव में महाराणा प्रताप हाई स्कूल में सामने चोर चैनपाल राणा के मकान में घुसे और वहां पर बंधी भैंस को चुपके से अपने साथ लेकर चले गए। मकान मालिक चैनपाल राणा ने बताया कि मकान से कुछ ही दूरी पर चोरों ने भैंस को लोडिंग व्हीकल में चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। जब चोर भैंस को लेकर जा रहे थे तो ग्रामीण जयनारायण ने उनको देख लिया और छत पर चढ़कर शोर मचाया। जैसे ही शोर मचाया तो चोरों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके पास से गुजर गई और वह बाल बाल बच गया। जयनारायण ने शोर मचाया। जिसके बाद चोर भैस और गाड़ी को लेकर पैदल-पैदल वहां से निकल गए। चोरों ने रिफाइनरी रोड पर पहुंचकर भैंस को एक बार फिर गाड़ी में चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान गांव के लोग मौके पर पहुंचनें लगे। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख चोरों ने हवाई फायर किया और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए और भैंस को वहीं छोड़ दिया। चैन पाल ने बताया कि करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन से ज्यादा लोग उनके घर में दाखिल हुए और भैंस को खोलकर चले गए। जब भैंस गाड़ी में लोड नही हुई तो एक ग्रामीण जयनारायण वहां पहुंचा और उस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही जयनारायण को गोली नही लगी। रिफाइनरी रोड पर भी ग्रामीणों को आता देख हवाई फायर करके चोर फरार हो गए। भैंस भी घायल हुई है। 
शिकायत न लेने पर ग्रामीणों का फुटा गुस्सा-
चैनपाल राणा का आरोप है कि घटना के बाद वह पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाने के लिए बोहली चौंकी पहुंचें तो वहां पर पुलिसकर्मियों ने उनकी शिकायत लेने से मना कर दिया। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने पुलिस के खिलाफ रोष व्यक्त किया। जबकि पुलिस अधिकारी इस बात को सिरे से नकार रहे है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी व्यक्ति ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नही करवाई है। 
ग्रामीणों में खौफ-
गांव में पशु चोरों द्वारा फायरिंग करने की वारदात के बाद ग्रामीण खौफजदा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग के बाद गांव में दहशत का माहौल है। जिस तरह से बेखौफ चोरों ने फायरिंग की है उससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। 
वर्जन-
ददलाना गांव में पशु चोरों द्वारा फायरिंग की सूचना मिली थी। मैनें पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके का मुआयना किया है। मुझे किसी व्यक्ति ने कोई शिकायत नही दी है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। 
-राजपाल मलिक, चौंकी इंचार्ज बोहली। 
फोटो केप्शन-पीडि़त जयनारायण (जिस पर फायरिंग हुई) व पीडि़त चैनपाल राणा(जिसकी भैस चोरी हुई)

सरकारी कर्मचारीयों व अधिकारीयों को चपत लगाने वाला नटवर लाल करनाल पुलिस के कब्जे में:

