10000

Wednesday, 30 December 2020

42 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री घरौंडा में करेंगे उद्घाटन,

विकास कार्यों के शीघ्र निर्माण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, ढिलाई बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

उपायुक्त ने एसडीएम डा. पूजा भारती को कहा कि समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करते रहें

उपायुक्त ने कोहंड के आरओबी, घरौंडा के बस अड्डा व  बसताड़ा में बन रहे महिला कॉलेज के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव कोहंड में 22 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी, घरौंडा शहर से करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए बस अड्डे व बसताड़ा गांव में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे राजकीय महिला कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय में विकास कार्य पूरा करवाएं ताकि समय रहते मुख्यमंत्री इन विकास कार्यों को जनता को सुपुर्द कर सकें।उपायुक्त ने बुधवार को घरौंडा विधासभा क्षेत्र के गांव कोहंड में बन रहे आरओबी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गहनता से जांच की और कार्यकारी अभियंता दलेल सिंह दहिया से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। यह आरओबी करीब 22 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा, 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, 31 मार्च तक यह आरओबी बनकर तैयार हो जाएगा। आरओबी की लम्बाई करीब 600 मीटर है और यह आरओबी फोरलेन बनाया जा रहा है। 
उपायुक्त ने एसडीएम डा. पूजा भारती को कहा कि समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करते रहें, कहीं भी दिक्कत आती है तो उसका हल करें ताकि समय पर यह विकास कार्य पूरा हो सके।
उपायुक्त ने घरौंडा शहरी क्षेत्र में अनाज मंडी बाहर हाईवे पर बन रहे नए बस स्टैंड के कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता आरके नैन से जानकारी ली। यह बस अड्डा करीब 1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इस बस अड्डे पर यात्रियों के आने-जाने, बैठने की सुविधा होगी। बसों के खड़े होने के लिए अलग से स्टैंड बनाए गए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि यह बस अड्डा आधुनिक सुविधा अनुसार बनाया जाना चाहिए, पानी की निकासी का विशेष ध्यान रखा जाए। यह बस अड्डा जनवरी 2021 में बनकर तैयार हो जाएगा।
उपायुक्त ने गांव बसताड़ा में बन रहे राजकीय महिला कॉलेज के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्यकारी अभियंता से इस बारे में जानकारी ली और कहा कि यह कॉलेज 3 तलों का बनाया जाएगा। यह कॉलेज करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण कार्य अगस्त 2021 में पूरा हो जाएगा। कॉलेज में 21 क्लास रूम, लैब, दो कम्पयूटर रूम, टॉयलेट, कैंटीन, मल्टी परपज हॉल बनाया जाएगा। इस कॉलेज का एरिया 9 एकड़ है। उपायुक्त ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह निर्धारित समय पर इस कार्य को पूरा करें, यदि कोई दिक्कत आती है तो वह एसडीएम घरौंडा से बातचीत करें।
इस मौके पर एसडीएम डा. पूजा भारती, तहसीलदार रमेश अरोड़ा, बीडीपीओ घरौंडा गुरलीन कौर, कार्यकारी अभियंता दलेल सिंह दहिया, आरके नैन, एसएचओ मोहन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...