10000

Friday, 25 December 2020

टोल प्लाजा ऑफिस के रिकॉर्ड रूम और स्टोर में लगी भीषण आग

 सोमा कंपनी को लाखों का नुकसान
सोमा अधिकारियों ने जताई आशंका-
स्टोर रूम के बाहर सोने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आग लगी।घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
बसताड़ा टोल प्लाजा पर अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे टोल प्लाजा आफिस में बने रिकार्ड रूम और स्टोर में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड व टोल कर्मचारियों के प्रयासों से करीब एक घण्टे बाद आग पर काबू किया गया।  आगजनी में  टोल प्लाजा के चार कैबिन और रिकार्ड रूम में रखे कागजात व लाखों रुपयों के उपकरण जलकर राख हो गए। आशंका जताई जा रही है कि स्टोर रूम के बाहर सोने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आग लगी।
एनएच-44 पर बसताड़ा गांव के पास लगे टोल प्लाजा के ऑफिस में शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। आग टोल कम्पनी के दफ्तर के नीचे स्टोर और रिकार्ड के केबिन से शुरू हुई और ग्राउंड फ्लोर के चार कैबिनों में फैल गई। स्टोर से धुंआ और आग की लपटें उठती देख कर टोल पर मौजूद सोमा कम्पनी के कर्मचारी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल टीम ने करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया लेकिन तब आग की चपेट में आये चारों कैबिनो में रखा सामान स्वाहा हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
सोमा कम्पनी के मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपयों के उपकरण जले है। उन्होंने कहा कि 5 दिसम्बर से ईगल कम्पनी टोल चला रही है। ईगल कम्पनी के कर्मचारी स्टोर रूम के बाहर सोते हैं । रात के समय किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण आग लगी है। घटना के बारे मे पुलिस को शिकायत दी गई है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...