करनाल, प्रवीण कौशिक
            दिनांक 13.10.18 को एक फुड सेफटी आफीसर द्वारा थाना सिविल लाईन करनाल में शिकायत दी गई कि कुछ महीने पहले उनकी तबादला जिला करनाल से जिला पलवल में हो गया था। जिस संबंध में एक व्यक्ति उसे फोन करता है, जो स्वयं को उच्च अधिकारीयों का पी.ए. या प्रषनल सैक्टरी बताता है। वह व्यक्ति अपना नाम संजीव कुमार बताता है और कहता है कि वह उसका तबादला वापीस करनाल करवा देगा। जो वह मुझे मिलने के लिए बुलाता रहा पर मै टाल मटोल करता रहा, लेकिन उसके बार-बार फोन करने पर मै उसकी बातों में आकर दिनांक 11.09.18 को निर्मल कुटिया चैंक करनाल पर उससे मिला। उसने मुझे कहा कि मै तुम्हारा तबादला वापिस करवा दूगां, जिसके लिए तुम्हें 05 लाख रूपये देने होगें। मैने उसे मना करते हुए कहा कि यह तो बहुत ज्यादा है, परंतु वह अपनी मिठी बातों के जाल में मुझे फंसाकर 20,000 रूपये मुझसे ले गया। उसके कुछ दिन बाद उसने मुझे सचिवालय में कई उच्च अधिकारीयों के नाम लेकर उनसे मिलने के लिए बुलाया और जब मै वहां पर पहुंच गया व मैने उससे अधिकारीयों से मिलवाने के लिए कहा तो उसने अधिकारीयों से मिलवाने के बजाय मुझे ईधर-उधर की बातों में उलछाये रखा और मुझे बहका कर बिना किसी अधिकारी से मिलवाए वापिस भेज दिया। जिससे मुझे उस पर शक हो गया, इसके बाद मैने कई बार उसे अधिकारीयों से मिलवाने के लिए कहा लेकिन वह हर बार टाल देता और हर बार पैसे की डिमांड करते हुए मुझपर दबाव बनाने की कोषिष करता था। षिकायत मिलते ही थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा मुकदमा नं0-860/13.10.18 धारा 419,420,384 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।   
      यह मामला जैसे पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मामले की जांच कर आरोपी को गिरफतार करने की जिम्मेवारी सी.आई.ए-02 इन्चार्ज निरीक्षक मनोज कुमार को सौंप दी। निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा उप-निरीक्षक षिवकुमार और ए.एस.आई. मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई। मामले की जांच के दौरान बिती शाम दिनांक 17.10.18 को उप-निरीक्षक षिवकुमार को गुप्त सुत्रों के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर उन्होंने छापामारी करके आरोपी को एन.डी.आर.आई. चैंक के पास करनाल से गिरफतार कर लिया। पुलिस छानबीन में मालुम हुआ कि आरोपी का सही नाम ..... संजय कुमार पुत्र बलवंत सिंह वासी गांव डोगरा स्टेट थाना सदर षिमला हिमाचल प्रदेष है। जिसने एम.ए. पोल्टीकल साईंस व जरनलिजम में अपनी षिक्षा प्राप्त की है और कुछ समय पहले वह सै0-28 चंडीगढ़ में स्थित डे एण्ड नाईट न्युज चैनल में काम करता था। जांच के दौरान पता चला कि यह चैनल करीब 08/09 महीने से बंद है। चैनल के बंद होने के बाद से आरोपी ने सरकारी कर्मचारीयों व अधिकारीयों को ब्लैकमेल करने का काम शुरू कर दिया।  
     ऐसे देता था वारदात को अंजाम..... 
      आरोपी अखबार व न्युज में देखता था कि किस सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को सस्पेंड किया गया है या उसका तबादला किया गया है। तो यह आन लाईन उस विभाग के आफिस का नंबर लेकर उस आफिस में फोन करके, वहां से उसका प्रषनल नंबर लेता था और फिर उस अधिकारी को फोन करके स्वयं को उच्च अधिकारीयों का पी.ए. या प्रषनल सैक्टरी बताकर बात करता था। यह उन अधिकारीयों से कहता था कि वह उनका सस्पेंषन या तबादला रूकवा सकता है, जिसके लिए उसने अपने अधिकारी से भी बात कर ली है, इस प्रकार से उस अधिकारी को अपने जाल में फांसकर उससे पैसे ऐंठता था।    
     उसने करनाल से पलवल ट्ांसफर हुए एक फुड सेफटी आफीसर के साथ भी ऐसा ही किया और 20 हजार रूपये भी उससे ले लिए, लेकिन उसका यह खेल ज्यादा दिन नही चला और उसे करनाल पुलिस की सी.आई.ए-2 शाखा द्वारा गिरफतार कर लिया गया। पुलिस द्वारा उसके कब्जे से अधिकारी से लिए गए पैसों में से 10,000 रूपये भी बरामद किए गए।    
      आज दिनांक 18.10.18 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेष कर 03 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया, जो दौराने रिमांड आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि क्या उसके किसी उच्च अधिकारी के साथ किसी प्रकार के संबंध हैं और इस प्रकार से उसने पहले भी किसी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को इस प्रकार से अपने जाल में फंसाया है। इसके अलावा उसका फोन और बकाया राषि भी उसके कब्जे से बरामद की जाएगी।   

भाजपा के सतीश राणा ने दिया जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक

