घरौंडा: प्रवीण कौशिक
ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा चलाया गया किशोर किशोरी स्वास्थ्य मेले का समापन हो गया है। 18 गांवों के राजकीय विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए स्वास्थ्य मेले में छात्रों व ग्रामीणों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें कोविड के लक्षणों व बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी। ब्रेकथ्रू के पदाधिकारियों के अनुसार, संस्था ने अपने नाटकों व कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न गांवों के चार हजार से ज्यादा बच्चों और दो हजार से ज्यादा महिला-पुरूषों को कोविड से बचाव का पाठ पढ़ाया है।कोहंड के राजकीय विद्यालय से बीती 19 नवंबर को एसडीएम पूजा भारती ने किशोर किशोरी स्वास्थ्य मेले की शुरूआत की गई थी। जिसके बाद कोहंड, अलीपुर, पूंडरी, फरीदपुर, देवीपुर, बरसत, गढ़ी खजूर, चौरा, कुटेल, अराईंपूरा, कैमला, गुढा, शेखपुरा, फुरलक, रायपुर जट्टान, मुनक, कुताना व बाल रागड़ान में प्रतिदिन चार से पांच स्थानों पर 80 से ज्यादा मेले लगाए गए है। स्वास्थ्य मेलों को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग करनाल व घरौंडा खण्ड की सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हेल्पर ने पूरा सहयोग किया। मेले में कोरोना से बचाव हेतु, पोस्टर व लघु फिल्म दिखाकर समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें पहली वीडियो में बताया गया कि हमें हमेशा मास्क, ग्लब्ज, 2 मीटर की दूरी, बार-बार 20 सेकेंड तक हाथ धोना और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना आदि के बारे में बताया गया। दूसरी शार्ट मूवी में यह दिखाया गया कि हमें पोष्टिक आहार खाना चाहिए व ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जी फल खाना चाहिए। तीसरी वीडियो में बताया गया कि हमें रोजाना आधे घंटे से ज्यादा व्यायाम व खेल गतिविधियां करनी चाहिए।इस मौके पर ब्रेकथ्रू संस्था की टीम के सदस्य अरविन्द्र, प्रदीप, अंकित, नेत्रपाल, प्रवीन व ब्रेकथ्रू करनाल के संयोजक मुकेश कुमार, ज्योति, वनीता, शिवानी, किस्मत व अन्य मौजूद रहे।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteGood job....👌👌👌👌
ReplyDelete