सर्दी और कोहरे के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का सफर खतरनाक हो सकता है। हाइवे के फ्लाई ओवर पर सड़क रिपेयर व रेलिंग निर्माण का कार्य अधर पड़ा हुआ है। दरअसल एनएचएआई ने नैशनल हाइवे पर काम कर रही टोल कम्पनी सोमा रोडीज को अचानक बदल दिया जिसके बाद सोमा कम्पनी ने हाइवे पर किये जा रहे कार्यो को यथास्थिति में छोड़ दिया . कई स्थानों पर सड़क और फ्लाई ओवर की रेलिंग क्षतिग्रस्त है। अधूरे पड़े कार्यो की वजह से वाहन चालको की सुरक्षा रामभरोसे नजर आ रही है।
टोल कम्पनी सोमा रोडीज का करार सस्पेंड होने के बाद कम्पनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर करवाए जा रहे सभी कार्यो को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। घरौंडा फ्लाई ओवर का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त है। यहाँ पर सडक के साथ पुल के लिए लगाईं गई लोहे की रेलिंग भी टूटी हुई है। दो माह पूर्व सोमा कम्पनी ने पुल के टूटे हुए हिस्से की मुरम्मत का कार्य शुरू किया था। टोल का ठेका सस्पेंड होने के बाद सोमा कम्पनी ने हाइवे पर करवाए जा रहे कार्य बीच अधर में छोड़ दिए। स्थिति यह है कि फ्लाई ओवर के ऊपर बड़े बड़े पत्थरों का मलबा पड़ा हुआ है। टूटी हुई सडक व रेलिंग वाहन चालको के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
निर्देशों के लिए डंडे पर लगाईं सुरक्षा टेप
एनएचएआई और सोमा कम्पनी के बीच उत्पन्न हुए विवाद से हाइवे पर चलने वाले वाहन चालको की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। फ्लाई ओवर के जिस हिस्से पर मुरम्मत का काम बंद पड़ा है वहां पर सुरक्षा निर्देशों के लिए पत्थरों के सहारे खड़े किये गए डंडे पर टेप लगा कर वाहन चालको को चेतावनी दी गई। रात के अँधेरे और वाहनों की रफ़्तार के बीच ये डंडे सुरक्षा टेप को कब तक सम्भाल पायेगे इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता। फ्लाई ओवर की सडक और रेलिंग टूटी होने से सर्विस रोड पर चलने वाले वाहन चालको व राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है।
वर्जन
सोमा कम्पनी टोल कलेक्शन व ओपरेशन दोनों कार्य करती थी लेकिन ईगल कम्पनी को केवल टोल कलेक्शन का जिम्मा मिला है। हाइवे के जिन स्थानों पर रिपेयर वर्क किये जा रहे है वहां पर सुरक्षा के पुरे इंतजाम किये गए है। जल्द ही दूसरी कम्पनी को ठेका अलाट हो जायेगा और अधूरे पड़े कार्य पुरे होंगे।
आशुतोष कुमार, अधिकारी टोल कम्पनी ईगल
No comments:
Post a Comment