पूर्व विधायक रेखा राणा के अचानक भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अटकले लगाई जा रही थी। जिले की भाजपा में कोई धमाका हो सकता है। और वो आज किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने अपने पद से इस्तीफा देकर कर दिया। राणा का कहना रहा की जल्द ही किसान मोर्चा के जिले के सभी पदाधिकारी भी ये कदम उठा सकते हैं।
अटकले लगाई जा रही थी की पार्टी में पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान न मिलने के कारण भाजपा में इस्तीफों की लाइन लग सकती है। जिसकी शुरुआत रेखा राणा के इस्तीफे के बाद सतीश राणा के अहम पड़ छोड़ देने से हुई लग रही है। चर्चा ये भी है कि सतीश राणा समर्थको सहित कभी भी कमल के फूल को बाय बाय भी कह सकते हैं।

Tuesday, 16 October 2018

डॉ. कुलबीर सिंह व स्टाफ नर्स प्रोमिला से उसको जान का खतरा: डॉ सुनीता, मामले की जाँच शुरू।

महिला डॉक्टर द्वारा एसएमओ पर लगाए गए जातीय भेदभाव और छुआछुत के आरोपों की जांच शुरू 
स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच के लिए सीएचसी पहुंची।
डॉ. कुलबीर सिंह व स्टाफ नर्स प्रोमिला से उसको जान का खतरा: डॉ सुनीता
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
सरकारी अस्पताल में कार्यरत एससी वर्ग की एक महिला डॉक्टर द्वारा एसएमओ पर लगाए गए जातीय भेदभाव और छुआछुत के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। उपमंडल अधिकारी मो. इमरान रजा के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच के लिए सीएचसी पहुंची। विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों व स्टाफ कर्मचारियों के ब्यान दर्ज किए। 
मंगलवार को डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। अस्पताल में कार्यरत डॉ. सुनीता भोरिया की शिकायत की छानबीन के लिए जांच टीम ने भारी भारी से स्टाफ नर्सो, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व उस दिन अस्तपाल में मौजूद डॉक्टरों से पूछताछ की। डॉक्टरों व अस्पताल स्टाफ द्वारा दिए गए ब्यानों को कलमबद्ध किया गया है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोप गंभीर है। पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए पूछताछ की जा रही है। अस्पताल परिसर में सीसीटीवी भी जांचें जाएगें ताकि पूरे मामले की निष्पक्षता से कार्रवाई की जा सके। 
एसएमओ व स्टाफ नर्स के खिलाफ मामला दर्ज-
एसपी करनाल को दी गई शिकायत में पीडि़त एमबीबीएस डॉ. सुनीता भौरिया ने आरोप लगाया है कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने व उसे अपमानित करने के बाद आरोपित उस पर लगातार दबाव बना रहे है। सुनीता का आरोप है कि डॉ. कुलबीर सिंह व स्टाफ नर्स प्रोमिला से उसको जान का खतरा है। महिला डॉक्टर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसएमओ कुलबीर सिंह व स्टाफ नर्स प्रोमिला के खिलाफ एससी एसटी एक्ट व धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
क्या था मामला-
आपको बता दे कि बीते दो अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अनुसूचित जाति की महिला डॉक्टर सुनीता ने अस्पताल के एसएमओ डॉ. कुलबीर सिंह पर आरोप लगाया था कि वे उनके साथ छुआछुतपूर्ण व्यवहार करते है। एसएमओ ने कई बार उन्हें जात-पात के आधार पर सार्वजनिक तौर पर प्रताडि़त किया है । अस्पताल में हुई एक दिन की घटना का जिक्र करते हुए सुनीता भोरिया ने बताया कि चाय पीने के दौरान एसएमओ कुलबीर ने उन्हें पब्लिक के बीच में कहा कि तुम एसी वर्ग से हो हमारे बराबर नहीं हो। मैं तुम्हारे साथ बैठ कर खा पी नहीं सकता। ड्यूटी के दौरान सीनियर डॉक्टर द्वारा बरते गए रवैये से महिला डॉक्टर बेहद आहत है। डॉ. सुनीता ने पूरे मामले की शिकायत उपमंडल अधिकारी को दी थी। 
-रामदत्त, डीएसपी घरौंडा
सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर द्वारा शिकायत पर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपों की गहनता से छानबीन की जा रही है। नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
-

प्रताप रामलीला क्लब ददलाना द्वारा की जा रही रामलीला में बालीवध लीला का आयोजन

रिफाइनरी :  राजपाल प्रेमी/प्रशांत कौशिक   
               प्रताप रामलीला क्लब ददलाना द्वारा की जा रही रामलीला में बालीवध लीला का आयोजन किया गया । सीता हरण और पक्षीराज जटायु की मौत से आहत भगवान श्रीराम और समय की गर्दिश के  मारे सुग्रीव में हुई मित्रता । बालीवध लीला का शुभारंभ सीआईएसएफ के कमांडेंट एच.एस.उप्पल द्वारा रिबन काटकर किया गया । वंही कमेटी मैम्बरो द्वारा कमांडेंट उप्पल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 
              कमांडेंट उप्पल ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें रामलीला को देखकर अच्छी शिक्षा ग्रहणकर अपने जीवन में अपनानी चाहिए । उन्होने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की बीच प्रेम की मिशाल देते हुए कहा कि दोनो एक दूसरे के बिना नही रह सकते थे । वंही दूसरी और उन्होने बाली और सुग्रीव दोनो भाईयों की बात करते हुए कहा कि वे दोनो एक दूसरे के खून के प्यासे थे । भगवान राम से   मित्रता के बाद सुग्रीव ने अधर्मी बाली का वध किया । उन्होने रामलीला के मंच के माध्यम से अह्वान    किया की आज हमारी युवा पीढी नशे की आदि हो चुकी है । जो स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज और देश के लिए भी घातक है । आज हमें नशे के प्रति जागरूक होने की आवश्यक्ता है ताकि नौजवान पीढी को नशे की लत से बचाया जा सके । 
               इस अवसर पर एम.के.उप्पल , उप कमांडेंट किरणपाल सैनी , प्रधान बृजपाल राणा ,  यशपाल राणा , राजकुमार शर्मा , लव कुमार , मास्टर मदन , प्रताप , राजबीर शर्मा , बिजेन्द्र सिंह , कृष्ण कुमार , सतपाल , पवन शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे । 

Monday, 15 October 2018

आर पी आई आई टी बसताड़ा करनाल के छात्रों ने इतिहास रचा!


महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न औरछेड़खानी का समाधान!
घरौंडा/बसताड़ा, प्रवीण कौशिक

आजकल महिलाओं और छात्रों के खिलाफ अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं | मौजूदा उपायों से इन अपराधों में कमी आने की कोई आशा की उम्मीद नज़र नहीं आ रही है | परेशान करने वाली बात यह है कि हमारे देश में ऐसा हो रहा है जहाँ देवियों की पूजा की जाती है | पर सभी नाउम्मीदों के बीच आर पी आई आई टी के छात्रों ने एक उम्मीद की किरण जगाई है |
आर पी आई आई टी के रचनात्मक छात्रों के समूह में सम्मिलित टीम लीडर अरुणाभ प्रताप सिंह और उनकी टीम (अनिरुद्ध साहा, विनीत चौहान, अमनदीप सिंह, आयुष्मान शर्मा व सौरभ) ने एक स्मार्ट-कार्ड बनाया है |
इस स्मार्ट-कार्ड के आ जाने के बाद महिलाओं और छात्रों को डर के साए में रहने की कोई जरुरत नहीं है | अरुणाभ के अनुसार हमने अपने आस पास हो रहे अपराधों के बाद ही तकनीक का इस्तेमाल इन अपराधों के खिलाफ करने का विचार किया | 2 साल पहले हमने एक ऐसे स्मार्ट-कार्ड पर काम शुरू किया जो इन अपराधों के खिलाफ कारगर और सबसे बेहतरीन उपकरण है |

आई-कार्ड कई वर्षो से प्रचलन में है और हर जगह इस्तेमाल होते है इसलिए हमनें इन्हें ही स्मार्ट बनाने पर काम शुरू किया |नया स्मार्ट-कार्ड आई-कार्ड की तरह ही इस्तेमाल होने के इलावा हर तरीके से आई-कार्ड से बेहतर है | हमने इसे स्मार्ट बनाने के लिए इसमें लोकेशन और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर डाले हैं | ये स्मार्ट-कार्ड एक मोबाइल एप्लीकेशन के साथ काम करता है | ये स्कूल, कॉलेज, कार्य-स्थल और पब्लिक यातायात के साधनों में भी छेड़खानी नहीं होने देगा और अगर हुई तो छेड़खानी करने वाले बच नहीं पाएंगे | ये इंडोर और आउटडोर लोकेशन ट्रैक कर सकता है | अगर कहीं भी कोई भी परेशान करता है तो बस आपको अपने स्मार्ट कार्ड पर मौजूद एक बटन को दबाना होगा |
अगर आप स्कूल, कॉलेज या कार्य स्थल पर है | तो वहां के गार्ड आपके पास पहुंच जाएंगे | ओर बाहर है तो पुलिस ओर आपके घर वालो को आपके खतरे में होने की सूचना चली जाएगी | ओर सबसे खास बात यह है कि छात्राएँ बिना किसी को पता चले छेड़खानी करने वालों की विडियो रिकॉर्ड करके एप्लीकेशन की सहायता से बिना अपनी पहचान उजागर किए सीधे पुलिस मे शिकायत कर सकती है वो भी प्रूफ के साथ |
इस कार्ड का इस्तेमाल होने पे अब मनचलो का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है |
हम सभी इंजीनियर हैं और हम सभी को एक सुरक्षित भविष्य देना चाहते हैं | ये सब कभी बन नहीं पता अगर आर पी आई आई टी के मैनेजमेंट और अध्यापक हमारा सहयोग न करते | हमें हर तरह की मदद और सुविधाएं देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया | हर कदम पर हमें सहयोग दिया गया जो हर कहीं नहीं मिलता |
अब हम सबसे पहले करनाल के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक सिस्टम शुरू करने जा रहे हैं जो पहले कहीं इस्तेमाल नहीं हुआ है | बहुत जल्दी यहाँ छेड़खानी और उत्पीड़न समाप्त हो जायेगा |
सबको एक सुरक्षित भविष्य देने के लिए हम अभी बहुत कुछ बना रहे है |
आर पी आई आई टी के चेयरमैन ने बताया कि हमारे संस्थान हमेशा से ही सामाजिक और रचनात्मक कार्यो के लिए प्रतिबन्ध रहा है |

Sunday, 14 October 2018

भरत राम को वापस लाने जंगलों में पहुंचे, राम भरत की भूमिका को सराहा गया

घरौंडा,प्रवीण कौशिक

गत रात्रि श्रीरामलीला घरौडा में उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ( पिछड़ा वर्ग)  व पूर्व राष्ट्रीय
अध्यक्ष
 सेन समाज  राजीव सेन ने किया। 
गत रात्रि रामलीला में भरत मिलाप का मंचन किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से राम की भूमिका मनीष गुप्ता व भरत की भूमिका विकास गुप्ता उर्फ़ विक्की ने निभाई। भरत को अपने मामा के यहां से वापस आने पर जब सारी बातें ज्ञात हुई तो उसने भी मन बनाया कि मैं अपने भाई राम को वापस अयोध्या लेकर आऊंगा और उन्हें ही अयोध्या का राज सौंप दूंगा । जब अयोध्या में पता चला कि भरत भाई राम को वापस लाने के लिए जंगलों में जा रहे हैं तो ऋषि व अयोध्यावासी के साथ साथ कौशल्या, सुमित्रा व केकई भी साथ गई और जंगल में जाकर भाई राम को पंचवटी में मिले और उनसे अयोध्या वापस चलने का आग्रह करने लगे। 

मगर राम ने वचनबद्ध होने के कारण वापस आने से इनकार कर दिया और अपने खड़ाऊं को भरत को सौंप दिया। भरत ने अयोध्या से बाहर रहकर 14 वर्ष भगवान राम का इंतजार किया। राम की भूमिका में मनीष वह भरत की भूमिका में विक्की की कलाकारी को सराहा गया।


Saturday, 13 October 2018

पिगरी फार्म न हटाये जाने से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी


घरौंडा,प्रवीण
खंड के गांव सदरपुर में गुरुद्वारे के पास बने पिगरी फार्म के संबंध में गुरुद्वारे में पंचायत हुई। जिसमें युवा बोलेगा मंच के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट जेपी शेखपुरा  ,सुरेंद्र, साहब सिंह, नरेश, अलीशान, अयुब, सराफत, बाबु, इरफान ने अपनी बात रखते हुए कहा की  एक साल से हमारे घरों और लगभग दो दर्जन दुकानदारों के आसपास बने इस पिगरी फार्म से आने वाली दुर्गंध को हम सब सहन कर रहे है, जब भी इधर की हवा चलती है तो क्या मजाल हम रात के समय खुले में भोजन कर लें यानी अपने दरवाजे बंद कर के कमरे के अंदर दाल रोटी का सेवन करने को मजबूर होते है। इसके इलावा हमारे छोटे-छोटे बच्चों के शरीर पर खुजली भी हो गई है। इसको यहां से दूर शिफ्ट करने के लिए हमने लिखित रूप से गांव के सरपंच, जिला परिषद मेंबर को आज से 3 महीने पहले ज्ञापन के रूप में दिया था। इसके बाद कानूनी तौर पर दो बार मुलाकात एस.डी.एम. से हुई एस.डी.एम. साहब ने बीड़ीओ, पंचायत को लिख कर के दिया। मगर कारवाही शून्य रही।
 गांव वासियों ने कहा कि अपने आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हम ने एनिमल्स हसबेंडरी उचानी के डायरेक्टर को भी लिखित रूप में ज्ञापन दे रखा है। इसके इलावा यमुनानगर के प्रदूषण अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा को भी लिखित रूप में शिकायत की। 
उन्होंने आज से 7 महीने पहले इस पिगरी फार्म का मुवायना भी किया, बाद में उचित कार्रवाई करते हुए प्रदूषण डिपार्टमेंट ने 15 दिन का नोटिस भी दिया लेकिन कुछ हल नहीं हुआ। 
आज पंचायत के चलते समय एडवोकेट जेपी ने फोन पर प्रदूषण अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा से बातचीत की। प्रदूषण अधिकारी ने कहा कि हमने नोटिस भेज दिया है और 15 दिन के अंदर उचित कार्यवाही कर दी जाएगी।
 इस दौरान सदरपुर बस अड्डे के पास सड़क पर खड़े होकर इस पिगली फार्म के विरुद्ध कार्यवाही करवाने के लिये और सरकार के अधिकारियों को जगाने के लिए जबरदस्त नारेबाजी की। इस दौरान एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने कहा कि हमारा काम आम लोगों को समस्याओं से निजात पाने का होता है, गंदगी से दुर्गंध आती है। हम किसी का नुकसान नहीं करवाना चाहते लेकिन खुद पिगरी फार्म वालों को यह फार्म इस जगह से तुरंत शिफ्ट कर लेना चाहिए। इस दौरान महिला कमलेश, उषा, उमा, राजो देवी, लखविंदर कौर, तारो देवी, कुसम,चमनलाल, इसाम, मुसरत, अमित राणा, गुलशन, अंगरेज, मोनू राणा, दीपांशु, आदित्य, निसान, प्रवीण व अन्य गाँववासी मौजूद थे।

Friday, 12 October 2018

बस पलटी, 2 की मौत , 5 की हालत गंभीर , 50 घायल।

करनाल। 
मिली जानकारी के अनुसार करनाल से गुमथला गांव जा रही हरियाणा रोडवेज की बस शुक्रवार शाम को मेनमती गांव के पास पलट गई। बस में लगभग 70 सवारियां थी, जिसमें से 50 घायल हैं। 2 की मौत हो चुकी है, जबकि 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बस ओवरलोडेड थी, जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों का हालचाल जानने के लिए मंत्री कर्णदेव कम्बोज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को तत्काल मेडिकल सुविधाएं मुहैया करवाने के आदेश दिए।

Thursday, 11 October 2018

घरौंडा में शुभारम्भ हुआ रामलीला का......

घरौंडा,
श्री रामलीला कमेटी घरौंडा द्वारा आज नारद मोह नाटक का मंचन किया गया। जिसका शुभारम्भ  माः खुशी राम धीमान द्वारा किया गया व हनुमान जी के ध्वज की रस्म कमेटी उपप्रधान चंद्रपाल राणा  ने की। 

नारद जी का भूमिका सुरेंद्र जांगडा, भगवान विष्णु जी का भूमिका मनीष गुप्ता, शिव का भूमिका रामनिवास धीमान और ब्रह्मा जी का भूमिका क्लब प्रधान गुलशन जुनेजा ने निभाई । जिसे सराहा गया। 
इस मोके पर मा. ख़ुशी राम ने कहा कि रामलीला मंचन में हर पात्र से हमे कोई न कोई शिक्षा मिलती है। जिसे जीवन में धारण करने से जीवन सफल हो जाता है। हमे सिर्फ रामलीला को एक मनोरंजन के रूप ने देखकर इससे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। जिससे  हर व्यक्ति अपने कर्तव्य का सही निर्वाह कर सके और अपने जीवन में खुशहाली के साथ साथ सफल जीवन जी सके।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...